Category: Latest News

  • Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out: बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out: बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out: जितने भी तमाम उम्मीदवार जो बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 (Bihar B.ED Entrance Exam 2025) के लिए आवेदन किये थें उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा आयोजित होने वाली इस बी.एड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुडी आवश्यक जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

    Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out

    परीक्षा का नामबिहार बी.एड. सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीईडी)-2025
    नोडल विश्वविद्यालय का नामललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
    आवेदन की तिथि04 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025
    एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21 मई 2025
    एडमिट कार्ड जारी होने का माध्यमऑनलाइन
    परीक्षा की तिथि28 मई 2025
    रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द पता चलेगा
    आधिकारिक वेबसाइटhttps://biharcetbed-lnmu.in/

    इसे भी पढ़ें:- UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    बी.एड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करना एक आसान प्रक्रिया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

    • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.biharcetbed-lnmu.in
    • होम पेज पर आपको Download Admit Card” या “B.Ed CET 2025 Admit Card” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
    • अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
    • अगर आपने मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्ट्रेशन किया था तो वही जानकारी डालें।
    • लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखेगा।
    • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

    एडमिट कार्ड पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

    एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियां दी जाती हैं:

    • उम्मीदवार का नाम
    • रोल नंबर
    • फोटो और सिग्नेचर
    • परीक्षा की तारीख और समय
    • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
    • जरूरी निर्देश (Instructions)

    ध्यान दें: यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती हो (जैसे नाम, जन्मतिथि आदि), तो तुरंत यूनिवर्सिटी से संपर्क करें।

    इसे भी पढ़ें:- UP Outsourcing: सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम में अस्सिटेंट अकाउंटेंट का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें अप्लाई

    बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा पैटर्न

    बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार होता है:

    विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
    सामान्य अंग्रेज़ी / हिंदी1515
    तार्किक योग्यता (Logical Reasoning)2525
    सामान्य ज्ञान (General Knowledge)4040
    शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)2020
    विषय योग्यता (Subject Concerned)2525

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जातें हैं। जीका टोटल मार्क्स भी 125 होता है यानी की प्रत्येक सवाल एक एक नंबर का होता है। आपको बता दें की इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन यानी की (Negative Marking)नहीं होता है, इसलिए कोई भी सवाल को छोड़ कर मात आना।

  • UP Outsourcing Good News: यूपी संविदा कर्मियों को बड़ी सौगात, अब 20 हजार सैलरी के साथ पेंशन भी

    UP Outsourcing Good News: यूपी संविदा कर्मियों को बड़ी सौगात, अब 20 हजार सैलरी के साथ पेंशन भी

    UP Outsourcing Good News: यूपी आउटसोर्सिंग को लेकर बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में काम कर रहे लाखों आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। यूपी सरकार अब इन कर्मचारियों की भलाई और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है। इस योजना का नाम है – उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम।

    यह निगम खास तौर पर उन कर्मचारियों के लिए बनाया जा रहा है जो संविदा या ठेके पर एजेंसियों के ज़रिए विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इन कर्मचारियों को भी वे सभी सुविधाएं मिलें जो किसी स्थायी सरकारी कर्मचारी को मिलती हैं, जैसे – पेंशन, मेडिकल सुविधा, बीमा, और निश्चित वेतन। क्या है पूरा मामला आइये जानतें हैं आर्टिकल की मदद से, बस आपको इसके साथ अंत तक बने रहना है।

    उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम क्या है

    यह एक सरकारी निकाय (संस्था) होगा जो राज्य में आउटसोर्सिंग के ज़रिए काम करने वाले कर्मचारियों का प्रबंधन करेगा। इस निगम के गठन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसे लागू करने के अंतिम चरण में भेजा जा रहा है।

    उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है। उत्तर प्रदेश के तमाम आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाना। सभी कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा, बीमा, अवकाश, और पेंशन देना। सभी कर्मचारियों का शोषण रोकना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा देना। सरकार का यह फैसला संविदा कर्मचारियों के हित के लिए है।

    इसे भी पढ़ें:- UP Outsourcing: सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम में अस्सिटेंट अकाउंटेंट का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें अप्लाई

    संविदा कर्मचारियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

    सरकार ने निगम के ज़रिए कर्मचारियों को निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं देने की योजना बनाई है:

    1. न्यूनतम वेतन ₹20,000 या उससे अधिक: अब आउटसोर्सिंग के ज़रिए नियुक्त कर्मचारियों को कम से कम ₹20,000 प्रति माह वेतन मिलेगा। अगर किसी पद पर स्थायी कर्मचारी को ज़्यादा वेतन मिलता है, तो आउटसोर्स कर्मी को भी उस पद के मुताबिक वेतन दिया जाएगा।

    2. पेंशन योजना: नौकरी के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना है। कर्मचारी को 60 साल की उम्र तक नौकरी करने की अनुमति होगी। रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹1000 से लेकर ₹7000 तक पेंशन दी जाएगी।

    3. बीमा और चिकित्सा सुविधा: दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा। यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को ₹30 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए कर्मचारी को अलग से कोई बीमा प्रीमियम नहीं देना होगा।

    4. अवकाश की सुविधा: हर साल 12 आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) और 10 चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) मिलेंगे।

    5. EPF और ESI का लाभ: कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए EPF (Provident Fund) और ESI (Employee State Insurance) का प्रावधान किया गया है।

    इसे भी पढ़ें:- Special Teacher Appointment News: प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर की बहाली जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा गाइडलाइन

    कर्मचारियों को वेतन किसके माध्यम से मिलेगा

    शुरुआती प्रस्ताव में यह बात रखी गई थी कि वेतन निगम द्वारा सीधे कर्मचारियों को दिया जाएगा। लेकिन अब वित्त, कार्मिक और न्याय विभाग ने सुझाव दिया है कि मौजूदा व्यवस्था को बनाए रखा जाए। यानी वेतन एजेंसियों के माध्यम से ही मिलेगा, लेकिन निगम उस पर पूरी निगरानी रखेगा ताकि वेतन में किसी तरह की देरी या गड़बड़ी न हो। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिया जाएगा।

  • UP Outsourcing: सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम में अस्सिटेंट अकाउंटेंट का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें अप्लाई

    UP Outsourcing: सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम में अस्सिटेंट अकाउंटेंट का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें अप्लाई

    UP Outsourcing , Assistant Accountant: उत्तर प्रदेश सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम विभाग के अंतर्गत आउटसोर्स के आधार पर अस्सिटेंट अकाउंटेंट के पोस्ट पर नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम विभाग के फिरोजाबाद ,लखनऊ , अयोध्या और आगरा जनपद के लिए जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पांच अस्सिटेंट अकाउंटेंट की आपूर्ति की जानी है।

    ऐसे अभ्यर्थी जो यूपी में आउटसोर्स के आधार पर नौकरी पाना चाहते हैं, उन सभी के लिए सरकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम विभाग में अस्सिटेंट अकाउंटेंट बनने का शानदार अवसर है। इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट बस साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता भी दी जाएगी।

    कौन कर सकते हैं आवेदन?

    अस्सिटेंट अकाउंटेंट के लिए 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की अभ्यर्थी जिन्होंने वाणिज्य से स्नातक किया है वे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अनुभव पर अपने अभ्यर्थियों को वरीयता जाएगी।

    कैसे करें आवेदन?

    इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर जाएं और Private और Outsourcing पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद प्रदेश में चल रही अलग-अलग विभागों में आउटसोर्स कर्मचारी का नोटिफिकेशन दिख जाएगा , उत्तर प्रदेश सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम विभाग में अस्सिटेंट अकाउंटेंट के लिए “आवेदन करें” पर क्लिक आवेदन कर सकते हैं।

  • Special Teacher Appointment News: प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर की बहाली जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा गाइडलाइन

    Special Teacher Appointment News: प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर की बहाली जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा गाइडलाइन

    Special Teacher Appointment News: जिनका भी सपना शिक्षक बनने का था अब पूरा हो सकता है, बिहार सरकार आपको मौका देनी जा रही है। बिहार सरकार जल्द ही 7279 विशेष (स्पेशल) शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। यह शिक्षक राज्य के सरकारी प्राथमिक (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के) स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सारी जरूरी जानकारी और नियम बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिए हैं। साथ ही विभाग ने BPSC से कहा है कि जल्द ही इसका विज्ञापन (Notification) जारी किया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जून का जुलाई 2025 में जारी किया जाएगा।

    कितने पदों और किस वर्ग के लिए हैं

    न्यूज़ रिपोर्ट्स के हमे पता चला है की सरकारी प्राथमिक स्कूल कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पद नयुक्त किये जाएंगे और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 पद नयुक्त किए जाएंगे। इसी प्रकार सरकारी प्राथमिक स्कूल में स्पेशल शिक्षकों के लिए कुल पदों 7279 पदों पर नए टीचर का चयन किया जाएगा।

    न्यूज़ रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है की ये सभी शिक्षक विशेष विद्यालयों (Special Schools) के लिए रखे जाएंगे, जहां खास जरूरतों वाले बच्चों (जैसे मूक-बधिर, मानसिक रूप से कमजोर, आदि) को पढ़ाया जाएगा।

    सरकार ने उम्र में छूट देने का भी निर्णय किया है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि इस भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। यानी जिन अभ्यर्थियों की उम्र ज़्यादा हो चुकी है, उन्हें भी इस भर्ती में मौका मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें:- UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    इस स्पेशल शिक्षक के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है

    इस स्पेशल शिक्षक पद के लिए वही आवेदन कर सकतें हैं जो अभ्यर्थी बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (BSV-TET) को पास कर चुके हैं। आवेदन करते समय उनके पास CRR नंबर होना चाहिए, जो कि भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित प्रमाणपत्र भी देना जरूरी होगा। एक से ज्यादा दिव्यांगता श्रेणियों में आवेदन की छूट

    जो भी अभ्यर्थी दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हैं और उनकी डिग्री या ट्रेनिंग पूरी है, वे 9 प्रकार की दिव्यांगता श्रेणियों में से एक या अधिक श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें:- UP Lekhpal Notification 2025: यूपी में कब जारी होगा 9000 पदों का लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन? पढ़ें डिटेल्स

    स्पेशल शिक्षक की चयन कैसे होगी

    BPSC ही इस भर्ती को आयोजित करेगा, जैसा कि हाल ही में सामान्य विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की थी। उसी प्रक्रिया को अपनाते हुए 1 से 5 और 6 से 8 वर्गों के लिए भर्ती की जाएगी।

  • UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी के तमाम संविदा शिक्षक और कर्मचारियों के सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, एक बार जरूर पढ़ें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान के बाद शिक्षक और कर्मचारी काफी खुश नजर आए, खुसी की बात यह है कि सरकार ने इन लोगों की सैलरी में 5% की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि वह बात अलग है कि यह 5% की बढ़ोतरी भी कुछ शिक्षक और कर्मचारियों को कम लग रही है इसकेखिलाफ काफी रोष का माहौल भी बना हुआ है, चलिए डिटेल में जानतें हैं की पूरी खबर क्या है।

    किनका किनका सैलरी में बढ़ोतरी हुआ है

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारीयों के सैलरी में 5% की बढ़ोतरी की है। अब इस बार से वेतन वृद्धि के बाद फुल टाइम टीचर का मानदेय 24,200 रुपए से बढ़कर 25,410 रुपए कर दिया जाएगा। वही पार्ट टाइम टीचर का सैलरी 12,181 रुपए से बढ़कर 12,790 रुपए कर दिया जायेगा।

    यह वेतन वृद्धि विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत इन कर्मचारियों के लिए लागू की गई है: वार्डन (Warden), फुल टाइम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, उर्दू टीचर, लेखाकार (Accountant), मुख्य रसोइया (Head Cook), सहायक रसोइया (Helper Cook), चौकीदार और चपरासी।

    मानदेय में कितना हुआ बढ़ोतरी टेबल के माध्यम से समझें

    पदनामपहले का वेतन (₹)अब का वेतन (₹)बढ़ोतरी (₹)
    वार्डन (FT)₹30,250₹31,763₹1,513
    फुल टाइम टीचर₹24,200₹25,410₹1,210
    पार्ट टाइम टीचर₹12,181₹12,790₹609
    उर्दू टीचर (PT)₹16,408₹17,196₹788
    लेखाकार₹13,673₹14,375₹702
    मुख्य रसोइया₹8,577₹9,006₹429
    सहायक रसोइया₹6,433 ₹6,755₹322
    चौकीदार/चपरासी₹7,147₹7,505₹358

    मानदेय बढ़ोतरी को किसने दी मंजूरी

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षक और कर्मचारियों के इस सैलरी वृद्धि को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) से मंजूरी मिली है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा 2025-26 की जो सालाना योजना और बजट प्रस्तावित किया गया था, उसे बोर्ड ने पास कर दिया है।

    उत्तर प्रदेश के 740 विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें करीब 12,000 संविदा शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस सैलरी हाइक का सीधा फायदा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:- Anganwadi Supervisor Latest News: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बनने का सुनहरा अवसर, नोटिस जारी पूरी जानकारी यहाँ देखें

    शिक्षको और कर्मचारियों की स्थाई करने की मांग

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यूनियन (ऑल इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा विद्यालयों के संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाए। उन्हें नियमित शिक्षकों के समान वेतन और सुविधाएं दी जाएं और वर्षों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को उचित सम्मान और वेतन मिलना चाहिए।

    कुछ लोगों को इस बढ़ोतरी से नारजगी भी है। सरकार ने 5% की वेतन वृद्धि की है, लेकिन कई शिक्षकों का कहना है कि यह वृद्धि बहुत कम है। उदाहरण के तौर पर वर्ष 2009 में पार्ट टाइम टीचर की सैलरी ₹7,200 थी। अब 2025 में ये सैलरी ₹12,790 हुई है। यानी 15 साल में सिर्फ ₹5,590 की बढ़ोतरी हुई। जबकि अन्य राज्यों में कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मचारी स्थायी किए जा चुके हैं और उन्हें मिनिमम वेतनमान भी मिल रहा है।

  • PhonePe Se Paise Kaise Kamaye: फ़ोन पे का इस्तमाल कर के रोज़ के कमाए ₹500 से ₹800

    PhonePe Se Paise Kaise Kamaye: फ़ोन पे का इस्तमाल कर के रोज़ के कमाए ₹500 से ₹800

    PhonePe Se Paise Kaise Kamaye: जैसे जैसे हम दुनिया में आगे बढ़ते जा रहें हैं वैसे वैसे पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहें हैं। आज के डिजिटल युग में आपमें से ज़्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करते हैं, यानि की ऑनलाइन तरीके से पैसे को भेजना या लाना। ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि आप PhonePe ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। PhonePe सिर्फ पेमेंट करने का एक जरिया नहीं, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप रोज़ ₹500 से ₹800 तक कमा सकते हैं। आइए इस लेख में हम जानेंगे की आप कैसे फ़ोन पे का इस्तमाल कर के रोजाना के पैसे बना सकतें हैं। बस आपसे अनुरोध है की पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें।

    PhonePe से पैसे कैसे कमाए

    नीचे हम आपको PhonePe से पैसे कमाने के 7 आसान और भरोसेमंद तरीके बता रहे हैं:

    1. PhonePe Refer and Earn Program

    PhonePe का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है “Refer and Earn”. अब आपको बताते हैं की यह काम कैसे करता है। मान लीजिये की आपको अपने दोस्तों, परिवार या जान-पहचान वाले लोग को PhonePe ऐप इंस्टॉल करवाना होता है। जब वह आपकी भेजी गई लिंक से ऐप डाउनलोड कर अपना पहला UPI पेमेंट करते हैं, तो आपको मिलते हैं ₹100 तक का रिवॉर्ड।

    इस प्रक्रिया से आप रोज़ाना ₹500-₹800 कैसे कमाएं? अगर आप दिन में 5 लोगों को रजिस्टर करवा लें और हर रजिस्ट्रेशन पर ₹100 मिल जाए, तो आप ₹500 से ज़्यादा रोज़ कमा सकते हैं। आप यह लिंक WhatsApp, Facebook, Instagram या Telegram पर शेयर कर सकते हैं।

    2. Cashback Offers से कमाई

    अब बारी है दूसरे ऑप्शन की, PhonePe अपने यूज़र्स को समय-समय पर कई तरह के कैशबैक ऑफर देता रहता है। उदाहरण जैसे की ₹400 का मोबाइल रिचार्ज करने पर ₹50 का कैशबैक, ₹600 या उससे ज्यादा की बिजली बिल पेमेंट पर ₹90 का कैशबैक।

    अब आप इससे कैसे रोज़ के 500 कमाएंगे, चलिए जानतें हैं। अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि PhonePe से कर दें, तो आप हर ट्रांज़ैक्शन से कैशबैक कमा सकते हैं। ये कैशबैक सीधे आपके PhonePe वॉलेट में आता हैं, जिन्हें आप अगली बार पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:- [[

    3. Online Shopping करके भी कमाएं

    फ़ोन से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर के भी पैसा कमा सकतें हैं। PhonePe के ज़रिए अगर आप Myntra, Flipkart, BigBasket जैसे ऐप्स पर खरीदारी करतें हैं तो इसमें भी आपको कॅशबैक ऑफर मिलता है।

    4. QR Code से पेमेंट लेकर कमाएं (दुकानदारों के लिए)

    अगर आप किसी दुकान, ठेले, या छोटे व्यापार से जुड़े हैं, तो आप PhonePe QR Code से पेमेंट लेकर भी हर ट्रांज़ैक्शन पर बोनस पा सकते हैं। महीने के टारगेट पूरे करने पर एक्स्ट्रा इनकम भी कमा सकते हैं।

    सेट करने का प्रक्रिया यहाँ लिखा गया है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe Merchant ऐप डाउनलोड करना है। अब आपको अपना मोबाइल नंबर और दुकान की जानकारी देनी है। अब आपको QR कोड मिल जाएगा, जिसे ग्राहक स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।

    5. PhonePe Scratch Cards और रिवॉर्ड्स

    PhonePe पर हर पेमेंट के बाद आपको मिलता है एक Scratch Card, जिसमें होता है ₹5 से ₹1000 तक का रिवॉर्ड। अगर आप कभी किसी को पेमेंट करतें होंगे तो कभी कभी आपको Scratch Cards और रिवॉर्ड्स मिलता है, काफी लोग इसको इग्नोर कर देतें हैं।

    कई बार Free Movie Ticket या Cashback Vouchers. इन Scratch Cards को ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    6. PhonePe के प्रमोशनल ऑफर्स का फायदा उठाएं

    PhonePe समय-समय पर प्रमोशनल ऑफर्स लाता है जैसे: “5 ट्रांज़ैक्शन करो, ₹150 कमाओ” “अपने बिजली बिल 3 बार भरो और ₹100 पाओ” इन ऑफर्स को आप “Offers” सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। नियम और शर्तें पढ़कर आप उन्हें पूरा करें और रिवॉर्ड्स अर्जित करें।

    7. PhonePe बिजनेस पार्टनर बनकर कमाई

    अगर आप एक बड़े बिजनेस से जुड़े हैं या सर्विस प्रोवाइडर हैं (जैसे ट्यूटर, एजेंट, इंश्योरेंस एडवाइज़र), तो आप PhonePe के साथ पार्टनर बन सकते हैं और अपनी सर्विस के बदले डिजिटल पेमेंट स्वीकार करके ट्रांज़ैक्शन इंसेंटिव कमा सकते हैं।

  • IRCTC SwaRail App Download: अब स्वारेल ऐप पर मिलेगा ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस चेक करने की सुविधा

    IRCTC SwaRail App Download: अब स्वारेल ऐप पर मिलेगा ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस चेक करने की सुविधा

    IRCTC SwaRail App: ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर पीएनआर स्टेटस चेक करने के साथ-साथ अन्य कई सारी सुविधाओं का फायदा अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगा। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने SwaRail ऐप को Google Play Store और iPhone का उपयोग करने वालों के लिए Apple App Store पर लांच कर दिया गया है। इस मोबाइल ऐप को रेलवे के रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (Centre for Railway Information Systems) के द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप को सुपर ऐप का भी दर्जा दिया गया है। इस ऐप में IRCTC के द्वारा रेलवे से जुड़ी लगभग सभी सुविधाएं दी गई है। इस ऐप के द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग और पीएनआर स्टेटस चेक करने के साथ-साथ ट्रेन ट्रैकिंग, फूड बुकिंग के साथ कई सुविधाएं ले सकते हैं। यह IRCTC के Rail Connect ऐप का अपग्रेड वर्जन है।

    कैसे डाउनलोड करें स्वारेल ऐप ( How To Download SwaRail App) ?

    IRCTC के द्वारा लांच किए गए रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग और अन्य सुविधाओं के लिए SwaRail App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या iPhone यूजर Apple Play Store पर जाएं। जाने के बाद सर्च बार में SwaRail लिखकर सर्च करें और उसके बाद ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद IRCTC या UTS के यूजर ID और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद स्वारेल ऐप की सारी की सारी सुविधाएं मिलने लगेगा।

    अब ट्रेन टिकट बुकिंग हुआ और भी आसान

    अब तक ट्रेन टिकट बुकिंग और जनरल वी प्लेटफार्म टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन चलाने की जरूरत पड़ती थी। हालांकि अब एक ही प्लेटफार्म पर कई सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं , Swa Rail App में रिजर्व टिकट बुकिंग के साथ-साथ अनरिजर्व्ड टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। अब तक जनरल और प्लेटफार्म टिकट बुकिंग के लिए UTS ऐप को अलग से इंस्टॉल करना पड़ता था।

    क्या है स्वारेल ऐप की खासियत

    SwaRail ऐप ने रेलवे टिकट बुकिंग , जनरल टिकट बुकिंग और UTS जैसे ऐप को एक साथ इंटीग्रेटेड कर दिया है।
    इसी वजह से इसे सुपर अप भी बोला जा रहा है।
    सबसे खास बात है कि इसमें IRCTC के यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लोगों कर सकते हैं।
    अब रेलवे की अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग से कोई दूसरा मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    SwaRail App पर मिलने वाली सुविधाएं

    स्मार्टफोन और आईफोन में SwaRail App डाउनलोड करने के बाद कई सारी सुविधाओं का लाभ एक ही ऐप से ले सकते हैं।

    1रिजर्व टिकट बुकिंग
    2जनरल टिकट बुकिंग
    3प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
    3PNR Status
    4कोच की पोजिशन जानें
    5Live ट्रेन ट्रैकिंग
    6Food Booking, ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें
    7टिकट का रिफंड मांगे
    8फीडबैक (प्रतिक्रिया) की सुविधा

    भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने SwaRail ऐप को Google Play Store और iPhone का उपयोग करने वालों के लिए Apple App Store पर लांच कर दिया गया है।

  • CBSE Marks Increase Good News: 10वी 12वी के छात्रों के लिए रिवैल्युएशन और री वेरिफिकेशन की डेट जारी, नंबर बढ़ने का सुनहरा मौका

    CBSE Marks Increase Good News: 10वी 12वी के छात्रों के लिए रिवैल्युएशन और री वेरिफिकेशन की डेट जारी, नंबर बढ़ने का सुनहरा मौका

    CBSE Marks Increase Good News: सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है, जरूर पढ़ें। अगर आपने हाल ही में CBSE की 10वीं या 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है और रिज़ल्ट आने के बाद अपने अंकों (मार्क्स) से खुश नहीं हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। CBSE (सीबीएसई) ने एक नई और बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड ने छात्रों को अपने नंबर चेक करवाने और दुबारा कॉपी जांचने का मौका दिया है। क्या है पूरा अपडेट और कैसे काम करना है डिटेल जानकारी इस लेख में दी गई है, आपसे अनुरोध है की अंत तक बने रहें। इससे उन छात्रों को फायदा मिलेगा, जिन्हें लगता है कि उन्हें उनके सही नंबर नहीं मिले हैं।

    CBSE ने जारी किया नया शेड्यूल

    CBSE ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग तारीखें (शेड्यूल) जारी कर की हैं, जिनमें छात्र अपने अंकों को दोबारा जांचने के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानकारी निचे दी गई है।

    CBSE 12वीं के छात्रों के लिए जानकारी

    अगर आप 12वीं के छात्र हैं और अपने रिज़ल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप नीचे दिए गए अनुसार तीन चरणों में आवेदन कर सकते हैं:

    अगर आपको अपना स्कैन की गई कॉपी (उत्तर पुस्तिका) को देखना है तो उसके लिए आपको तारीख 21 मई से 27 मई 2025 तक दिया गया है। जिसके लिए आपसे ₹700 प्रति विषय फीस लिया जायेगा।

    अगर आपको अपना मार्क्स वेरिफिकेशन (अंक जांच) करवाना है तो उसके लिए तारीख 28 मई से 30 जून 2025 तक नयुक्त की गई है। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आपको ₹500 प्रति उत्तर पुस्तिका देना होगा।

    अगर जो उम्मीदवार रिवैल्यूएशन (उत्तर दुबारा जांचना) के लिए आवेदन करना चाहतें हैं उनके लिए तारीख 28 मई से 30 जून 2025 तक नयुक्त किया गया है। जिसके लिए उनको ₹100 प्रति प्रश्न फीस देनी होगी।

    CBSE 10वीं के छात्रों के लिए जानकारी

    जितने भी सीबीएसई 10वीं के छात्र हैं उनको भी यही सुविधा दी जा रही है, लेकिन तारीखें थोड़ी अलग हैं:

    स्कैन की गई कॉपी के लिए आवेदन की तारीख 27 मई से 2 जून 2025 तक राखी गई है। जिसके लिए स्टूडेंट्स को ₹500 प्रति विषय फीस देनी होगा।

    मार्क्स वेरिफिकेशन और रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन की तारीख 3 जून से 7 जून 2025 तक राखी गई है। जिसके लिए स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन: ₹500 प्रति कॉपी और रिवैल्यूएशन: ₹100 प्रति प्रश्न देना होगा।

    इसके लिए सीबीएसई पर आवेदन कैसे करें

    जितने भी छात्र आवेदन करना चाहतें हैं उनको बता दें की आपका बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है:

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है cbse.gov.in

    स्टेप 2: होम पेज पर आपको ऑप्शन मिलेगा “Re-evaluation / Verification” लिंक का उसपर पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: क्लिक करतें ही फॉर्म ओपन होगा, अब आपको रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) पूरा करना होगा।

    स्टेप 4: उसके बाद अब आपको अपने ID और पासवर्ड से लॉगिन करना है।

    स्टेप 5: अब आवेदन फॉर्म भरें – विषय चुनें, जानकारी डालें और महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।

    स्टेप 6: सब करने के बाद आपको अपनी अपनी आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा।

    स्टेप 7: आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    सीबीएसई क्यों देता है ये मौका

    कई बार परीक्षा में अच्छे प्रयास के बाद भी नंबर कम आते हैं। इसकी वजह हो सकती है: उत्तर सही होते हुए भी मार्किंग में गलती। कुछ सवालों का जांचना छूट जाना, या फिर नंबर जोड़ने में कमी होना। इन सभी कारणों की दोबारा जांच करने के लिए CBSE यह सुविधा देता है ताकि छात्रों को पूरा न्याय मिल सके।

  • Aadhar Card 5 Lakhs Loan: सिर्फ आधार कार्ड से आप पा सकतें हैं 5 लाख तक का लोन, डिटेल यहाँ देखें

    Aadhar Card 5 Lakhs Loan: सिर्फ आधार कार्ड से आप पा सकतें हैं 5 लाख तक का लोन, डिटेल यहाँ देखें

    Aadhar Card 5 Lakhs Loan: दोस्तों आपको तो पता ही होगा की ये दुनिया अप्रत्याशित है। आज के समय में कब और कैसे अचानक से पैसों की जरुरत पड़ जाए कोई नहीं जनता। जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तो बहुत से लोग सोचते हैं कि क्या बिना ज्यादा कागज़ी करवाई और भागदौड़ के एक अच्छा लोन लिया जा सकता है? जवाब है – हां! आज के समय में लोन लेना पहले के मुताबिक़ काफी आसान हो चूका है। अब आप सिर्फ अपने आधार कार्ड के ज़रिए लग भाग ₹5 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से पा सकते हैं।

    इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की आप केवल अपना आधार कार्ड का इस्तमाल कर के लग भाग ₹5 लाख तक का लोन कैसे लें सकतें हैं। आपसे अनुरोध है की इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

    नोट: इस लेख में हमने आपको केवल लोन लेने के तरीके के बारे में बताया है, हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते हैं। ऑनलाइन की दुनिया स्कैम से भरी पढ़ी है इसलिए जानकारी लेने के बाद सोच समझ कर कोई कदम उठाए।

    आधार कार्ड से लोन लेने क्यों फायदेमंद हैं

    1. बिना किसी गारंटी के लोन: इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपत्ति या गारंटी (जैसे ज़मीन, गहने आदि) गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती। यह पूरी तरह से अनसिक्योर्ड लोन होता है।
    2. कम कागज़ी कार्रवाई: इस लोन को लेने के लिए सिर्फ कुछ जरूरी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड और इनकम प्रूफ की ज़रूरत होती है। यह पूरी प्रक्रिया बहुत सरल और पेपरलेस है।
    3. जल्दी पैसा मिलना: लोन की प्रक्रिया इतनी फास्ट है कि आपको 24 घंटे के अंदर पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल सकता है। यानी अगर आपको तुरंत पैसों की ज़रूरत है, तो यह विकल्प बहुत बढ़िया है।
    4. भुगतान का विकल्प: आप 12 से 60 महीनों के बीच कोई भी भुगतान अवधि चुन सकते हैं। इस तरह आप अपनी मासिक कमाई के अनुसार ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं।

    किन किन कामों के लिए मिल सकता है लोन

    आधार कार्ड के इस लोन को आप अपनी ज़रूरत के किसी भी खर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे: मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई, शादी-ब्याह, घर की मरम्मत, नया बिज़नेस शुरू करना, पुराने कर्ज चुकाना

    आधार कार्ड लोन कहां से मिलेगा

    आप कई बैंकों, NBFCs (Non-Banking Finance Companies) और डिजिटल लोन ऐप्स के ज़रिए ये लोन ले सकते हैं।

    प्रमुख डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म:

    • Paysense
    • MoneyTap
    • CASHe
    • Navi
    • EarlySalary

    प्रमुख बैंक और एनबीएफसी:

    • Bajaj Finserv
    • Tata Capital
    • HDFC Bank
    • ICICI Bank
    • Axis Bank
    • Home Credit

    इन सभी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। लोन की ब्याज दर और चार्जेस अलग अलग होंगी। लोन लेते समय सबसे ज़रूरी बात होती है उसकी ब्याज दर (Interest Rate) और अन्य चार्जेस को समझना। अलग-अलग बैंक या ऐप की ब्याज दर अलग हो सकती है।

    ब्याज दर और फीस कितनी होगी

    ब्याज दर: 10% से 24% सालाना (आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर)

    प्रोसेसिंग फीस: 0.5% से 3% तक

    लोन अवधि (Tenure): 12 से 60 महीनों तक

    लोन लेने के लिए कुछ योग्यता शर्तें हैं

    लोन लेने वाला का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 साल के तक होना चाहिए। लोन लेने वाला व्यक्ति स्थायी से नौकरी या व्यवसाय में होना चाहिए तभी लोन मिलेगा। आवेदक का हर महीने नियमित इनकम होनी चाहिए (₹15,000 या उससे ज़्यादा बेहतर) CIBIL स्कोर भी मायने रखता है, 700 या उससे ऊपर हो तो लोन मिलने की संभावना ज़्यादा होती है। आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। इन सारे शर्तें पर अगर आप खरा उतरतें हैं तो आपको लोन दे दिया जाएगा।

    लोन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

    आधार कार्ड लोन के लिए ये दस्तावेज़ मांगे जाते हैं:

    • आधार कार्ड – आपकी पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर
    • पैन कार्ड – टैक्स और ID वेरीफिकेशन के लिए
    • बैंक स्टेटमेंट – पिछले 3 से 6 महीने का
    • सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ – आपकी आमदनी को दिखाने के लिए
    • पासपोर्ट साइज फोटो या लाइव सेल्फी – डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए

    लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

    सबसे पहले आपको किसी लोन ऐप या बैंक की वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपको “Apply for Personal Loan” विकल्प दिखेगा उसपर पर क्लिक करें। अब आपको अपना अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें। दर्ज करने के बाद आपको आधार कार्ड से KYC प्रक्रिया पूरी करना होगा। अब आपको लोन की राशि और अवधि चुनें। चुनने के बाद अब कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करना होगा। सब करने के डिजिटल एग्रीमेंट करें, और लोन अप्रूव होते ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

    आवेदन करने का ऑफलाइन प्रक्रिया

    आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी बैंक या NBFC की शाखा में जाना है। वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरें। अब कुछ मांगे गए दस्तावेज़ जमा करें। दस्तावेज़ों की जांच और वेरिफिकेशन होगा अगर वेरिफिकेशन सही हुआ तो लोन स्वीकृत होते ही पैसा सीधे खाते में भेज दिया जाएगा।

    महत्वपूर्ण बातें जिनका ध्यान रखें

    लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है: ब्याज दर और शर्तें ध्यान से पढ़ें – कहीं छुपे चार्ज न हों। समय पर EMI चुकाएं – लेट पेमेंट से आपका CIBIL स्कोर खराब हो सकता है। सिर्फ RBI से रजिस्टर्ड कंपनियों से ही लोन लें – स्कैम से बचाव के लिए। अनजान ऐप्स या वेबसाइट पर पर्सनल जानकारी न भरें – फ्रॉड से बचें। लोन की जरूरत सोच-समझ कर तय करें – फिजूलखर्ची से बचें

    निष्कर्ष

    अगर आपको किसी भी कारण से अचानक पैसे की ज़रूरत पड़ती है और आपके पास कोई गारंटी देने का विकल्प नहीं है, तो आधार कार्ड लोन एक बहुत ही अच्छा और आसान समाधान है। इसमें दस्तावेज़ कम लगते हैं, प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और लोन कुछ ही घंटों में आपके खाते में आ सकता है।

    तो अब बिना झंझट, सिर्फ आधार कार्ड के ज़रिए ₹5 लाख तक का लोन पाएं और अपनी ज़रूरतों को समय पर पूरा करें। बस ध्यान रखें कि लोन लेने के साथ-साथ समय पर उसे चुकाना भी आपकी ज़िम्मेदारी है।

  • UP Free Computer Course Registration 2025: फ्री CCC और ओ लेवल कोर्स करने का सुनहरा अवसर

    UP Free Computer Course Registration 2025: फ्री CCC और ओ लेवल कोर्स करने का सुनहरा अवसर

    UP Free Computer Course CCC, O Level: यूपी में सरकार के द्वारा अलग-अलग तरह की योजनाएं संचालित की जाती है , उत्तर प्रदेश में युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और कंप्यूटर की जानकारी के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना का संचालन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की तरफ से प्रदेश के समस्त अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना शुरू किया गया है। इस योजना में अभ्यर्थियों को निशुल्क में CCC और O-Level कंप्यूटर कोर्स करने का अवसर दिया जाता है।

    फ्री में CCC और O-Level कंप्यूटर कोर्स करने का अवसर

    उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा निशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को टेक्निकल रूप से सशक्त और रोजगार योग्य बनाना है। विश्व योजना के माध्यम से युवाओं को निशुल्क में कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स अर्थात CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका मिलता है। इस योजना में आवेदन करने की पात्रता क्या है? और योजना में आवेदन कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है।

    यूपी फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने की तिथियां

    उत्तर प्रदेश निशुल्क कंप्यूटर कोर्स एवं प्रशिक्षण योजना में संस्थाओं से आवेदन 13 मई से लेकर 27 मई 2025 के बीच लिया जा रहा है, इसके बाद संस्थाओं का सत्यापन 30 मई से 10 जून तक किया जाएगा।

    संस्थाओं के चयन के बाद अभ्यर्थी निशुल्क कंप्यूटर कोर्स एवं प्रशिक्षण योजना के लिए 11 जून से लेकर 10 जुलाई 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को सेलेक्ट कर मेरिट सूची 24 जुलाई तक जारी की जाएगी। मेरठ में चयनित अभ्यार्थियों का प्रवेश और बायोमेट्रिक सत्यापन 25 से लेकर 31 जुलाई के बीच किया जाएगा , इसके बाद 1 अगस्त से निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू होगा।

    ये छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन

    उत्तर प्रदेश निशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण व सर्टिफिकेट योजना के लिए उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राएं जिन्होंने 12वीं पास किया है अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की वार्षिक आय ₹100000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, वहीं आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

    यूपी फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

    UP Free Computer Course Registration 2025: आवेदन करने का प्रोसेस

    • उत्तर प्रदेश फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in को खोलें।आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद , Student Registration पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा , यहां पर आधार कार्ड नंबर डालें और ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन करें।
    • वेरिफिकेशन करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा यहां पर पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
    • सभी डिटेल्स भरने के बाद, फाइनल आवेदन फार्म को सबमिट करें।

    उत्तर प्रदेश फ्री कंप्यूटर कोर्स में अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने का विंडो 11 जून 2025 से खुलेगा।