Tag: Bihar Police Constable Exam

  • Bihar Police Constable Exam Date : बिहार पुलिस कांस्टेबल का 19838 पदों का परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड डेट पर जारी , देखें टाइमटेबल

    Bihar Police Constable Exam Date : बिहार पुलिस कांस्टेबल का 19838 पदों का परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड डेट पर जारी , देखें टाइमटेबल

    Bihar Police Constable Exam 2025 Date Released : बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19838 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी अपडेट जारी की गई है , यह अपडेट परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड की डेट को लेकर जारी किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड को आधिकारिक रूप से केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा जारी किया गया है जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से लेकर 3 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा हर दिन एक पाली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को बिहार केंद्रीय चयन परिषद के ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

    627 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा , एक पद के लिए 85 दावेदार

    परीक्षा सभी 38 जिला मुख्यालय में 627 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक ली जायेगी। यह परीक्षा कुल 19838 पदों के लिए आयोजित की जाएगी , परीक्षा के लिए कुल 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है प्रत्येक सीट के लिए 85 से ज्यादा उम्मीदवार होंगे।

    वर्गपदों की संख्या
    कुल पद19838
    अनारक्षित7935
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1983
    अनुसूचित जाति (SC)3174
    अनुसूचित जनजाति (ST)199
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)3571
    पिछड़ा वर्ग (BC)2381
    पिछड़े वर्गों की महिला (BC-Female)595
    महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण6717
    स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (क्षैतिज आरक्षण)397

    Bihar Police Constable Exam Date / Schedule 2025 हिंदी में

    बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच हर रोज एक पाली में आयोजित किया जाएगा , परीक्षा 2 घंटे का होगा। परीक्षा का रिपोर्टिंग समय 9:30 पर होगी और परीक्षा 12:00 से लेकर 2:00 तक आयोजित होगी।

    परीक्षा की तिथिपालीपरीक्षा अवधि (दो घंटे)अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम
    16.07.2025 (बुधवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
    20.07.2025 (रविवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
    23.07.2025 (बुधवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
    27.07.2025 (रविवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
    30.07.2025 (बुधवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
    03.08.2025 (रविवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे

    Bihar Police Constable Admit Card Date 2025: कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

    बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी परीक्षा का एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड केंद्रीय चयन परिषद बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं वेबसाइट पर 20 जून 2025 से सिटी इंटीमेशन एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के द्वारा लोगों करना होगा जिसके बाद परीक्षा की तिथि और परीक्षा के शहर को देख सकते हैं।

    बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

    • बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार , केंद्रीय चयन परिषद के ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट पर जाने के बाद Admit Card पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद दिए गए लिंक ” Bihar Police Constable Admit Card Download ” पर क्लिक करें।
    • अब क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें और Login पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही होम स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा , डाउनलोड व प्रिंट बटन पर क्लिक करें इसे प्राप्त कर सकते हैं।