Tag: UP Samvida Shikshak news

  • UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी के तमाम संविदा शिक्षक और कर्मचारियों के सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, एक बार जरूर पढ़ें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान के बाद शिक्षक और कर्मचारी काफी खुश नजर आए, खुसी की बात यह है कि सरकार ने इन लोगों की सैलरी में 5% की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि वह बात अलग है कि यह 5% की बढ़ोतरी भी कुछ शिक्षक और कर्मचारियों को कम लग रही है इसकेखिलाफ काफी रोष का माहौल भी बना हुआ है, चलिए डिटेल में जानतें हैं की पूरी खबर क्या है।

    किनका किनका सैलरी में बढ़ोतरी हुआ है

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारीयों के सैलरी में 5% की बढ़ोतरी की है। अब इस बार से वेतन वृद्धि के बाद फुल टाइम टीचर का मानदेय 24,200 रुपए से बढ़कर 25,410 रुपए कर दिया जाएगा। वही पार्ट टाइम टीचर का सैलरी 12,181 रुपए से बढ़कर 12,790 रुपए कर दिया जायेगा।

    यह वेतन वृद्धि विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत इन कर्मचारियों के लिए लागू की गई है: वार्डन (Warden), फुल टाइम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, उर्दू टीचर, लेखाकार (Accountant), मुख्य रसोइया (Head Cook), सहायक रसोइया (Helper Cook), चौकीदार और चपरासी।

    मानदेय में कितना हुआ बढ़ोतरी टेबल के माध्यम से समझें

    पदनामपहले का वेतन (₹)अब का वेतन (₹)बढ़ोतरी (₹)
    वार्डन (FT)₹30,250₹31,763₹1,513
    फुल टाइम टीचर₹24,200₹25,410₹1,210
    पार्ट टाइम टीचर₹12,181₹12,790₹609
    उर्दू टीचर (PT)₹16,408₹17,196₹788
    लेखाकार₹13,673₹14,375₹702
    मुख्य रसोइया₹8,577₹9,006₹429
    सहायक रसोइया₹6,433 ₹6,755₹322
    चौकीदार/चपरासी₹7,147₹7,505₹358

    मानदेय बढ़ोतरी को किसने दी मंजूरी

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षक और कर्मचारियों के इस सैलरी वृद्धि को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) से मंजूरी मिली है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा 2025-26 की जो सालाना योजना और बजट प्रस्तावित किया गया था, उसे बोर्ड ने पास कर दिया है।

    उत्तर प्रदेश के 740 विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें करीब 12,000 संविदा शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस सैलरी हाइक का सीधा फायदा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:- Anganwadi Supervisor Latest News: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बनने का सुनहरा अवसर, नोटिस जारी पूरी जानकारी यहाँ देखें

    शिक्षको और कर्मचारियों की स्थाई करने की मांग

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यूनियन (ऑल इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा विद्यालयों के संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाए। उन्हें नियमित शिक्षकों के समान वेतन और सुविधाएं दी जाएं और वर्षों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को उचित सम्मान और वेतन मिलना चाहिए।

    कुछ लोगों को इस बढ़ोतरी से नारजगी भी है। सरकार ने 5% की वेतन वृद्धि की है, लेकिन कई शिक्षकों का कहना है कि यह वृद्धि बहुत कम है। उदाहरण के तौर पर वर्ष 2009 में पार्ट टाइम टीचर की सैलरी ₹7,200 थी। अब 2025 में ये सैलरी ₹12,790 हुई है। यानी 15 साल में सिर्फ ₹5,590 की बढ़ोतरी हुई। जबकि अन्य राज्यों में कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मचारी स्थायी किए जा चुके हैं और उन्हें मिनिमम वेतनमान भी मिल रहा है।