Salary Hike : सरकार की तरफ से समय-समय पर महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है , इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू की सरकार ने कर्मचारी के वेतन में बढ़ोतरी का बजट में घोषणा किया था , हालांकि अब मानदेय बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
लगभग 10000 से ज्यादा वर्कों को अब बढ़ें हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मल्टीपर्पज वर्करों , जल रक्षक , पैरा पंप ऑपरेटर और पैरा फीटर के मानदेय में वृद्धि की है इसके संबंध में जल शक्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है , जिसमें बढ़ें हुए मानदेय की पूरी डिटेल्स दी गई है।
इसे भी पढ़ें:- Land Registry New Rule
इसे भी पढ़ें: Bihar Rojgar Mela
जानें अब से कितना मिलेगा वेतन
जारी आदेश के बाद मल्टीपरपज वर्करों (MTS) के मानदेय में 500 रुपये और जल रक्षक , पैरा पंप ऑपरेटर और पैरामीटर के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है , अब इन्हें निम्न प्रकार से सैलरी मिलेगी।
पद | पिछला मानदेय (INR) | बढ़ी हुई राशि (INR) | नया मानदेय (INR) |
---|---|---|---|
मल्टीपरपज वर्कर | 5,000 | 500 | 5,500 |
जलरक्षक | 5,300 | 300 | 5,600 |
पैरा पंप ऑपरेटर | 6,300 | 300 | 6,600 |
पैराफिटर | 6,300 | 300 | 6,600 |
सीएम ने बजट में की थी मानदेय बढ़ाने की घोषणा
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मार्च में अपने कार्यकाल का 58514 करोड़ का तीसरा बजट पेश किया था , इस बजट में मुख्यमंत्री ने मिड डे मील वर्करों को 5000 रुपये, जलवाहकों को 5500 रुपये, जल रक्षकों को 5600 रुपये , मल्टी पर्पज वर्कर को 5500 रुपये और पैराफिटर व पंप ऑपरेटर को 6600 मानदेय देने का ऐलान किया था , हालांकि अब इस मानदेय को लागू कर दिया गया है।