CBSE School Free Admission: अभी अभी हाल ही में सीबीएसई ने अपना 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी किया है। लाखों छात्र अब यही सोच रहें होंगे की कहाँ एडमिशन लिया जाए। अगर आप 10वी अभी अभी पास किए हैं तो आपके और आपके माता पीटना के लिए खुशखबरी वाली खबर है। वह बच्चे जिन्होंने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर लाए हैं। झारखंड के कोडरमा जिले के एक CBSE स्कूल ने 11वीं कक्षा में एडमिशन फीस और हर महीने की ट्यूशन फीस में छूट देने की घोषणा की है। कौन सा स्कूल है और कितना छूट दिया जायेगा आइए जानतें हैं इस आर्टिकल में अंतिम तक जरूर पढ़ें।
Scholarship For Class 11th Students
ये स्कॉलरशिप कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास बने मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से दी जा रही है। यह स्कूल पिछले 35 सालों से चल रहा है और जिले के टॉप स्कूलों में गिना जाता है।
अब काफी लोग यही सोच रहें होंगे की आखिर क्यों ये स्कूल स्कालरशिप दे रहा है, तो आपको बता दें की स्कूल के प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार का कहना है कि कई होशियार बच्चे सिर्फ पैसों की कमी के कारण अच्छे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाते। ऐसे बच्चों की मदद करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए यह स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। चलिए ये सुनने के बाद ऐसा लगता है की अभी संसार में अच्छे लोग जिंदा हैं।
इस स्कूल में आवेदन कब तक कर सकतें हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल द्वारा दिए गए निर्देश पर इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2025 तक रखा गया है। अगर आपने 10वीं में अच्छे नंबर लाए हैं, तो इस मौके को बिल्कुल न चूकें। जल्द से जल्द आवेदन करें।
झारखंड के इस स्कूल में CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नंबरों के आधार पर छूट दी जाएगी। साइंस स्ट्रीम के लिए: इंग्लिश, साइंस और मैथ्स के नंबर देखे जाएंगे। कॉमर्स स्ट्रीम के लिए: इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और सोशल साइंस के नंबर देखे जाएंगे।
स्कूल फी में कितना छूट दिया जाएगा
आपको बता दें की स्टूडेंट के प्राप्त प्रतिशत के आधार पर आपको इस स्कूल में एडमिशन और ट्यूशन फीस में छूट दिया जायेगा। अगर आपने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95% या उससे ज़्यादा नंबर लाया है तो आपको ट्यूशन में 70% छूट दी जाएगी और एडमिशन फी में 100% छूट (पूरी माफ) दी जाएगी। अगर आपका परीक्षा में 90% या उससे ज़्यादा आया है तो आपको ट्यूशन फी में 50% छूट दिया जायेगा और एडमिशन फी में 50% छूट दी जाएगी। जिन स्टूडेंट्स का नंबर 85% या उससे ज़्यादा है उनको 30% की छूट दी जाएगी और एडमिशन फी में 50% छूट दी जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज
स्कूल में एडमिशन के समय ये महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना जरुरी है जैसे की SLC (स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र), 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो। जो छात्र पहले से इस स्कूल में पढ़ रहे हैं, उन्हें 11वीं में एडमिशन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
Leave a Reply