Tag: UP Free CCC Certificate Apply Online

  • यूपी फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें , यहां देखें पूरा Step by Step Process

    यूपी फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें , यहां देखें पूरा Step by Step Process

    UP Govt Free CCC O Level Computer Course Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने और रोजगार योग बनाने के लिए फ्री में सीसीसी और ओ लेवल सर्टिफिकेट योजना के नए सत्र शुरुआत की गई , इस योजना को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट योजना के नाम से भी जानते हैं। इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किया जाता है। वर्ष 2025 में फ्री कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। यूपी फ्री CCC और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी भी आगे आर्टिकल में दी गई है।

    आवश्यक डॉक्यूमेंट

    यूपी फ्री CCC और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

    • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
    • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
    • जाति प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
    • आय प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो।

    आवश्यक पात्रता

    यूपी फ्री CCC व O Level कंप्यूटर करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

    • अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
    • अभ्यर्थी 10वीं पास होना होना चाहिए वही, ओ लेवल के लिए 12वीं पास होना चाहिए।
    • आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
    • अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक का ₹100000 तक या उससे कम होनी चाहिए।
    • अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    Details Important Dates
    Applications from InstitutionsMay 13 to May 27, 2025
    Verification of InstitutionsMay 30 to June 10, 2025
    Application Date for CandidatesJune 11 to July 10, 2025
    Merit List ReleaseJuly 24, 2025
    Admission and Biometric VerificationJuly 25 to July 31, 2025
    Free Training BeginsAugust 1, 2025

    यूपी फ्री CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें , यहां देखें पूरा Step by Step Process

    • फ्री ओ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाएं।
    • अब Student Registration टैब पर क्लिक करें।
    • अब एक नया विंडो ओपन होगा , यहां पर Aadhaar Card Number और अपना डिटेल्स डालें और OTP वेरिफिकेशन करें।
    • वेरिफिकेशन करने के बाद , यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा Login करें और पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
    • आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
    • फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म Submit करें।