Tag: IBPS

  • IBPS PO : अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, बैंक पीओ बनने का मौका , 5208 पदों के लिए आज से करें आवेदन

    IBPS PO : अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, बैंक पीओ बनने का मौका , 5208 पदों के लिए आज से करें आवेदन

    IBPS PO : अगर आप लंबे समय से बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है ! बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर है , अलग-अलग बैंकों के द्वारा पीओ के अलग-अलग पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। IBPS ने PO 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है , जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस आज 1 जुलाई 2025 से शुरू में हो गया है और आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जुलाई 2025 है । अगर बैंक में पीओ पोस्ट के लिए योग्य आवश्यक है तो इसके लिए आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। यह नोटिफिकेशन को लेकर 11 सरकारी बैंकों में जारी की गई है।

    IBPS PO Notification 2025 : 11 सरकारी बैंकों में जारी हुआ नोटिफिकेशन

    IBPS ने देश भर के अलग-अलग 11 सरकारी बैंकों में कुल पक 5208 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है , कौन से बैंक में PO कितने पद रिक्त हैं? और आरक्षित वर्ग के अनुसार पदों की संख्या ? नीचे टेबल में पढ़ सकते हैं।

    बैंकSCSTOBCEWSURकुल
    बैंक ऑफ बड़ौदा150752701004051000
    बैंक ऑफ इंडिया1055318970283700
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र150752701004051000
    केनरा बैंक150502001005001000
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया753713550203500
    इंडियन बैंकNRNRNRNRNRNR
    इंडियन ओवरसीज बैंक693312144183450
    पंजाब नेशनल बैंक3015542081200
    पंजाब एंड सिंध बैंक53279836144358
    यूको बैंकNRNRNRNRNRNR
    यूनियन बैंक ऑफ इंडियाNRNRNRNRNRNR
    782365133752022045208

    IBPS PO Eligibility Criteria: बैंक में पीओ के ये लोग कर सकते हैं आवेदन

    देश के 11 सरकारी बैंकों में IBPS PO के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    इसे भी पढ़ें:- ELC Scheme Good News

    20 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

    ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु कम से कम 20 वर्ष से और अधिक से अधिक 30 वर्ष के बीच है वह सभी इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं हालांकि ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी को आयु में छूट दी गई है।

    • OBC वर्ग को 3 वर्ष की छूट
    • एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट
    • दिव्यांग अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट

    ध्यान रहे , इसके लिए अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

    IBPS PO का कैसे होगा सिलेक्शन ?

    चयन का आधार: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।

    प्रारंभिक परीक्षा ( IBPS PO Exam Date)

    • मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
    • आयोजन: अगस्त 2025 (संभावित)
    • नतीजे: सितंबर 2025 (संभावित)

    मुख्य परीक्षा: ( IBPS Mains Exam Date)

    • आयोजन: अक्टूबर 2025 (संभावित)

    एप्लीकेशन फीस

    श्रेणीआवेदन शुल्क
    जनरल (General) और ओबीसी (OBC)850 रुपये
    एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग (PwBD)175 रुपये
    शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना है।

    IBPS PO Vacancy 2025 Apply Online : आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    • IBPS PO के लिए आवेदन करने सबसे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
    • वेबसाइट पर जाने के बाद Notification पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद लिंक IBPS PO Apply Online पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो , खुलेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
    • आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
    • आवेदन फीस जमा करें।
    • फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

    नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

  • IBPS Exam Calendar 2025 Out: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर जारी, पूरी डिटेल यहाँ देखें

    IBPS Exam Calendar 2025 Out: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर जारी, पूरी डिटेल यहाँ देखें

    IBPS Exam Calendar 2025 Out: जितने भी उम्मीदवार जो बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए जरुरी है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने साल 2025 की सभी बैंकिंग परीक्षाओं का टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। अगर आपको परीक्षा का कैलेंडर चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर प्राफ्त कर सकतें हैं। इसमें RRB, PO, Clerk और SO जैसी सभी परीक्षाओं की प्रारंभिक (Pre) और मुख्य (Mains) तारीखें दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

    प्री और मेन्स दोनों की परीक्षा अलग अलग राखी गई है

    RRB Officer Scale-I (PO) जितने भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तिथि का इन्तिज़ार कर रहें थें उनको बता दें की इस पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Pre) 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगा और इसका मुख्य परीक्षा (Mains) परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगा।

    RRB Office Assistant (Clerk) जितने भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तिथि का इन्तिज़ार कर रहें थें उनको बता दें की इस पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Pre) 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा और इसका मुख्य परीक्षा (Mains) परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

    IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षा की तारीखें जितने भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तिथि का इन्तिज़ार कर रहें थें उनको बता दें की इस पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Pre) 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2025 को लिया जायेगा और मुख्य परीक्षा (Mains) परीक्षा 29 नवंबर 2025 को होगा।

    IBPS Exam Calendar 2025 Out
    IBPS Exam Calendar 2025 Out

    IBPS परीक्षा कैलेंडर 2025 कैसे डाउनलोड करें?

    वैसे तो हमने ऊपर आपको कैलेंडर की डिटेल फोटो दे दी है लेकिन अगर आप इसको ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें: सबसे पहले IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ https://www.ibps.in. होमपेज पर “Tentative Exam Calendar” या “टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर 2025” कर के विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक PDF खुलेगी, जिसमें सभी परीक्षाओं की तारीखें और अन्य डिटेल्स होंगी। आप उस PDF को डाउनलोड कर लें और अगर आप चाहतें हैं तो उसको प्रिंट भी करवा सकतें हैं।