Tag: UP ECCE Educator

  • UP ECCE Educator Notification 2025 :सभी जिलों में संविदा इसीसीई एजुकेटर का नोटिफिकेशन हुआ जारी , अभी-अभी देखें ताजी अपडेट

    UP ECCE Educator Notification 2025 :सभी जिलों में संविदा इसीसीई एजुकेटर का नोटिफिकेशन हुआ जारी , अभी-अभी देखें ताजी अपडेट

    UP ECCE Educator Notification 2025 : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार की तरफ से संविदा पर बाल्यावस्था के बच्चों की देखभाल और शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी के साथ-साथ अब ECCE एजुकेटर की भी तैनाती की जा रही है। इससे पहले एक एजुकेटर के 10000 पदों पर तैनाती का जानकारी जारी की गई थी , अब 8800 नए इसीसीई एजुकेटर की तैनाती के लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 में प्राप्त अनुमोदन के क्रम में स्वीकृत 8800 परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में बालवाटिका कक्षा हेतु ई०सी०सी०ई० एजुकेटर की सेवाएँ प्राप्त किए जाने के संबंध में नोटिस जारी की जा चुकी है।

    ECCE एजुकेटर नियुक्ति संविदा पर आउटसोर्स के जरिए की जा रही है , इसके लिए किसी प्रकार के लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी , बल्कि मेरिट के आधार पर चयन होगा। इन्हें आउटसोर्स के जरिए 11 महीने के लिए तैनात किया जाएगा फिर इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ सकता है। एक एजुकेटर के पोस्ट पर चयनित होने पर 10313 रुपये मानदेय देने का प्रावधान है।

    इसे भी पढ़ें:- NEET Counselling Big News

    8800 परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में होगी तैनाती

    8800 परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बाल वाटिका कक्षा के लिए बाल्यावस्था की देखभाल और सुरक्षा के लिए ई०सी०सी०ई० एजुकेटर की सेवाओं को प्राप्त करने के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है , अब अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा इन विद्यालयों में आउटसोर्स के जरिए नोटिफिकेशन जारी कर तैनाती की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन का विकल्प सेवायोजन पोर्टल पर मिलेगा।

    ये लोग कर सकते हैं ECCE एजुकेटर के लिए ऑनलाइन आवेदन

    • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों और गृह विज्ञान (Home Science) एक मुख्य विषय रहा हो।(आरक्षित वर्ग को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।)
    • या नर्सरी टीचर एजुकेशन (NTE) या NTT (Nursery Teacher Training) का प्रमाण पत्र।
    • या CT (नर्सरी) का प्रमाण पत्र।
    • या DPSE (Diploma in Preschool Education) दो साल का डिप्लोमा (जो NCT के तहत पंजीकृत हो)।

    21 से 40 साल के लोग कर सकते हैं आवेदन

    बेसिक शिक्षा विभाग में ECCE एजुकेटर के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

    10313 रुपए मानदेय के साथ मिलेगा PF और अन्य भत्ते

    क्र.सं.विवरणराशि
    1मानदेय (अभिदाता अंशदान सहित)10313 /-
    2ई०पी०एफ० 13%1341 /-
    3ई०एस०आई० 3.25%335 /-
    4सर्विस चार्ज 3.85%397 /-
    5जी०एस०टी० 18%2229 /-
    कुल योग-14615 /-

    UP ECCE Educator Apply Online: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

    इसीसीई एजुकेटर के पोस्ट पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन आउटसोर्स के जरिए संविदा के रूप में किया जाएगा , अलग-अलग विद्यालय हो और जिलों की आधिकारिक नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जारी की जाएगी जहां पर पोस्ट की संख्या और ECCE एजुकेटर नोटिफिकेशन से संबंधित पूरी जानकारी होगी। यही सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प भी दिया जाएगा , इसके अलावा जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर इसके लिए आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।

  • UP ECCE Educator Notification 2025 : बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा इसीसीई एजुकेटर नोटिफिकेशन आउट , प्रयागराज में नौकरी का अवसर

    UP ECCE Educator Notification 2025 : बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा इसीसीई एजुकेटर नोटिफिकेशन आउट , प्रयागराज में नौकरी का अवसर

    UP ECCE Educator Notification 2025 : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार की तरफ से संविदा पर बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा के लिए एसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से ईसीसीई एजुकेटर का नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। प्रदेश सरकार की तरफ से 11 महीने के लिए आउटसोर्स के जरिए इसीसीई एजुकेटर को रखने का फैसला लिया गया है इसके लिए 10313 महीने मानदेय दिए जाने का भी प्रावधान है।

    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग , प्रयागराज की तरफ से कुल 283 पोस्ट पर इसीसीई एजुकेटर का नोटिफिकेशन आउट किया गया है , इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 13 जून 2025 से शुरू है और आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून 2025 है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर भर सकते हैं , ध्यान रहे आवेदन निशुल्क है इसके लिए किसी प्रकार की आवेदन फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

    बेसिक शिक्षा विभाग, प्रयागराज में 283 पोस्ट पर एक एजुकेटर नोटिफिकेशन जारी

    बेसिक शिक्षा विभाग , प्रयागराज की तरफ से 283 पदों पर एक एजुकेटर का नोटिफिकेशन जारी किया गया है , अलग-अलग को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा के लिए ecce एजुकेटर को तैनात किया जाएगा। आईए जानते हैं कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन और क्या है आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस ?

    ये लोग कर सकते हैं ECCE एजुकेटर के लिए ऑनलाइन आवेदन

    • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों और गृह विज्ञान (Home Science) एक मुख्य विषय रहा हो।(आरक्षित वर्ग को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।)
    • या नर्सरी टीचर एजुकेशन (NTE) या NTT (Nursery Teacher Training) का प्रमाण पत्र।
    • या CT (नर्सरी) का प्रमाण पत्र।
    • या DPSE (Diploma in Preschool Education) दो साल का डिप्लोमा (जो NCT के तहत पंजीकृत हो)।

    21 से 40 साल के लोग कर सकते हैं आवेदन

    बेसिक शिक्षा विभाग ECCE एजुकेटर के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

    10313 रुपए मानदेय के साथ मिलेगा PF और अन्य भत्ते

    क्र.सं.विवरणराशि
    1मानदेय (अभिदाता अंशदान सहित)10313 /-
    2ई०पी०एफ० 13%1341 /-
    3ई०एस०आई० 3.25%335 /-
    4सर्विस चार्ज 3.85%397 /-
    5जी०एस०टी० 18%2229 /-
    कुल योग-14615 /-

    UP ECCE Educator Prayagraj Apply Online: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

    • उत्तर प्रदेश प्रयागराज में ECCE एजुकेटर आवेदन करने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
    • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Registration करें।
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
    • Login करने के बाद अपना प्रोफाइल तैयार करें और Private or Outsourcing पर क्लिक करें।
    • क्लिक करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ECCE एजुकेटर, प्रयागराज जनपद नोटिफिकेशन दिखेगा।
    • ” आवेदन करें “पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें।

    आवेदन करने और नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।