Category: Latest News

  • CBSE New Skill Course Notice: सीबीएसई कक्षा 6 से शुरू होगा 33 विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स, AI ब्यूटी और कोडिंग शामिल

    CBSE New Skill Course Notice: सीबीएसई कक्षा 6 से शुरू होगा 33 विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स, AI ब्यूटी और कोडिंग शामिल

    CBSE New Skill Course Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट लेकर आया है। जो आपको पता होना अनिवार्य है। जैसा कि आपको पता है कि आज के इस डिजिटल युग में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं रही है। अब सीबीएसई भी चाहता है कि उसके छात्र किताबों के अलावा स्किल बेस्ड पढ़ाई को भी ग्रहण करें। इसलिए सीबीएसई ने कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी छात्रों को एक स्किल बेस्ट सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य है।

    सीबीएसई ने कुल 33 विभिन्न प्रकार के स्किल बेस्ड सब्जेक्ट्स को इंट्रोड्यूस किया है। छात्र अपने मन पसंद इक्छा अनुसार सब्जेक्ट / विषय को चुन सकते हैं। सीबीएसई का मानना है कि इस नए नियम के आने से छात्र और ज्यादा स्किलफुल और भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान अच्छे से कर सकेंगे। इसलिए सीबीएसई ने इस नए नियम को लाने का निर्णय लिया है।

    इसे भी पढ़ें: Land Registry New Rule

    इसे भी पढ़ें: BPSC Teacher Good News

    सीबीएसई ने क्यों किये ये बदलाव

    आप में से काफी लोग यही सोच रहे होंगे कि सीबीएसई ने आखिर कार इस बदलाव को क्यों किया। आपको बता दें कि सीबीएसई का मानना है कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा असल जिंदगी की समझ और ज्ञान होना भी अनिवार्य है। इसलिए कुछ नए कोर्सेज को लाने का निर्णय लिया है। इन कोर्सेस की वजह से बच्चे आत्मनिर्भर और ज्यादा टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे और अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सुरक्षित बन सकते हैं। अगर आपको इन विषय और स्किल से जुड़ा संबंधित और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं वहां पूरी जानकारी दी गई है।

    CBSE New Skill MODULES

    निचे हमने सीबीएसई द्वारा लाये गए तमाम नए स्किल कोर्स के डिटेल को दे दिया है जो सीबीएसई कक्षा 6 के बाद से लाने वाली है। आपसे अनुरोध है की ध्यानपूर्वक देखें, अगर किसी भी सीबीएसई द्वारा जारी किये गए इसके आधिकारिक नोटिस को देखन है तो उसका लिंक भी निचे दिए गया है क्लिक कर के प्राफ्त कर सकतें हैं।

    क्रम संख्या कोड कौशल मॉड्यूल
    1901कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)
    2902सौंदर्य और वेलनेस
    3903डिज़ाइन थिंकिंग और नवाचार
    4904वित्तीय साक्षरता
    5905हस्तशिल्प
    6906सूचना प्रौद्योगिकी
    7907विपणन / वाणिज्यिक अनुप्रयोग
    8908जनसंचार – मीडिया साक्षर बनना
    9909यात्रा और पर्यटन
    10910कोडिंग
    11911डाटा साइंस (केवल कक्षा 8वीं के लिए)
    12912ऑगमेंटेड रियलिटी / वर्चुअल रियलिटी
    13913डिजिटल नागरिकता
    14914दवा और वैक्सीन का जीवन चक्र
    15915घर पर दवाइयाँ रखने से जुड़ी जरूरी बातें
    16916जब डॉक्टर आसपास न हो तब क्या करें
    17917मानवता और कोविड-19
    18918ब्लू पॉटरी
    19919मिट्टी के बर्तन
    20920ब्लॉक प्रिंटिंग
    21921खाद्य
    22922खाद्य संरक्षण
    23923बेकिंग
    24924हर्बल धरोहर
    25925खादी
    26926मास्क बनाना
    27927जनसंचार
    28928ग्राफिक उपन्यास बनाना
    29929कश्मीरी कढ़ाई
    30930कढ़ाई
    31931रॉकेट
    32932उपग्रह
    33933उपग्रहों का अनुप्रयोग

    Official Notice

    इसे भी पढ़ें:- UP Pre Primary Contract Teacher News: कुल 19438 स्कूलों में होगी टीचरों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

  • Salary Hike: इस राज्य के हजारों कर्मचारियों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी , आदेश जारी ! जानें अब से कितना मिलेगा वेतन

    Salary Hike: इस राज्य के हजारों कर्मचारियों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी , आदेश जारी ! जानें अब से कितना मिलेगा वेतन

    Salary Hike : सरकार की तरफ से समय-समय पर महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है , इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू की सरकार ने कर्मचारी के वेतन में बढ़ोतरी का बजट में घोषणा किया था , हालांकि अब मानदेय बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

    लगभग 10000 से ज्यादा वर्कों को अब बढ़ें हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मल्टीपर्पज वर्करों , जल रक्षक , पैरा पंप ऑपरेटर और पैरा फीटर के मानदेय में वृद्धि की है इसके संबंध में जल शक्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है , जिसमें बढ़ें हुए मानदेय की पूरी डिटेल्स दी गई है।

    इसे भी पढ़ें:- Land Registry New Rule

    इसे भी पढ़ें: Bihar Rojgar Mela

    जानें अब से कितना मिलेगा वेतन

    जारी आदेश के बाद मल्टीपरपज वर्करों (MTS) के मानदेय में 500 रुपये और जल रक्षक , पैरा पंप ऑपरेटर और पैरामीटर के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है , अब इन्हें निम्न प्रकार से सैलरी मिलेगी।

    पदपिछला मानदेय (INR)बढ़ी हुई राशि (INR)नया मानदेय (INR)
    मल्टीपरपज वर्कर5,0005005,500
    जलरक्षक5,3003005,600
    पैरा पंप ऑपरेटर6,3003006,600
    पैराफिटर6,3003006,600

    सीएम ने बजट में की थी मानदेय बढ़ाने की घोषणा

    सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मार्च में अपने कार्यकाल का 58514 करोड़ का तीसरा बजट पेश किया था , इस बजट में मुख्यमंत्री ने मिड डे मील वर्करों को 5000 रुपये, जलवाहकों को 5500 रुपये, जल रक्षकों को 5600 रुपये , मल्टी पर्पज वर्कर को 5500 रुपये और पैराफिटर व पंप ऑपरेटर को 6600 मानदेय देने का ऐलान किया था , हालांकि अब इस मानदेय को लागू कर दिया गया है।

  • Aadhaar Card photo Change : अब इस तरह बदल सकते हैं आधार कार्ड पर लगी फोटो , जानिए नया तरीका

    Aadhaar Card photo Change : अब इस तरह बदल सकते हैं आधार कार्ड पर लगी फोटो , जानिए नया तरीका

    Aadhaar Card photo Change : आज के समय में कोई भी अगर सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट है तो वह आधार कार्ड है क्योंकि आधार कार्ड के बिना कई सारे काम अधूरे हो सकते हैं। आधार कार्ड रहने के साथ-साथ आधार कार्ड अपडेट भी होना चाहिए , कई बार आधार कार्ड पर लगी फोटो पुरानी होने की वजह से फोटो की पहचान करने में भी समस्याएं आती हैं अगर आप अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो को बदलना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसान प्रक्रिया को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में लगी फोटो को चेंज कर सकते हैं। यह आर्टिकल आपको आधार कार्ड में फोटो बदलने का पूरा तरीका देने वाला है।

    अगर आप अपने आधार कार्ड में लगी पुरानी फोटो को बदलना चाहते हैं या आधार पर लगी फोटो पसंद नहीं आ रही है तो इसे आप आधार सेवा केंद्र या आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर बदल सकते हैं इसके भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण Uidai के द्वारा कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं शुरू किया गया है। आईए जानते हैं कैसे बदले आधार कार्ड में लगी फोटो ( How To Check Aadhaar Card Photo )

    इसे भी पढ़ें:- Work From Home Yojana

    आईए जानते हैं कैसे बदले आधार कार्ड में लगी फोटो ( How To Check Aadhaar Card Photo )

    आधार कार्ड में लगी फोटो को बदलने के लिए आगे दिए गए डिटेल्स को ध्यान दें।

    • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
    • नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर पता करने के लिए 1947 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
    • आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाने के बाद आधार कार्ड फोटो अपडेट करने का फॉर्म भरें।
    • Aadhaar Update Form में नाम मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर आधार अपडेट की डिटेल्स और अपना पता भरें।
    • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को संबंधित अधिकारी को जमा करें।
    • अब आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आधार इनरोलमेंट सेंटर पर होगा , इसमें आपकी फिंगरप्रिंट और आयरिश से वेरीफिकेशन होगा।
    • साथ में एक आपकी नई फोटो भी खींची जाएगी।
    • इस पूरा प्रोसेस के लिए आपको आधार इनरोलमेंट सेंटर पर 100 रुपये फीस जमा करना होगा।
    • फीस जमा करते ही एनरोलमेंट अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन रिक्वेस्ट को कंप्लीट कर दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: School Holiday Update

    इसके कुछ दिनों बाद आपके आधार कार्ड पर लगी फोटो अपडेट हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे। आधार कार्ड पर लगी नई फोटो वाले आधार कार्ड को घर पर मनाने के लिए PVC Aadhaar Card Order भी कर सकते हैं ।

  • UP Bijli Bill Check Online: यूपी बिजली बिल देखना हुआ आसान , 2 मिनट में चेक करें अपना बिजली बिल

    UP Bijli Bill Check Online: यूपी बिजली बिल देखना हुआ आसान , 2 मिनट में चेक करें अपना बिजली बिल

    UP Bijli Bill Check Online 2025 : अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका इस महीने कितना बिजली बिल आया है? तो आप इसे आप बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है अब बिजली बिल की जांच बड़ी आसानी से घर बैठ कर सकते हैं इसके लिए कहीं विद्युत वितरण कार्यालय पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की तरफ से डिजिटल सुविधा बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है बिजली बिल उपभोक्ता अब अपने स्मार्टफोन की मदद से समय-समय पर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

    UPPCL की तरफ से बिजली बिल चेक करने के साथ-साथ बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने का भी विकल्प दिया गया है। बिजली बिल जमा करने के लिए Google Pay , Phone Pe और UPI को भी इंटीग्रेटेड किया गया है। आईए जानते हैं कैसे चेक करें उत्तर प्रदेश बिजली बिल?

    2 मिनट में ऐसे चेक करें अपना बिजली बिल , UP Bijli Bill Check Online step by step प्रोसेस

    • उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन मोबाइल में देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ पर जाएं।
    • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद “बिल भुगतान” या Pay Bill पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक नए विंडो खुलेगा , अब यहां पर अपने जिले का नाम, बिजली बिल खाता संख्या को भरें और उसके बाद View पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका बिजली बिल दिख जाएगा।
    • अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए पे बिल पर क्लिक कर UPI, Debit Card Credit Card, Net Banking से पैसा जमा कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें:- UP Home Guard Big News

    इसे भी पढ़ें: School Holiday Update

    UP LT Grade Shikshak Good News

    इस प्रकार आप उपयुक्त दी गई जानकारी को पढ़कर के अपना बिजली बिल समय पर चेक कर सकते हैं , इसके अलावा ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं। यह दोनों सुविधा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा शुरू की गई है।

  • DRDO Internship 2025 : डीआरडीओ में इंटर्नशिप पाने का मौका , मिलेगा 30000 रुपये महीने , 10 जुलाई लास्ट डेट

    DRDO Internship 2025 : डीआरडीओ में इंटर्नशिप पाने का मौका , मिलेगा 30000 रुपये महीने , 10 जुलाई लास्ट डेट

    DRDO Internship 2025 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च लेबोरेटरी में इंटर्नशिप करने का बहुत ही शानदार अवसर है , पैड इंटर्नशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ऐसे ही स्टूडेंट्स जो कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं , हालांकि इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी क्राइटेरिया को पूरा करना आवश्यक है। डीआरडीओ के इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2025 है ऐसे अभ्यर्थी जो इंटर्नशिप के लिए योग्य और इच्छुक है , समय से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

    इन पदों के लिए कर सकते हैं इंटर्नशिप ( DRDO Internship)

    डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेट्री इंटर्नशिप में तीन पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के 40 पोस्ट है , कंप्यूटर साइंस (Computer Science) के 25 पोस्ट और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10 पोस्ट शामिल हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन ?

    कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन ?

    डीआरडीओ में पैड इंटर्नशिप के लिए फाइनल वर्ष के विश्वविद्यालय कॉलेज या किसी संस्थान से बी या बीटेक करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बैकलॉग वाले छात्र इसके लिए पत्र नहीं होंगे।

    इसे भी पढ़ें: School Holiday Update

    DRDO Internship: जानिए इंटर्नशिप नियम और शर्तें

    • पात्रता: अंतिम वर्ष के पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक छात्र।
    • बैकलॉग: बैकलॉग वाले छात्र पात्र नहीं हैं।
    • इंटर्नशिप अवधि: 6 महीने।
    • वजीफा: 30,000 रुपये (दो किस्तों में)।
    • उपस्थिति: प्रति माह न्यूनतम 15 दिन।
    • खर्च: आवास, बोर्डिंग, परिवहन आदि का खर्च स्वयं वहन करना होगा।
    • प्रमाण पत्र: कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
    • रोजगार: इंटर्नशिप से DRDO में रोजगार की गारंटी नहीं।
    • पुलिस सत्यापन: चयन के बाद पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

    इसे भी पढ़ें:- ELC Scheme Good News

    DRDO Internship 2025 : आवेदन कैसे करें ?

    • डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in/drdo/careers पर जाएं।
    • वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफिकेशन देखें और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
    • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर एक प्रकार की जानकारी को भरें और उसे सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ hrdc.dlrl@gov.in ईमेल आईडी पर भेजें। आवेदन करने संबंधी पूरी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में देख पाएंगे।

    एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने और नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

  • UP Govt special abhiyan : यूपी में 1 जुलाई से चलेगा विशेष अभियान , मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ और अन्य सुविधाएं

    UP Govt special abhiyan : यूपी में 1 जुलाई से चलेगा विशेष अभियान , मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ और अन्य सुविधाएं

    UP GOVERNMENT SPECIAL ABHIYAN : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए 1 जुलाई 2025 से विशेष अभियान शुरू किया होने जा रहा है , यह अभियान 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर 2025 तक सभी ग्राम पंचायत में चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार यह अभियान केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय के निर्देश पर चलाने जा रही है , इस अभियान के माध्यम से अलग-अलग योजनाओं का लाभ और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

    इस विशेष अभियान में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग या निगरानी करेंगे।

    इस अभियान के तहत क्या होगा ?

    प्रदेश सरकार के द्वारा 1 जुलाई से शुरू किए जाने वाले इस अभियान के तहत पात्र परिवारों और व्यक्तियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ा जाएगा , ताकि वह वंचित न रहे। इसके अलावा अलग-अलग सर्विसेज का भी धरातल पर जाकर लाभ पहुंचाया जाएगा। जिसमें पेंशन योजना , बीमा योजना , के साथ-साथ अन्य योजनाएं शामिल होंगी।

    कब से कब तक चलेगा यह विशेष अभियान

    यह विशेष अभियान 1 जुलाई 2025 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक अलग-अलग ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर किया जाएगा। ऐसे पत्र परिवार जो अलग-अलग योजनाओं से वंचित है जिन्हें अभी तक सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिला है , वे इस कैंप से जुड़कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

    प्रत्येक ग्राम पंचायत में काम से कम एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा

    इस अभियान के तहत दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रत्येक ग्राम सभा में काम से कम एक विशेष शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाएगा , आईए जानते हैं शिविर के माध्यम से कौन-कौन से काम किए जाएंगे।

    कैंप में ये लोग रहेंगे उपस्थित

    • बैंकिंग प्रतिनिधि
    • बीमा एजेंट
    • पंचायत अधिकारी
    • स्वयं सहायता समूहों के सदस्य

    कैंप लगाकर लोगों तक पहुंचाई जाएगी ये सुविधाएं

    • योजनाओं की जानकारी देना
    • मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा
    • नए बैंक खाते खोलना
    • निष्क्रिय खातों को सक्रिय करना
    • बीमा और पेंशन योजनाओं में नामांकन
    • आधार से खाते को लिंक करना
    • मोबाइल नंबर और अन्य विवरण अपडेट करना

    इसे भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम जोड़ने का प्रक्रिया और जरुरी दस्तावेजों का नाम यहाँ देखें

    इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करना है।

  • RRB NTPC Cut Off 2025: यहां देखें इस बार कितना जा सकता है एनटीपीसी का कटऑफ, डिटेल जानकारी

    RRB NTPC Cut Off 2025: यहां देखें इस बार कितना जा सकता है एनटीपीसी का कटऑफ, डिटेल जानकारी

    RRB NTPC Cut Off 2025: अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित NTPC (Non-Technical Popular Categories) परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं या फिर हो चुके हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एनटीपीसी परीक्षा देने के बाद लाखों युवाओं का एक ही सवाल होता है की इस बार का कटऑफ कितना जायेगा। अगर आप RRB NTPC 2025 Cut Off के बारे में जानकारी लेना चाहतें हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हमने आपको RRB NTPC 2025 के संभावित (Expected) कटऑफ के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूवर्क दिया है तो अंत तक बने रहें।

    उम्मीदवार RRB NTPC की परीक्षा देने के बाद विभिन्न पदों के लिए चयन किए जातें हैं। विभिन्न पद जैसे की क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड आदि इन सभी पदों के लिए के लिए RRB NTPC की परीक्षा को आयोजित किया जाता है।

    RRB NTPC Cut Off 2025 (Expected) (CBT 1) – श्रेणी वाइज

    RRB NTPC Cut Off 2025
    जोन सामान्य (UR) OBC SC ST
    Ahmedabad 70 – 74 65 – 69 57 – 61 50 – 54
    Allahabad 75 – 79 70 – 74 62 – 66 54 – 58
    Mumbai 73 – 77 68 – 72 60 – 64 52 – 56
    Chennai 72 – 76 67 – 71 59 – 63 51 – 55
    Kolkata 74 – 78 69 – 73 61 – 65 53 – 57
    Secunderabad 76 – 80 71 – 75 63 – 67 55 – 59
    Patna 77 – 81 72 – 76 64 – 68 56 – 60
    Bhopal 74 – 78 69 – 73 61 – 65 53 – 57

    CBT-2 Expected Cut Off (Level-Wise)

    अगर आप रेलवे के Level 2 और 3 पद जैसे की Clerk, Typist आदि के लिए आवेदन किए हैं तो आपका अनुमानित कटऑफ कुछ इस प्रकार होगा। General वर्ग के लोगों के लिए 84 – 90 तक रखा गया है। OBC वर्ग के तमाम लोगों के लिए अनुमानित कटऑफ 78 – 84 हैं। बता करें SC वर्ग के उम्मीदवारों की तो उनका अनुमानित कट ऑफ 70 – 75 है। ST वालों का 65 – 70 तक रखा गया है।

    अगर उम्मीदवार Level 5 और 6 पद जैसे की Station Master, Goods Guard आदि के लिए आवेदन किया हैं तो उनका कटऑफ कुछ इस प्रकार रहेगा। General का 88 से 95 तक रखा गया है। OBC वाले केटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ 82 – 88 तक रखा गया है। SC का अनुमानित कटऑफ 74 – 79 तक रखा गया है और ST वर्ग के लोगों का कटऑफ 68 – 74 तक है।

    इसे भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम जोड़ने का प्रक्रिया और जरुरी दस्तावेजों का नाम यहाँ देखें

    RRB NTPC 2025 चयन प्रक्रिया

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी के विभिन्न पदों के चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले अभ्यर्थियों का कंप्यूटर बेस्ड Preliminary टेस्ट होता है। इसको पास करने के बाद Mains टेस्ट होता है इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद अभ्यर्थियों का टाइपिंग / स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। इन दोनों को पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा। तब जाकर लास्ट में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

  • Free Cycle : 6वीं और 9वीं कक्षा के 4 लाख 30 हजार छात्रों को दिया जाएगा फ्री साइकिल , पढ़ें ताजी अपडेट

    Free Cycle : 6वीं और 9वीं कक्षा के 4 लाख 30 हजार छात्रों को दिया जाएगा फ्री साइकिल , पढ़ें ताजी अपडेट

    Free Cycle Scheme : घर के द्वारा पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के माध्यम से अलग-अलग बेनिफिट्स हैं। कई जगहों पर स्टूडेंट्स को फ्री में टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाते हैं तो कहीं किसी राज्य में लैपटॉप वितरित किया जाता है। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छठवीं और नवी कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई की सुविधा के उद्देश्य से फ्री में साइकिल वितरण किया जाता है।

    जानें क्या है फ्री साइकिल योजना ?

    मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से फ्री साइकिल योजना यानी निशुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की गई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को फ्री में साइकिल वितरित करना ताकि विद्यालय में आने-जाने में समस्या ना हो। इस योजना का लाभ केवल उन्हें छात्रों को दिया जाता है जिनके छात्रावास और स्कूल के बीच की दूरी 2 किलोमीटर या उससे ज्यादा है।

    इस बार 4 लाख 30 छात्रों को मिलेगा फ्री साइकिल

    इस बार 2025 में मध्य प्रदेश में कुल 4 लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं को फ्री में साइकिल वितरित किया जाएगा , इसके लिए साइकिल लुधियाना हरियाणा से मंगाई जा रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 245 करोड रुपए बजट का प्रावधान किया है।

    इसे भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम जोड़ने का प्रक्रिया और जरुरी दस्तावेजों का नाम यहाँ देखें

    किसी अभ्यर्थी को मिलेगा फ्री साइकिल योजना का लाभ

    • 6वीं और 9वीं कक्षा में पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने का लाभ।
    • छात्र-छात्रा के छात्रावास से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए।
    • छात्र-छात्रा का नाम सरकारी विद्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

    कब मिलेगा फ्री साइकिल ?

    ऐसे छात्र-छात्र जिन्होंने पहली बार 6वीं और 9वी कक्षा में प्रवेश लिया है , ऐसे 4 लाख 30 हजार छात्र छात्राओं को इस बार फ्री साइकिल वितरित किया जाएगा , 4 जुलाई तक इन सभी अभ्यर्थियों के डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है , 4 जुलाई को मध्य प्रदेश के भोपाल के मिंटो हाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा , इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा फ्री लैपटॉप के साथ-साथ इन छात्रों को फ्री साइकिल वितरित किया जाएगा।

  • UP Free CCC O Level Registration: यूपी फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए मोबाइल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन , आसान प्रोसेस

    UP Free CCC O Level Registration: यूपी फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए मोबाइल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन , आसान प्रोसेस

    UP Free CCC O Level Registration 2025 : आज के समय में कंप्यूटर कोर्स करना और कंप्यूटर को सिखाना काफी आवश्यक है ! अगर कोई सरकारी नौकरी है या प्राइवेट नौकरी है अगर आपके पास कंप्यूटर का नॉलेज और सर्टिफिकेट नहीं है तो आप कई सारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इन दोनों के लिए CCC कंप्यूटर कोर्स और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स काफी शानदार माना जाता है। उत्तर प्रदेश सरकारी युवाओं को फ्री में कंप्यूटर सीखने और सर्टिफिकेट देखने के लिए योजना संचालित कर रही है।

    आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई

    उत्तर प्रदेश फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना के तहत बिना एक भी रुपए खर्च किए आसानी से कंप्यूटर सीख सकते हैं इसमें आपको CCC और ओ लेवल कोर्स करने का मौका मिलता है , कोर्स करने के बाद आपको फ्री में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस 14 जून 2025 से शुरू है और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2025 है। फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने का प्रोसेस मोबाइल से कैसे होगा? इसकी पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है।

    फ्री कंप्यूटर कोर्स आवेदन करने के लिए पात्रता

    उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की तरफ से चलाई जा रही फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

    • यूपी फ्री कंप्यूटर कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
    • अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
    • अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • अभ्यर्थी किसी प्रकार का सरकारी नौकरी न कर रहा हो।

    इसे भी पढ़ें:- How To Withdraw Money From PF Account

    इसे भी पढ़ें:- Bihar Free Electricity Yojana

    UP Free CCC O Level Registration : Important Document

    • Aadhaar Card
    • Mobile Number
    • Email ID
    • Passport Size Photo
    • Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
    • Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र)
    • Signature
    • 12th Class Marksheet

    UP Free CCC O Level Registration : ऑनलाइन मोबाइल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन , Step by Step

    उत्तर प्रदेश फ्री कंप्यूटर कोर्स ( CCC और O Level) योजना 2025 में मोबाइल फोन से कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।

    • मोबाइल से फ्री ओ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाएं।
    • अब Student Registration टैब पर क्लिक करें।
    • अब एक नया विंडो ओपन होगा , यहां पर Aadhaar Card Number और अपना डिटेल्स डालें और OTP वेरिफिकेशन करें।
    • वेरिफिकेशन करने के बाद , यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा Login करें.
    • अब पूरा एप्लीकेशन फॉर्म आएगा , इसमें नाम , पिता का नाम, माता का नाम , 12वीं का रोल नंबर, और अन्य जानकारी भरे।
    • आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
    • फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म Submit करें।

    ऑनलाइन आवेदन के बाद कार्यालय पर जमा करना होगा हार्ड कॉपी

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन फार्म की प्रिंट आउट निकालकर हार्ड कॉपी को अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कार्यालय पर जाकर जमा करना होगा। सबसे पहले आवेदन करें उसके बाद प्रिंट आउट निकले और उसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो को लगाकर जमा करें। यह हार्ड कॉपी अपने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कार्यालय पर जमा कर सकते हैं।

  • PM Yasasvi Scholarship 2025 : ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगा 1.25 लाख की स्कॉलरशिप , 31 अगस्त से पहले करें आवेदन

    PM Yasasvi Scholarship 2025 : ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगा 1.25 लाख की स्कॉलरशिप , 31 अगस्त से पहले करें आवेदन

    PM YASASVI Scholarship 2025: छात्र-छात्राओं की पढ़ाई मैं आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति योजना चलाई जाती है। राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा भी पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है , इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है। अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत उन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है जो देश के टॉप परफॉर्मिंग स्कूलों में पढ़ते हैं जहां पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगातार 100% परिणाम मिलता है। आईए जानते हैं प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना से जुड़ी जरूरी बातें

    31 अगस्त तक आवेदन करने का मौका

    प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है , ऐसे अभ्यर्थी जो इस स्कॉलरशिप योजना की पात्रता रखते हैं , अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। PM Yasasvi Scholarship Online Application Form किस पोर्टल पर और कैसे भरना है इसकी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है ?

    किन-किन को मिलेगा प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का लाभ ? यहां पढ़ें

    प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए सरकार की तरफ से पात्रता निर्धारित की गई है , पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत स्कॉलरशिप मिलती है। जो कि नीचे दी गई है।

    पात्रता एवं मापदंड

    • वर्तमान में कक्षा 9 या कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्र पात्र हैं।
    • माता-पिता की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
    • केवल ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय के छात्र पात्र हैं।
    • स्कूल का कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगातार 100 प्रतिशत परिणाम होना आवश्यक है।

    इसे भी पढ़ें: Bihar Free Electricity Yojana

    छात्र-छात्राओं को मिलेगा 1.25 लाख की स्कॉलरशिप

    प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 1.25 लाख तक की स्कॉलरशिप दी जाती है , अगर छात्र 9वीं कक्षा के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें कुल 75000 छात्रवृत्ति दी जाती है तो वहीं अगर छात्र ग्रामीण कक्षा में है तो उन्हें 1,25,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि दी जाती है।

    इसे भी पढ़ें: How To Withdraw Money From PF Account

    How To PM Yasasvi Scholarship 2025 ( पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में अप्लाई कैसे करें ? )

    प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    • सबसे पहले राष्ट्रीय स्कॉलरशिप के वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट पर जाने के बाद अब Registration पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा यहां पर प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को सेलेक्ट करें।
    • सिलेक्ट करते हैं प्रधानमंत्री एससी स्कॉलरशिप योजना की पूरी जानकारी आ जाएगी।
    • सभी आवश्यक डिटेल्स नाम , पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर , पता और अन्य शैक्षणिक डिटेल्स को भरें।
    • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
    • अब बैंक खाता की डिटेल्स और अन्य जानकारी भरें।
    • आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को अपलोड करें।
    • पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अंत में Final Submit करें।

    प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है , ऐसे अभ्यर्थी जो इस स्कॉलरशिप योजना की पात्रता रखते हैं , अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।