Author: Sarvan Kumar

  • Best Course After 12th: अगर दुनिया घूम कर कामना है लाखों रूपये महीना, तो करें ये टॉप 4 कोर्स

    Best Course After 12th: अगर दुनिया घूम कर कामना है लाखों रूपये महीना, तो करें ये टॉप 4 कोर्स

    Best Course After 12th: आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बेहद ही खास होने वाला है जिन्हें दुनिया घूमना पसंद है। अगर आप भी उन छात्रों में आते हैं जिन्हें घूमना पसंद है और चाहते हैं कि घूमने के साथ-साथ कमाई भी होती जाए तो यह लेख केवल आपके लिए है। आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे करियर ऑप्शन है जिसमें आपको केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश घूमने का मौका भी दिया जाता है और साथ में लाखों रुपए की कमाई भी दी जाती है। नीचे हमने कुछ बेहतरीन कोर्सेज के बारे में बताया है जिसको पूरा करने के बाद आप वर्ल्डटूर / देश विदेश घूमने के साथ-साथ हजारों लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स

    हमारे लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट। इस कोर्स में आपको टूर प्लैनिंग, ट्रैवल एजेंसी मैनेजमेंट, होटल बुकिंग, इंटरनेशनल टूर ऑपरेशन जैसे विषय के बारे में डिटेल ट्रेनिंग दी जाती है। इसको कोर्स को पूरा करने के लिए डिप्लोमा कर सकतें हैं जिसके लिए 6 महीने से 1 साल का समय लगता है। वहीं पर अगर आप बैचलर डिग्री लेना चाहते हैं तो उसके लिए 3 साल का समय लगता है।

    बात करें योगिता की तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आपको ट्रैवल कंसलटेंट, टूर गाइड, क्रूज़ कंपनी या ट्रैवल स्टार्टअप में काम करने का बेहतरीन मौका मिलता है। इसको कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी ₹20,000 से लेकर ₹50,000 प्रति माह तक जाती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी कमाई लाखों में होती जाती है। इस कोर्स के बारे में भी आप गूगल पर सर्च करके डिटेल जानकारी ले सकते हैं।

    इंटरनेशनल टूर गाइड का कोर्स

    हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है इंटरनेशनल टूर गाइड कोर्स। इस कोर्स में आपको विभिन्न देशों के संस्कृति, इतिहास, भाषा और ट्रैवल गाइडिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि जो भी अलग-अलग लोग वहां घूमने आए उसे आप अच्छे से गाइड कर सके। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 1 साल का समय लगता है। योग्यता की बात की जाए तो आप 12वीं पास करने के बाद भी इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है आपको अच्छा अंग्रेजी बोलने आना चाहिए।

    कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप इंटरनेशनल ट्रैवल कंपनी में गाइड बन सकते हैं। खुद की टूर कंपनी शुरू कर सकते हैं या फिर आप फ्रीलान्स ट्रैवल गाइड के तौर पर काम कर सकते हैं। सुरुवात में आपको 10,000 रूपये से लेकर ₹20,000 तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं पर अगर आप विदेश टूर मिलता है तो आप प्रति टूर का ₹60,000 भी चार्ज कर सकतें हैं।

    कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग का कोर्स

    हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग का कोर्स। इस कोर्स के माध्यम से आपको पेशावर पायलट बनाया जाता है जो कि देश विदेश में उड़ान करता है। यह भी एक बहुत ही बेहतरीन करियर ऑप्शन है अगर आप घूमने के साथ-साथ पैसा कमाना चाहते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग 18 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय लगता है। योग्यता की बात की जाए तो आप 12वीं कक्षा (जिसमे की फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट होना अनिवार्य है) उसके बाद भी आप कर सकते हैं। कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग के लिए आपका मेडिकल फिट होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद आप आराम से डेढ़ लाख से चार लाख प्रति महीने का सैलरी पा सकते हैं। अनुभवी पायलट करोड़ों में भी कमाई करते हैं।

  • RRB NTPC Answer Key 2025: एनटीपीसी उत्तर कुंजी का आधिकारिक नोटिस जारी, ऐसे डाउनलोड करें

    RRB NTPC Answer Key 2025: एनटीपीसी उत्तर कुंजी का आधिकारिक नोटिस जारी, ऐसे डाउनलोड करें

    RRB NTPC Answer Key 2025: जितने भी उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के एनटीपीसी (ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन) में शामिल हुए थे उनको बता दें कि RRB आज यानी 1 जुलाई 2025 को शाम 6:00 बजे तक NTPC परीक्षा का आंसर की / उत्तर कुंजी को जारी करेगा। लाखों उम्मीदवारों जो परीक्षा के बाद इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आज वह दिन आ चुका है। उम्मीदवार आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर शाम 6:00 बजे आंसर की के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं और भी इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

    RRB NTPC Answer Key 2025- ऐसे डाउनलोड करें

    अगर आपको आधिकारिक वेबसाइट से आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 1 ग्रेजुएट लेवल का आंसर की को डाउनलोड करना है तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

    • सबसे पहले आपको आरआरबी एनटीपीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।www.rrbcdg.gov.in
    • होम पेज पर आपको “CEN 05/2024 (NTPC-Graduate): CBT-1 Answer-Keys & Objection-Tracker” करके विकल्प दिखेगा।
    • उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
    • जहां पर आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड मांगे जाएंगे ध्यानपूर्वक सबको दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते हैं आपके सामने आपका आंसर की का पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
    • अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि पीडीएफ को चेक करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं

    आंसर की से जुडी आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

    अगर उम्मीदवारों को किसी भी उत्तर से कोई आपत्ति है तो वह 6 जुलाई 2025 से पहले अपना ऑब्जेक्शन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की प्रति आपत्ति ₹50 का शुल्क लिया जाएगा, जिसको ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। यदि आपकी दर्ज की गई है आपत्ति सही हुई तो आपको राशि वापस कर दी।

    परीक्षा और नियुक्ति की डिटेल जानकारी

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आंसर की आज 6:00 बजे जारी करने का ऐलान कर दिया है। जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी रिलीज़ किया जा चूका है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आरआरबी ने इस एनटीपीसी परीक्षा को 5 जून से लेकर 24 जून के बीच आयोजित किया था। इस परीक्षा के तहत कुल 8113 खाली पदों पर नए विद्यार्थियों को चयन करने का मकसद था। जिसके लिए तकरीबन 1 करोड़ 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

    आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह परीक्षा भारत का सबसे ज्यादा हाईली कॉम्पिटेटिव प्रक्रिया में से एक माना जाता है। नियुक्त पद कुछ इस प्रकार है:

    • ट्रेन मैनेजर: 3144 पद
    • कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 1736 पद
    • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 732 पद
    • स्टेशन मास्टर: 994 पद
    • जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट: 1507 पद
  • Govt Shikshak News: सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, सैलरी 35000 महीना, आवेदन शुरू ऐसे अप्लाई करें

    Govt Shikshak News: सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, सैलरी 35000 महीना, आवेदन शुरू ऐसे अप्लाई करें

    Govt Shikshak News: सरकारी शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकता है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में सरकारी शिक्षकों के नए की पदों के लिए नियुक्ति का ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार सरकारी शिक्षकों के लिए कुल 1373 पदों पर नए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा लाये गए इस नियुक्ति का उद्देश्य तमाम शिक्षकों के खाली स्थानों को भरना है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। जितने भी उम्मीदवार जो इस पद के लिए इच्छुक और योग्य है वह जल्द से जल्द इसके आधिकारिक वेबसाइट (jssc.jharkhand.gov.in) पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा करें। इस सरकारी शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे पोस्ट में विस्तार पूर्वक समझाइए गया है आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    इस सरकारी शिक्षक के लिए कौन कौन पात्र है

    शिक्षण योग्यता की बात की जाए तो इस सरकारी टीचर नियुक्ति के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करने के साथ साथ BEd या समकक्ष जैसी डिग्री है। इन डिग्रियों के अलावा अभ्यर्थियों के पास झारखंड राज्य के नियम अनुसार टीईटी यानी की टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा को पास करना भी अनिवार्य है। अगर यह सभी चीज आपके पास है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज का जरूर ख्याल रखें अगर आपके पास नहीं है तो जल्द से जल्द बनवा ले जैसे की रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सभी प्रकार के शिक्षा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि।

    Govt Shikshak News- आवेदन करने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना है। jssc.jharkhand.gov.in
    • होम पेज पर आपको लेटेस्ट अपडेट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक ऑप्शन “JSSC Senior Teacher Recruitment 2025 Application 2025” के ऊपर क्लिक करें।
    • नया पेज ओपन होगा आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगे जाएंगे डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आपको आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा ध्यानपूर्वक आवेदन फार्म को भरें।
    • अब कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको भी स्कैन करके अपलोड करें।
    • अपलोड करने के बाद अपने अपने वर्ग / कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है,
    • और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले भविष्य में काम आएगा।

    चयन कैसे होगा और सैलरी कितना मिलेगा

    चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इस सरकारी शिक्षक नियुक्ति में चयन होने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा। पास करने के बाद ही आपका मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा, अगर मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ गया तो आप इस पद के लिए चयन कर लिए जाएंगे। अगर नहीं आए तो अगली बार के लिए तैयारी करें।

    वेतन सीमा की बात की जाए तो तमाम चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 5 के तहत सैलरी 35,400 रुपये प्रति महीना से लेकर 1,12,400 रूपये प्रति महीना के बीच में दिया जाएगा।

  • Rajasthan 4th Grade Exam Date: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 53747 पदों पर भर्ती का परीक्षा तिथि घोषित, यहाँ चेक करें डेट शीट

    Rajasthan 4th Grade Exam Date: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 53747 पदों पर भर्ती का परीक्षा तिथि घोषित, यहाँ चेक करें डेट शीट

    Rajasthan 4th Grade Exam Date: जितने भी उम्मीदवारों ने राजस्थान के 4th ग्रेड 2025 के आवेदन प्रक्रिया में अप्लाई किया था उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया है। विभाग में आज ही इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन रिलीज़ किया है। जारी किये गए नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन 19 सितम्बर 2025 से लेकर 21 सितम्बर 2025 तक होने वाली है।

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का ऑफिशियल परीक्षा तिथि को घोषित कर दिया है जितने भी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा का इन्तिज़ार कर रहे थें वह अपने डेट के मुताबिक तैयारी में लग जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए लगभग 24 लाख 76000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार आज समाप्त हुआ।

    राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का परीक्षा कब से होगा

    जारी किए गए आधिकारिक विज्ञापन के मुताबिक राजस्थान 4th ग्रेड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए अभ्यर्थियों का परीक्षा 19 सितंबर 2025 से लेकर 21 सितंबर 2025के बीच आयोजित किया जाएगा।

    परीक्षा का कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें

    जिन भी अभ्यर्थियों को इसका परीक्षा का ऑफिसियल कैलेंडर डाउनलोड करना है वह नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान करो फॉलो करें:

    • सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
    • होम पेज पर आपको न्यूज़ क्षेत्र का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते हैं अब “View All” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही आपके सामने तमाम नए नोटिसओपन हो रिलीज़ होतें हैं उनके डिटेल आ जाएंगे।
    • उन सारे नोटिस में आपको “Exams 2025 : Revised Exam Calendar” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही नए पेज पर आपका एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ ओपन हो जाएगा।

    राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें

  • UPI NPCI New Rule: गलत UPI पर गया पैसा? अब मिनटों में मिलेगा रिफंड, NPCI का नया नियम लागू

    UPI NPCI New Rule: गलत UPI पर गया पैसा? अब मिनटों में मिलेगा रिफंड, NPCI का नया नियम लागू

    UPI NPCI New Rule: आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा जो ऑनलाइन पेमेंट का इस्तमाल ज्यादा करतें हैं। आज के इस डिजिटल युग में हम पैसे की लें देन के लिए सबसे ज्यादा UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) का इस्तमाल करतें हैं। दूकान से 10 रूपये की चीज़ से लकेर 10 हज़ार रूपये की खरीद के लिए हम बेझिजक UPI का इस्तमाल करतें हैं। लेकिन दिक्कत वहाँ आती है जब हम गलती से पैसा किसी और के वजय किसी और को भेज देतें हैं, यानी की गलत पैसा ट्रांसफर कर देतें हैं। ऐसे में आपका पैसा वापस मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्युकी NPCI यानि की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसका समाधान निकाल दिया है। NPCI ने नया नियम लागू किया है, आइए जानतें हैं इस नए नियम के बारे में तो अंत तक बने रहें।

    क्या है NPCI का नया नियम

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आप किसी को पेमेंट करते हैं और किसी कारण वश आपका पैसा है गलत अकाउंट या यूपीआई आईडी में ट्रांसफर हो जाता है या आप कोई धोखाधड़ी या फेल ट्रांजैक्शन का शिकार बन जाते हैं तो बैंक आपकी सहायता करेगा। अबसे बैंक NPCI से अनुमति लिए बिना ही ग्राहक के पैसे की कार्रवाई कर सकता है

    आपको बता दें की इस केस में बैंक अब सीधे चार्जबैक की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। NPCI ने अपने नए सर्कुलर (नंबर 184B/2025-2026) में साफ़ साफ़ कहा है कि बैंक अब “Good Faith” (अच्छी नीयत) से ऐसे मामलों में ग्राहक को पैसा लौटाने के लिए चार्जबैक खुद शुरू कर सकते हैं। इस नए नियम से पहले बैंक को NPCI से अप्रूवल लेना पड़ता था उसके बाद बैंक कोई कदम उठता था, जिससे समय लगता था। लेकिन अब ऐसा है होगा NPCI ने साफ़ साफ़ ऐलान कर दिया है की बैंक द्वारा अब ये प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होगा।

    पहले की दिक्कत और अब नया बदलाव की स्थिति

    बात करें इस नए नियम से पहले की तो पहले अगर किसी अकाउंट/UPI ID से लगातार चार्जबैक रिजेक्ट हो रहे थे, तो NPCI का सिस्टम “नेगेटिव चार्जबैक दर” (CD1 या CD2 कोड) दिखाकर आगे बढ़ने से रोक देता था। बैंक को NPCI से फिर से मंजूरी मांगनी पड़ती थी। इस प्रक्रिया में समय लगता था और ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ता था।

    अब नया नियम के बदलाव के बाद ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ NPCI ने इस नई व्यवस्था जिसका नाम है – RGNB (Remitting Bank Raising Good Faith Negative Chargeback) को लाया है। इसका मतलब – बैंक अब अपने स्तर पर जांच करके यदि लगता है कि ग्राहक सही है, तो वो CD1/CD2 वाले रिजेक्टेड चार्जबैक को फिर से उठा सकते हैं। NPCI से पहले परमिशन लेने की जरूरत नहीं।

    नया नियम कब से लागू किया जाएगा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NPCI द्वारा यह नया नियम 15 जुलाई 2025 से पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा। NPCI ने इस नए नियम के लिए कुछ चेतावनी के बारे में भी बताया है। आपको बता दें की यह सुविधा सिर्फ सही और जांचे-परखे मामलों में ही इस्तेमाल की जानी चाहिए। NPCI ने यह चेताया दी है कि अगर कोई बैंक इस सिस्टम का दुरुपयोग करेगा, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है और यह NPCI के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। उल्लंघन करने पर उसपर कार्रवाई भी की जा सकती है।

    आखिर क्यों जरूरी था ये नया नियम

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में हर महीने UPI के ज़रिए लघभग 11.4 बिलियन से ज्यादा लेनदेन की जाती है। अगर इतने बड़े ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में अगर थोड़ी सी भी कोई गलती हो जाती है तो इस केस में लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। NPCI द्वारा लाए गए इस नया नियम से लाखों यूजर्स को राहत मिलेगा, जो गलती से हुए या धोखाधड़ी वाले लेनदेन में फंसे होते हैं।

  • Gold Rate Today: एक ही हफ्ते में 3330 रूपये सस्ता हुआ सोना, चाँदी में भी अच्छी गिरावट, आज का रेट यहाँ देखें

    Gold Rate Today: एक ही हफ्ते में 3330 रूपये सस्ता हुआ सोना, चाँदी में भी अच्छी गिरावट, आज का रेट यहाँ देखें

    Gold Rate Today: अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो अभी आपके लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है। आपको बता दें की सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सकते हैं भारी गिरावट देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने का रेट 3330 रुपये नीचे गिरा है वहीं पर 22 कैरेट सोने का कीमत 3050 रुपये निचे गिरा है। अगर आपको सोना खरीदना है तो ये मौका आपके लिए अच्छा हो सकता है। चलिए जानतें हैं देश के 10 सबसे बड़े शहरों में सोना का क्या रेट चल रहा है।

    बड़े शहरों के सोना का रेट

    सबसे पहले दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने का कीमत 97,570 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं पर 22 कैरेट सोने का बात करें तो इसका कीमत 89450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

    कोलकाता, चेन्नई और मुंबई की बात करें तो वर्तमान में मुंबई चेन्नई और कोलकाता के 22 कैरेट सोने का कीमत 89,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं पर 24 कैरेट सोने का बात करें तो इसका कीमत 97,420 रुपए प्रति 10 ग्राम निर्धारित किया गया है।

    जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ की बात की जाए तो इन शहरों के 24 कैरेट सोने का कीमत 97,570 रुपए प्रति 10 ग्राम रखा गया है। वहीं पर 22 कैरेट सोने का कीमत 89,450 प्रति 10 ग्राम है।

    हैदराबाद में भी सोने की कीमत में भारी गिरावट है। हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का कीमत 97,420 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं पर 22 कैरेट सोने का कीमत 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चूका है।

    अहमदाबाद और भोपाल में भी सोने का कीमत अच्छा खासा गिरा है यहां पर 24 कैरेट सोने का रेट 97,470 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं पर 22 कैरेट सोने का कीमत 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चल गया है।

    चाँदी का कीमत क्या चल रहा है

    चाँदी के कीमत में भी मारे गिरावट देखने को मिला है। चाँदी का कीमत पिछले एक सप्ताह में ₹2200 नीचे गिरा है। बात करें 29 जून के चाँदी की कीमत की तो 29 जून को चाँदी का कीमत 10,7800 प्रति किलोग्राम था। ऑनलाइन एक रिपोर्ट के मुताबिक हमें या पता चला है कि चाँदी का कीमत जुलाई के पहले सप्ताह तक 1,30,000 रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुंच सकती है।

  • CBSE New Skill Course Notice: सीबीएसई कक्षा 6 से शुरू होगा 33 विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स, AI ब्यूटी और कोडिंग शामिल

    CBSE New Skill Course Notice: सीबीएसई कक्षा 6 से शुरू होगा 33 विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स, AI ब्यूटी और कोडिंग शामिल

    CBSE New Skill Course Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट लेकर आया है। जो आपको पता होना अनिवार्य है। जैसा कि आपको पता है कि आज के इस डिजिटल युग में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं रही है। अब सीबीएसई भी चाहता है कि उसके छात्र किताबों के अलावा स्किल बेस्ड पढ़ाई को भी ग्रहण करें। इसलिए सीबीएसई ने कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी छात्रों को एक स्किल बेस्ट सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य है।

    सीबीएसई ने कुल 33 विभिन्न प्रकार के स्किल बेस्ड सब्जेक्ट्स को इंट्रोड्यूस किया है। छात्र अपने मन पसंद इक्छा अनुसार सब्जेक्ट / विषय को चुन सकते हैं। सीबीएसई का मानना है कि इस नए नियम के आने से छात्र और ज्यादा स्किलफुल और भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान अच्छे से कर सकेंगे। इसलिए सीबीएसई ने इस नए नियम को लाने का निर्णय लिया है।

    सीबीएसई ने क्यों किये ये बदलाव

    आप में से काफी लोग यही सोच रहे होंगे कि सीबीएसई ने आखिर कार इस बदलाव को क्यों किया। आपको बता दें कि सीबीएसई का मानना है कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा असल जिंदगी की समझ और ज्ञान होना भी अनिवार्य है। इसलिए कुछ नए कोर्सेज को लाने का निर्णय लिया है। इन कोर्सेस की वजह से बच्चे आत्मनिर्भर और ज्यादा टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे और अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सुरक्षित बन सकते हैं। अगर आपको इन विषय और स्किल से जुड़ा संबंधित और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं वहां पूरी जानकारी दी गई है।

    CBSE New Skill MODULES

    निचे हमने सीबीएसई द्वारा लाये गए तमाम नए स्किल कोर्स के डिटेल को दे दिया है जो सीबीएसई कक्षा 6 के बाद से लाने वाली है। आपसे अनुरोध है की ध्यानपूर्वक देखें, अगर किसी भी सीबीएसई द्वारा जारी किये गए इसके आधिकारिक नोटिस को देखन है तो उसका लिंक भी निचे दिए गया है क्लिक कर के प्राफ्त कर सकतें हैं।

    क्रम संख्या कोड कौशल मॉड्यूल
    1901कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)
    2902सौंदर्य और वेलनेस
    3903डिज़ाइन थिंकिंग और नवाचार
    4904वित्तीय साक्षरता
    5905हस्तशिल्प
    6906सूचना प्रौद्योगिकी
    7907विपणन / वाणिज्यिक अनुप्रयोग
    8908जनसंचार – मीडिया साक्षर बनना
    9909यात्रा और पर्यटन
    10910कोडिंग
    11911डाटा साइंस (केवल कक्षा 8वीं के लिए)
    12912ऑगमेंटेड रियलिटी / वर्चुअल रियलिटी
    13913डिजिटल नागरिकता
    14914दवा और वैक्सीन का जीवन चक्र
    15915घर पर दवाइयाँ रखने से जुड़ी जरूरी बातें
    16916जब डॉक्टर आसपास न हो तब क्या करें
    17917मानवता और कोविड-19
    18918ब्लू पॉटरी
    19919मिट्टी के बर्तन
    20920ब्लॉक प्रिंटिंग
    21921खाद्य
    22922खाद्य संरक्षण
    23923बेकिंग
    24924हर्बल धरोहर
    25925खादी
    26926मास्क बनाना
    27927जनसंचार
    28928ग्राफिक उपन्यास बनाना
    29929कश्मीरी कढ़ाई
    30930कढ़ाई
    31931रॉकेट
    32932उपग्रह
    33933उपग्रहों का अनुप्रयोग

    Official Notice

    इसे भी पढ़ें:- UP Pre Primary Contract Teacher News: कुल 19438 स्कूलों में होगी टीचरों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

  • Teacher Joining New Rules: अब से बीएड डिग्री धारक नहीं बन पाएंगे प्राइमरी टीचर, कोर्स की मान्यता ख़त्म पूरी जानकारी देखें

    Teacher Joining New Rules: अब से बीएड डिग्री धारक नहीं बन पाएंगे प्राइमरी टीचर, कोर्स की मान्यता ख़त्म पूरी जानकारी देखें

    Teacher Joining New Rules: जितने भी अभ्यर्थी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं या उसकी तैयारी में है उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है जरूर पढ़ें। आपको बता दें कि शिक्षा नीति 2020 के नियम में कई बदलाव किए गए हैं जो आपको पता होना अनिवार्य है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबसे अगर कोई भी अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो उनके B.Ed डिग्री को मान्यता नहीं दिया जायेगा मतलब की केवल B.Ed डिग्री प्राइमरी टीचर बनने के लिए काफी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल ही में इस बड़े फैसला को सुनाया है, फैसला आने के बाद या नियम बदल चुका है। अब से B.Ed की डिग्री धारक उम्मीदवार प्राइमरी टीचर यानी की PRT के लिए पत्र नहीं माने जाएंगे। क्या है पूरा मामला? इस लेख में हमने आपको विस्तार पूर्वक समझाया है आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    शिक्षक बनने के लिए नया नियम क्या है

    अब आप में से काफी लोग बेसब्री से जानने का इंतजार कर रहे होंगे कि नया नियम क्या है। तो आपको बता दें की नई नीति के अनुसार अब से PRT यानी कि प्राइमरी टीचर बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड डिग्री नहीं बल्कि DElEd डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आपको बता दें कि DElEd को पहले बीटीसी के नाम से भी जाना जाता था। इसकी थोड़ी जानकारी आपको दे दें, DElEd एक दो वर्ष से डिप्लोमा कोर्स है जिसमें टीचर को प्राथमिक स्तर के छात्र को पढ़ने के लिए जितनी भी तमाम आवश्यक ट्रेनिंग होती है सभी के सभी इसमें सिखाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के नियम अनुसार प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों के पास DElEd डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किया गया Notice

    DElEd डिप्लोमा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

    आपको बता दें की DElEd कोर्स में छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से विषय को पढ़ना पढता है। इस DElEd कोर्स को छात्रों के लिए चार सेमेस्टर में बांटा गया है चार सेमेस्टर में बांटने का उद्देश्य शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक और नैतिक ज्ञान देना होता है। यह कोर्स एक प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होता है। अगर कोई पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहता है, तो उसे अब बीएड नहीं बल्कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) करना होगा।

    नया कोर्स को लॉन्च किया जाएगा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभाग द्वारा लाइ गई नई शिक्ष शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2030 तक “इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम” (ITEP) को पूरी तहर सभी छात्रों के लिए लागू कर दिया जाएगा। इस कोर्स के बारे में आपको थोड़ा बता दें की यह एक चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम / कोर्स होगा जिसे छात्र 12वीं कक्षा के बाद कर सकेंगे। ITEP का उद्देश्य शिक्षकों को सभी शैक्षिक स्तरों के लिए उपयुक्त बनाना है, जैसे कि फाउंडेशनल, प्राइमरी, मिडिल और सेकेंडरी लेवल। रिपोर्ट्स के यह भी पता चला है की ITEP नया कोर्स के लागू होने के बाद यानी की 2030 के बाद BEd प्रोग्राम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

  • RRB NTPC Cut Off 2025: यहां देखें इस बार कितना जा सकता है एनटीपीसी का कटऑफ, डिटेल जानकारी

    RRB NTPC Cut Off 2025: यहां देखें इस बार कितना जा सकता है एनटीपीसी का कटऑफ, डिटेल जानकारी

    RRB NTPC Cut Off 2025: अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित NTPC (Non-Technical Popular Categories) परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं या फिर हो चुके हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एनटीपीसी परीक्षा देने के बाद लाखों युवाओं का एक ही सवाल होता है की इस बार का कटऑफ कितना जायेगा। अगर आप RRB NTPC 2025 Cut Off के बारे में जानकारी लेना चाहतें हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हमने आपको RRB NTPC 2025 के संभावित (Expected) कटऑफ के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूवर्क दिया है तो अंत तक बने रहें।

    उम्मीदवार RRB NTPC की परीक्षा देने के बाद विभिन्न पदों के लिए चयन किए जातें हैं। विभिन्न पद जैसे की क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड आदि इन सभी पदों के लिए के लिए RRB NTPC की परीक्षा को आयोजित किया जाता है।

    RRB NTPC Cut Off 2025 (Expected) (CBT 1) – श्रेणी वाइज

    RRB NTPC Cut Off 2025
    जोन सामान्य (UR) OBC SC ST
    Ahmedabad 70 – 74 65 – 69 57 – 61 50 – 54
    Allahabad 75 – 79 70 – 74 62 – 66 54 – 58
    Mumbai 73 – 77 68 – 72 60 – 64 52 – 56
    Chennai 72 – 76 67 – 71 59 – 63 51 – 55
    Kolkata 74 – 78 69 – 73 61 – 65 53 – 57
    Secunderabad 76 – 80 71 – 75 63 – 67 55 – 59
    Patna 77 – 81 72 – 76 64 – 68 56 – 60
    Bhopal 74 – 78 69 – 73 61 – 65 53 – 57

    CBT-2 Expected Cut Off (Level-Wise)

    अगर आप रेलवे के Level 2 और 3 पद जैसे की Clerk, Typist आदि के लिए आवेदन किए हैं तो आपका अनुमानित कटऑफ कुछ इस प्रकार होगा। General वर्ग के लोगों के लिए 84 – 90 तक रखा गया है। OBC वर्ग के तमाम लोगों के लिए अनुमानित कटऑफ 78 – 84 हैं। बता करें SC वर्ग के उम्मीदवारों की तो उनका अनुमानित कट ऑफ 70 – 75 है। ST वालों का 65 – 70 तक रखा गया है।

    अगर उम्मीदवार Level 5 और 6 पद जैसे की Station Master, Goods Guard आदि के लिए आवेदन किया हैं तो उनका कटऑफ कुछ इस प्रकार रहेगा। General का 88 से 95 तक रखा गया है। OBC वाले केटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ 82 – 88 तक रखा गया है। SC का अनुमानित कटऑफ 74 – 79 तक रखा गया है और ST वर्ग के लोगों का कटऑफ 68 – 74 तक है।

    RRB NTPC 2025 चयन प्रक्रिया

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी के विभिन्न पदों के चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले अभ्यर्थियों का कंप्यूटर बेस्ड Preliminary टेस्ट होता है। इसको पास करने के बाद Mains टेस्ट होता है इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद अभ्यर्थियों का टाइपिंग / स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। इन दोनों को पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा। तब जाकर लास्ट में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।