UP Outsource Forth Class , Teacher Principal: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए जल्द ही यूपी के राजकीय महाविद्यालय में शानदार अवसर मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ नए और पहले से चल रहे राज्य विश्वविद्यालय एवं से संबंधित 71 महाविद्यालय को नए सत्र (2025-26) से राज्य की महाविद्यालय के रूप में दर्जा देकर संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
71 राजकीय महाविद्यालय में अब कल 1207 प्रिंसिपल यानी प्राचार्य और शिक्षकों के पद को सृजित किया गया है इन पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत भर्ती की जाएगी। इसके अलावा इन राजकीय महाविद्यालय में प्रत्येक विद्यालय में 10 आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती किया जाएगा। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
UPPSC के द्वारा राजकीय महाविद्यालय में 1207 पदों पर होगी भर्ती
प्रत्येक राजकीय महाविद्यालय में एक प्रिंसिपल के आधार पर 71 प्रिंसिपल , प्रत्येक कला संकाय में आठ असिस्टेंट प्रोफेसर और विज्ञान संकाय में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर, 1-1 प्रवक्ता की भर्ती होगी।
पद | प्रत्येक महाविद्यालय में पदों की संख्या | कुल पद (71 महाविद्यालयों के लिए) |
---|---|---|
प्राचार्य | 1 | 71 |
असिस्टेंट प्रोफेसर (कला संकाय) | 8 | 568 |
असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञान संकाय) | 5 | 355 |
प्रवक्ता (लाइब्रेरी) | 1 | 71 |
कुल योग | 1207 |
प्रत्येक राजकीय महाविद्यालय में प्रधान व वरिष्ठ सहायक के भी एक-एक पद समेत कुल 142 पद सृजित किए गए हैं, इन पदों पर पदोन्नति के द्वारा पूर्ति की जाएगी। जिसमें वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक से पदोन्नति से भरे जाएंगे।
यूपी में आउटसोर्स से 710 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की होगी भर्ती
पहले से चल रहे व नए राजकीय महाविद्यालय यानी डिग्री कॉलेजों में कुल 710 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती आउटसोर्स के आधार पर की जाएगी। इन पदों को आउटसोर्स के द्वारा भरा जाएगा, प्रत्येक डिग्री कॉलेज यानी महाविद्यालय में 10 – 10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Forth Class Employee) होंगे। जिसमें चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी, कार्यालय सहायक पुस्तकालय सहायक प्रयोगशाला परिसर माली इत्यादि के पद शामिल होंगे।
Leave a Reply