UP Outsourcing Forth Class Employee: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी की बंपर भर्ती का फैसला लिया गया है? उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज व हाई स्कूल विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बंपर भर्ती की जाएगी। जैसा कि पहले अलग-अलग राजकीय इंटर कॉलेज में सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाती थी, हालांकि अब आउटसोर्स के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
कब तक आएगा नोटिफिकेशन ?
यह भर्ती प्रक्रिया अशासकीय (एडेड इंटर कॉलेज) माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में पहले से हो रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती की तरह होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की एग्जाम नहीं देना होता है , बल्कि अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर अलग-अलग कंपनियों के द्वारा किया जाता है। यूपी आउटसोर्स फोर्थ क्लास कर्मचारी का नोटिफिकेशन जेम पोर्टल पर भर्ती एजेंसी के चयन के बाद जारी होगा।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों वाली व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेजों में होगी लागू
यह बड़ा कदम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूल विद्यालयों में सफाई के कार्य को पूरा करना और सुरक्षा व अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए उठाया गया है। इसके लिए चपरासी , चौकीदार और सफाई कर्मचारी जैसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सिलेक्शन आउट सोर्स के आधार पर किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज में पांच आउटसोर्स कर्मचारी तैनात होंगे वहीं हाई स्कूल विद्यालयों में दो आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
- हाई स्कूल राजकीय विद्यालयों में दो पद आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के होंगे जिसमें से एक सफाई कर्मचारी का , एक चौकीदार का होगा।
- राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 5 आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती होगी जिसमें सफाई कर्मचारी चौकीदार के अलावा अन्य पद शामिल होंगे।
दसवीं पास वालों के लिए होगा शानदार अवसर
यूपी में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपरासी चौकीदार और सफाई कर्मचारी के लिए योग्यता केवल 10वीं पास निर्धारित की गई है हालांकि पहले योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई थी जिसे इस वर्ष घटाया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए वहीं से अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 10,275 रुपये तक महीने सैलरी और अन्य लाभ
उत्तर प्रदेश आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 10275 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी, इसके अलावा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते (Employees Provident Fund) में 1335.75 और ESI (Employees’ State Insurance) में कुल 333.93 रुपए जमा होंगे। जीएसटी पर 2246.79 खर्च होंगे वहीं सेवा शुरू के पर 459.287 रुपए खर्च होगा।
जल्द आयेगा यूपी इंटर कालेज आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग राज्य के इंटर कॉलेज एवं हाई स्कूल विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती को लेकर शासन की तरफ से समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए। राजकीय, अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया की भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और बहुत ही जल्द इसका कार्यान्वयन अर्थात इंप्लीमेंटेशन शुरू किया जाएगा।
आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए कहां से और कैसे होगा आवेदन?
वैसे अब तक एडेड इंटर कॉलेज और विद्यालयों में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आउटसोर्स के आधार पर किया जाता है, इसके लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जारी किया जाता, राजकीय इंटर कॉलेज में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जारी हो सकता है और इसके लिए उम्मीदवार इसी पोर्टल के माध्यम से व जिला सेवायोजन कार्यालय पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।