Author: SM Summit News

  • LIC Bima Sakhi: महिलाओं के लिए गोल्डन चांस! हर महीने खाते में आएंगे 7 हजार रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

    LIC Bima Sakhi: महिलाओं के लिए गोल्डन चांस! हर महीने खाते में आएंगे 7 हजार रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

    LIC Bima Sakhi: देशभर की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बीमा के सेक्टर में रोजगार देने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC – Life Insurance Corporation Of India ) की तरफ से बीमा सखी योजना का संचालन किया जा रहा है। यह योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 जून 2024 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना का शुभारंभ किया गया है अब तक लाखों महिलाओं ने इस योजना में आवेदन कर लिया है। खास बात है कि इस योजना में आवेदन कर महिलाओं को हर महीने ₹7000 मिलते हैं , आइए जानते हैं कहां से और कैसे करें ? आवेदन क्या है जरूरी पात्रता ?

    क्या है बीमा सखी योजना? आसान शब्दों में जाने

    महिलाओं को लिक एजेंट बने और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त वह आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रशिक्षण देने के लिए बीमा सखी योजना का शुरुआत एलआईसी के द्वारा किया गया है। इसमें दसवीं पास महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर LIC एजेंट बन सकती हैं। इस योजना में महिलाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलता है, प्रथम वर्ष में योजना से जोड़कर महिलाएं 48000 कमीशन कमा सकती हैं।

    हर महीने महिलाओं के खाते में आएंगे 7 हजार रुपये

    बीमा सखी योजना से जुड़ने और प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को प्रथम वर्ष में 6000 रुपये महीने का स्टाइपेंड मिलेगा वहीं दूसरे वर्ष 6000 रुपये का स्टाइपेंड तो वहीं तीसरे वर्ष 5000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा प्रथम वर्ष में 48000 स्टाइपेंड पा सकते हैं , महिलाएं इस योजना से जुड़कर कुल मिलाकर 2 लाख रुपये तक योजना से जुड़कर स्टाइपेंड प्राप्त कर सकते हैं।

    प्रशिक्षण के साथ महिलाओं को मिलेगा सर्टिफिकेट और LIC एजेंट का प्रमाण

    प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं को बीमा सखी योजना का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा , वहीं LIC एजेंट का कोड भी प्राप्त होगा जिससे महिलाएं आधिकारिक रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम की एजेंट बन सकती हैं।

    18 वर्ष से अधिक 10वीं पास महिलाओं को अवसर

    ऐसी महिलाएं जिन्होंने मान्यता प्राप्त विद्यालय किया बोर्ड से 10वीं पास किया है और 18 वर्ष से अधिक की आयु है, वे सभी भारतीय जीवन बीमा निगम LIC एजेंट बन सकती हैं। पहले से घर में एलआईसी एजेंट है या रिश्तेदार है तो इस आवेदन नहीं कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

    भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट बनने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in पर जाएं , अब इसके बाद होम पेज पर दिए गए LIC BIMA SAKHI पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा यहां पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें , पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भर और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें।

  • UP Govt School Peon Notification Out: सरकारी विद्यालयों में 10वीं चपरासी का नोटिफिकेशन , ऐसे करें आवेदन

    UP Govt School Peon Notification Out: सरकारी विद्यालयों में 10वीं चपरासी का नोटिफिकेशन , ऐसे करें आवेदन

    UP Govt School Peon Notification Out: बिना परीक्षा नौकरी की तलाश कर रहे हैं 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का शानदार अवसर है। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर , देवरिया महाराजगंज जनपद के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 5 जून से शुरू है और आवेदन फार्म में भरने की लास्ट डेट 11 जून 2025 है।

    इन जिलों में निकला नोटिफिकेशन

    माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश गोरखपुर देवरिया और महाराजगंज जनपद में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन जिलों में मिलाकर कुल 61 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें चपरासी के अलावा चौकीदार और सफाई कर्मचारी के पद भी शामिल हैं।

    जनपद का नामकुल पद (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)चपरासीचौकीदारसफाई कर्मचारी
    गोरखपुर301938
    महाराजगंज15636
    देवरिया17

    ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

    • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं कक्षा पास किया है।
    • जिन अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच है।
    • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी गई है।
    • अभ्यर्थी उस जिले का निवासी होना चाहिए , जहां के लिए वे आवेदन कर रहे है।

    कितना मिलेगा सैलरी और कैसे होगा सिलेक्शन प्रोसेस ?

    उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपरासी के पोस्ट पर चयनित अभ्यर्थियों को 10272 रुपये मासिक सैलरी के साथ-साथ PF , ESI और अन्य भत्ते और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती है।

    इसके लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट और साक्षात्कार के माध्यम से करने की जानकारी सेवायोजन पोर्टल से प्राप्त हुई है।

    आवेदन फार्म कैसे भरें

    माध्यमिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर जाकर भर सकते हैं, इसके अलावा जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! जून में अगले हफ्ते आएगी 23763 पदों पर भर्ती , देखें अब की ताजी अपडेट @uppbpb.gov.in

    अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! जून में अगले हफ्ते आएगी 23763 पदों पर भर्ती , देखें अब की ताजी अपडेट @uppbpb.gov.in

    UP Police Upcoming Notification 2025: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी आ सकती है। उत्तर प्रदेश में जून के अगले सप्ताह में कल 23763 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है , इसमें पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पोस्ट शामिल होंगे। पुलिस भारती की तैयारी कर रहे हैं छात्र-छात्राओं को इन भर्तियों में 3 साल तक की आयु में छूट भी मिलेगी।

    पुलिस भर्ती बोर्ड को उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय ने हाल ही में कांस्टेबल के कुल 19220 और सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। उम्मीद लगाए जा रहा है कि जून 2025 अगले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन करने की पात्रता , आयु सीमा , सैलरी सिलेक्शन प्रोसेस और आरक्षण संबंधी नियमों को पढ़ सकते हैं।

    यूपी पुलिस कांस्टेबल के 19220 पदों पर जारी होगा नोटिफिकेशन

    पद का नामपदों की संख्या
    सिपाही PAC9,837
    सिपाही PAC महिला वाहिनी2,282
    सिपाही नागरिक पुलिस3,245
    सिपाही PAC/सशस्त्र पुलिस2,444
    सिपाही विशेष सुरक्षा बल1,341
    सिपाही घुड़सवार पुलिस71
    कुल19,220

    4545 पदों के लिए जारी होगा सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन

    पद का नामपदों की संख्या
    उप निरीक्षक नागरिक पुलिस4,242
    उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर महिला वाहिनी (बदायूं गोरखपुर, लखनऊ)106
    प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस135
    उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल60
    कुल4,543

    जून के अगले सप्ताह तक आ सकता है नोटिफिकेशन

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है , पुलिस भर्ती बोर्ड विज्ञापन की तैयारी में जुटा हुआ है। विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता से लेकर के आवेदन करने का पूरा प्रोसेस नोटिफिकेशन में जान पाएंगे। नए बदलाव और आरक्षण के नियम को भी नोटिफिकेशन में देख पाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का नया नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।

    3 साल की आयु में मिलेगी छूट

    उत्तर प्रदेश में आने वाली सब इंस्पेक्टर की भर्ती में अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी , ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि काफी वर्षों से प्रदेश में यूपी पुलिस SI की भर्ती नहीं हुई है। आयु में छूट के बाद लगभग 5 लाख से अधिक युवाओं को फायदा , मिलेगा जिनकी आयु अधिक हो चुकी है।

    यूपी पुलिस भर्ती में अग्नि वीरों को मिलेगा 20% का आरक्षण

    उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस सिपाही , घुड़सवार , फायरमैन , PAC सिपाही किसी भी भर्तियों में अग्नि वीरों को 20% का आरक्षण दिया जाएगा , यह फैसला हाल ही में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

  • PM Awas Yojana 2025 – गुड न्यूज! पीएम मोदी 20 जून को 1 लाख लोगों के खाते में भेजेंगे 60 हजार रुपये की पहली किस्त

    PM Awas Yojana 2025 – गुड न्यूज! पीएम मोदी 20 जून को 1 लाख लोगों के खाते में भेजेंगे 60 हजार रुपये की पहली किस्त

    PM Urban Awas Yojana 2025: बिहार के एक करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! अगर आपने बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए आवेदन किया है तो आप सभी के खाते में जल्द ही पहले किस्त आने वाली है। 20 जून को बिहार में एक लाख से ज्यादा लोगों के बैंक खाते में कुल 1011 करोड रुपए DBT से ट्रांसफर किए जाएंगे। यह पैसा लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पहली किस्त 60 हजार रुपये उन सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा जिनका सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है और जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए पात्र हैं।

    20 जून को बिहार में जनसभा को प्रस्तावित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    नगर विकास विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवान से राज्य भर के 1 लाख से ज्यादा शहरी आवास योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना के अंतर्गत पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के तहत भेजी जाएगी , किस्त स्टेटस लाभार्थी पीएम आवास योजना अर्बन के ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

    60 हजार रुपये पहली किस्त होगी ट्रांसफर

    जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लाख से ज्यादा शहरी आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में 60-60 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को 2 लाख रुपये से लेकर के 2 लाख 50 हजार तक की धनराशि दी जाती है।

    जनसभा के दौरान होने वालें अन्य कार्यक्रम

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने में सीवान आने वाले हैं। इस जनसभा से वे नगर विकास विभाग की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    • पूरे बिहार के 22 शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण पीएम द्वारा किया जाएगा।
    • इसके अतिरिक्त, 13 शहरों में पानी की आपूर्ति (वाटर सप्लाई) से संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा।

    इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 7170 करोड़ रुपये से अधिक है।

    आवास का पैसा आपको मिलेगा या नहीं , यहां जानें

    अगर आपके पास पहले से पक्का मकान नहीं है और आपने अभी तक किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं लिया है , तो इसका लाभ ले सकते हैं।

    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए ₹300000 तक की वार्षिक आय निर्धारित की गई है , निम्न आय वर्ग के अंतर्गत वार्षिक आय 3 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक है। मध्यम आय वर्ग 2 , के लिए 6 लाख से 12 लाख रुपए वार्षिक आय हैं। मध्यम आय वर्ग 3 , के लिए 12 लाख से 18 लख रुपए तक वार्षिक आय हैं।

    पीएम आवास योजना शहरी में महिलाओं , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों व मजदूर को वरीयता दी जाती है।

  • DA Hike: सरकारी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, इस बार DA में इतने प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी , देखें डाटा

    DA Hike: सरकारी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, इस बार DA में इतने प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी , देखें डाटा

    Government Employees & Pensioners DA Hike Good News : देश में कार्यरत करोड़ सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी है , सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में इस बार पिछले मुकाबले ज्यादा बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में द में कुल दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिसे वर्तमान में अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत है।

    7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा , इसका मतलब है कि यह सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में अंतिम बढ़ोतरी होगी जो इस आयोग के तहत की जाएगी। इसी वजह से, सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार उनके महंगाई भत्ते (DA) में पिछले बार से ज़्यादा इजाफा होगा।

    DA में हो सकती हैं 3% तक की बढ़ोतरी

    अभी वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार की तरफ से 55% का महंगाई भत्ता दिया जा रहा है , जनवरी से जून 2025 तक महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद यह 55% हुआ था। सातवें वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा इसमें अभी एक बार और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी अगर औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सकारात्मक रहा तो जुलाई में महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है , जिससे महंगाई भत्ता बढ़ाकर 58% तक हो सकता है । हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसका ऐलान नहीं किया गया है।

    जुलाई 2025 से होगी DA में बढ़ोतरी

    • केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दूसरी किस्त 1 जुलाई 2025 से लागू की जाएगी।
    • केंद्र सरकार के द्वारा जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ाया जाएगा? इसका ऐलान अक्टूबर या नवंबर में दीपावली के आसपास होने की उम्मीद है।
    • सकारात्मक बढ़ोतरी का उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में अप्रैल में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
    • 3% तक महंगाई भत्ता बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है , जिससे कुल महंगाई भत्ता 58% होने की उम्मीद है।

    वर्तमान महंगाई भत्ते से सैलरी में प्रभाव

    वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 55% तक का महंगाई भत्ता मिल रहा है , कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी से होता है। घर से का भुगतान बेसिक सैलरी के आधार पर किया जाता है अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹20000 है तो उसे महंगाई भत्ता कल ₹20000 का 55% यानी ₹11000 दी जाएगी। कर्मचारी की कुल सैलरी 31000 रुपए होगी। वहीं अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30000 रुपये के आसपास है तो 55 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 16,500 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा जिससे कल सैलरी 46500 बनेगी।

  • Digital Marketing in 2025: डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें ? हर महीने होगी अच्छी कमाई जाने पूरा प्रोसेस

    Digital Marketing in 2025: डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें ? हर महीने होगी अच्छी कमाई जाने पूरा प्रोसेस

    Digital Marketing in 2025: आज के समय में डिजिटल युग की तरफ बढ़ते हुए इस संसार में हर एक प्रकार के कार्यालय और कागजी कार्य ऑनलाइन तरीके से संपन्न किया जा रहे हैं, और सोशल मीडिया का विस्तार आज काफी तेजी से हो रहा है अब ज्यादातर एडवर्टाइजमेंट भी इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए किया जा रहा है। ऑफलाइन मार्केटिंग से ज्यादा अब डिजिटल मार्केटिंग आगे निकल चुका है, बड़ी कंपनियों के द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है , यह सब डिजिटल मार्केटिंग में संभव है।

    इसलिए डिजिटल मार्केटिंग करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद अच्छी कमाई वाली जॉब्स मिल सकती है इसके अलावा आप अपना खुद का डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के तहत कई प्रकार के टॉपिक शामिल है। आईए जानते हैं कैसे करें डिजिटल मार्केटिंग?

    डिजिटल मार्केटिंग क्या है? आसान शब्दों में

    डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा मेथड है जिसमें इंटरनेट का उपयोग करके अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रचार किया जाता है, यह प्रचार टारगेटेड ऑडियंस के पास किया जाता है जिससे व्यापार में बढ़ोतरी और लोगों तक पहुंच बनता है। डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया, ईमेल, वेबसाइट, मोबाइल ऐप पर किया जाता है।

    डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये सब टॉपिक सीख सकते हैं!

    • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) यह वेबसाइट को गूगल में पहले नंबर पर लाने में मदद करता है।
    • सर्च इंजन मार्केटिंग , गूगल ऐड्स के माध्यम से किया जाता है।
    • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social media Marketing) जो की फेसबुक पर ऐड और इंस्टाग्राम पर ऐड के जरिए होता है।
    • ईमेल मार्केटिंग ( Email Marketing) यूजर्स के ईमेल पर प्रोडक्ट और सर्विसेज की डिटेल्स भेज कर ऐसी मार्केटिंग की जाती है।
    • कंटेंट मार्केटिंग, वेबसाइट्स और ब्लागिंग के जरिए यह मार्केटिंग की जाती है, इसमें गूगल एड्स प्रमुख है।
    • डिजिटल मार्केटिंग में एफिलिएट मार्केटिंग भी शामिल है दूसरे के प्रोडक्ट को बेचकर कमाई करना या पैसे कमाना एफिलिएट मार्केटिंग में शामिल है, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन आदि के साथ कर सकते हैं।

    डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की अवधि

    शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स : ये कोर्स आमतौर पर 3 से 6 महीने के होते हैं। इसमें SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख सकते हैं।

    एडवांस/प्रोफेशनल कोर्स: ये कोर्स 6 महीने से 1 साल तक के हो सकते हैं। इनमें डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को गहराई से सिखाया जाता है।

    बैचलर डिग्री : ये 3-4 वर्ष के डिग्री प्रोग्राम होते हैं।

    Digital Marketing: कितने रुपये फीस में कर सकते हैं ये कोर्स

    डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने में कितना फीस लगेगा, यह अलग-अलग संस्थाओं , जगह और प्लेटफार्म पर निर्भर करता है। इसे ₹10000 से लेकर ₹50000 फीस में कर सकते हैं। हालांकि कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं इसमें Google Digital Garage, Coursera, Udemy और YouTube शामिल हैं।

    डिजिटल मार्केटिंग आज तेजी से बढ़ रहा है इसमें कैरियर बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है डिजिटल मार्केटिंग में कई प्रकार से कमाई कर सकते हैं। अलग-अलग मार्केटिंग करके 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं हालांकि आपको कितना रुपए मिलेगा यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है।

  • UGC NET June 2025 Exam Dates (Subject Wise ) : यूजीसी नेट परीक्षा 2025 तिथियां बदलीं , विषयवार शेड्यूल जारी

    UGC NET June 2025 Exam Dates (Subject Wise ) : यूजीसी नेट परीक्षा 2025 तिथियां बदलीं , विषयवार शेड्यूल जारी

    UGC NET June 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा को लेकर बाद अपडेट जारी किया है , परीक्षा की तिथि में एनडीए के द्वारा बदलाव किया गया है। National Testing Agency – NTA अब 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन अब 25 जून से लेकर 29 जून के बीच करेगा। पहले एनडीए के द्वारा इस परीक्षा की तिथि 21 जून से लेकर 30 जून तक प्रस्तावित थी हालांकि परीक्षा तिथि में बदलाव कर अब इसे जून के चौथे सप्ताह में 25 जून से शुरु किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है , परीक्षा से 4 से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।

    यूजीसी नेट जून 2025 के नए शेड्यूल को अभ्यर्थी एनडीए के ऑफिसियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं , विषय वार परीक्षा की सूची आगे आर्टिकल में दी गई है कृपया आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

    UGC NET June 2025 Exam Dates (Subject Wise ) : नई परीक्षा तिथियां

    यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का आयोजन अब 25 जून से लेकर 29 जून तक दो पालियों में आयोजित किया , जाएगा प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से लेकर 12:00 तक आयोजित की जाएगी , वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर के 3:00 से लेकर शाम के 6:00 तक किया जाएगा। यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पात्रता पाने और पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए किया जाता है।

    DateSubject CodeSubject Name (SHIFT – I: 09:00 AM to 12:00 PM)Subject CodeSubject Name (SHIFT – II: 03:00 PM to 06:00 PM)
    25 June 2025009Education088Electronic Science
    014Public Administration045Japanese
    103Indian Knowledge System058Law
    022Malayalam063Mass Communication and Journalism
    028Urdu034Nepali
    055Labour Welfare / Personnel Management / Industrial Relations/ Labour and Social Welfare / Human Resource Management065Performing Art – Dance/Drama/Theatre
    068Criminology025Sanskrit
    070Tribal and Regional Language/Literature074Women Studies
    071Folk Literature059Library and Information Science
    085Konkani003Philosophy
    089Environmental Sciences
    26 June 2025049Arab Culture and Islamic Studies002Political Science
    019Bengali072Comparative Literature
    032Chinese036Assamese
    087Computer Science and Applications095Santali
    042Persian046Adult Education/ Continuing Education/ Andragogy/ Non-Formal Education
    043Rajasthani050Indian Culture
    041Russian060Buddhist, Jaina, Gandhian and Peace Studies
    010Social Work067Archaeology
    012Home Science
    016Music
    015Population Studies
    082Forensic Science
    27 June 2025008Commerce030English
    011Defence and Strategic Studies100Yoga
    031Linguistics090Politics including International Relations/International Studies including Defence / Strategic Studies, West Asian Studies, Southeast Asian Studies, African Studies, South Asian Studies, Soviet Studies, American Studies
    007Anthropology092Human Rights and Duties
    079Visual Art (including Drawing & Painting/Sculpture Graphics/Applied Art/History of Art)102Hindu Studies
    081Social Medicine & Community Health033Dogri
    093Tourism Administration and Management040Spanish
    062Comparative Study of Religions
    084Kashmiri
    DateSubject CodeSubject Name (SHIFT – I: 09:00 AM to 12:00 PM)Subject CodeSubject Name (SHIFT – II: 03:00 PM to 06:00 PM)
    28 June 2025094Bodo004Psychology
    006History018Maithili
    023Oriya029Arabic
    083Pali037Gujarati
    091Prakrit017Management (including Business Admn. Mgt./Marketing / Marketing Mgt. / Industrial Relations and Personnel Mgt. / Personnel Mgt. / Financial Mgt. /Co-operative Management)
    027Telugu
    047Physical Education
    073Sanskrit traditional subjects (including Jyotisha/Sidhanta Jyotish/ Navya Vyakaran/ Vyakaran/ Mimansa/ Navya Nyaya/ Sankhya Yoga/ Tulanatmaka Darsan/ Shukla Yajurveda/ Madhav Vedant/ Dharmasastra/ Sahitya/ Puranothisa /Agama)
    105Ayurveda Biology
    104Disaster Management
    29 June 2025039French (French Version)080Geography
    044German038Marathi
    020Hindi024Punjabi
    021Kannada026Tamil
    035Manipuri001Economics / Rural Economics /Co-operation / Demography / Development Planning/Development Studies / Econometrics/ Applied Economics / Development Economics / Business Economics
    101Sindhi
    005Sociology066Museology & Conservation

    उपर्युक्त टेबल में किसी प्रकार की जानकारी सही न होने पर आधिकारिक परीक्षा शेड्यूल PDF यहां से डाउनलोड करें।

    यूजीसी नेट जून 2025 एडमिट कार्ड कब आएगा?

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होगा , इसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। एग्जाम इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा शहर की जानकारी होगी , वहीं परीक्षा से कुछ दिन पहले यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा , जिसे परीक्षा हाल में ले जाना अनिवार्य है बिना इसके परीक्षा हाल में अनुमति नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड को भी ऑफिशियल ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

    NTA संपर्क सूत्र

    परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की गड़बड़ी या परेशानी चलिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 और ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Flipkart कंपनी में 144 पोस्ट पर नौकरी पाने का अवसर , देखें कौन कौन और कैसे करें अप्लाई?

    Flipkart कंपनी में 144 पोस्ट पर नौकरी पाने का अवसर , देखें कौन कौन और कैसे करें अप्लाई?

    ई-कॉमर्स कंपनी, एक ई-कॉमर्स कंपनी है, फ्लिपकार्ट कंपनी में लाखों लोग नौकरों कर रहे हैं। अगर आप भी प्राइवेट कंपनी फ्लिपकार्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है क्योंकि फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने करियर पेज पर 144 से ज्यादा ओपनिंग लाइव की गई है। जहां पर अलग-अलग पोस्ट की योग्यता रखने वाली अभ्यर्थी निशुल्क में आवेदन कर सकते हैं , फ्लिपकार्ट ने अपनी सभी प्रकार की रिक्वायरमेंट को करियर पेज पर अपडेट किया गया है।

    अगर आपने किसी विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट या उच्च स्तर का कोर्स किया हुआ है तो आप इन अपनी मनपसंद पोस्ट के लिए फ्लिपकार्ट करियर पेज पर अप्लाई कर सकते हैं। अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित की गई है।

    144 से ज्यादा ओपनिंग

    Flipkart India के करियर पेज पर 144 ज्यादा ओपनिंग अभी उपलब्ध है , जिसमें से कुछ पोस्ट और उनका लोकेशन टेबल में देख सकते हैं।

    • मैनेजर (Manager)
    • सीनियर मैनेजर (Senior Manager)
    • असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager)
    • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (Software Development Engineer)
    • सीनियर एग्जीक्यूटिव (Senior Executive)
    • एग्जीक्यूटिव (Executive)
    • बिजनेस एनालिस्ट (Business Analyst)
    • सीनियर बिजनेस एनालिस्ट (Senior Business Analyst)
    • आर्किटेक्ट (Architect)
    • डायरेक्टर (Director)
    • एसोसिएट डायरेक्टर (Associate Director)
    • सिक्योरिटी इंजीनियर (Security Engineer)
    • टेक्नोलॉजी लीड (Tech Lead) (इसमें ‘लीड – क्वालिटी’, ‘टेच लीड – नेटवर्क’, ‘टेच लीड – UI इंजीनियर’ जैसे पद शामिल हैं)
    • डेटा साइंटिस्ट / डेटा इंजीनियर (Data Scientist / Data Engineer)
    • प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager)
    • इंजीनियरिंग मैनेजर (Engineering Manager)
    • एचआरबीपी / पीपल ऑपरेशंस (HRBP / People Operations)
    • ट्रेनर (Trainer)
    • बिजनेस डेवलपमेंट (Business Development) (इसमें ‘मैनेजर – बिजनेस डेवलपमेंट’, ‘टीम लीड – बिजनेस डेवलपमेंट’, ‘एग्जीक्यूटिव – बिजनेस डेवलपमेंट’ जैसे पद शामिल हैं)
    • एनालिटिक्स मैनेजर / एनालिटिक्स लीड (Analytics Manager / Analytics Lead)

    फ्लिपकार्ट में नौकरी के लिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन

    फ्लिपकार्ट कंपनी में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित की गई है , अगर आपने 12वीं , ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पास किया हुआ है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए B.E./B.Tech, M.Tech, MCA, MBA जैसे वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) में डिग्री का डिप्लोमा लिया है उनके लिए और भी अच्छा रहता है।

    शैक्षणिक जानकारी रहने के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक अनुभव भी होना चाहिए। यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग हो सकती है विस्तृत जानकारी करियर पेज से ही प्राप्त कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

    • फ्लिपकार्ट में अलग-अलग प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले फ्लिपकार्ट के करियर पेज के https://www.flipkartcareers.com पर जाएं।
    • अब Current Opening पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही पूरे भारत में , अलग-अलग लोकेशन पर जॉब टाइटल और पोस्ट की डिटेल्स दिख जाएगी।
    • यहां पर अपनी मनपसंद जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    • अप्लाई करने के लिए आवश्यक योग्यता होना जरूरी है।
    • आवेदन करते समय रिज्यूम को भी अपलोड करना होता है।

    फ्लिपकार्ट कंपनी में फ्रेशर यानी एंट्री लेवल जॉब्स के लिए मासिक सैलरी 19000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक मिल सकती है सालाना की बात करें तो 2.2 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपये मिल सकती है। आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करने पर कितनी सैलरी मिलेगी यह नौकरी के पोस्ट , अनुभव और लोकेशन जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है।

  • Central Bank Notification 2025 Out: सेंट्रल बैंक में 4500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी , 7 जून से आवेदन शुरु

    Central Bank Notification 2025 Out: सेंट्रल बैंक में 4500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी , 7 जून से आवेदन शुरु

    Central Bank Notification 2025 out: अगर आपका भी सपना है बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का तो आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है, अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (CBI Bank) की तरफ से 4500 पदों पर नोटिफिकेशन आउट किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने अप्रेंटिसशिप के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 7 जून 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगा। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह नोटिफिकेशन ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की है।

    सेंट्रल बैंक की तरफ से अप्रेंटिस के 4500 पोस्ट के लिए लास्ट डेट 23 जून 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यह नोटिफिकेशन अप्रेंटिसशिप के लिए जारी किया गया है जिसका ड्यूरेशन 12 महीने का है। अप्रेंटिसशिप के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने ₹15000 की इस टाइपिंग यानी सैलरी दी जाएगी।

    सेंट्रल बैंक में 4500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से कुल 4500 पोस्ट पर अप्रेंटिस का नोटिफिकेशन जारी किया गया है , अलग-अलग राज्य के नाम, पदों की संख्या और आरक्षित वर्ग के अनुसार पदों की संख्या नीचे दी गई है।

    STATETraining SeatsCATEGORYWISE
    SCSTOBCEWSURVIHIOHID
    ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS (UT)1000010000
    ANDHRA PRADESH1282083413532111
    ARUNACHAL PRADESH8030140000
    ASSAM1188143112531211
    BIHAR433694116432014454
    CHANDIGARH(UT)9102150000
    CHHATTISGARH1141336611481112
    DADRA NAGAR HAVELI1000010000
    DAMAN AND DIU (UT)1000010000
    DELHI971472610401111
    GOA280363171000
    GUJARAT305214582311263333
    HARYANA1372603614611221
    HIMACHAL PRADESH55132116231001
    JAMMU&KASHMIR(UT)13113171000
    JHARKHAND871022109361111
    KARNATAKA1051672811431111
    KERALA1161113112611211
    LADAKH (UT)1000010000
    MADHYA PRADESH459689168461865553
    MAHARASHTRA5865852158592596666
    MANIPUR2000020000
    MEGHALAYA8030140000
    MIZORAM1000010000
    NAGALAND7030140000
    ORISSA10316221210431111
    PONDICHERRY(UT)2000020000
    PUNJAB1224102914381112
    RAJASTHAN17028223417691222
    SIKKIM15033180001
    TAMIL NADU2023825420882222
    TELANGANA1001672710401111
    TRIPURA5010040000
    UTTAR PRADESH5801215156582406665
    UTTARAKHAND417184240111
    WEST BENGAL315721569311283334
    Total45006883821036450194445454545

    सेंट्रल बैंक में अप्रेंटिस के लिए कौन लोग कर सकते हैं आवेदन?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से आयोजित की गई अप्रेंटिसशिप के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए , ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी को आयु में सरकार के नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

    फॉर्म भरने के लिए इतने रुपये लगेगा फीस

    वर्गआवेदन शुल्क
    सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस800 रुपये + जीएसटी शुल्क
    एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार600 रुपये + जीएसटी शुल्क
    दिव्यांग अभ्यर्थी400 रुपये + जीएसटी शुल्क

    Central Bank Apprentice के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

    • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करने हेतु सबसे पहले सेंट्रल बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट में अब Career पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद Current Opening पर क्लिक करें।
    • अब Central Bank of India Engagement Apprentice पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा या डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://nats.education.gov.in पर जाएं।
    • स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर आवेदन करें।

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन का विंडो 7 जून 2025 से खुलेगा , इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।

  • Govt School Teacher Notification Out 2025: गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी , देखें डिटेल्स

    Govt School Teacher Notification Out 2025: गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी , देखें डिटेल्स

    Govt School Teacher Notification Out 2025: अगर आपका भी सपना है सरकारी टीचर बनने का तो आप सभी के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों के कुल 35726 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 16 जून से लेकर 14 जुलाई 2025 तक शुरू रहेगा। इसमें प्राथमिक स्तर पर और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के पद शामिल हैं प्राथमिक स्तर पर 23212 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है तो वही उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल पदों की संख्या 12514 है। आईए जानते हैं नोटिफिकेशन से जुड़ी और महत्वपूर्ण डीटेल्स।

    गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

    वेस्ट बेंगल स्कूल सर्विस कमीशन ने सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है , इसके तहत सरकारी सहायता प्राप्त/ प्रायोजित माध्यमिक शिक्षा / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक ( 8वीं / 10वीं) और सहायक शिक्षक ( 11वीं / 12वीं) के पोस्ट शामिल हैं।

    स्तरपदों की संख्या
    प्राथमिक स्तर23,212
    उच्च प्राथमिक स्तर12,514

    वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके तहत सरकारी सहायता प्राप्त/ प्रायोजित माध्यमिक शिक्षा / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में निम्नलिखित पदों पर भर्तियां की जाएंगी:

    • सहायक शिक्षक (8वीं / 10वीं)
    • सहायक शिक्षक (11वीं / 12वीं)

    Govt School Teacher Notification , आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां

    नोटिफिकेशन और शेड्यूल महत्वपूर्ण तिथियां/समय
    ऑनलाइन आवेदन शुरू 16 जून, 2025 (शाम 5 बजे)
    ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट14 जुलाई, 2025 (शाम 5 बजे)
    आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 14 जुलाई, 2025 (रात 11:59 बजे)
    लिखित परीक्षा ( Written Exam ) का संभावित समयसितंबर 2025 का पहला सप्ताह ( सटीक तिथि बाद में सूचित की जाएगी )

    देखें असिस्टेंट टीचर के लिए आवेदन करने की पात्रता

    सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन , पश्चिम बंगाल के द्वारा असिस्टेंट टीचर के लिए जारी नोटिफिकेशन में अप्लाई करने का पात्रता नीचे पढ़ सकते हैं।

    शिक्षक स्तरशैक्षिक योग्यता
    प्राथमिक स्तर (Classes IX and Xकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। इसके साथ ही B.Ed या चार वर्षीय BA-B.Ed./B.Sc.-B.Ed. की डिग्री होना आवश्यक है।
    उच्च प्राथमिक स्तर (Classes XI and XII)मास्टर डिग्री के साथ B.Ed या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए ।

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

    सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन पश्चिम बंगाल के द्वारा असिस्टेंट टीचर के पोस्ट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का विंडो 17 जून 2025 से खुलेगा , इसके बाद योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.westbengalssc.com पर जाकर भर सकते हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस ₹500 है , वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस ₹200 निर्धारित किया गया है।

    नोटिफिकेशन देखने और पढ़ने के लिए क्लिक करें।