Tag: PF Passbook

  • PF Passbook Check Online: कंपनी पीएफ अकाउंट में पैसा डाल रही है या नहीं , मोबाइल से ऐसे देखे पीएफ पासवर्ड

    PF Passbook Check Online: कंपनी पीएफ अकाउंट में पैसा डाल रही है या नहीं , मोबाइल से ऐसे देखे पीएफ पासवर्ड

    PF Passbook Check Online: अगर आपके आपका अपना पीएफ अकाउंट है और आप एक आउटसोर्स या प्राइवेट कर्मचारी है , तो आपके पीएफ अकाउंट में प्रत्येक महीने कंपनी के द्वारा आपकी सैलरी का निश्चित हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है और उतना ही हिस्सा आपकी सैलरी से भी पीएफ अकाउंट में जमा होते हैं। लेकिन क्या कंपनी आपका पीएफ अकाउंट में समय-समय पर पीएफ जमा कर रही है? इसे चेक करने के लिए आपको अपना पीएफ अकाउंट पासबुक समय-समय पर चेक करते रहना होगा। कई बार कंपनी के द्वारा पीएफ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाते।

    कंपनी के द्वारा आपके पीएफ अकाउंट में हर महीने पीएफ का पैसा जमा किया जा रहा है या नहीं , इसे पता लगाने के लिए आपको समय-समय पर अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना होगा। पीएफ अकाउंट पासबुक और बैलेंस कैसे देखते हैं? इसकी पूरी जानकारी आगे दी गई है।

    क्या होता है PF या EPF अकाउंट?

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों को आउटसोर्स कर्मचारी के सैलरी का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए कर्मचारी के इपीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है , इपीएफ अकाउंट को पीएफ अकाउंट भी बोलते हैं। पीएफ अकाउंट के पैसे का इस्तेमाल रिटायरमेंट और जरूरी कामकाज के लिए कर सकते हैं। कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में कंपनी और कर्मचारियों के सैलरी का 12% हिस्सा प्रत्येक महीने जमा किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, अगर हर महीने सैलरी 10000 रुपये है तो 1200 रुपये कंपनी के द्वारा पीएफ अकाउंट में और 1200 रुपये कर्मचारी के सैलरी से पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है।

    PF Passbook Check Online: ऑनलाइन पीएफ अकाउंट देखने का प्रोसेस

    आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हो रहा है या नहीं ? इसे निम्न प्रक्रिया से देख सकते हैं।

    • इसके लिए सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) के ऑफिसियल वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in पर जाएं।
    • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “For Employees” में सर्विसेज “Services” पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा अब यहां पर ” Know Your EPF Account Balance” या Member Passbook पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही अब पीएफ पासबुक चेक करने का विंडो खुलेगा यहां पर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign पर क्लिक करें।
    • साइन इन होने के बाद PassBook पर क्लिक करें , अब स्क्रीन पर आपका पीएफ अकाउंट का पासबुक और सभी ट्रांजैक्शन दिख जाएगा।

    PF Passbook on Umang App: उमंग एप से भी देख सकते हैं पीएफ पासबुक

    भारत सरकार के उमंग एप पर भी पीएफ पासबुक चेक करने का विकल्प दिया गया है , इसके लिए सबसे पहले उमंग एप को डाउनलोड करें और आधार नंबर और मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद सर्च बार में EPFO लिखें और उसके बाद View Passbook पर क्लिक करें। अब अपना UAN नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल्स डाल करके पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक कर सकते हैं।