Tag: Ration Card

  • Ration Card न होने पर आप किन किन योजनाओं का फायदा नहीं ले पाएंगे लिस्ट यहाँ देखें

    Ration Card न होने पर आप किन किन योजनाओं का फायदा नहीं ले पाएंगे लिस्ट यहाँ देखें

    Ration Card: अगर आप भारत के निवासी हैं तो आपको पता होगा कि राशन कार्ड कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है। अगर आप सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी योजनाएं / स्कीम में हिस्सा लेना चाहते हैं या उससे फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। आपको बता दे कि भारत सरकार राशन कार्ड अलग-अलग आधार पर बनती है, राशन कार्ड को अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं और सरकार से मुफ्त राशन लेना चाहते हैं या सरकार के योजनाओं से लाभ उठाना चाहतें हैं तो आपके पास राशन कार्ड का होना जरुरी है।

    सिर्फ मुफ्त राशन ही नहीं भारत के कई सारे ऐसे योजनाएं हैं जिसका लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना जरूरी है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप किन-किन योजनाओं का फायदा उठा नहीं पाएंगे उनके लिस्ट नीचे दिया गया है, आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    प्रधानमंत्री उज्जवल योजना

    भारत सरकार के द्वारा एक योजना है जिसका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जिसका उद्देश्य भारत के तमाम लोग जो आर्थिक रूप से है गरीबी रेखा से नीचे हैं उनको मुफ्त में गैस देना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इस उज्जवल योजना से मुफ्त गैस का लाभ नहीं ले सकते। यही नहीं अभी और भी कई योजना है जिसका आप फायदा नहीं ले सकतें हैं, लेकिन हमने केवल दो सबसे बड़े योजना के बारे में ही आपको बताया है।

    इन्हे भी पढ़ें:-

    प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना

    दूसरा सबसे बड़ा योजना है प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना। इस योजना के तहत तमाम भारत के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर या गरीबी रेखा से नीचे है उनको मुफ्त में इलाज होता है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत जितने भी जरूरतमंद लोग हैं उनको 5 लाख तक का इलाज सरकार की तरफ से दिया जाता है उनका ₹1 भी खर्च नहीं होता है। लेकिन इस योजना का भी लाभ वही उठा सकते हैं जिनके पास राशन कार्ड है, अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

  • Ration Card eKYC ज़रूरी! 30 जून तक नहीं किया अपडेट तो बंद होगा राशन, पूरी न्यूज़ यहाँ देखें

    Ration Card eKYC ज़रूरी! 30 जून तक नहीं किया अपडेट तो बंद होगा राशन, पूरी न्यूज़ यहाँ देखें

    Ration Card eKYC News: राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आया है जरूर पढ़ें वरना बंद हो सकता है आपको राशन मिलना। भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी निर्देश जारी किया है। सभी को 30 जून 2025 तक ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य है। अगर समय पर सत्यापन नहीं कराया गया, तो राशन मिलना रोक दिया जाएगा। निचे हमने विस्तारपूवर्क बताया है की क्यों जरुरी है और आप कैसे ekyc अपडेट कर सकतें हैं।

    e-KYC क्या है और अपडेट करना क्यों जरूरी है?

    e-KYC यानी इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी, जिसमें आपका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से पहचान सत्यापित की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य है अपात्र, मृतक या फर्जी राशन कार्ड धारकों को हटाना और सही लोगों तक राशन पहुंचाना। इससे पात्र लोगों को समय पर और पारदर्शिता से लाभ मिल सकेगा।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राशन कार्ड को e-KYC कराने का अंतिम तारीख 30 जून 2025 तक राखी गई है। अगर कोई राशन कार्ड धारक इस तारीख तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो सरकार के निर्देश के मुताबिक़ उसका राशन मिलना बंद हो सकता है और आपका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है।

    कितने लोगों ने अब तक करवा e-KYC?

    मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार नगरीय क्षेत्र में कुल 13,482 राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद हैं जिसमे से तक़रीबन केवल 11,812 ने ही अभी तक अपना राशन कार्ड का e-KYC को पूरा किया है। अभी भी लभगभ 1,670 लोग बाकी रह गए हैं। वही पर ग्रामीण क्षेत्र के बात करें तो कुल 3.33 लाख राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद हैं जिनमे से 2.76 लाख लोगों ने अपना e-KYC प्रक्रिया पूरा किया है और अभी भी 56,153 लोग बाकी हैं। अगर ये जितने भी बाकी लोग हैं 30 जून 2025 तक अपना e-KYC प्रक्रिया पूरा नहीं किये तो इनका राशन कार्ड में से नाम हटाया जा सकता है।

    लोगों का राशन कार्ड e-KYC अपडेट कराने का जिम्मेदारी संबंधित कोटेदार (राशन डीलर) को दी गई है। लाभार्थी को अपने नजदीकी कोटेदार के पास जाकर: आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, लेकर जाना होगा।

    अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 3 किलो चीनी ₹18/किलो की दर से मिलेगी। ब्लॉकवार संख्या:

    • महोली ब्लॉक: 6,605 कार्ड धारक
    • पिसावां ब्लॉक: 4,905 कार्ड धारक
    • एलिया ब्लॉक: 2,152 कार्ड धारक

    SDM साहब का निर्देश जारी

    उप-जिलाधिकारी (SDM) ने आदेश दिया है कि: सभी कोटेदार समय से लाभार्थियों की e-KYC कराएं। पूर्ति निरीक्षक कविता वर्मा को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। राशन पोर्टल पर सभी जानकारी कोटेदार द्वारा अपडेट की जानी चाहिए।