EPFO New Rules: 5 बड़े बदलाव जो अभी EPFO खाताधारकों को जानना जरुरी है

EPFO New Rules

EPFO New Rules: जितने भी EPFO खाताधारक हैं उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है, EPFO के नियम में कुछ बड़े बड़े बदलाव किये गए हैं जो आपको पता होना आवश्यक है। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में इस समय पूरे भारत देश में करीब 7 करोड़ से ज्यादा लोग इसके मेंबर बन चुके है। अब EPFO की कोशिश है कि इसका पूरा कामकाज कागज़ रहित (पेपरलेस) और पूरी तरह डिजिटल हो जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2025 की शुरुआत से EPFO ने कुछ ऐसे नए नियम लागू किए हैं, जो नौकरीपेशा लोगों और पेंशनर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अब PF (भविष्य निधि), पेंशन और प्रोफाइल अपडेट जैसे काम जिसमे पहले काफी दिन लगतें थें अब पहले से ज़्यादा आसान, तेज और ऑनलाइन हो गए हैं। खासकर जिन लोगों का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) आधार से लिंक है, उन्हें ज्यादा सुविधा होगी। इस लेख में हमने आपको EPFO द्वारा किये गए 5 सबसे बड़े बदलावों के बारे में बताया है, आपसे अनुरोध है की अंत तक बने रहें।

प्रोफाइल अपडेट करना हुआ पहले से आसान

पहले EPFO में प्रोफाइल अपडेट करने में काफी समय लगता था लें अब EPFO में अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग (जेंडर), राष्ट्रीयता, आपके माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी का नाम, नौकरी शुरू करने की तारीख अब सब कुछ अपडेट बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए सीधे ऑनलाइन केवल एक मिनट में हो सकता है। बस आपका UAN आधार से लिंक होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- UP Outsourcing Employee Salary Chart: आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी चार्ट हुई जारी , इस आधार पर मिलेगी सैलरी

2. नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर पहले से काफी आसान

नए निये लागू होने से पहले जब आप नौकरी बदलते थे, तो PF ट्रांसफर करने के लिए पुराने या नए ऑफिस की मंजूरी लेनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है 15 जनवरी 2025 से यह ज़रूरत खत्म हो गई है। अब अधिकतर मामलों में PF अपने आप आपके नए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा वो भी बिना किसी मंजूरी के एकदुम झंझट ही ख़त्म हो चूका है।

3. UAN और जॉइंट दस्तावेज फॉर्म अब होगा ऑनलाइन

16 जनवरी 2025 से EPFO ने जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म को भी पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। अगर आपका UAN आधार से जुड़ा हुआ है, तो आप यह फॉर्म अब ऑनलाइन भर सकते हैं। लेकिन अगर: UAN अभी तक बना ही नहीं है, आधार लिंक नहीं है, या कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी है, तो इस केस में आपको फॉर्म हाथ से भरकर जमा करना ज़रूरी होगा।

4. पेंशन पेमेंट के लिए नया सिस्टम लागू

चौथा निया कुछ इस प्रकार है, 1 जनवरी 2025 से EPFO ने Centralized Pension Payment System (CPPS) शुरू किया गया है। अब जितने भी पेंशन भोगी हैं उनका पेंशन अब सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जायेगा वह भी किसी प्रकार के बैंक में, बिना देरी के। पहले PPO (पेंशन ऑर्डर) को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भेजा जाता था जिससे देरी होती थी और पेंशन भोगी को काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ता था। अब PPO को भी UAN से लिंक किया जाएगा ताकि Digital Life Certificate (जीवन प्रमाण पत्र) ऑनलाइन जमा करना आसान हो जाए।

इसे भी पढ़ें:- OLD Pension Scheme: संविदा कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, कोर्ट का बड़ा फैसला कर्मचारियों को मिली राहत

5. ज्यादा सैलरी पर पेंशन का तरीका अब बिलकुल साफ

जिनकी सैलरी EPFO की तय सीमा से ज्यादा है और वो इस पूरी सैलरी पर पेंशन चाहते हैं, उनके लिए अब नियम साफ कर दिए गए हैं। उन्हें अतिरिक्त (extra) योगदान देना होगा। जिन कंपनियों के पास अपना निजी PF ट्रस्ट है, उन्हें भी अब EPFO जैसा ही सिस्टम अपनाना होगा। पैसे की कटौती और भुगतान अब एक नए पारदर्शी और ट्रैकिंग योग्य सिस्टम से होगा।

EPFO अब हो गया है पूरी तरह डिजिटल: इन सारे बदलावों से यह साफ हो गया है कि EPFO अब एक मॉडर्न और डिजिटल सिस्टम बन चुका है। अब ना तो फॉर्म भरने की झंझट है, ना बार-बार ऑफिस जाने की ज़रूरत, और ना ही काम में देरी।

Comments

One response to “EPFO New Rules: 5 बड़े बदलाव जो अभी EPFO खाताधारकों को जानना जरुरी है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!