Category: Latest News

  • मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन शुरु , 12वीं, ITI और ग्रेजुएट्स करें अप्लाई , हर महीने मिलेगा 10000 रुपये

    मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन शुरु , 12वीं, ITI और ग्रेजुएट्स करें अप्लाई , हर महीने मिलेगा 10000 रुपये

    Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration 2025: प्रदेश सरकार के द्वारा हर एक वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया जाता है ताकि उसे वर्ग को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया है मुख्यमंत्री सीखो कमाई योजना के तहत युवाओं को निशुल्क में प्रशिक्षण और रोजगार दिया जाता है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है।

    मध्य प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो कम योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुका है ऐसे युवा जो इस योजना से जुड़कर प्रशिक्षण और स्टाइपेंड पाना चाहते हैं वे सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवाओं को अलग-अलग प्राइवेट सेक्टर में सीधे प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलते हैं।

    कौन कर सकते हैं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन?

    मुख्यमंत्री सीखो कमान योजना में ऑनलाइन पंजीकरण केवल वही अभ्यर्थी कर सकते हैं जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं इसके अलावा जिनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच है और उन्होंने मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 12वीं के साथ-साथ आईटीआई पॉलिटेक्निक या उच्च स्तर का कोर्स किया हुआ है।

    मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना कई उद्देश्यों से लागू है !

    • युवाओं के कौशल को विकसित करना।
    • आत्मनिर्भर और कौशलयुक्त।
    • रोजगार पाने योग्य बनाना।
    • निशुल्क प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट देना।
    • मच्छर के दौरान आर्थिक सहायता देना।

    मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में नया रजिस्ट्रेशन शुरु

    मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का विंडो खुल चुका है , मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कम योजना के तहत सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों को अलग-अलग सेक्टर में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण व रोजगार दिया जाता है प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थी को 8000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक की स्टाइपेंड दी जाती है जिसमें 75% धनराशि सरकार और 25 प्रतिशत धनराशि प्रतिष्ठान की होती है। इसके अलावा प्रशिक्षण कंप्लीट करने के बाद उस कौशल से भी संबंधित सर्टिफिकेट दिया जाता है जो रोजगार पाने में सहायक होता है।

    Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration 2025: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

    • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट www.mmsky.mp.gov.in पर जाएं।
    • अगर आप योजना के पात्र हैं तो अपना समग्र ID दर्ज करें।
    • समग्र ID से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से नंबर वेरीफाई करें।
    • अब समग्र ID से आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी।
    • अब इसके बाद आपका यूजर नेम और पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर मिलेगा।
    • लॉगिन करें और पूरा का पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
    • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और कोर्स और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का सलेक्शन करके फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
  • Free CIBIL Score Check : गूगल पे से देखें अपना सिविल स्कोर , सिर्फ 2 मिनट में आसान तरीका

    Free CIBIL Score Check : गूगल पे से देखें अपना सिविल स्कोर , सिर्फ 2 मिनट में आसान तरीका

    Free CIBIL Score Check: सिबिल स्कोर एक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, बैंक से लोन लेने या सरकारी योजना के तहत लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है, आपका सिविल स्कोर कैसा है इसे आप बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड उसे करते हैं या बैंक से लोन ले रखे हैं तो आप अपना क्रेडिट स्कोर समय-समय पर जरूर चेक करें। आज के समय में सिबिल स्कोर चेक करना काफी आसान है सिबिल स्कोर को बड़ी आसानी से गूगल पे और फोन पे के माध्यम से चेक कर सकते हैं। आज आर्टिकल में आपको गूगल पे (Google Pay) के माध्यम से सिबिल स्कोर अर्थात क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

    किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर उसके क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग डिटेल्स से निर्धारित की जाती है , सिबिल स्कोर अच्छा होने पर बैंक से आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है अगर सिविल स्कोर खराब है तो बैंक लोन देने से भी मना कर देते हैं ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आप आसानी से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। 750 से उससे ज्यादा सिबिल स्कोर को अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है।

    गूगल पे भी देख सकते हैं सिबिल स्कोर

    आज के समय में सिबिल स्कोर चेक करना काफी आसान है , सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप गूगल पर की मदद से फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना डीटेल्स गूगल पे में भरनी होगी।

    Check Cibil Score in Google Pay: गूगल पे से सिबिल स्कोर चेक करने का प्रोसेस

    • गूगल पे से अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को खोलें।
    • गूगल पे खुलने के बाद, पेज को ऊपर करें और नीचे दिए गए लिंक Get Cibil Score for Free पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा , यहां पर अपना नाम डेट ऑफ बर्थ पैन कार्ड नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
    • सभी जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू (Continue ) पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही आपके डिटेल्स का वेरीफिकेशन होगा।
    • वेरिफिकेशन होने के बाद स्मार्टफोन पर आपके सिबिल स्कोर की डिटेल्स दिख जाएगी।

    CIBIL Score , 300 से 900 तक होता है, यह तीन अंकों की संख्या है , जो किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री ( लेन देन) के आधार पर निर्धारित होता है। किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होने से जल्दी लोन प्राप्त हो जाता है क्योंकि लोन देने वाले को यह पता चल जाता है कि यह व्यक्ति लोन चुका सकता है कि नहीं अच्छा सिबिल स्कोर वाला व्यक्ति वही होता है जो समय-समय पर अपने क्रेडिट कार्ड व EMI लोन का भुगतान करता है।

  • SSC Notification Update 2025: जून जुलाई में होने वाली 7 सबसे बड़ी भर्तियां, तैयार हो जाएं, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

    SSC Notification Update 2025: जून जुलाई में होने वाली 7 सबसे बड़ी भर्तियां, तैयार हो जाएं, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

    SSC Notification Update 2025: जितने भी युवा जो सरकारी नौकरी का तैयारी कर रहे थे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने सिलेक्शन फेज 13 का ऑफिसियल नोटफिकेशन को जारी कर दिया है, इसके साथ-साथ जून और जुलाई की 7 सबसे बड़ी भर्तीयों की भी घोषणा की गई है। इन भर्तीयों के तहत युवाओं को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए चयन किया जाएगा। इस आर्टिकल में हमने आपको उन 7 बड़ी भारतियों यों के बारे में बताया है की आवेदन प्रकिया कब से शुरू होगा और परीक्षा कब कब होगी आपसे अनुरोध है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

    SSC जून में होने वाली भर्तियां

    स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी नोटिफिकेशन 2025: इस स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2025 से लेकर 26 जून 2025 तक चलने वाली है। इक्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख 6 अगस्त 2025 से लेकर 11 अगस्त 2025 के बीच में आयोजित होने की तिथि का ऐलान हुआ है। आपको बता दें कि यह चयन प्रक्रिया मंत्रालय और अन्य विभागों में स्टेनोग्राफर के खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

    SSC CGL 2025: जितने भी अभ्यर्थी एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, यह अपडेट उनके लिए है। बता दे की आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा की तिथि भी बाहर आ चुकी है परीक्षा 13 अगस्त 2025 से लेकर 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस कंबाइनिंग ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के द्वारा, सरकार के उच्च पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

    सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन (दिल्ली पुलिस और CAPF): जारी किया गया आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इस पद के लिए कुल 212 संभावित वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 तक रखा गया है। परीक्षा की तिथि भी आ चुकी है 1 सितंबर से लेकर 6 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के द्वारा आप दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों में नौकरी पाते हैं।

    SSC CHSL Notification 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आवेदन करने की तारीख 23 जून 2025 से लेकर 18 जुलाई 2025 के बीच में रखी गई है। परीक्षा की तिथि भी बाहर आ चुकी है 8 सितंबर से लेकर 18 सितंबर 2025 के बीच परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस भर्ती के लिए जितने भी 12वीं पास उम्मीदवार हैं वह आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के द्वारा आप लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों के लिए चयन किए जाएंगे।

    MTS और हवलदार 2025: इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 तक रखी गई है। आवेदन करने के लिए आपको एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। परीक्षा की तिथि 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 के बीच रखा गया है। आपको बता दें कि एसएससी का सबसे ज्यादा आवेदन होने वाला या पद माना जाता है।

    जुलाई और उसे बाद की भर्तियां

    कांस्टेबल ड्राइवर और दिल्ली पुलिस (Male): इन दोनों पद के लिए संभावित पद 633 निकाला गया है। हालांकि अभी तक उसके बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा की तिथि नवंबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच में आयोजित होने की संभावना है।

    एसएससी कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला: यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए होती है। जिसके लिए संभावित पद यानी की कुल वैकेंसी 5293 नियुक्त किए गए है।हालांकि अभी तक किसके बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू कब किया जाएगा, लेकिन परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 के बीच में होने की संभावना लगाई जा रही है।

    SSC कांस्टेबल GD 2026: इसके तहत आप CAPF, NIA, SSF, असम राइफल्स जैसे पदों के लिए चयन किये जातें हैं। रिपोर्ट के अनुसात इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन नवंबर 2025 में जारी किया जायेगा, और इस पद के लिए परीक्षा जनवरी या फरवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

    निष्कर्ष

    इन सभी पदों के लिए शिक्षण योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जिसकी जानकारी आप इसके आधिकारिक अधिसूचना या फिर गूगल का इस्तेमाल करके भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए इक्छुक और योग्य है तो इसके परीक्षा के लिए तैयारी में लग जाए। युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है। समय-समय पर इसका अपडेट पाने के लिए आप एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

  • SBI Personal Loan: एसबीआई से लोन लेना हुआ और आसान, तुरंत पाएं 2.5 लाख का इंस्टेंट लोन

    SBI Personal Loan: एसबीआई से लोन लेना हुआ और आसान, तुरंत पाएं 2.5 लाख का इंस्टेंट लोन

    SBI Personal Loan: आज के इस युग में पैसे की तत्काल जरूरत कभी की किसी को भी हो सकती है। इसलिए आपको पता होना चाहिए की कभी आपको इंस्टेंट लोन की आवश्यकता पड़ी तो आप कहां से कैसे और कितना लोन ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी कि एसबीआई से इंस्टेंट लोन कैसे ले सकते हैं ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

    SBI (State Bank of India) को देश का सबसे भरोसेमंद और सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अगर आपको शादी, शिक्षा, मेडिकल खर्च, घर की मरम्मत, यात्रा या किसी अन्य जरूरी काम के लिए तत्काल पैसे की जरूरत है, तो SBI का पर्सनल लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको बता दें की इस SBI लोन की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको कोई कोलैटरल (जमानत) देने की जरूरत नहीं होती।

    कितने तक का लोन मिल सकता है

    देखें अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन चाहिए तो आप ₹2.5 लाख से लेकर ₹35 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकतें हैं। अगर आपको ₹35 लाख से ज्यादा की धन राशि चाहिए, तो SBI के पास कुछ स्पेशल लोन ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। जो की आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बरंच में ही जाकर पता चलेगा।

    SBI के इस पर्सनल लोन में आपको फ्लेक्सिबल रीपेमेंट का भी विकल्प मिलता हैं, यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुकाने की अवधि चुन सकते हैं। ये इस लोन की सबसे ख़ास बात है।

    इसे भी पढ़ें:- Uidai Internship 2025 : आधार विभाग में काम करने का मौका , हर महीने मिलेगा 20 से 50 हजार रुपये

    SBI Personal लोन लेने के तरीके

    YONO ऐप से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

    SBI का YONO ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

    • सबसे पहले YONO ऐप में लॉग इन करें।
    • होम पेज पर आपको ‘Loans’ सेक्शन में जाकर ‘Personal Loan’ को क्लिक करें।
    • अब आपको अपनी एलिजिबिलिटी (पात्रता) को जाँचना है।
    • पर्सनल लोन की राशि और समय अवधि (Tenure) ध्यानपूर्वक चुनें।
    • उसके बाद OTP वेरिफिकेशन करें और आवेदन पूरा करें।
    • अगर लोन अप्रूव हो जाता है, तो रकम तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाती है।

    लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

    अगर आप डिजिटल प्रक्रिया में सहज नहीं हैं, तो आप सीधे नजदीकी SBI ब्रांच जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले SBI बैंक में जाकर किसी अधिकारी से मिलें। अपनी आवश्यकता बताएं और एलिजिबिलिटी की जानकारी लें। लोन आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी दस्तावेज जमा करें। वेरिफिकेशन के बाद लोन अप्रूव हो सकता है।

    कौन कौन ले सकता है ये SBI पर्सनल लोन

    चलिए अब जानतें हैं की कौन कौन SBI से पर्सनल लोन ले सकता है। सबसे पहले तो आपकी न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए, इससे कम वालों को नहीं मिलेगा। आपने कम से कम 1 साल तक किसी नौकरी या सेवा में लगातार काम किया हो तभी आपका लोन अप्प्रोवे होगा। अगर आपका SBI में सैलरी अकाउंट है, तो आपको लोन लेने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है क्योंकि डॉक्युमेंटेशन कम होता है। अलग-अलग व्यक्ति की स्थिति के अनुसार पात्रता के नियम बदल सकते हैं। इसके लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच से पता कर सकतें हैं।

    इसे भी पढ़ें:- Govt Free Laptop Registration 2025: ये सरकार 12वीं पास सेवाओं को दे रही फ्री लैपटॉप, जानें कैसे भरें फॉर्म

    महत्वपूर्ण दस्तावेज के नाम

    • 1. पहचान पत्र (Identity Proof): आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
    • 2. पता प्रमाण पत्र (Address Proof): बिजली का बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट
    • 3. आय प्रमाण पत्र (Income Proof): नवीनतम सैलरी स्लिप
    • फॉर्म 16
    • बैंक स्टेटमेंट

    निष्कर्ष

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हर भारतियों के लिए एक भरोसेमंद और सुविधाजनक विकल्प है। बात जब लोन लेने की आती है तो पेर्सनली मुझे SBI से बेहतर कोई बैंक नहीं लगता है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की अगर आपको कभी भी आपातकालीन स्थिति में पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ी तो आपको बेझिझक स्टेट बैंक आफ इंडिया से 2.5 लाख से लेकर 35 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकतें हैं। पर्सनल लोन या बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक आफ इंडिया का केंद्र में जाएं ऑनलाइन किसी भी आर्टिकल या चीज पर भरोसा ना करें।

  • Uidai Internship 2025 : आधार विभाग में काम करने का मौका ,  हर महीने मिलेगा 20 से 50 हजार रुपये

    Uidai Internship 2025 : आधार विभाग में काम करने का मौका , हर महीने मिलेगा 20 से 50 हजार रुपये

    Uidai Internship 2025: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण छात्र-छात्राओं को आधार से जुड़े कार्य को करने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किया है , Uidai भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक प्राधिकरण है जो आधार कार्ड जारी करता है और आधार कार्ड की देखरेख करता है। इसके द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसमें जुड़कर छात्र-छात्रा अलग-अलग विषयों की जानकारी और काम सीख सकते हैं इस दौरान उन्हें 20 से लेकर 50 हजार रुपये तक की इंटर्नशिप भी मिलेगी।

    UIDAI इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है?

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा युवाओं को तकनीकी कानूनी मीडिया और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव प्रदान करने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरु किया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं को अनुभवी लोगों के साथ काम करने का अनुभव मिलता है, जिससे उन्हें अपना करियर बिल्ड करने में सहायता मिलती है।

    Uidai इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़ी खास बातें

    Uidai क्या यह इंटर्नशिप प्रोग्राम कम से कम 6 सप्ताह और अधिक से अधिक 12 महीने के लिए होता है , इसमें अभ्यर्थियों को यूआईडीएआई के मुख्यालय नई दिल्ली में टेक्निकल सेंटर बेंगलुरु रीजनल और स्टेट ऑफिस में काम करने का अवसर मिलेगा, इस दौरान छात्र-छात्राओं को 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये महीने तक की स्टाइपेंड और प्रशिक्षण व सर्टिफिकेट भी मिलता है। इसमें अभ्यर्थियों का सिलेक्शन वर्चुअल व इंटरव्यू दोनों आधार से हो सकता है।

    इंटर्नशिप प्रोग्राम में कौन लोग ले सकते हैं भाग

    ऐसे छात्र-छात्र जिन्होंने 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , B.Tech , M.Tech , कंप्यूटर एप्लीकेशन , डिजाइनिंग , कानून , वाणिज्य , बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन , कम्युनिकेशन और उच्च स्तर के कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

    Uidai Aadhaar Internship Program 20025: ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
    • अब वहां से आवेदन फॉर्म (Annexure A) डाउनलोड करें।
    • अब पूरा आवेदन फॉर्म भरें और अपना CV (बायोडाटा) 10 जून 2025 से पहले internship-uidai@uidai.net.in पर ईमेल करें।

    इस तरह यूआइडीएआइ इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं, इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • UP SI Notification 2025: जल्द जारी होगा यूपी एसआई का नोटिफिकेशन , दरोगा भर्ती में अलग से मिलेगा 3 साल की छूट

    UP SI Notification 2025: जल्द जारी होगा यूपी एसआई का नोटिफिकेशन , दरोगा भर्ती में अलग से मिलेगा 3 साल की छूट

    UP SI Notification 2025 – Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है , उत्तर प्रदेश में आने वाली यूपी एसआई की भर्ती में बड़ा बदलाव हुआ है। उत्तर प्रदेश में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट देकर बड़ी राहत दी है। जानकारी के मुताबिक यह छूट सिर्फ़ एक बार मिलेगी, और आगे से कभी भी इसे मिसाल नहीं माना जाएगा (यानी, भविष्य के किसी भी मामले में आप यह नहीं कह सकते कि ‘पहले भी ऐसी छूट मिली थी, तो अब भी मिलनी चाहिए’ )

    उत्तर प्रदेश गृह विभाग की और से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सिपाही भर्ती में भी 3 साल की छूट का प्रावधान किया गया था।

    4242 पदों पर जारी होगा यूपी एसआई का नोटिफिकेशन

    उत्तर प्रदेश में उप निरीक्षक पुलिस के कुल 4242 पदों पर भर्ती होने वाली है , इसके अलावा महिला पीएसी के इकाइयों में उप निरीक्षक के कुल 106 पद , प्लाटून कमांडर /उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के 135 पद और विशेष सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक / प्लाटून कमांडर के 60 पद पर भर्ती प्रस्तावित है। कुल मिलाकर दरोगा के 4534 पदों पर नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है।

    पद का नामपदों की संख्या
    उप निरीक्षक पुलिस4242
    महिला पीएसी (उप निरीक्षक)106
    प्लाटून कमांडर / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस135
    विशेष सुरक्षा बल (उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर)60
    कुल पद4534

    आयु सीमा को बढ़ाने के लिए की गई थी मांग

    पिछले 5 वर्ष कोई पुलिस भर्ती न होने की वजह से विपक्षी दलों की तरफ से मांग की गई थी की आयु सीमा में बढ़ोतरी की जाए जिससे को लेकर सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के कुल 6244 पदों में 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी थी। अब यूपी एसआई की आने वाली भर्ती में भी 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट देने का आदेश जारी किया गया है।

  • RRB NTPC Important Questions 2025: एनटीपीसी GK के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, यहाँ देखें

    RRB NTPC Important Questions 2025: एनटीपीसी GK के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, यहाँ देखें

    RRB NTPC Important Questions 2025: एनटीपीसी 2025 का परीक्षा बहुत ही जल्द आयोजित होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 6 जून 2025 से एनटीपीसी का परीक्षा शुरू कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था समेत कई विषय से सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हमने जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब इस आर्टिकल में लिखे हैं, जो आपको जानना आवश्यक है और यह सवाल आपके परीक्षा में दोबारा पूछा जा सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को एक बार अंत तक जरूर पढ़ें।

    RRB NTPC Important Questions 2025- GK

    प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संस्थापक थे?

    (a) विक्रम साराभाई (b) सतीश धवन (c) डॉ होमी जे भाभा (d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

    उत्तर: (A) विक्रम साराभाई

    प्रश्न 2. उमयालपुरम के शिवरामन एक प्रख्यात संगीतकार हैं जो निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्ययंत्र से जुड़े हैं?

    (a) सितार (b) गिटार (c) ढोल (d) मृदंगम

    उत्तर: (D) मृदंगम

    प्रश्न 3. माइकल फैराडे ने विद्युत ट्रांसफार्मर और जनरेटर के पीछे के सिद्धांत विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज कब की?

    (a) 1853 (b) 1820 (c) 1875 (d) 1831

    उत्तर: (D) 1831

    प्रश्न 4. मुंबई बंदरगाह पर दबाव को कम करने के लिए निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को सैटेलाइट बंदरगाह के रूप में विकसित किया गया था?

    (a) न्यू मैंगलोर पोर्ट (b) मरमगाओ पोर्ट (c) दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

    उत्तर: (D) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

    प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राज्य नीति 2024 के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए रणनीतिक ढांचे का स्तंभ नहीं है?

    (a) तकनीकी हस्तक्षेप (b) निजी क्षेत्र की भागीदारी पर प्रतिबंध (c) मजबूत पेशेवर खेल प्रशासन, कार्यान्वयन और निगरानी (d) राष्ट्रीय ढांचा और नियामक निकाय

    उत्तर: (B) निजी क्षेत्र की भागीदारी पर प्रतिबंध

    प्रश्न 6. एक कार 5 सेकंड में अपनी गति 40 मीटर/सेकेंड से घटाकर 20 मीटर/सेकेंड कर लेती है। कार का त्वरण ज्ञात कीजिए।

    (a) 4 मीटर/सेकेंड² (b) -4 मीटर/सेकेंड² (c) 12 मीटर/सेकेंड² (d) 2 मीटर/सेकेंड²

    उत्तर: (B) -4 मीटर/सेकेंड²

    प्रश्न 7. त्सांग पो और जमुना किस नदी के अन्य नाम हैं?

    (a) सिंधु (b) गंगा (c) नर्मदा (d) ब्रह्मपुत्र

    उत्तर: (D) ब्रह्मपुत्र

    प्रश्न 8. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के अनुसार निम्नलिखित में से किसे प्रमुख उद्योग नहीं माना जाता है?

    (a) बिजली (b) जूट (c) उर्वरक (d) कच्चा तेल

    उत्तर: (B) जूट

    प्रश्न 9. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद संघ लोक सेवा आयोग से संबंधित हैं?

    (a) अनुच्छेद 300 से 320 (b) अनुच्छेद 330 से 338 (c) अनुच्छेद 210 से 219 (d) अनुच्छेद 315 से 323

    उत्तर: (D) अनुच्छेद 315 से 323

    प्रश्न 10. फरवरी 1947 में लॉर्ड वेवेल के स्थान पर भारत का वायसराय किसे नियुक्त किया गया था?

    (ए) लॉर्ड विलिंगडन (बी) लॉर्ड लिनलिथगो (सी) लॉर्ड इरविन (डी) लॉर्ड माउंटबेटन

    उत्तर: (डी) लॉर्ड माउंटबेटन

    प्रश्न11. रोटेला पांडुगा या रोटी महोत्सव किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है?

    (ए) कर्नाटक (बी) महाराष्ट्र (सी) आंध्र प्रदेश (डी) तमिलनाडु

    उत्तर: (सी) आंध्र प्रदेश

    प्रश्न 12. निम्नलिखित में से किस समिति ने भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की?

    (ए) बलवंत राय मेहता समिति (बी) सरकारिया समिति (सी) स्वर्ण सिंह समिति (डी) राजा मन्नार समिति

    उत्तर: (सी) स्वर्ण सिंह समिति

    प्रश्न 13. बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम कहाँ स्थित है?

    (ए)भुवनेश्वर (बी)जमशेदपुर (सी) रांची (डी) राउरकेला

    उत्तर: (डी) राउरकेला

    प्रश्न 14. भारत में हरित क्रांति से सबसे अधिक परिवर्तन किस राज्य में हुआ?

    (a) केरल (b) महाराष्ट्र (c) पश्चिम बंगाल (d) पंजाब

    उत्तर: (D) पंजाब

    प्रश्न 15. ओडिशा राज्य ने 10 जुलाई 2023 को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए किस दक्षिण-पूर्वी द्रविड़ भाषा को मंजूरी दी है?

    (a) तुलु (b) कोडागु (c) कुई (d) माल्टो

    उत्तर: (C) कुई

    प्रश्न 16. उस व्यक्ति का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की गणना करें जिसका वजन 50 किलोग्राम और ऊंचाई 1.5 मीटर है।

    (a) 25.0 kg/m² (b) 22.2 kg/m² (c) 16.6 kg/m² (d) 18.0 kg/m²

    उत्तर: (B) 22.2 kg/m²

    प्रश्न 17. ब्रह्मो समाज को पहले इस नाम से जाना जाता था:

    (a) वेद समाज (b) प्रार्थना समाज (c) आर्य समाज (d) ब्रम्ह सभा

    उत्तर: (D) ब्रम्ह सभा

    प्रश्न 18. महावीर जयंती भगवान महावीर के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है जो जैन धर्म के _ तीर्थंकर हैं।

    (a) 25वां (b) 26वां (c) 23वां (d) 24वां

    उत्तर: (D) 24वां

    प्रश्न 19. सौरमंडल का गणितीय रूप से पूर्वानुमानित सूर्यकेंद्रित मॉडल विकसित करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

    (a) पियरे-साइमन लाप्लास (b) इमैनुअल कांट (c) गैलीलियो गैलीली (d) निकोलस कोपरनिकस

    उत्तर: (D) निकोलस कोपरनिकस

    प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किसने इंदौर घराना की स्थापना की?

    (a) भीमसेन जोशी (b) उस्ताद अमीर खान (c) तानसेन (d) उस्ताद घाघे खुदा बख्श

    उत्तर: (B) उस्ताद अमीर खान

    प्रश्न 21. अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह को अलग करने वाला जल निकाय कौन सा है?

    (a) आठ डिग्री चैनल (b) नौ डिग्री चैनल (c) दस डिग्री चैनल (d) ग्यारह डिग्री चैनल

    उत्तर: (C) दस डिग्री चैनल

    प्रश्न 22. स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में हरे पौधों द्वारा सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत ग्रहण किया जाता है?

    (a) 10 प्रतिशत (b) 5 प्रतिशत (c) 100 प्रतिशत (d) 1 प्रतिशत

    उत्तर: (D) 1 प्रतिशत

    प्रश्न 23. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक संख्या में बड़े बांध हैं?

    (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) ओडिशा (d) राजस्थान

    उत्तर: (A) महाराष्ट्र

    प्रश्न 24. निम्नलिखित प्रत्येक कथन में दो शब्द शामिल हैं। तीन मामलों में, दोनों शब्दों का अर्थ एक दूसरे के समान है। निम्नलिखित में से किस मामले में दोनों शब्दों का अर्थ एक दूसरे के समान नहीं है?

    (a) नाममात्र जीडीपी और वर्तमान कीमतों पर जीडीपी
    (b) आधार अवधि और संदर्भ अवधि
    (c) वास्तविक जीडीपी और जीडीपी डिफ्लेटर में परिवर्तन
    (d) वास्तविक जीडीपी और स्थिर कीमतों पर जीडीपी
    उत्तर: (C) वास्तविक जीडीपी और जीडीपी डिफ्लेटर में परिवर्तन

    प्रश्न 25. चंदेरी के मेदिनी राय, मेवात के हसन खान और महमूद लोदी ने निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी सेना के साथ राणा सांगा से हाथ मिलाया?

    (a) बाबर (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) हुमायूँ
    उत्तर: (A) बाबर

    प्रश्न 26. कौन सा अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद के शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और उनका प्रशासन करने का अधिकार है?

    (a) अनुच्छेद 26 (b) अनुच्छेद 24 (c) अनुच्छेद 32 (d) अनुच्छेद 30

    उत्तर: (D) अनुच्छेद 30

    प्रश्न 27. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 __ को सभी प्रकार के पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्राधिकरण स्थापित करने का अधिकार देता है।

    (a) राज्य सरकारें (b) केंद्र सरकारें (c) सर्वोच्च न्यायालय (d) स्थानीय नगर पालिकाएँ

    उत्तर: (B) केंद्र सरकार

    प्रश्न 28. ग्लूकोज की छह-सदस्यीय चक्रीय संरचना को पाइरानोज़ संरचना क्यों कहा जाता है?

    (a) पाइरान एक गैर-चक्रीय कार्बनिक यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन परमाणु और पांच कार्बन परमाणु रिंग में होते हैं
    (b) पाइरान एक चक्रीय कार्बनिक यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन परमाणु और पांच कार्बन परमाणु रिंग में होते हैं
    (c) फ्यूरान एक पांच-सदस्यीय गैर-चक्रीय यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन और चार कार्बन परमाणु होते हैं
    (d) फ्यूरान एक पांच-सदस्यीय चक्रीय यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन और चार कार्बन परमाणु होते हैं।

    उत्तर: (B) पाइरान एक चक्रीय कार्बनिक यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन परमाणु और पांच कार्बन परमाणु रिंग में होते हैं

    प्रश्न 29. भारतीय कांग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ?

    (a) 1901 (b) 1905 (c) 1903 (d) 1907

    उत्तर: (d) 1907

    प्रश्न 30. बदरुद्दीन तैयबजी ने किस वर्ष भारतीय राष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया?

    (a) 1887 (b) 1888 (c) 1885 (d) 1886

    उत्तर: (a) 1877

    प्रश्न 31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष दिसंबर में हुई थी?

    (a) 1890 (b) 1858 (c) 1885 (d) 1872

    उत्तर: (c) 1885

    प्रश्न 32. 1915 के सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

    (a) सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा (b) अंबिका चरण मजूमदार (c) भूपेंद्र नाथ बोस (d) मदन मोहन मालवीय

    उत्तर: (a) सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा

    प्रश्न 33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1925 का सत्र किस शहर में आयोजित किया गया था?

    (a) कानपुर (b) अहमदाबाद (c) दिल्ल (d) नागपुर

    उत्तर: (a) कानपुर

    प्रश्न 34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे सत्र में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

    (a) 434 (b) 628 (c) 212 (d) 190

    उत्तर: (a) 434

    प्रश्न 35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1929 में निम्नलिखित की अध्यक्षता में पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की:

    (a) दादाभाई नौरोजी (b) जवाहरलाल नेहरू (c) महात्मा गांधी (d) चित्तरंजन दास

    उत्तर: (b) जवाहरलाल नेहरू

    प्रश्न 36. जॉर्ज यूल 1888 में किस सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने?

    (a) कलकत्ता (b) इलाहाबाद (c) मद्रास (d) बॉम्बे

    उत्तर: (b) इलाहाबाद

    प्रश्न 37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन में भारत के भावी संविधान के बारे में प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया गया था?

    (a) 1921 (b) 1931 (c) 1930 (d) 1940

    उत्तर: (b) 1931

    प्रश्न 38. 1938 और 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया था?

    (a) सुभाष चंद्र बोस (b) राजेंद्र प्रसाद (c) सी. राजगोपालाचारी (d) सरदार वल्लभभाई पटेल

    उत्तर: (a) सुभाष चंद्र बोस

    प्रश्न 39. सितंबर 1923 में कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की, जो 35 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने?

    (a) महादेव गोविंद रानाडे (b) राम मनोहर लोहिया (c) बाल गंगाधर तिलक (d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

    उत्तर: (d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

    प्रश्न 40. 1947 में जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

    (a) अबुल कलाम आज़ाद (b) वल्लभभाई पटेल (c) जवाहरलाल नेहरू (d) जे. बी. कृपलानी

    उत्तर: (d) जे. बी. कृपलानी

    प्रश्न 41. राष्ट्रगान “जन गण मन” पहली बार किस कांग्रेस अधिवेशन में गाया गया था?

    (a) कलकत्ता (b) लाहौर (c) बेलगाम (d) त्रिपुरी

    उत्तर: (a) कलकत्ता

    प्रश्न 42. 1921 का मोपला विद्रोह वर्तमान भारतीय राज्य में किसमें हुआ था?

    (a) तमिलनाडु (b) बंगाल (c) केरल (d) उत्तर प्रदेश

    उत्तर: (c) केरल

  • Good News: यूपी के इस विभाग में 338 आउटसोर्स कर्मचारियों के निकली भर्ती , 28000 रुपये महीने की सैलरी

    Good News: यूपी के इस विभाग में 338 आउटसोर्स कर्मचारियों के निकली भर्ती , 28000 रुपये महीने की सैलरी

    UP Outsourcing Good News: यूपी के अर्थ एवं संख्या विभाग के अंतर्गत सर्वेक्षक के पदों पर बंपर आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती होने जा रही है , इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 338 आउटसोर्स सर्वेक्षक की भर्ती उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में की जाएगी। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 30 मई को सेवायोजन पोर्टल पर जारी किया गया है जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन फार्म 7 जून 2025 तक भर सकते हैं।

    338 पदों जो सर्वेक्षक आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती

    उत्तर प्रदेश अर्थ एवं संख्या विभाग के अंतर्गत सर्वेक्षक के कुल 338 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएशन पास किया है और बुनियादी कंप्यूटर का नॉलेज रखते हैं वे सभी इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

    यूपी सर्वेक्षक के लिए ये लोग कर सकते हैं आवेदन

    उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स के आधार पर सर्वेक्षक के पद पर हो रही अर्थ एवं संख्या विभाग की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए , इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और अंग्रेजी आनी चाहिए।

    21 से 45 वर्ष के लोग कर सकते हैं आवेदन

    जिन-जिन लोगों की आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच हुए सभी उम्मीदवार अर्थ एवं संख्या विभाग के सर्वेक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

    प्रदेश की इन समस्त जिलों में होगा सिलेक्शन

    अर्थ एवं संख्या विभाग सर्वेक्षक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दरशहर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बरेली, बदायॅू, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, फरूखाबाद, कन्नौज, औरैया, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, अमेठी, हापुड़, सम्भल, शामली, समस्त जनपदों व जिलों भर्ती होगी।

    हर महीने मिलेगी 28620 रुपए सैलरी

    अर्थ एवं संख्या विभाग में सर्वेक्षण पद के लिए चयनित होने पर 28620 रुपए सैलरी दी जाएगी जिसमें , ₹400 प्रतिदिन खाने का भत्ता , 750 रुपये प्रतिदिन होटल का भत्ता और फील्ड में स्थाई यात्रा के लिए प्रतिदिन 150 भत्ता दिए जाएगा।

    कैसे करें आवेदन ?

    • अर्थ एवं संख्या विभाग सर्वेक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले सेवा आयोजन पोर्टल पर जाएं।
    • वेबसाइट पर जाने के बाद Registration पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद प्राइवेट व आउटसोर्सिंग पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही प्रदेश में चल रही सभी आउटसोर्स जॉब की जानकारी आ जाएगी।
    • अर्थ एवं संख्या विभाग में सर्वेक्षक के पद के लिए आवेदन करने के लिए “आवेदन करें” बटन पर क्लिक कर आवेदन फार्म भरे।
  • NEET UG 2025 Result Date Out: 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी , इस दिन NTA जारी करेगा रिजल्ट

    NEET UG 2025 Result Date Out: 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी , इस दिन NTA जारी करेगा रिजल्ट

    NEET UG 2025 Result Date Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 21 लाख से ज्यादा नीत यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का आंसर की जारी कर दिया गया है। अब लाखों छात्र-छात्राओं को रिजल्ट को लेकर इंतजार बना हुआ है , मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस , बीएमएस, बीबीएस के साथ-साथ अन्य मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए इस परीक्षा में लाखों छात्र-छात्र उपस्थित होते हैं। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट यूजी (Under Graduate) 2025 की परीक्षा 4 में 2025 को आयोजित की गई , लगभग एक महीना पूरे होने के बाद एनडीए ने कल 3 जून को आंसर की जारी किया है। अब NEET UG परीक्षा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा? आइए जानते हैं इसका पूरा डिटेल्स

    देश भर में आयोजित होने वाले नीत यूजी की परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुविधाएं न मिलने की वजह से इसको लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की है , मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट के द्वारा कुछ परीक्षा केंद्रों की रिजल्ट पर लॉक लगाने का आदेश दिया है। NTA ने नीट यूजी परीक्षा 2025 का रिजल्ट की संभावित डेट पहले ही जारी कर दी है।

    NEET UG 2025 Result Date Out: इस दिन NTA जारी करेगा रिजल्ट

    नीट यूजी 2025 के परीक्षा का आयोजन 5 मई 2025 को किया गया था , इसका रिजल्ट 14 जून 2025 तक घोषित होने की संभावना है। हालांकि कई कारणों से रिजल्ट में देरी हो सकती है जिसमें से सबसे प्रमुख कारण कोर्ट का केसेस है जिसमें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में री टेस्ट की मांग की गई है , और मद्रास हाई कोर्ट में भी शिकायत दर्ज की गई है।

    लगभग 21 लाख छात्र छात्र जो होगी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं , नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट के साथ-साथ स्कोरकार्ड , कट ऑफ और रैंकिंग की डिटेल्स देख पाएंगे।

    NEET UG Result Kaise Check Karen: रिजल्ट कहां से और कैसे देखें?

    नीट यूजी रिजल्ट चेक करने का बहुत ही आसान स्टेप से रिजल्ट जारी होने के बाद निम्न प्रक्रिया से रिजल्ट देख पाएंगे।

    • इसके लिए सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट के ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
    • ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Latest News सेक्शन में NEET UG 2025 Result पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही अब एक नया विंडो खुलेगा यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर , डेट ऑफ बर्थ , पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    • लॉगिन होते ही स्क्रीन पर नीट यूजी का रिजल्ट , मार्कशीट / स्कोरकार्ड , Cut Off और Merit List सब कुछ डिटेल्स दिख जाएगा।
    • भविष्य में जरूरत के लिए Print या Download बटन पर क्लिक करें इस सेव रख सकते हैं।

    नीट यूजी रिजल्ट 2025 को लेकर हर एक लेटेस्ट अपडेट के लिए NTA के ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारियां पढ़ सकते हैं।

  • LPG Cylinder Price 2025: जून से नया रेट लागू, यहाँ देखें आपके शहर में कितना दाम है, कीमत में घटौती

    LPG Cylinder Price 2025: जून से नया रेट लागू, यहाँ देखें आपके शहर में कितना दाम है, कीमत में घटौती

    LPG Cylinder Price 2025: एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव हुआ है। देशभर में 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को कम किया गया है। आपको बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर का यह रेट में कटौती केवल 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर यानी की कमर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। घर में इस्तेमाल करने वाला 14 किलोग्राम वाला सिलेंडर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है, जितना दम उसका पहले था उतना ही अभी है।

    कमर्शियल सिलेंडर जो की 19 किलोग्राम का होता है, इसको ₹24 पहले से सस्ता किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह नया रेट 1 जून 2025 से लागू हो चूका है। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं अलग-अलग शहरों में कितना रेट है इस 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का तो अंत तक बने रहें।

    LPG Cylinder Price 2025

    बैंगलोर: बैंगलोर में इस कमर्शियल सिलेंडर का कीमत पहले 1820.50 रुपए था, जबकि अब 1796.50 रुपए हो चुका है।

    भुवनेश्वर: भुवनेश्वर की बात करें तो पहले इसका कीमत 1892 रुपए था लेकिन अब घटाकर 1868 कर दिया गया है।

    चंडीगढ़: चंडीगढ़ में भी कीमत कम हुई है पहले 1767 रुपए था अब 1743 हो चुका है।

    जयपुर: जयपुर पहले कीमत 1776 था लेकिन अब घटकर 1752 रुपए हो चुका है।

    कोलकाता: कोलकाता में पहले कीमत 1851.50 था लेकिन अब 1827.50 कर दिया गया है।

    मुंबई: मुंबई में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है पहले कीमत 1699 रुपए था लेकिन अब 1675 हो चूका है।

    नोएडा: नोएडा पहले सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपए थे लेकिन अब 1723.50 हो चुका है।