Tag: Assistant Teacher Notification

  • Govt School Teacher Notification Out 2025: गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी , देखें डिटेल्स

    Govt School Teacher Notification Out 2025: गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी , देखें डिटेल्स

    Govt School Teacher Notification Out 2025: अगर आपका भी सपना है सरकारी टीचर बनने का तो आप सभी के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों के कुल 35726 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 16 जून से लेकर 14 जुलाई 2025 तक शुरू रहेगा। इसमें प्राथमिक स्तर पर और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के पद शामिल हैं प्राथमिक स्तर पर 23212 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है तो वही उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल पदों की संख्या 12514 है। आईए जानते हैं नोटिफिकेशन से जुड़ी और महत्वपूर्ण डीटेल्स।

    गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

    वेस्ट बेंगल स्कूल सर्विस कमीशन ने सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है , इसके तहत सरकारी सहायता प्राप्त/ प्रायोजित माध्यमिक शिक्षा / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक ( 8वीं / 10वीं) और सहायक शिक्षक ( 11वीं / 12वीं) के पोस्ट शामिल हैं।

    स्तरपदों की संख्या
    प्राथमिक स्तर23,212
    उच्च प्राथमिक स्तर12,514

    वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके तहत सरकारी सहायता प्राप्त/ प्रायोजित माध्यमिक शिक्षा / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में निम्नलिखित पदों पर भर्तियां की जाएंगी:

    • सहायक शिक्षक (8वीं / 10वीं)
    • सहायक शिक्षक (11वीं / 12वीं)

    Govt School Teacher Notification , आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां

    नोटिफिकेशन और शेड्यूल महत्वपूर्ण तिथियां/समय
    ऑनलाइन आवेदन शुरू 16 जून, 2025 (शाम 5 बजे)
    ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट14 जुलाई, 2025 (शाम 5 बजे)
    आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 14 जुलाई, 2025 (रात 11:59 बजे)
    लिखित परीक्षा ( Written Exam ) का संभावित समयसितंबर 2025 का पहला सप्ताह ( सटीक तिथि बाद में सूचित की जाएगी )

    देखें असिस्टेंट टीचर के लिए आवेदन करने की पात्रता

    सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन , पश्चिम बंगाल के द्वारा असिस्टेंट टीचर के लिए जारी नोटिफिकेशन में अप्लाई करने का पात्रता नीचे पढ़ सकते हैं।

    शिक्षक स्तरशैक्षिक योग्यता
    प्राथमिक स्तर (Classes IX and Xकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। इसके साथ ही B.Ed या चार वर्षीय BA-B.Ed./B.Sc.-B.Ed. की डिग्री होना आवश्यक है।
    उच्च प्राथमिक स्तर (Classes XI and XII)मास्टर डिग्री के साथ B.Ed या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए ।

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

    सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन पश्चिम बंगाल के द्वारा असिस्टेंट टीचर के पोस्ट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का विंडो 17 जून 2025 से खुलेगा , इसके बाद योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.westbengalssc.com पर जाकर भर सकते हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस ₹500 है , वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस ₹200 निर्धारित किया गया है।

    नोटिफिकेशन देखने और पढ़ने के लिए क्लिक करें।