Tag: UP Rojgar Mela

  • UP Rojgar Mela : जुलाई में यूपी के 11 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , देखें आपके जिले में कब और कहां लगेगा मेला

    UP Rojgar Mela : जुलाई में यूपी के 11 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , देखें आपके जिले में कब और कहां लगेगा मेला

    UP Rojgar Mela in July 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के बेरोजगारी युवाओं को अलग-अलग कंपनियों और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने और सेटलमेंट करने के लिए मिशन रोजगार योजना के तहत अलग-अलग स्थान पर रोजगार मिला का आयोजन किया जा रहा है , यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई संस्थान के माध्यम से आयोजित किया जाता है। यूपी में कब और कहां रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा , इसकी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर अपडेट की जाती है। रोजगार संगम पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई में 11 जिलों में रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेला में अलग-अलग निजी और मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। आईए जानते हैं आपके जिले में कब और कहां लगेगा रोजगार मेला ?

    जुलाई में यूपी में लगेंगे 14 रोजगार मेले

    जुलाई में कुल 14 रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है इसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज , रामपुर , बांदा , मिर्जापुर , बदायूं , बलरामपुर , हमीरपुर कानपुर देहात बलिया आदि जिला शामिल हैं।

    रोजगार मेले तारीखजिलाजगह, जहां रोजगार मेला लगेगा।
    23 जून-4 जुलाई 2025सहारनपुरक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ निकट विकास भवन‚दिल्ली रोड‚ सहारनपुर
    3 जुलाई-10 जुलाई 2025बदायूंब्लाक उसावा जगत, वजीरगंज ; बिसौली में आनलाइन आफलाइन रोजगार मेला
    4 जुलाई 2025मिर्जापुरराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मिर्जापुर
    4 जुलाई 2025बांदाक्षेत्रीय सेवायोजन कार्या० चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा कार्यालय परिसर‚प्रधान डाकघर के सामने बंगालीपुरा, प्रातः10 बजे
    5 जुलाई 2025बलरामपुरबलरामपुर, ब्लॉक ऑफिस रेहना बाजार
    8 जुलाई 2025रामपुरप्रातः 10 बजे से श्री हीरालाल स्मारक महाविद्यालय मेंहदीपुर, मिलक
    8 जुलाई 2025कानपुर देहातकनकरानी दर्शन सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्‍यालय गौरी झीझंक‚कानपुर देहात
    9 जुलाई 2025बलियागवर्नमेंट आईटीआई बलिया
    10 जुलाई 2025हमीरपुरहीरानंद महाविद्यालय बिवांर हमीरपुर
    16 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया
    16 जुलाई 2025भदौहीभदौही, जिला रोजगार कार्यालय, ज्ञानपुर हरिहर नाथ मंदिर के सामने गांधी आश्रम गली
    16 जुलाई 2025प्रयागराजवृहद रोजगार मेला, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्‍यालय), हनुमानगंज परिसर, प्रयागराज(उ०प्र०)
    23 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया
    30 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय, बलिया

    कौन-कौन रोजगार मेला में ले सकते हैं भाग

    वैसे तो अलग-अलग जगह पर आयोजित अलग-अलग रोजगार मेला में अलग-अलग कंपनियों अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा , जिसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया हो सकती हैं , हालांकि अगर आपने 10वीं , 12वीं , आईटीआई , डिप्लोमा , पॉलिटेक्निक या उच्च स्तर का कोर्स यानी ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हैं तो आप रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

    इसे भी पढ़ें:- UP Home Guard Big News

    रोजगार मेला में अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अवश्य ले जाएं

    रोजगार मेला में पहुंचने से पहले अभ्यर्थी अपने पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को इकट्ठा रखें। जिसमें अभ्यर्थी का आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट या सर्टिफिकेट पैन कार्ड आदि।

    अभ्यार्थी रोजगार संगम पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

    अगर आप यूपी में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसे आप ऑनलाइन घर बैठे या सीएससी सेंटर पर जाकर कर सकते हैं इसके अलावा रोजगार मेला में शामिल होकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। खुद से रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं , आवश्यक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें , अपना प्रोफाइल तैयार करें और एक्टिव रोजगार मेला में जाकर अप्लाई करें।

  • Rojgar Mela : आज लखनऊ के साथ-साथ इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला , परिवहन निगम के साथ इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी

    Rojgar Mela : आज लखनऊ के साथ-साथ इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला , परिवहन निगम के साथ इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी

    Rojgar Mela : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आज 30 जून 2025 सोमवार को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा इस रोजगार मेला में टाटा मोटर्स के साथ-साथ अलग-अलग कंपनियों में अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट किया जाएगा , इन कंपनियों में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 20000 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा , वेतन के साथ-साथ दोपहर का खाना मेडिकल और पीएफ जैसी सुविधाएं भी मिलेगी।

    लखनऊ में लगेगा रोजगार

    • कंपनियां: टाटा मोटर्स, एडेप्ट इंडिया और जेबीएल
    • पद: लगभग 300 पदों पर भर्ती
    • पद के नाम: अप्रेंटिसशिप और ट्रेनी
    • योग्यता: हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई और डिप्लोमा इंजीनियरिंग
    • चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार, दस्तावेज और मेडिकल जांच
    • वेतन: शैक्षिक योग्यता के आधार पर
    • समय और स्थान: आईटीआई परिसर में सुबह 10 बजे से

    30 जून को बलिया में रोजगार मेला

    • कंपनी: विजन इण्डिया-जीएमआर इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड
    • पद: टेक्निशियन, हेल्पर आदि
    • योग्यता: हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, डिप्लोमा एवं स्नातक
    • चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार के माध्यम से
    • आवश्यकता: रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य
    • स्थान: जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर

    परिवहन निगम में चालकों (Driver) के लिए 30 जून को रोजगार मेला

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर में परिवहन निगम विभाग के अंतर्गत रोडवेज ड्राइवर की भर्ती के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर 2 जुलाई 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। ऐसे लोग जो परिवहन निगम में ड्राइवर बनना चाहते हैं , अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सीतापुर बस स्टैंड पर 2 जुलाई को पहुंचे।

  • UP Rojgar Mela : यूपी के 7 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , 10वीं 12वीं ITI डिप्लोमा ग्रेजुएशन पास के लिए नौकरी का शानदार अवसर

    UP Rojgar Mela : यूपी के 7 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , 10वीं 12वीं ITI डिप्लोमा ग्रेजुएशन पास के लिए नौकरी का शानदार अवसर

    UP Rojgar Mela in June 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में मिशन रोजगार योजना का शुरु की गई है , इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई संस्थान के माध्यम से अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जून के इस महीने में अगले कुछ दिनों में 7 रोजगार मेला आयोजित होने वाला है यह रोजगार मिला राजधानी लखनऊ , जौनपुर , भदोही , आगरा , शामली और जालौन जनपद में आयोजित किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं , 12वीं , आईटीआई , डिप्लोमा व ग्रेजुएशन किया हुआ है रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

    उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government) के द्वारा अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए और रोजगार सेटलमेंट के लिए रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला आयोजित किया जाता है , कौन से रोजगार मेला ? कितने पदों पर ? कौन सी कंपनी के द्वारा ? और किस पोस्ट के लिए सलेक्शन किया जाएगा ? इसकी पूरी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर जारी की जाती है। आगे आर्टिकल में अलग-अलग जनपद में लगने वाले रोजगार मेला और कहां लगेगा इसकी डिटेल्स की गई है हालांकि कौन से पोस्ट के लिए किस कंपनी के द्वारा सिलेक्ट किया जाएगा। इसकी डिटेल्स को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर पढ़ सकते हैं।

    UP Rojgar Mela : कब ? किस जिले में ? और कहां लगेगा रोजगार मेला ? यहां देखें

    रोजगार मेला डेट , समय सुबह 10 बजे जनपद / जिलाजिले में कहां लगेगा रोजगार मेला ?
    17 जून 2025शामलीराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैराना
    17 जून 2025भदोहीआईटीआई ज्ञानपुर फट्टुपुरा भदोही, कैंपस
    18 जून 2025जालौनजिला सेवायोजन कार्यालय‚ उरई जालौन में 10-00 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेले लगेगा।
    21 जून 2025जौनपुरराजकीय औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस‚ जौनपुर
    24 जून 2025लखनऊसरोजिनी नगर ब्लॉक
    30 जून 2025जौनपुरजिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस‚ जौनपुर।
    2 जुलाई 2025आगराउत्तम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन किरावली रोड, रुनकता , आगरा, सुबह 10 बजे

    24 जून लखनऊ रोजगार मेला में इन पदों पर होगा सिलेक्शन

    रोजगार संगम पोर्टल पर दी गई डिटेल्स के अनुसार , 24 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में इन कंपनियों में अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा।

    Company/AggregatorJob TitleTotal VacancySalary (INR Per Month)
    WE WIN LIMITEDCM Helpline 1076 Cos99₹ 10,000
    AASIGN SERVICES PVT LTDURGENT HIERING FOR BACK OFFICE100₹ 18,000
    AASIGN SERVICES PVT LTDURGENT HIERING FOR BACK OFFICE100₹ 18,000
    AUDAZ VENTURES PVT LTDTrainee100₹ 15,000
    PAYTMField Service Executive100₹ 18,000
    SEDACExecutive to Manager140₹ 15,700
    JAI BHARAT MANPOWER ENTERPRISESApprenticeship90₹ 15,500
    TIMESPROBusiness Development Executive10₹ 18,600
    INSTA HUMANS MANAGEMENT PVT.LTDMaintenance Production Quality Engineer Helper500₹ 27,000
    YES CONSTRUCTION COMPANYSite supervisor140₹ 17,200

    यहां पर देखें दूसरे जिले रोजगार मेला की पूरी डिटेल्स

    इसके अलावा जौनपुर , भदोही , शामली , जालौन , जनपद में कौन-कौन से पदों पर रोजगार मेला का आयोजन किस कंपनी के द्वारा किया जाएगा इसकी पूरी डिटेल्स और अप्लाई करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो , मार्कशीट , आधार कार्ड, पैन कार्ड को लेकर जाए।

    कौन-कौन रोजगार मेला में हो सकते हैं शामिल ?

    ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए हैं रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा हो सकती है। कौन से पद के लिए क्या योग्यता है कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं इसकी डिटेल्स भी रोजगार संगम पोर्टल पर देख पाएंगे।

  • UP Lucknow Rojgar Mela : यूपी राजधानी लखनऊ में लगेगा आज 11 और 12 जून को रोजगार मेला , 18 हजार रुपये सैलरी

    UP Lucknow Rojgar Mela : यूपी राजधानी लखनऊ में लगेगा आज 11 और 12 जून को रोजगार मेला , 18 हजार रुपये सैलरी

    UP Lucknow Rojgar Mela : उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ आज 11 जून और कल 12 जून को रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है यह रोजगार मेला अलीगंज में स्थित राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में किया जाएगा यहां पर सैमसंग कंपनी और टायर बनाने वाली MRF कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट किया जाएगा, इसमें अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

    यह रोजगार मेला 270 पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है , ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं हुए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

    MRF टायर कंपनी में नौकरी , 18 हजार रुपये सैलरी

    प्लेसमेंट अधिकारी के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक एमआरएफ टायर कंपनी के द्वारा गुजरात और हैदराबाद के लिए अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाई स्कूल के साथ-साथ आईटीआई पास किया है उन सभी को साक्षात्कार के माध्यम से सिलेक्ट किया जाएगा , ट्रेनिंग के 200 पोस्ट पर अभ्यर्थियों को जब दी जाएगी इसके लिए प्रत्येक महीने 18000 रुपये का वेतन ( साथ में दोपहर का खाना यातायात यूनिफॉर्म की सुविधा ) दिया जाएगा। ध्यान रहे या रोजगार मेला केवल पुरुष वर्ग के लिए है।

    12 जून को सैमसंग कंपनी के द्वारा होगा सिलेक्शन

    स्मार्टफोन और हम गैजेट बनाने वाली सैमसंग कंपनी के द्वारा 12 जून को रोजगार मेला का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया जाएगा , जहां पर नोएडा के लिए अप्रेंटिसशिप का सिलेक्शन होगा। यह रोजगार मेला 70 अप्रेंटिसशिप के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला में चयनित उम्मीदवारों को 16000 रुपए दी जाएगी।

    रोजगार के लिए सुबह 10:00 पहुंचे , करें आवेदन

    इस रोजगार मेला का आयोजन सुबह 10:00 किया जाएगा ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , 10वीं और आईटीआई का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि को लेकर पहुंचे।

  • Rojgar Mela: सुजुकी कंपनी में इलेक्ट्रिक कार बनाएंगे आईटीआई अभ्यर्थी , मिलेगी नौकरी 24 हजार रुपये सैलरी

    Rojgar Mela: सुजुकी कंपनी में इलेक्ट्रिक कार बनाएंगे आईटीआई अभ्यर्थी , मिलेगी नौकरी 24 हजार रुपये सैलरी

    Rojgar Mela: जिन-जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं और आईटीआई पास किया है , उन सभी अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का बहुत ही शानदार अवसर है। इन आईटीआई अभ्यर्थियों को अब इलेक्ट्रिक कर बनाने के लिए सुजुकी कंपनी में सिलेक्ट किया जाएगा , इसके लिए सुजुकी कंपनी की तरफ से 24000 रुपये महीने तक सैलरी भी देगी। इन अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के अलीगंज में स्थित राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में 5 जून को रोजगार मेला लगाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी समय से रोजगार मेला में पहुंचे।

    200 युवाओं को मिलेगी नौकरी

    सुजुकी कंपनी के द्वारा गुजरात के प्लांट में 200 युवाओं को नौकरी के लिए रोजगार मेला का आयोजन लखनऊ के अलीगंज में 5 जून 2025 सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा , अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ रोजगार मेला में पहुंचे।

    10वीं 12वीं के साथ आईटीआई पास को अवसर

    ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं या 12वीं के साथ-साथ आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट प्राप्त किया है, वे सभी अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल होकर इसके लिए इंटरव्यू दे सकते हैं। रोजगार मेला में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो 10वीं / 12वीं के सर्टिफिकेट , आईटीआई सर्टिफिकेट को अवश्य ले जाएं।

    18 से 24 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

    सुजुकी कंपनी गुजरात प्लांट में ट्रेनिंग के कुल 200 पदों पर अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा , इसके लिए अभ्यर्थियों को 18000 रुपये से लेकर 24000 रुपये महीने तक की सैलरी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं जिसमें दोपहर का खाना ड्रेस मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।

    रोजगार मेला के लिए कैसे करें आवेदन ?

    रोजगार मेला में शामिल होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुजुकी के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.marutisuzuki.com पर भी करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं वहां पर Career सेक्शन पर क्लिक करें , फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

  • Rojgar Mela: यूपी में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 10वी 12वी पास भी शामिल हो, सैलरी ₹27000 महीना तक

    Rojgar Mela: यूपी में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 10वी 12वी पास भी शामिल हो, सैलरी ₹27000 महीना तक

    UP Rojgar Mela Update: उत्तर प्रदेश राज्य के तमाम बेरोजगार युवाओं के लिए आवश्यक अपडेट सामने आया है। जितने भी युवा नए रोजगार मेला का इंतजार कर रहे थे आज उनका इंतजार खत्म हुआ। यूपी के लखनऊ में लगने जा रहा है बहुत ही भव्य रोजगार मेला जिसमें तक़रीबन कुल 500 से अधिक पदों पर नए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा।

    आधिकारिक सूचना के मुताबिक इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 27 मई 2025 से ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। जो भी अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरा करें। आवेदन करने के लिए आपको रोजगार संगम के ऑफिसियल वेबसाइट (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।

    रोजगार मेला के लिए महत्वपूर्ण योग्यता

    चलिए अब जानते हैं कि रोजगार मेला में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। शिक्षक योग्यता तभी बात करें तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विद्यालय से अगर 10 भी 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई या डिप्लोमा जैसे कोर्स का सर्टिफिकेट है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। हर क्वालिफिकेशन के लिए अलग-अलग पद नियुक्त किया गया है।

    इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिनका उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच में है। आपको हिंदी बोलने लिखने और समझने आना चाहिए। जॉब लोकेशन की बात करें तो इसका जॉब लोकेशन जैसलमेर के लिए और इस रोजगार मेला में केवल पुरुष शामिल हो सकते हैं महिलाओं के लिए यह रोजगार मेला नहीं है।

    सैलरी कितना मिलेगा

    सैलरी की बात करें तो आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ अगर आप इसमें आईटीआई / अप्रेंटिसशिप या डिप्लोमा किसी भी रोल के लिए चयन कर लिए जाते हैं तो आपका सैलरी 27000 रुपए प्रति महीना तक रखा जा सकता है।

  • UP Rojgar Mela List 2025: 31 मई तक यूपी के इन जिलों में लगेंगे 15 बंपर रोजगार मेले, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

    UP Rojgar Mela List 2025: 31 मई तक यूपी के इन जिलों में लगेंगे 15 बंपर रोजगार मेले, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

    UP Rojgar Mela List 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है जो अभी जॉब की तलाश में है। मई का या महीना खत्म होने को है लेकिन रोजगार मेला का नया लिस्ट फिर से आ चुका है। जो युवक जॉब / रोजगार की आपकी तलाश में है वह इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों में 31 में तक लगभग 15 रोजगार मेला का आयोजित किया जाएगा।

    जिसमें इटावा, अयोध्या, हमीरपुर, शाहजहांपुर, बलरामपुर जैसे बड़े-बड़े जिले शामिल है। कई जिलों में रोजगार मेला समाप्त हो चुका है लेकिन अभी कई जिलों में बाकी है। बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का यह मई का महीने आखिरी मौका हो सकता है। जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरा करें और इस रोजगार मेला में शामिल हो जाए।

    UP Rojgar Mela List 2025

    रोजगार मेला की तारीखजगहआयोजन स्थल
    30 मई 2025शाहजहांपुरशाहजहांपुर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अहमदपुर रेती शाहजहांपुर
    30 मई 2025हमीरपुरमीरपुर जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर उत्तर प्रदेश
    30 मई 2025अयोध्याGITI कैंपस बेनीगंज अयोध्या
    30 मई 2025ललितपुरजिला सेवायोजन कार्यलय कैंपस, गोविंदनगर ललितपुर
    30 मई 2025बलरामपुरजिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर
    31 मई 2025इटावाअभय वीर स्मृति महाविद्यालय, उदी, इटावा

    रोजगार मेला में कितने बजे तक जाना होगा

    बात करें टाइमिंग की तो पी रोजगार मेला की टाइमिंग आमतौर पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 या 6:00 बजे तक रहती है। आप कभी भी जाकर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे की रोजगार मेला में जाने से पहले अपने सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज और शिक्षक दस्तावेज एक साथ रख लें ताकि मेले वाले दिन आप सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जा सकें। इस जॉब फेयर में फ्रेशर और अनुभव दोनों अभ्यर्थियों की जरूरत है आपको अपने-अपने योग्यता के मुताबिक जॉब दिया जाएगा।

    आपको बता दें कि इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी रोजगार संगम के आधिकारिक वेबसाइट (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि आयोजन के स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध होती है। आप वहां से भी कर सकते हैं। इन रोजगार मेला से संबंधित और भी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं।

  • Smart Meter Reder Rojgar Mela: स्मार्ट मीटर रीडर के पोस्ट पर नौकरी पाने का शानदार अवसर , 12000 रुपये महीने मिलेगी सैलरी

    Smart Meter Reder Rojgar Mela: स्मार्ट मीटर रीडर के पोस्ट पर नौकरी पाने का शानदार अवसर , 12000 रुपये महीने मिलेगी सैलरी

    Smart Meter Reder Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नौकरी पाने का शानदार अवसर है। गोरखपुर में 29 मई को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में स्मार्ट मीटर रीडर (Smart Meter Reder) के पोस्ट पर छात्र-छात्राओं को सेलेक्ट किया जाएगा। गोरखपुर में Fluentgrid Limited कंपनी के द्वारा यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में कुल इस कंपनी के द्वारा 500 पदों पर युवाओं को चयनित किया जाएगा।

    स्मार्ट मीटर रीडर के पोस्ट पर नौकरी पाने का शानदार अवसर

    गोरखपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 29 में 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, इस रोजगार मेला में फ़्लूएंटग्रीड लिमिटेड के द्वारा स्मार्ट मीटर रीडर के 500 पोस्ट पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इस रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को 12000 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी।

    कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

    गोरखपुर में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में आईटीआई, डिप्लोमा , इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बिना अनुभव और अनुभव प्राप्त दोनों के लिए यह रोजगार मेला आयोजित हो रहा है। इलेक्ट्रिशियन की स्किल होनी चाहिए।

    स्मार्ट मीटर रीडर को मिलेगा 12000 सैलरी

    Fluentgrid Limited में स्मार्ट मीटर रीडर के पोस्ट पर सिलेक्टेड युवाओं को ₹12000 महीने की सैलरी दी जाएगी , इस रोजगार मेला में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को गोरखपुर में नौकरी दी जाएगी।

    स्मार्ट मीटर रीडर के लिए कैसे करें आवेदन

    यूपी गोरखपुर में आयोजित होने वाली इस रोजगार मेला के लिए रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाएं , फिर Active Rojgar Mela पर क्लिक करें क्लिक करते ही यूपी के अलग-अलग जनपद में आयोजित होने वाले रोजगार मेला की डिटेल्स आ जाएगी, गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेला के लिए अप्लाई करें।

  • Rojgar Mela: यूपी के अयोध्या प्रयागराज गोरखपुर बाराबंकी समेत इन जिलों में 29 ,30 और 31 मई को लगेगा रोजगार मेला

    Rojgar Mela: यूपी के अयोध्या प्रयागराज गोरखपुर बाराबंकी समेत इन जिलों में 29 ,30 और 31 मई को लगेगा रोजगार मेला

    Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को अलग-अलग जगह पर उनकी योग्यता के आधार पर प्लेसमेंट करने के लिए यह रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। अगर अभी 10वीं 12वीं और आईटीआई या पॉलिटेक्निक कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार अवसर है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 29 मई से लेकर के 31 मई तक लगभग 9 जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कौन से जिले में कब और कहां रोजगार मेला लगेगा? इसकी पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है।

    उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय , के द्वारा संचालित किया जाता है कहां पर और कब और किस पद के लिए रोजगार मिला आयोजित किया जाएगा, इसकी पूरी डिटेल्स रोजगार संगम पोर्टल पर अलग-अलग जनपदों के द्वारा दी जाती है। रोजगार संगम पोर्टल पर Active Rojgar Mela सेक्शन में जाकर जानकारियां पढ़ सकते हैं।

    29 मई को प्रयागराज में रोजगार मेला

    रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निजी औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीरापुर, धनजैया, पूरेकान्ता, हण्डिया, प्रयागराज परिसर में 29 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेला में प्रयाण ग्लोबल सर्विस फ्रेशर लाइन ऑपरेटर के लिए 50 पोस्ट पर , शिव एचआर सॉल्यूशन के द्वारा 200 पोस्ट पर , MAHADEV HANUMAN VIJAY PLACAMANT SERVICAS , टीमलीज सर्विस के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। रोजगार मेला में अभ्यर्थी को 15000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक की जॉब मिल सकती है।

    29 मई को बाराबंकी में रोजगार मेला

    बाराबंकी जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 29 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, यह रोजगार मेला कल 1327 पदों पर अलग-अलग निजी कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। QUESS CORP LIMITED के द्वारा 1000 पोस्ट पर , NIMIYA HERBALS PRIVATE LIMITED के द्वारा 73 पोस्ट पर कंप्यूटर ऑपरेटर को सेलेक्ट किया जाएगा। इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को 10000 रुपये से लेकर के 20000 रुपये तक की जॉब मिल सकती है।

    गोरखपुर में 945 पदों के लिए रोजगार मेला

    29 मई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा इसमें कुल अलग-अलग प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के द्वारा कुल 945 पोस्ट के लिए यहां रोजगार मेला लगाया जा रहा है। FLUENTGRID LIMITED ,SHIVSHAKTI AGRITECH LIMITED , ORBEL ELECTRONICS INDIA PVT LTD कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से सिलेक्ट किया जाएगा।

    30 और 31 मई को इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला

    • शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अहमदपुर रेती शाहजहांपुर में 30 मई को रोजगार मेला लगेगा।
    • उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा हमीरपुर जनपद में 30 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
    • रामनगरी अयोध्या में 30 मई को GITI कैंपस बेनीगंज में रोजगार मेला आयोजित होगा।
    • ललितपुर जिला , जिला सेवायोजन कार्यालय कैंपस गोविंद नगर ललितपुर में 30 मई को रोजगार मेला आयोजित होगा।
    • 30 मई को बलरामपुर जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी रोजगार मेला लगेगा।
    • मई महीने के अंतिम दिन 31 मई को इटावा जनपद के अभय वीर स्मृति महाविद्यालय में रोजगार मेला लगेगा।

    उपर्युक्त समस्त रोजगार मेला में कौन से पदों पर कौन सी कंपनी के द्वारा और कितने अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा? इसकी पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर Active Rojgar Mela सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

    रोजगार मेला के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

    ऐसे छात्र-छात्र जो रोजगार की तलाश के लिए रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं वे अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो 10वीं 12वीं आईटीआई का सर्टिफिकेट के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक डॉक्यूमेंट को अवश्य ले जाएं।

    रोजगार मेला में कौन हो सकते हैं शामिल

    उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाली इस रोजगार मेला में 10वीं / 12वीं / आईटीआई / पॉलिटेक्निक / ग्रेजुएशन पोस्ट / ग्रेजुएशन और डिप्लोमा करने वाले छात्र-छात्र शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग जनपदों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अलग-अलग पदों पर आयोजित रोजगार मेला के लिए अलग-अलग पात्रता हो सकती है।

    रोजगार मेला के लिए कैसे करें आवेदन?

    उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में आयोजित होने वाले रोजगार मेला के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को रोजगार मेला में अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ शामिल होना होगा। रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाएं , वहां पर Sign Up पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें और अपना प्रोफाइल तैयार करें।

  • Rojgar Mela: घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी , 15 से 18 हजार रुपये सैलरी 26 को रोजगार मेला

    Rojgar Mela: घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी , 15 से 18 हजार रुपये सैलरी 26 को रोजगार मेला

    Rojgar Mela: रोजगार की तलाश कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए यह रोजगार मेला बिजली विभाग की तरफ से थर्ड पार्टी के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर इंस्टालर के 500 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा

    स्मार्ट मीटर इंस्टालर के लिए इस रोजगार मेला का आयोजन कल 26 में 2025 को लखनऊ के अलीगंज में स्थित राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (ITI Aliganj) के परिसर में किया जाएगा।

    इन लोगों को मिलेगा रोजगार

    ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास किया है साथ ही साथ आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल व्यवसाय कोर्स में प्रशिक्षण या डिप्लोमा प्राप्त किए हैं वे सभी अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ध्यान रहे यह रोजगार मेला केवल युवाओं के लिए आयोजित किया जायेगा।

    15 से 18 हजार रुपये तक मिलेगा सैलरी

    यह रोजगार मेला क्यूसेस वीविंग कंपनी के द्वारा आयोजित किया जाएगा इसमें लगभग 500 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी इसके अलावा अन्य भत्ते, मेडिकल और PF भी मिलेगा।

    रोजगार मेला में आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सुबह 10:00 बजे पहुंचे

    लखनऊ में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो , आईटीआई सर्टिफिकेट, 10वीं और 12वीं का मार्कशीट , को लेकर पहुंचे।