Author: Sarvan Kumar

  • UP Scholarship Good News: यूपी 9वी से 12वी छात्रों के लिए खुशखबरी! स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 2 जुलाई से शुरू

    UP Scholarship Good News: यूपी 9वी से 12वी छात्रों के लिए खुशखबरी! स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 2 जुलाई से शुरू

    UP Scholarship Good News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक समयसारिणी जारी कर दी है। यह योजना सभी वर्गों के छात्रों के लिए है, जिसमें SC, ST, OBC, General और अल्पसंख्यक वर्ग शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रवृत्ति दो योजनाओं के अंतर्गत दी जाती है: पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) नीचे इस लेख में हमने आपको इस योजना से जुड़ी हर जरूरी बातों को विस्तारपूवर्क समझाया है, इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें।

    यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

    आपको बता दें की इस स्कॉलरशिप योजना के लिए छात्र 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वही पर बात करें ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि की तो छात्र 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पात्र छात्रों के बैंक खातों में स्कॉलरशिप / छात्रवृत्ति की राशि 31 दिसंबर 2025 तक भेज दी जाएगी।

    विद्यालयों का मॉस्टर डाटा फीडिंग: विद्यालय 1 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक अपनी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

    अल्पसंख्यक छात्रों के लिए स्कूल मार्किंग: अल्पसंख्यक वर्ग के निजी स्कूलों की एनएसपी पोर्टल पर मार्किंग 2 जुलाई से 14 दिसंबर 2025 तक की जाएगी।

    त्रुटियों में सुधार की तिथि: छात्र और स्कूल 18 नवंबर से 21 नवंबर 2025 के बीच आवेदन में हुई गलती सुधार सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: Govt Student New Scheme

    इस यूपी योजना के लिए कौन कौन छात्र पात्र हैं

    ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह पता चला है की इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल कक्षा 9 से 12 तक के छात्र ले सकते हैं। आवेदन कर रहे छात्र को उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ साथ छात्र का नाम मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में पंजीकृत होना चाहिए। आवेदन कर रहे छात्र के परिवार की वार्षिक आय तय मानक से कम होनी चाहिए (वर्ग के अनुसार भिन्न हो सकती है)।

    यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया

    इस यूपी स्कॉलरशिप / छात्रवृत्ति के लिए आवेदन scholarship.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन के दौरान आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक जैसी दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी जरूरी होगी।

    Click Here to Apply

    ऑफलाइन तबादलों को लेकर शिक्षक संघ का विरोध। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों के ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया जारी है, लेकिन पूर्व में किए गए ऑफलाइन तबादलों को लेकर विवाद जारी है।

    शिक्षक तबादला विवाद से जुड़ा अपडेट

    शिक्षक संघ की मांग: सिर्फ ऑनलाइन नहीं, पूर्व में निदेशालय में जमा हुए ऑफलाइन तबादलों के आदेश भी जल्द जारी किए जाएं।

    शिक्षक संघ की बैठक: 26 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने की।

    धरने की चेतावनी: अगर 27 जून तक आदेश जारी नहीं हुए, तो संघ ने 30 जून को लखनऊ निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

    महामंत्री की टिप्पणी: राजीव यादव (प्रदेश महामंत्री) ने कहा – विभाग सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया को मान रहा है, जबकि पूर्व में ऑफलाइन प्रक्रिया को मान्य माना गया था।

    समस्या का असर: कई शिक्षक लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे हैं। अगर समय पर आदेश जारी नहीं हुए, तो 1 जुलाई से नए सत्र की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।

  • Scholarship Good News: छात्रों के लिए खुशखबरी! UGC दे रहा ₹7800 महीना, जानें योग्यता और प्रक्रिया

    Scholarship Good News: छात्रों के लिए खुशखबरी! UGC दे रहा ₹7800 महीना, जानें योग्यता और प्रक्रिया

    Scholarship Good News: छात्रों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है UGC Scholarship. देखिये अगर आप भारत के नार्थ ईस्ट तरफ से राज्यों के छात्र हैं तो ये स्कॉलरशिप आपको मिल सकता है। इस स्कॉलरशिप का मकसद तमाम छात्र जो की नॉर्थ ईस्ट इंडिया (पूर्वोत्तर भारत) के हैं और आर्थिक रूक से कमजोर होने के कारण हायर एजुकेशन (उच्च शिक्षा) प्राफ्त नहीं कर पा रहें हैं उनको हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। आपको बता दें की यह स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा चलाई जाती है। इस लेख में हमने इसी स्कॉलरशिप के बारे जानकारी दिया है की कौन कौन इसमें पात्र हैं? महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन कौन सा लगेगा, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी दी गई है तो अंत तक बने रहें।

    इस स्कॉलरशिप के लिए कौन कौन पात्र हैं

    सबसे पहले आपको बता दें की ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम केवल और केवल नॉर्थ ईस्ट इंडिया (पूर्वोत्तर भारत) के लिए है।

    इसका फायदा लेने के लिए वही छात्र आवेदन कर सकतें हैं स्थायी निवासी यानि की Domicile पूर्वोत्तर राज्य जैसे की अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा है।

    इसके अलावा आवेदन कर रहे छात्र किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और उसी साल किसी मान्यता प्राफ्त कॉलेज में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लिया हो।

    आवेदन कर रहे छात्र की पुरे परिवार की सालाना इनकम 4 लाख 5 हज़ार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, वरना आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

    महत्वपूर्ण है: छात्र अगर किसी भी मान्यता प्राफ्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज में अगर रेगुलर स्टूडेंट है तो ही उसके इसका फायदा मिलेगा। इस स्कॉलरशिप के लिए ओपन यूनिवर्सिटी/डिस्टेंस एजुकेशन मान्य नहीं है।

    इसे भी पढ़ें: प्राइमरी टीचर बनने का सुनहरा मौका आ गया, विभाग ने नोटिस जारी कर दी, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें MP Primary Teacher

    स्कॉलरशिप अमाउंट कितना मिलता है

    बात करें कि छात्रों को स्कॉलरशिप अमाउंट कितना मिलेगा तो ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप उन छात्रों में आते हैं जो की जनरल डिग्री प्रोग्राम में हिस्सा लिए हैं तो आपको 5,400 रूपये प्रति माह मिलेगा।

    वहीं पर जो छात्र टेक्निकल, प्रोफेशनल, मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्स कर रहे हैं उनको 7,800 प्रति माह दिया जाएगा। स्कॉलरशिप के द्वारा पाए जाने वाला पैसा डायरेक्ट छात्रों के बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें:- UP Board Exam 2026 Big News

    महत्वपूर्ण तिथि

    देखिए इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू किया जाता है और स्कॉलरशिप में आवेदन करने का अंतिम तिथि अक्टूबर 2025 तक निर्धारित किया जाता है। तिथियां में फेरबदल हो सकता है इसलिए डिटेल जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

    UGC Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया

    • छात्रों को सबसे पहले इसके नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। scholarships.gov.in
    • होमपेज पर आपको “New Registration” का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें।
    • नया पेज ओपन होगा पर्सनल डिटेल्स ध्यानपूर्वक डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।
    • अब आपको डिटेल्स का इस्तमाल कर के लॉगिन करना है।
    • लॉगिन करतें ही एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, ध्यान से फॉर्म को भरें।
    • कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएंगे जैसे की पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, एडमिशन प्रूफ, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट।
    • लास्ट में फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।
  • CBSE New Skill Course Notice: सीबीएसई कक्षा 6 से शुरू होगा 33 विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स, AI ब्यूटी और कोडिंग शामिल

    CBSE New Skill Course Notice: सीबीएसई कक्षा 6 से शुरू होगा 33 विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स, AI ब्यूटी और कोडिंग शामिल

    CBSE New Skill Course Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट लेकर आया है। जो आपको पता होना अनिवार्य है। जैसा कि आपको पता है कि आज के इस डिजिटल युग में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं रही है। अब सीबीएसई भी चाहता है कि उसके छात्र किताबों के अलावा स्किल बेस्ड पढ़ाई को भी ग्रहण करें। इसलिए सीबीएसई ने कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी छात्रों को एक स्किल बेस्ट सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य है।

    सीबीएसई ने कुल 33 विभिन्न प्रकार के स्किल बेस्ड सब्जेक्ट्स को इंट्रोड्यूस किया है। छात्र अपने मन पसंद इक्छा अनुसार सब्जेक्ट / विषय को चुन सकते हैं। सीबीएसई का मानना है कि इस नए नियम के आने से छात्र और ज्यादा स्किलफुल और भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान अच्छे से कर सकेंगे। इसलिए सीबीएसई ने इस नए नियम को लाने का निर्णय लिया है।

    इसे भी पढ़ें: Land Registry New Rule

    सीबीएसई ने क्यों किये ये बदलाव

    आप में से काफी लोग यही सोच रहे होंगे कि सीबीएसई ने आखिर कार इस बदलाव को क्यों किया। आपको बता दें कि सीबीएसई का मानना है कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा असल जिंदगी की समझ और ज्ञान होना भी अनिवार्य है। इसलिए कुछ नए कोर्सेज को लाने का निर्णय लिया है। इन कोर्सेस की वजह से बच्चे आत्मनिर्भर और ज्यादा टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे और अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सुरक्षित बन सकते हैं। अगर आपको इन विषय और स्किल से जुड़ा संबंधित और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं वहां पूरी जानकारी दी गई है।

    CBSE New Skill MODULES

    निचे हमने सीबीएसई द्वारा लाये गए तमाम नए स्किल कोर्स के डिटेल को दे दिया है जो सीबीएसई कक्षा 6 के बाद से लाने वाली है। आपसे अनुरोध है की ध्यानपूर्वक देखें, अगर किसी भी सीबीएसई द्वारा जारी किये गए इसके आधिकारिक नोटिस को देखन है तो उसका लिंक भी निचे दिए गया है क्लिक कर के प्राफ्त कर सकतें हैं।

    क्रम संख्या कोड कौशल मॉड्यूल
    1901कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)
    2902सौंदर्य और वेलनेस
    3903डिज़ाइन थिंकिंग और नवाचार
    4904वित्तीय साक्षरता
    5905हस्तशिल्प
    6906सूचना प्रौद्योगिकी
    7907विपणन / वाणिज्यिक अनुप्रयोग
    8908जनसंचार – मीडिया साक्षर बनना
    9909यात्रा और पर्यटन
    10910कोडिंग
    11911डाटा साइंस (केवल कक्षा 8वीं के लिए)
    12912ऑगमेंटेड रियलिटी / वर्चुअल रियलिटी
    13913डिजिटल नागरिकता
    14914दवा और वैक्सीन का जीवन चक्र
    15915घर पर दवाइयाँ रखने से जुड़ी जरूरी बातें
    16916जब डॉक्टर आसपास न हो तब क्या करें
    17917मानवता और कोविड-19
    18918ब्लू पॉटरी
    19919मिट्टी के बर्तन
    20920ब्लॉक प्रिंटिंग
    21921खाद्य
    22922खाद्य संरक्षण
    23923बेकिंग
    24924हर्बल धरोहर
    25925खादी
    26926मास्क बनाना
    27927जनसंचार
    28928ग्राफिक उपन्यास बनाना
    29929कश्मीरी कढ़ाई
    30930कढ़ाई
    31931रॉकेट
    32932उपग्रह
    33933उपग्रहों का अनुप्रयोग

    Official Notice

    इसे भी पढ़ें:- UP Pre Primary Contract Teacher News: कुल 19438 स्कूलों में होगी टीचरों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

  • PMSBY Yojana: सालाना 20 रुपए में पाएं 2 लाख का सरकारी बीमा, यहाँ देखें कौन और कैसे ले सकता है फायदा

    PMSBY Yojana: सालाना 20 रुपए में पाएं 2 लाख का सरकारी बीमा, यहाँ देखें कौन और कैसे ले सकता है फायदा

    PMSBY Yojana: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर और गरीबों के लिए नए नए योजना लाते रहती है। उसी योजना में से एक योजना है जो देश के गरीब और आम नागरिकों को सुरक्षा बीमा का लाभ देता है और उस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana – PMSBY)। सरकार द्वारा लांच किया गया यह योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है, जो की बहुत कम प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा देती है। इस लेख में हमने विस्तारपूवर्क समझाया है इस योजना के बारे में तो आपसे अनुरोध है की अंतिम तक जरूर पढ़ें।

    पहले जाने ये योजना है क्या

    सबसे पहले आप यह जानिए की ये योजना है क्या? आपको बता दें की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक सरकारी दुर्घटना बीमा योजना है, जो किसी दुर्घटना में मौत या विकलांगता होने पर बीमा राशि देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने इस योजना को साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। ताकि देश के जितने भी गरीब, मजदूर, किसान, रिक्शा चालक जैसे सामान्य आय वर्ग के लोग हैं उनको एकदम सस्ता दर पर बीमा सुरक्षा दिया जा सके।

    इस योजना में प्रीमियम किया लगता है

    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना में सालाना प्रीमियम मात्र ₹20 रखा गया है। जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना है आप इस योजना का फायदा सिर्फ ₹20 देकर पा सकतें हैं। सिर्फ 20 रूपये सालाना देकर आप 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा पा सकते हैं। इस योजना के द्वारा आप भारत के लाखों गरबों को फायदा हो रहा है।

    कौन कौन इस योजना के लिए पात्र है

    सबसे पहले तो इस योजना का फायदा लेने के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जो भारत के निवासी है और जिनका उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में है। आवेदक के पास संचालित बैंक खाता होना अनिवार्या है। आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर होना जरूरी है तभी आपको इस योजना का फायदा मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें: Youth Fellowship Program Good News

    दुर्घटना होने पर कितना पैसा मिलता है

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इस योजना के बीमा धारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को तकरीबन दो लाख रुपये सरकार की तरफ से मिलता है। वहीं पर अगर बीमा धारक किसी दुर्घटना में पूरी तरह से विकलांग हो जाता है तो भी उसके नॉमिनी को सरकार के द्वारा ₹200000 की सहायता प्रदान की जाती है। वहीं पर अगर कोई दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो इस रूप में उसके नॉमिनी को केवल ₹100000 सरकार के तरफ से मिलता है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

  • PPF Scheme Calculator: पीपीएफ स्कीम से कैसे बन सकतें हैं लखपति? कैलकुलेशन समेत पूरी जानकारी यहाँ देखें

    PPF Scheme Calculator: पीपीएफ स्कीम से कैसे बन सकतें हैं लखपति? कैलकुलेशन समेत पूरी जानकारी यहाँ देखें

    PPF Scheme Calculator: आज के समय में पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) निवेशकों का सबसे पसंदीदा निवेश प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। आप में से काफी लोगों को पीपीएफ के बारे में नहीं पता होगा तो आपको बता दें की पीपीएफ (Public Provident Fund) एक लम्बे समय की सरकारी बेहतरीन बचत योजना है। आपको बता दें की PPF निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है क्योंकि इसमें काफी सुरक्षित रिटर्न मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार इसे रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करने का एक शानदार विकल्प माना जाता है। आइए जानतें हैं इसके बारे में विस्तारपूवर्क की क्या है ये पूरा मामला।

    लॉगइन और मैच्योरिटी का टोटल पीरियड

    आपको बता दें की पीपीएफ अकाउंट खोलने के बाद आप कम से कम 5 साल तक इस अकाउंट को बंद नहीं कर सकतें हैं। इसकी कुल मैच्योरिटी टाइम पीरियड 15 साल की होती है। मैच्योरिटी पूरा होना के बाद आप इसे हर 5 साल के लिए बढ़ा सकतें हैं, यानी आप इसे अधिकतम 25 साल तक चालू रख सकते हैं।

    देखिये यदि आप 45 साल की उम्र में पीपीएफ में निवेश शुरू करते हैं और 15 या 25 साल तक खाते को जारी रखते हैं, तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। यह योजना रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित और सुनिश्चित बचत विकल्प है।

    न्यूनतम और अधिकतम कितना निवेश कर सकते हैं

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगर आप PPF में निवेश करने के बारे में सोच रहें हैं तो आप इसमें सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1,50,000 तक निवेश कर सकते हैं। यानी आप हर महीने अधिकतम ₹12,500 तक निवेश कर सकते हैं।

    निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा? (PPF कैलकुलेशन)

    ऑनलाइन जानकारी के मुताबिक़ अभी PPF पर मिलने वाला ब्याज दर लगभग 7.1% सालाना मिल रहा है ये समय के साथ साथ बदल भी सकता है। अगर कोई व्यक्ति हर साल ₹1,50,000 निवेश करता है, तो 15 साल बाद कुल राशि उस व्यक्ति को मिलेगी लगभग ₹40,68,209. अब आपको विस्तार से समझाते हैं उस व्यक्ति ने 15 साल तक का कुल निवेश ₹22,50,000 किया। जिसपर उसको मिलने वाला ब्याज दर लगभग 7.1% सालाना है तो कुल ब्याज/रिटर्न ₹18,18,209 हुआ। जब दोनों को टोटल ऐड करेंगे तो ₹40,68,209 हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: Youth Fellowship Program Good News

    PPF स्कीम से जुडी कुछ ज़रूरी बातें

    पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है। आप इसमें साल में अधिकतम 12 बार निवेश कर सकते हैं। मैच्योरिटी के बाद पैसा एकमुश्त निकाल सकते हैं या फिर खाते को आगे बढ़ा सकते हैं।

  • CTET Notification 2025 Major Update: नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया को लेकर आया बड़ा अपडेट

    CTET Notification 2025 Major Update: नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया को लेकर आया बड़ा अपडेट

    CTET Notification 2025 Major Update: सीटेट जिसका फुल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है। यह एक नेशनल लेवल का एलिजिबिलिटी परीक्षा है जो की CBSE सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा साल में दो बार आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा को पास करके छात्र विभिन्न प्रकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनते हैं। आप में से काफी लोग इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं और इंतजार में है कि कब सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कई दिनों से उम्मीदवार इस आस में है कि नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा आपको बता दे कि आपका बेसब्री से इंतजार अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।

    CTET जुलाई नोटिफिकेशन कब जारी होगा

    देखिये ऐसे तो कोई भी CBSE के तरफ से आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है की नोटिफिकेशन कब आएगा, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन जून के अंतिम हफ्ता या जुलाई के पहले हफ्ता में रिलीज़ होने की संभावना है। नोटिफिकेशन का अपडेट पाने के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है की ऑफिसियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

    CTET 2025 के लिए पात्रता (Eligibility)

    पेपर I (कक्षा 1–5) के लिए: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed या B.El.Ed किया हो या कर रहे हों। साथ ही 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक।

    पेपर II (कक्षा 6–8) के लिए: स्नातक (Graduation) के साथ B.Ed किया हो या कर रहे हों या फिर B.El.Ed के अंतिम वर्ष में हों।

    इसे भी पढ़ें: –Work From Home Yojana

    CTET जुलाई 2025- आवेदन करने का प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को सबसे पहले CTET के ऑफिसियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाना है। होम पेज पर आपको “Apply Online” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें। उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन वाले विपल्प पर क्लिक कर के सारा डिटेल्स को दर्ज करें। दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड का इस्तमाल के के लॉगिन करें। लॉगिन करते ही ध्यानपूर्वक फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।अपलोड करने के बाद अपने अपने वर्ज के मुताबिक़ आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और लास्ट में आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

    CTET महत्वपूर्ण दस्तावेज

    एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपके कुछ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज माँगा जाएगा, निचे हमने आपको सारे दस्तावेज का नाम लिखें हैं अगर आपके पास है तो जल्द से जल्द बनवा लें: आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (हाल की), हस्ताक्षर (स्कैन किया हुआ), अभी प्रकार के शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।

  • Teacher Joining New Rules: अब से बीएड डिग्री धारक नहीं बन पाएंगे प्राइमरी टीचर, कोर्स की मान्यता ख़त्म पूरी जानकारी देखें

    Teacher Joining New Rules: अब से बीएड डिग्री धारक नहीं बन पाएंगे प्राइमरी टीचर, कोर्स की मान्यता ख़त्म पूरी जानकारी देखें

    Teacher Joining New Rules: जितने भी अभ्यर्थी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं या उसकी तैयारी में है उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है जरूर पढ़ें। आपको बता दें कि शिक्षा नीति 2020 के नियम में कई बदलाव किए गए हैं जो आपको पता होना अनिवार्य है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबसे अगर कोई भी अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो उनके B.Ed डिग्री को मान्यता नहीं दिया जायेगा मतलब की केवल B.Ed डिग्री प्राइमरी टीचर बनने के लिए काफी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल ही में इस बड़े फैसला को सुनाया है, फैसला आने के बाद या नियम बदल चुका है। अब से B.Ed की डिग्री धारक उम्मीदवार प्राइमरी टीचर यानी की PRT के लिए पत्र नहीं माने जाएंगे। क्या है पूरा मामला? इस लेख में हमने आपको विस्तार पूर्वक समझाया है आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    शिक्षक बनने के लिए नया नियम क्या है

    अब आप में से काफी लोग बेसब्री से जानने का इंतजार कर रहे होंगे कि नया नियम क्या है। तो आपको बता दें की नई नीति के अनुसार अब से PRT यानी कि प्राइमरी टीचर बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड डिग्री नहीं बल्कि DElEd डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आपको बता दें कि DElEd को पहले बीटीसी के नाम से भी जाना जाता था। इसकी थोड़ी जानकारी आपको दे दें, DElEd एक दो वर्ष से डिप्लोमा कोर्स है जिसमें टीचर को प्राथमिक स्तर के छात्र को पढ़ने के लिए जितनी भी तमाम आवश्यक ट्रेनिंग होती है सभी के सभी इसमें सिखाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के नियम अनुसार प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों के पास DElEd डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किया गया Notice

    DElEd डिप्लोमा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

    आपको बता दें की DElEd कोर्स में छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से विषय को पढ़ना पढता है। इस DElEd कोर्स को छात्रों के लिए चार सेमेस्टर में बांटा गया है चार सेमेस्टर में बांटने का उद्देश्य शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक और नैतिक ज्ञान देना होता है। यह कोर्स एक प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होता है। अगर कोई पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहता है, तो उसे अब बीएड नहीं बल्कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) करना होगा।

    इसे भी पढ़ें: How To Withdraw Money From PF Account

    नया कोर्स को लॉन्च किया जाएगा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभाग द्वारा लाइ गई नई शिक्ष शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2030 तक “इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम” (ITEP) को पूरी तहर सभी छात्रों के लिए लागू कर दिया जाएगा। इस कोर्स के बारे में आपको थोड़ा बता दें की यह एक चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम / कोर्स होगा जिसे छात्र 12वीं कक्षा के बाद कर सकेंगे। ITEP का उद्देश्य शिक्षकों को सभी शैक्षिक स्तरों के लिए उपयुक्त बनाना है, जैसे कि फाउंडेशनल, प्राइमरी, मिडिल और सेकेंडरी लेवल। रिपोर्ट्स के यह भी पता चला है की ITEP नया कोर्स के लागू होने के बाद यानी की 2030 के बाद BEd प्रोग्राम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

  • Govt Shikshak News: सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, सैलरी 35000 महीना, आवेदन शुरू ऐसे अप्लाई करें

    Govt Shikshak News: सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, सैलरी 35000 महीना, आवेदन शुरू ऐसे अप्लाई करें

    Govt Shikshak News: सरकारी शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकता है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में सरकारी शिक्षकों के नए की पदों के लिए नियुक्ति का ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार सरकारी शिक्षकों के लिए कुल 1373 पदों पर नए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा लाये गए इस नियुक्ति का उद्देश्य तमाम शिक्षकों के खाली स्थानों को भरना है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। जितने भी उम्मीदवार जो इस पद के लिए इच्छुक और योग्य है वह जल्द से जल्द इसके आधिकारिक वेबसाइट (jssc.jharkhand.gov.in) पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा करें। इस सरकारी शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे पोस्ट में विस्तार पूर्वक समझाइए गया है आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    इस सरकारी शिक्षक के लिए कौन कौन पात्र है

    शिक्षण योग्यता की बात की जाए तो इस सरकारी टीचर नियुक्ति के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करने के साथ साथ BEd या समकक्ष जैसी डिग्री है। इन डिग्रियों के अलावा अभ्यर्थियों के पास झारखंड राज्य के नियम अनुसार टीईटी यानी की टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा को पास करना भी अनिवार्य है। अगर यह सभी चीज आपके पास है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज का जरूर ख्याल रखें अगर आपके पास नहीं है तो जल्द से जल्द बनवा ले जैसे की रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सभी प्रकार के शिक्षा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि।

    इसे भी पढ़ें: ELC Scheme Good News

    Govt Shikshak News- आवेदन करने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना है। jssc.jharkhand.gov.in
    • होम पेज पर आपको लेटेस्ट अपडेट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक ऑप्शन “JSSC Senior Teacher Recruitment 2025 Application 2025” के ऊपर क्लिक करें।
    • नया पेज ओपन होगा आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगे जाएंगे डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आपको आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा ध्यानपूर्वक आवेदन फार्म को भरें।
    • अब कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको भी स्कैन करके अपलोड करें।
    • अपलोड करने के बाद अपने अपने वर्ग / कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है,
    • और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले भविष्य में काम आएगा।

    चयन कैसे होगा और सैलरी कितना मिलेगा

    चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इस सरकारी शिक्षक नियुक्ति में चयन होने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा। पास करने के बाद ही आपका मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा, अगर मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ गया तो आप इस पद के लिए चयन कर लिए जाएंगे। अगर नहीं आए तो अगली बार के लिए तैयारी करें।

    वेतन सीमा की बात की जाए तो तमाम चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 5 के तहत सैलरी 35,400 रुपये प्रति महीना से लेकर 1,12,400 रूपये प्रति महीना के बीच में दिया जाएगा।

  • UPI NPCI New Rule: गलत UPI पर गया पैसा? अब मिनटों में मिलेगा रिफंड, NPCI का नया नियम लागू

    UPI NPCI New Rule: गलत UPI पर गया पैसा? अब मिनटों में मिलेगा रिफंड, NPCI का नया नियम लागू

    UPI NPCI New Rule: आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा जो ऑनलाइन पेमेंट का इस्तमाल ज्यादा करतें हैं। आज के इस डिजिटल युग में हम पैसे की लें देन के लिए सबसे ज्यादा UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) का इस्तमाल करतें हैं। दूकान से 10 रूपये की चीज़ से लकेर 10 हज़ार रूपये की खरीद के लिए हम बेझिजक UPI का इस्तमाल करतें हैं। लेकिन दिक्कत वहाँ आती है जब हम गलती से पैसा किसी और के वजय किसी और को भेज देतें हैं, यानी की गलत पैसा ट्रांसफर कर देतें हैं। ऐसे में आपका पैसा वापस मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्युकी NPCI यानि की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसका समाधान निकाल दिया है। NPCI ने नया नियम लागू किया है, आइए जानतें हैं इस नए नियम के बारे में तो अंत तक बने रहें।

    क्या है NPCI का नया नियम

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आप किसी को पेमेंट करते हैं और किसी कारण वश आपका पैसा है गलत अकाउंट या यूपीआई आईडी में ट्रांसफर हो जाता है या आप कोई धोखाधड़ी या फेल ट्रांजैक्शन का शिकार बन जाते हैं तो बैंक आपकी सहायता करेगा। अबसे बैंक NPCI से अनुमति लिए बिना ही ग्राहक के पैसे की कार्रवाई कर सकता है

    आपको बता दें की इस केस में बैंक अब सीधे चार्जबैक की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। NPCI ने अपने नए सर्कुलर (नंबर 184B/2025-2026) में साफ़ साफ़ कहा है कि बैंक अब “Good Faith” (अच्छी नीयत) से ऐसे मामलों में ग्राहक को पैसा लौटाने के लिए चार्जबैक खुद शुरू कर सकते हैं। इस नए नियम से पहले बैंक को NPCI से अप्रूवल लेना पड़ता था उसके बाद बैंक कोई कदम उठता था, जिससे समय लगता था। लेकिन अब ऐसा है होगा NPCI ने साफ़ साफ़ ऐलान कर दिया है की बैंक द्वारा अब ये प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होगा।

    पहले की दिक्कत और अब नया बदलाव की स्थिति

    बात करें इस नए नियम से पहले की तो पहले अगर किसी अकाउंट/UPI ID से लगातार चार्जबैक रिजेक्ट हो रहे थे, तो NPCI का सिस्टम “नेगेटिव चार्जबैक दर” (CD1 या CD2 कोड) दिखाकर आगे बढ़ने से रोक देता था। बैंक को NPCI से फिर से मंजूरी मांगनी पड़ती थी। इस प्रक्रिया में समय लगता था और ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ता था।

    अब नया नियम के बदलाव के बाद ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ NPCI ने इस नई व्यवस्था जिसका नाम है – RGNB (Remitting Bank Raising Good Faith Negative Chargeback) को लाया है। इसका मतलब – बैंक अब अपने स्तर पर जांच करके यदि लगता है कि ग्राहक सही है, तो वो CD1/CD2 वाले रिजेक्टेड चार्जबैक को फिर से उठा सकते हैं। NPCI से पहले परमिशन लेने की जरूरत नहीं।

    इसे भी पढ़ें:- 100 Unit Free Bijli Bill News

    नया नियम कब से लागू किया जाएगा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NPCI द्वारा यह नया नियम 15 जुलाई 2025 से पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा। NPCI ने इस नए नियम के लिए कुछ चेतावनी के बारे में भी बताया है। आपको बता दें की यह सुविधा सिर्फ सही और जांचे-परखे मामलों में ही इस्तेमाल की जानी चाहिए। NPCI ने यह चेताया दी है कि अगर कोई बैंक इस सिस्टम का दुरुपयोग करेगा, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है और यह NPCI के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। उल्लंघन करने पर उसपर कार्रवाई भी की जा सकती है।

    आखिर क्यों जरूरी था ये नया नियम

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में हर महीने UPI के ज़रिए लघभग 11.4 बिलियन से ज्यादा लेनदेन की जाती है। अगर इतने बड़े ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में अगर थोड़ी सी भी कोई गलती हो जाती है तो इस केस में लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। NPCI द्वारा लाए गए इस नया नियम से लाखों यूजर्स को राहत मिलेगा, जो गलती से हुए या धोखाधड़ी वाले लेनदेन में फंसे होते हैं।