Tag: UP Board Free Tablet Scheme

  • छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी ! यूपी सरकार इन बच्चों को देगी ₹100000 और टैबलेट , इन दोनों होगा वितरण

    छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी ! यूपी सरकार इन बच्चों को देगी ₹100000 और टैबलेट , इन दोनों होगा वितरण

    UP Government : उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है , यूपी के अलग-अलग बोर्ड से पास हुए छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 166 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन लोक भवन में किया जाएगा जहां पर मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹100000 टैबलेट प्रशस्ति पत्र और मेडल दी जाएगी , राज्य स्तरीय में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया है।

    यूपी के इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा एक लाख रुपये, टैबलेट और मेडल

    • इसमें हुए विद्यार्थी शामिल है जो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले हैं।
    • सरकार के द्वारा यूपी बोर्ड के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा परिषद , सीबीएसई बोर्ड और आइसीएसई बोर्ड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।
    • राज्य स्तरीय टॉपर और जिला स्तरीय टॉपर दोनों को पुरस्कृत किया जाएगा।

    राज्य स्तरीय टॉपर को मिलने वाले इनाम

    उत्तर प्रदेश के अलग-अलग बोर्ड में टॉप करने वाले हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्राओं को ₹100000 , टैबलेट प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाएगा।

    जिला स्तरीय टॉपर को मिलने वाले इनाम

    हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को 21 – 21 हजार रुपये , टैबलेट , प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए जाएंगे।

    इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा टैबलेट , एक लाख रुपये और मेडल

    शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव के अनुसार, इन 166 छात्रों में यूपी बोर्ड से 85, संस्कृत शिक्षा परिषद से 20, सीबीएसई से 29 और आईसीएसई बोर्ड से 32 विद्यार्थी शामिल हैं।

    बोर्ड का नामछात्रों की संख्या
    यूपी बोर्ड85
    संस्कृत शिक्षा परिषद20
    सीबीएसई29
    आईसीएसई बोर्ड32
    कुल छात्र166

    हर जिले के छात्र-छात्राओं को मिलेगा इनाम

    उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ है गुरुवार को प्रदेश के समस्त 75 जिलों में समानांतर समारोह आयोजित किया जाएगा , यहां पर 1508 मेधावी छात्रों को 21 – 21 रुपये टैबलेट प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए जाएंगे। इसमें हाई स्कूल के 758 छात्र-छात्र और इंटरमीडिएट के 750 छात्र-छात्र शामिल होंगे, इन्हें यह समान राशि और पुरस्कार स्थानीय मंत्री जनप्रतिनिधि या जिलाधिकारी द्वारा दिया जाएगा।