लाखो अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी ! बिहार में क्लर्क व अटेंडेंट के पोस्ट पर जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन , देखें ताजी अपडेट

Bihar News : नौकरी की तलाश कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी जल्द ही आने वाली है , बिहार राज्य सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद कई वर्षों से लंबित पड़े लाइब्रेरियन , क्लर्क और अटेंडेंट पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है। अगर आप इन पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए जल्द ही जुलाई के अंतिम दिनों तक इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

इन पदों पर नियुक्तियों के लिए मंत्रिमंडल की तरफ से तीन अलग-अलग नियमावली को स्वीकृत किया गया है। नहीं नहीं हमारी के अनुसार पुस्तकालय अध्यक्ष यानी लाइब्रेरियन के लगभग 6500 पद , विद्यालय क्लर्क के 6421 पद और परिचारी के 2000 पद पर नियुक्तियां की जाएगी।

पद का नामपदों की संख्या
पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन)लगभग 6500
विद्यालय क्लर्क6421
परिचारी2000

नोटिफिकेशन कब तक जारी होगा ?

मंत्रिमंडल ने अलग-अलग नियमावली को स्वीकृत की है, बिहार क्लर्क और अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिसूचना जुलाई महीने के अंतिम दिनों तक जारी हो सकती है , हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार में क्लर्क और अटेंडेंट पदों के लिए कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन ?

बिहार में आने वाले विद्यालय में क्लर्क और परिचारी पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से कम से कम 45% अंक के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए । पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए ग्रेजुएशन पास की योग्यता हो सकती है। आधिकारिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देख सकते हैं।

18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए , अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकते है। आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन आने के बाद मिलेगी।

कहां से और कैसे होगा आवेदन ?

बिहार के विद्यालय में क्लर्क और परिचारी के पदों के लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी इसके अलावा अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भी बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई महीने में ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!