UPSRTC: रोडवेज में संविदा बस ड्राइवर बनने का अवसर , UP में यहां निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और सैलरी

UPSRTC: उत्तर प्रदेश रोडवेज में संविदा ड्राइवर बनने के लिए बहुत ही शानदार अवसर है, उत्तर प्रदेश रोडवेज में ड्राइवर के पदों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग के अंतर्गत संचालित की जाएगी इसमें अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रोडवेज बस ड्राइवर के रूप में संविदा पर किया जाएगा। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 19 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा, रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मॉडल करियर सेंटर बस्ती के द्वारा सुबह 11:00 बजे “कटरा मूड़ घाट रोड, बस्ती स्थित कार्यालय परिसर” में आयोजित होगा।

मिली जानकारी के अनुसार संविदा रोडवेज बस ड्राइवर के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट व अन्य प्रक्रिया भी होगा। आईए जानते हैं कौन बन सकते हैं यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर और क्या है इसका प्रोसेस?

कौन बन सकते हैं यूपी रोडवेज में ड्राइवर?

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस ड्राइवर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है इसके अलावा शारीरिक योग्यता भी होना जरूरी है शरीर के योग्यता के रूप में अभ्यर्थी की हाइट 5.3 फुट होनी चाहिए वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

हालांकि इन सभी योग्यता के उम्मीदवार के पास हाईवे ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है , इसके अलावा कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

लगने वाला आवश्यक डॉक्यूमेंट आवश्यक डॉक्यूमेंट

रोजगार मेला में पहुंचने और आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए। आवश्यक डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो , आठवीं का मार्कशीट और भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

कहां से और कैसे करें आवेदन?

ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस्ती में रोडवेज ड्राइवर बनना चाहते हैं हुए अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ 19 मई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बस्ती में पहुंचकर अपना साक्षात्कार दे सकते हैं। इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जानकारियां पढ़ सकते हैं।

Comments

One response to “UPSRTC: रोडवेज में संविदा बस ड्राइवर बनने का अवसर , UP में यहां निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और सैलरी”

  1. Rampratap Pal Avatar

    Hame bus chlana hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!