Tag: latest news

  • Flipkart कंपनी में 144 पोस्ट पर नौकरी पाने का अवसर , देखें कौन कौन और कैसे करें अप्लाई?

    Flipkart कंपनी में 144 पोस्ट पर नौकरी पाने का अवसर , देखें कौन कौन और कैसे करें अप्लाई?

    ई-कॉमर्स कंपनी, एक ई-कॉमर्स कंपनी है, फ्लिपकार्ट कंपनी में लाखों लोग नौकरों कर रहे हैं। अगर आप भी प्राइवेट कंपनी फ्लिपकार्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है क्योंकि फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने करियर पेज पर 144 से ज्यादा ओपनिंग लाइव की गई है। जहां पर अलग-अलग पोस्ट की योग्यता रखने वाली अभ्यर्थी निशुल्क में आवेदन कर सकते हैं , फ्लिपकार्ट ने अपनी सभी प्रकार की रिक्वायरमेंट को करियर पेज पर अपडेट किया गया है।

    अगर आपने किसी विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट या उच्च स्तर का कोर्स किया हुआ है तो आप इन अपनी मनपसंद पोस्ट के लिए फ्लिपकार्ट करियर पेज पर अप्लाई कर सकते हैं। अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित की गई है।

    144 से ज्यादा ओपनिंग

    Flipkart India के करियर पेज पर 144 ज्यादा ओपनिंग अभी उपलब्ध है , जिसमें से कुछ पोस्ट और उनका लोकेशन टेबल में देख सकते हैं।

    • मैनेजर (Manager)
    • सीनियर मैनेजर (Senior Manager)
    • असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager)
    • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (Software Development Engineer)
    • सीनियर एग्जीक्यूटिव (Senior Executive)
    • एग्जीक्यूटिव (Executive)
    • बिजनेस एनालिस्ट (Business Analyst)
    • सीनियर बिजनेस एनालिस्ट (Senior Business Analyst)
    • आर्किटेक्ट (Architect)
    • डायरेक्टर (Director)
    • एसोसिएट डायरेक्टर (Associate Director)
    • सिक्योरिटी इंजीनियर (Security Engineer)
    • टेक्नोलॉजी लीड (Tech Lead) (इसमें ‘लीड – क्वालिटी’, ‘टेच लीड – नेटवर्क’, ‘टेच लीड – UI इंजीनियर’ जैसे पद शामिल हैं)
    • डेटा साइंटिस्ट / डेटा इंजीनियर (Data Scientist / Data Engineer)
    • प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager)
    • इंजीनियरिंग मैनेजर (Engineering Manager)
    • एचआरबीपी / पीपल ऑपरेशंस (HRBP / People Operations)
    • ट्रेनर (Trainer)
    • बिजनेस डेवलपमेंट (Business Development) (इसमें ‘मैनेजर – बिजनेस डेवलपमेंट’, ‘टीम लीड – बिजनेस डेवलपमेंट’, ‘एग्जीक्यूटिव – बिजनेस डेवलपमेंट’ जैसे पद शामिल हैं)
    • एनालिटिक्स मैनेजर / एनालिटिक्स लीड (Analytics Manager / Analytics Lead)

    फ्लिपकार्ट में नौकरी के लिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन

    फ्लिपकार्ट कंपनी में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित की गई है , अगर आपने 12वीं , ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पास किया हुआ है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए B.E./B.Tech, M.Tech, MCA, MBA जैसे वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) में डिग्री का डिप्लोमा लिया है उनके लिए और भी अच्छा रहता है।

    शैक्षणिक जानकारी रहने के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक अनुभव भी होना चाहिए। यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग हो सकती है विस्तृत जानकारी करियर पेज से ही प्राप्त कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

    • फ्लिपकार्ट में अलग-अलग प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले फ्लिपकार्ट के करियर पेज के https://www.flipkartcareers.com पर जाएं।
    • अब Current Opening पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही पूरे भारत में , अलग-अलग लोकेशन पर जॉब टाइटल और पोस्ट की डिटेल्स दिख जाएगी।
    • यहां पर अपनी मनपसंद जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    • अप्लाई करने के लिए आवश्यक योग्यता होना जरूरी है।
    • आवेदन करते समय रिज्यूम को भी अपलोड करना होता है।

    फ्लिपकार्ट कंपनी में फ्रेशर यानी एंट्री लेवल जॉब्स के लिए मासिक सैलरी 19000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक मिल सकती है सालाना की बात करें तो 2.2 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपये मिल सकती है। आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करने पर कितनी सैलरी मिलेगी यह नौकरी के पोस्ट , अनुभव और लोकेशन जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है।

  • Central Bank Notification 2025 Out: सेंट्रल बैंक में 4500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी , 7 जून से आवेदन शुरु

    Central Bank Notification 2025 Out: सेंट्रल बैंक में 4500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी , 7 जून से आवेदन शुरु

    Central Bank Notification 2025 out: अगर आपका भी सपना है बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का तो आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है, अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (CBI Bank) की तरफ से 4500 पदों पर नोटिफिकेशन आउट किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने अप्रेंटिसशिप के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 7 जून 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगा। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह नोटिफिकेशन ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की है।

    सेंट्रल बैंक की तरफ से अप्रेंटिस के 4500 पोस्ट के लिए लास्ट डेट 23 जून 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यह नोटिफिकेशन अप्रेंटिसशिप के लिए जारी किया गया है जिसका ड्यूरेशन 12 महीने का है। अप्रेंटिसशिप के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने ₹15000 की इस टाइपिंग यानी सैलरी दी जाएगी।

    सेंट्रल बैंक में 4500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से कुल 4500 पोस्ट पर अप्रेंटिस का नोटिफिकेशन जारी किया गया है , अलग-अलग राज्य के नाम, पदों की संख्या और आरक्षित वर्ग के अनुसार पदों की संख्या नीचे दी गई है।

    STATETraining SeatsCATEGORYWISE
    SCSTOBCEWSURVIHIOHID
    ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS (UT)1000010000
    ANDHRA PRADESH1282083413532111
    ARUNACHAL PRADESH8030140000
    ASSAM1188143112531211
    BIHAR433694116432014454
    CHANDIGARH(UT)9102150000
    CHHATTISGARH1141336611481112
    DADRA NAGAR HAVELI1000010000
    DAMAN AND DIU (UT)1000010000
    DELHI971472610401111
    GOA280363171000
    GUJARAT305214582311263333
    HARYANA1372603614611221
    HIMACHAL PRADESH55132116231001
    JAMMU&KASHMIR(UT)13113171000
    JHARKHAND871022109361111
    KARNATAKA1051672811431111
    KERALA1161113112611211
    LADAKH (UT)1000010000
    MADHYA PRADESH459689168461865553
    MAHARASHTRA5865852158592596666
    MANIPUR2000020000
    MEGHALAYA8030140000
    MIZORAM1000010000
    NAGALAND7030140000
    ORISSA10316221210431111
    PONDICHERRY(UT)2000020000
    PUNJAB1224102914381112
    RAJASTHAN17028223417691222
    SIKKIM15033180001
    TAMIL NADU2023825420882222
    TELANGANA1001672710401111
    TRIPURA5010040000
    UTTAR PRADESH5801215156582406665
    UTTARAKHAND417184240111
    WEST BENGAL315721569311283334
    Total45006883821036450194445454545

    सेंट्रल बैंक में अप्रेंटिस के लिए कौन लोग कर सकते हैं आवेदन?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से आयोजित की गई अप्रेंटिसशिप के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए , ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी को आयु में सरकार के नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

    फॉर्म भरने के लिए इतने रुपये लगेगा फीस

    वर्गआवेदन शुल्क
    सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस800 रुपये + जीएसटी शुल्क
    एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार600 रुपये + जीएसटी शुल्क
    दिव्यांग अभ्यर्थी400 रुपये + जीएसटी शुल्क

    Central Bank Apprentice के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

    • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करने हेतु सबसे पहले सेंट्रल बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट में अब Career पर क्लिक करें।
    • अब इसके बाद Current Opening पर क्लिक करें।
    • अब Central Bank of India Engagement Apprentice पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा या डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://nats.education.gov.in पर जाएं।
    • स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर आवेदन करें।

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन का विंडो 7 जून 2025 से खुलेगा , इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।

  • अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! Airport में नौकरी पाने का शानदार अवसर , हर महीने मिलेगा 30 हजार रुपये सैलरी

    अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! Airport में नौकरी पाने का शानदार अवसर , हर महीने मिलेगा 30 हजार रुपये सैलरी

    Good News for Students: नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है , एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विस कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी स्क्रीनर 227 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आपका भी सपना है एयरपोर्ट में नौकरी पाने का तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म में आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero पर जाकर भर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का विंडो 9 जून 2025 से लेकर के 30 जून 2025 तक खुला रहेगा , ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन करने के लिए योग्य है वह आवेदन फार्म समय से पहले भर सकते हैं।

    AAI CLAS Notification Details Notification Details
    भर्ती करने वाली कंपनीएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विस कंपनी (AAICLAS)
    पद का नामसिक्योरिटी स्क्रीनर (Security Screener)
    कुल पद227
    आवेदन प्रारंभ तिथि9 जून 2025
    आवेदन अंतिम तिथि30 जून 2025
    आधिकारिक वेबसाइटaaiclas.aero
    अधिकतम आयु सीमा27 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
    शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन में 60% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 50%)
    चयन प्रक्रियाबिना परीक्षा, योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
    सैलरी (पहले वर्ष)₹30,000 प्रति माह
    सैलरी (दूसरे वर्ष)₹32,000 प्रति माह
    सैलरी (तीसरे वर्ष)₹34,000 प्रति माह

    एयरपोर्ट में सिक्योरिटी स्क्रीनर के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की गई है। वही आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50% ही निर्धारित किया गया है।

    एयरपोर्ट में सिक्योरिटी स्क्रीनर के पोस्ट पर आयोजित की गई इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा डायरी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा इसके बाद मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट से होगा। चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 30000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी , दूसरे वर्ष 32000 रुपये प्रति माह सैलरी तो तीसरे वर्ष 34000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

    आवेदन कैसे करें?

    अगर आपका भी सपना है एयरपोर्ट में नौकरी पाने का तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म में आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero पर जाकर भर सकते हैं।

  • यूपी फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें , यहां देखें पूरा Step by Step Process

    यूपी फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें , यहां देखें पूरा Step by Step Process

    UP Govt Free CCC O Level Computer Course Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने और रोजगार योग बनाने के लिए फ्री में सीसीसी और ओ लेवल सर्टिफिकेट योजना के नए सत्र शुरुआत की गई , इस योजना को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट योजना के नाम से भी जानते हैं। इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किया जाता है। वर्ष 2025 में फ्री कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। यूपी फ्री CCC और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी भी आगे आर्टिकल में दी गई है।

    आवश्यक डॉक्यूमेंट

    यूपी फ्री CCC और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

    • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
    • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
    • जाति प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
    • आय प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो।

    आवश्यक पात्रता

    यूपी फ्री CCC व O Level कंप्यूटर करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

    • अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
    • अभ्यर्थी 10वीं पास होना होना चाहिए वही, ओ लेवल के लिए 12वीं पास होना चाहिए।
    • आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
    • अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक का ₹100000 तक या उससे कम होनी चाहिए।
    • अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    Details Important Dates
    Applications from InstitutionsMay 13 to May 27, 2025
    Verification of InstitutionsMay 30 to June 10, 2025
    Application Date for CandidatesJune 11 to July 10, 2025
    Merit List ReleaseJuly 24, 2025
    Admission and Biometric VerificationJuly 25 to July 31, 2025
    Free Training BeginsAugust 1, 2025

    यूपी फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें , यहां देखें पूरा Step by Step Process

    • फ्री ओ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाएं।
    • अब Student Registration टैब पर क्लिक करें।
    • अब एक नया विंडो ओपन होगा , यहां पर Aadhaar Card Number और अपना डिटेल्स डालें और OTP वेरिफिकेशन करें।
    • वेरिफिकेशन करने के बाद , यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा Login करें और पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
    • आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
    • फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म Submit करें।
  • SSC Notification Update 2025: जून जुलाई में होने वाली 7 सबसे बड़ी भर्तियां, तैयार हो जाएं, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

    SSC Notification Update 2025: जून जुलाई में होने वाली 7 सबसे बड़ी भर्तियां, तैयार हो जाएं, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

    SSC Notification Update 2025: जितने भी युवा जो सरकारी नौकरी का तैयारी कर रहे थे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने सिलेक्शन फेज 13 का ऑफिसियल नोटफिकेशन को जारी कर दिया है, इसके साथ-साथ जून और जुलाई की 7 सबसे बड़ी भर्तीयों की भी घोषणा की गई है। इन भर्तीयों के तहत युवाओं को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए चयन किया जाएगा। इस आर्टिकल में हमने आपको उन 7 बड़ी भारतियों यों के बारे में बताया है की आवेदन प्रकिया कब से शुरू होगा और परीक्षा कब कब होगी आपसे अनुरोध है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

    SSC जून में होने वाली भर्तियां

    स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी नोटिफिकेशन 2025: इस स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2025 से लेकर 26 जून 2025 तक चलने वाली है। इक्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख 6 अगस्त 2025 से लेकर 11 अगस्त 2025 के बीच में आयोजित होने की तिथि का ऐलान हुआ है। आपको बता दें कि यह चयन प्रक्रिया मंत्रालय और अन्य विभागों में स्टेनोग्राफर के खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

    SSC CGL 2025: जितने भी अभ्यर्थी एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, यह अपडेट उनके लिए है। बता दे की आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा की तिथि भी बाहर आ चुकी है परीक्षा 13 अगस्त 2025 से लेकर 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस कंबाइनिंग ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के द्वारा, सरकार के उच्च पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

    सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन (दिल्ली पुलिस और CAPF): जारी किया गया आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इस पद के लिए कुल 212 संभावित वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 तक रखा गया है। परीक्षा की तिथि भी आ चुकी है 1 सितंबर से लेकर 6 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के द्वारा आप दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों में नौकरी पाते हैं।

    SSC CHSL Notification 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आवेदन करने की तारीख 23 जून 2025 से लेकर 18 जुलाई 2025 के बीच में रखी गई है। परीक्षा की तिथि भी बाहर आ चुकी है 8 सितंबर से लेकर 18 सितंबर 2025 के बीच परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस भर्ती के लिए जितने भी 12वीं पास उम्मीदवार हैं वह आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के द्वारा आप लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों के लिए चयन किए जाएंगे।

    MTS और हवलदार 2025: इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 तक रखी गई है। आवेदन करने के लिए आपको एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। परीक्षा की तिथि 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 के बीच रखा गया है। आपको बता दें कि एसएससी का सबसे ज्यादा आवेदन होने वाला या पद माना जाता है।

    जुलाई और उसे बाद की भर्तियां

    कांस्टेबल ड्राइवर और दिल्ली पुलिस (Male): इन दोनों पद के लिए संभावित पद 633 निकाला गया है। हालांकि अभी तक उसके बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा की तिथि नवंबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच में आयोजित होने की संभावना है।

    एसएससी कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला: यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए होती है। जिसके लिए संभावित पद यानी की कुल वैकेंसी 5293 नियुक्त किए गए है।हालांकि अभी तक किसके बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू कब किया जाएगा, लेकिन परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 के बीच में होने की संभावना लगाई जा रही है।

    SSC कांस्टेबल GD 2026: इसके तहत आप CAPF, NIA, SSF, असम राइफल्स जैसे पदों के लिए चयन किये जातें हैं। रिपोर्ट के अनुसात इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन नवंबर 2025 में जारी किया जायेगा, और इस पद के लिए परीक्षा जनवरी या फरवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

    निष्कर्ष

    इन सभी पदों के लिए शिक्षण योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जिसकी जानकारी आप इसके आधिकारिक अधिसूचना या फिर गूगल का इस्तेमाल करके भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए इक्छुक और योग्य है तो इसके परीक्षा के लिए तैयारी में लग जाए। युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है। समय-समय पर इसका अपडेट पाने के लिए आप एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

  • यूपी के संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, नौकरी होगी परमानेंट- UP Contract Employess Regularization

    यूपी के संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, नौकरी होगी परमानेंट- UP Contract Employess Regularization

    UP Contract Employees Regularization: उत्तर प्रदेश के तमाम कॉन्ट्रैक्ट संविदा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण जलकल विभाग में काम कर रहे लगभग 93 आउटसोर्स संविदा कर्मचारी अब चैन की नींद सो सकते हैं। इतने दिनों से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे मामला में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दे दिया है। केस क्या था? क्या है पूरा मामला? कर्मचारियों के लिए क्यों खुशखबरी है? विस्तार पूर्वक हमने आपको इस आर्टिकल में समझाया है अंत तक जरूर पढ़ें।

    कर्मचारियों की इलाहाबाद हाई कोर्ट से क्या मांगे थी

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2010 से से जलकल विभाग और अधिकारी मिलकर संविका कर्मचारियों के वेतन, ईपीएफ और ईएसआई में गड़बड़ी कर रहे थे। यह घपलेबाजी वाला रिपोर्ट कर्मचारियों को पता चलते ही इस हरकत से नाराज़ होकर लगभग 93 संविदा कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। ओउटसोर्से संविदा कर्मचारियों ने कहा कि हमे भी भारत सरकार के GEM पोर्टल के अनुसार ही समान वेतन और सुविधाएं मिलनी चाहिए। वे स्थायी नौकरी और लाभ की भी मांग कर रहे थे। ये ता पूरा मामला।

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इसपर किया आदेश दिया

    मामला कोर्ट में आते ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया मुख्य आदेश और आदेश कुछ इस प्रकार है की जितने भी 93 आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों ने याचिका दाखिल किया था उन्हें जल्द से जल्द 4 महीने के भीतर नियमित (परमानेंट) किया जाए। 23 कर्मचारियों की नौकरी जो पहले समाप्त कर दी गई थी, उन्हें 3 महीने के अंदर बहाल (वापस) किया जाए।

    हाई कोर्ट ने किसी आदेश दिया

    उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव को आदेश दिया गया है: कोर्ट का आदेश मिलते ही 4 महीने में सभी 93 कर्मचारियों को नियमित करें। हाईकोर्ट ने 14 मई 2025 को कहा: जिन 23 कर्मचारियों की नौकरी बिना कारण समाप्त की गई थी, उन्हें 3 महीने में फिर से बहाल किया जाए।

    निष्कर्ष

    आपको बता दें की इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के हक में है। अब जलकल विभाग के 93 कर्मचारी स्थायी नौकरी की ओर बढ़ेंगे। 23 कर्मचारियों को भी उनकी नौकरी वापस मिलने की उम्मीद है।

  • Teacher Training Course News: NCTE का बड़ा फैसला, अब B.Ed कॉलेजों में भी होंगे BA-BSc-BCom कोर्स

    Teacher Training Course News: NCTE का बड़ा फैसला, अब B.Ed कॉलेजों में भी होंगे BA-BSc-BCom कोर्स

    Teacher Training Course News: NCTE (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। जारी किये गए नोटिस के अनुसार अब देश के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में BA, BSc, BCom जैसे सामान्य ग्रेजुएशन कोर्स भी पढ़ाए जा सकेंगे। साथ ही, इंटीग्रेटेड कोर्स जैसे BA B.Ed, BSc B.Ed, BCom B.Ed भी शुरू किए जाएंगे। क्या है इस नए गाइडलाइन का पूरा मामला आइए जानतें हैं इस आर्टिकल में तो अंत तक बने रहें।

    जैसा की आपको पता होगा की आज से पहले अब तक अधिकतर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज केवल B.Ed या D.El.Ed जैसे पाठ्यक्रम ही चलाते थे। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार, शिक्षा को अब बहुविषयक (Multi-Disciplinary) बनाना जरूरी है। इसलिए NCTE ने निर्देश दिए हैं कि हर टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को दो और नए UG कोर्स शुरू करने होंगे।

    NCTE की नई गाइडलाइन को नहीं माने तो क्या होगा

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जो संस्थान इन NCTE द्वारा लाए गए इस नए बदलावों को नहीं अपनाएंगे, उन्हें नजदीकी मल्टी-डिसिप्लिनरी कॉलेज में मर्ज कर दिया जाएगा। यानी वे अपनी पहचान खो सकते हैं और किसी बड़े कॉलेज का हिस्सा बन जाएंगे। इससे लिए संस्थान को इस नए नियम का पालन करना अनिवार्य है।

    ये Interdisciplinary का क्या मतलब है

    अब काफी लोगों को ये वर्ड ‘Interdisciplinary’ नया लगता है इसका मतलब है अंतःविषयक। विस्तारपूर्वक समझतें हैं इसका मतलब एक ऐसा कोर्स जिसमें दो या दो से ज्यादा विषयों को मिलाकर पढ़ाया जाता है। जैसे – BA (हिस्ट्री) + B.Ed या BSc (मैथ्स) + B.Ed।

    इस नए कोर्स की काफी साड़ी खास बातें हैं जैसे की संस्थानों को कम से कम 64 क्रेडिट वाले नए यूजी कोर्स शुरू करने होंगे। कोर्स में डिसिप्लिनरी और इंटरडिसिप्लिनरी दोनों कंपोनेंट शामिल होंगे। यह कोर्सेस UGC रेगुलेशंस के अनुसार तैयार किए जाएंगे। जिन संस्थानों के पास अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है, वे चाहें तो: BA, BSc, BCom के साथ-साथ। BA B.Ed, BSc B.Ed, BCom B.Ed जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स भी चला सकते हैं। जो कॉलेज मर्ज होंगे, वे भी ये कोर्स शुरू कर सकेंगे, बशर्ते उनके पास एजुकेशन डिपार्टमेंट हो।

    ITEP प्रोग्राम क्या है और कहाँ चल रहा है

    ITEP (Integrated Teacher Education Programme) एक 4 वर्षीय कोर्स है जिसमें ग्रेजुएशन + B.Ed एक साथ होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब यह कोर्स कई IITs में भी शुरू हो चुका है। इसका मकसद है – बेहतर टीचर तैयार करना जो रिसर्च और इनोवेशन में भी दक्ष हों।

    इस नए गाइडलाइन के वजह से रिसर्च और इंडस्ट्री को भी मिलेगा महत्व। अब केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ा जाएगा। रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा और कोर्स को मल्टी स्किल्ड और रोजगार-उन्मुख बनाया जाएगा।

    पूरे भारत में इस समय करीब 15,500 टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स हैं। इनमें से ज्यादातर सिर्फ B.Ed जैसे कोर्स चलाते हैं। अब इन्हें मल्टी-डिसिप्लिनरी बनना होगा।

    प्रो. पंकज अरोड़ा (NCTE चेयरमैन) ने कहा: “अब संस्थान सिर्फ एक या दो कोर्स तक सीमित नहीं रहेंगे।” “उन्हें कई विषयों को पढ़ाने की अनुमति मिलेगी।” “यह कदम शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा बदलाव है।”

  • SSC जीडी रिजल्ट 2025 इस दिन जारी होने की संभावना, मार्कशीट और मेरिट लिस्ट ऐसे चेक करें

    SSC जीडी रिजल्ट 2025 इस दिन जारी होने की संभावना, मार्कशीट और मेरिट लिस्ट ऐसे चेक करें

    SSC GD Result 2025: जितने भी उम्मीदवार है एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा में भाग लिए थे उनको बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 को जारी करने वाला है। इसका परिणाम एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा। आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा।

    एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा जो की 4 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 के बीच में आयोजित किया गया था। एसएससी की इस परीक्षा को हिंदी, इंग्लिश के अलावा 13 अन्य भाषाओं में भी आयोजित किया गया था ताकि भारत के हर राज्य के छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सके। बात करें इसके आंसर की यानी कि उत्तर पूंजी की तो SSC ने जनरल ड्यूटी जीडी भर्ती का आंसर की पहले ही छात्रों के लिए जारी कर दिया था। आप आंसर की को इसके आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

    एसएससी रिजल्ट जारी के बाद क्या करें

    काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि रिजल्ट के बाद क्या होगा रिजल्ट आने के बाद अगर आप चयन कर लिए जाते हैं तो आपको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल एसएससी के लिए लगभग 52,50,000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से मात्र 25 लाख स्टूडेंट उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

    एसएससी की परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और असम राइफल्स पद के लिए चयनित किए जाते हैं।

    SSC जीडी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

    एसएससी जीडी का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को अगर रिजल्ट चेक करने नहीं आ रहा है नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

    • सबसे पहले एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • होम पेज पर आपको एसएससी जीडी रिजल्ट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको कुछ डिटेल्स दर्ज करने होंगे।
    • दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
    • सबमिट करतें ही आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
    • पीडीएफ को डाउनलोड करके उसको सेव करें और पीडीऍफ़ में आप अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
  • UP Primary Teacher SuperTET News: योगी जी ने घोषित किया प्राइमरी टीचर सुपरटेट विज्ञापन को लेकर बड़ा फ़ैसला, पूरा अपडेट यहाँ देखें

    UP Primary Teacher SuperTET News: योगी जी ने घोषित किया प्राइमरी टीचर सुपरटेट विज्ञापन को लेकर बड़ा फ़ैसला, पूरा अपडेट यहाँ देखें

    UP Primary Teacher SuperTET News: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी टीचर सुपरटेट को लेकर आया बड़ा फैसला, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आने वाले तारीख 28 मई 2025 को हो सकता है आंदोलन क्या है पूरा मामला आइये जानतें हैं इस लेख के माध्यम से तो अंत तक बने रहें।

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के प्राइमरी स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि यूपी के जितने भी सरकारी स्कूल है जिसमे छात्रों की संख्या बहुत कम है, उन स्कूल के छात्रों को दूसरे सरकारी स्कूलों में मिलाया जाएगा यानी ऐसे स्कूल जिसमे छात्रों की मात्रा बहुत कम है उसको बंद कर दिया जाएगा।

    अभी यानि नहीं इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि हर स्कूल में छात्रों और शिक्षकों की संख्या का संतुलन (अनुपात) ठीक किया जाएगा। यानी छात्रों की संख्या के हिसाब से वहां पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। पहले क्या था की कुछ स्कूल में छात्र कम हैं तो शिक्षक ज्यादा हैं, वही पर कुछ ऐसे स्कूल है जहाँ टीचर कम हैं लेकिन छात्रों को संख्या ज्यादा है। अंत में योगी जी ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के हर स्कूल में कम से कम 5 शिक्षक जरूर होने चाहिए, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। इससे जुडी और भी महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको आगे पोस्ट में देखने को मिलेगी।

    लगभग 15 लाख से ज़्यादा युवाओं को नौकरी का इंतजार

    आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स से हम यह पता चला है की उत्तर प्रदेश में लगभग 15 लाख से ज्यादा UPTET पास अभ्यर्थी हैं जिन्हे लंबे समय से सरकारी शिक्षक बनने का इंतजार है। तैयारी कर रहे अभ्यर्थी बेसब्री से नए सरकार भर्ती (नया विज्ञापन) निकाले का इंतज़ार में हैं।

    रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है की योगी जी के इस ऐलान के बाद, इसी मांग को लेकर ये सभी 28 मई 2025 को बड़ा आंदोलन करने वाले हैं। लाखों छात्रों को एक ही सवाल है सरकार से की “जब इतने सारे पद खाली हैं तो सरकार भर्ती क्यों नहीं कर रही”?

    यूपी में शिक्षक के हज़ारों पद खाली

    छात्रों का कहना है कि सरकार यह कह रही है कि स्कूलों में शिक्षक पर्याप्त हैं, लेकिन असल में सच्चाई कुछ और है:

    • 1,28,000 से ज्यादा शिक्षक पद अभी खाली हैं।
    • हर साल करीब 12,000 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं।
    • 68,500 पद पुराने विज्ञापन से अब तक नहीं भरे गए हैं।
    • पहले खुद सरकार ने कहा था कि 45,000 पद खाली हैं।

    फिर भी कोई नया भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया गया है, जिससे छात्रों में काफी नाराज़गी है।

    हर साल निकल रहे हैं हजारों नए डीएलएड पास छात्र

    हर साल 2.3 लाख से ज्यादा छात्र D.El.Ed का डिप्लोमा पास कर रहे हैं। अब तक 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी TET पास भी कर चुके हैं। लेकिन साल 2018 के बाद से कोई भी प्राइमरी शिक्षक भर्ती नहीं निकली है। सरकार ने यह जिम्मेदारी “उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग” को दी है, लेकिन आयोग ने भी अब तक कोई विज्ञापन जारी नहीं किया।

    सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने पर भड़के लाखों छात्र

    कुछ दिन पहले यूपी सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर एक पोस्ट किया गया था जिसमें कहा गया था: “जल्द ही 1,93,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, यह प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, हर बार करीब 65,000 शिक्षक भर्ती किए जाएंगे।” लेकिन यह पोस्ट कुछ समय बाद हटा दिया गया। सरकार ने सफाई दी कि यह गलती से पोस्ट हो गया था।

    लेकिन तब तक यह खबर सोशल मीडिया और कई न्यूज़ वेबसाइट पर फैल चुकी थी। इससे नाराज़ होकर अभ्यर्थियों ने 28 मई को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। 28 मई को होगा बड़ा प्रदर्शन। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार अब भी कोई ठोस ऐलान नहीं करती तो बड़ा आंदोलन होगा। जब तक नया भर्ती विज्ञापन जारी नहीं होता, प्रदर्शन जारी रहेगा। यह देखा जाना बाकी है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

  • Airport में नौकरी पाने का शानदार मौका, कुल 1378 पद योग्यता 12वी पास और सैलरी 55000 महीना तक जल्द आवेदन करें

    Airport में नौकरी पाने का शानदार मौका, कुल 1378 पद योग्यता 12वी पास और सैलरी 55000 महीना तक जल्द आवेदन करें

    Airport Notification: जिन भी उम्मीदवारों का सपना है एयरपोर्ट पर नौकरी करने का अब उनका सपना पूरा हो सकता है। एयरपोर्ट की प्राइवेट कंपनी है जिसका नाम “THE JOREHAUT TEA LIMITED” हैं। इसमें ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू मेंबर के लिए आधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया है। नौकरी का विज्ञापन नेशनल करियर सर्विस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 1378 पदों पर नए कैंडिडेट्स को चयन किया जाएगा।

    आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसका आरंभ 24 मई 2025 से शुरू हो चुका है वहीं पर बात करें अंतिम तिथि की तो अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस नौकरी के लिए पूरी डिटेल्स जैसे कि कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं? सैलरी कितना मिलेगा? आपका आयु सीमा कितना होना चाहिए? आवेदन करने का प्रक्रिया क्या है? पूरी डिटेल आपको आगे पोस्ट में बताई गई है। यह नौकरी आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरा करें।

    एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पात्रता मानदंड

    इस एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है। आवेदन कर रहा उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। ग्राउंड स्पष्ट के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है उम्मीदवार का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष के बीच में है केवल वही आवेदन करें। इसके लिए कुछ की स्किल्स भी रखा गया है जैसे कि आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए, आपका पर्सनालिटी अच्छा होना चाहिए। एयरपोर्ट नौकरी के लिए पुरुष और महिला कोई भी आवेदन कर सकता है। बाकी डिटेल्स पाने के लिए आप उसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    उम्मीदवारों को वेतन कितना मिलेगा

    नेशनल करियर सर्विस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक अगर कोई भी अभ्यर्थी इस ग्राउंड स्टाफ पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो उनका वेतन सीमा 28,000 रुपए प्रति महीना से लेकर 55,000 प्रति महीने के बीच में निर्धारित किया जाएगा।

    एयरपोर्ट स्टाफ आवेदन करने की प्रक्रिया

    एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए आवेदन करने का प्रक्रिया बहुत आसान है। सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस के आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जाना है। वहां सर्च करें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, सर्च करते हैं आपके सामने डिटेल्स ओपन हो जाएगा। डिटेल्स पर क्लिक करते हैं आवेदन करने का विकल्प भी साइड में आएगा उस पर क्लिक करके आप अपना आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। ध्यानपूर्वक आवेदन करने के बाद अब महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने की बारी आएगी ध्यानपूर्वक स्कैन करके दस्तावेज अपलोड करें। अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें सबमिट करते ही आपको आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर डिटेल्स शेयर कर दिया जाएगा।