Computer Assistant: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर सहायक पद के लिए नई नियुक्ति का आधिकारिक नोटिफिकेशन को उम्मीदवारों के लिए बाहर कर दिया है। तमाम व्यक्ति जो इस पद के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह UPPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि अभी तक सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन ही बाहर आया है लेकिन रिपोर्ट का मानना है कि आज शाम तक इसका डिटेल आधिकारिक विज्ञापन भी रिलीज कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल 13 पदों पर नए कंप्यूटर अस्सिटेंट की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 से लेकर 01 अगस्त 2025 तक चलने वाला है। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड की डिटेल जानकारी आपको रिलीज़ होने पर दे दी जाएगी। अधिकतम जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
कंप्यूटर अस्सिटेंट नियुक्ति- पात्रता मानदंड
बात करेंगे इस कंप्यूटर सहायक के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं तो जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री है, अपने निर्धारित पद के लिए तो ही आप इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा आपके पास अपने पद के अनुसार काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।
कंप्यूटर सहायक नियुक्ति में शामिल होने के लिए आपका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक रखा गया है। उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर मापी जाएगी और सरकारी नियम के अनुसार तमाम आरक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- Girls Sanik School Good News
नियुक्ति के लिए अप्लाई कैसे करें- पूरा प्रक्रिया
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।uppsc.up.nic.in
- होम पेज पर आपको नोटिफिकेशन / एडवर्टाइजमेंट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कंप्यूटर सहायक का नोटिफिकेशन पीडीएफ और आवेदन करने का है लिंक शो करेगा, जो कि आज शाम तक एक्टिव कर दिया जाएगा।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करके आप अपने पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको भी स्कैन करके अपलोड करें।
- अपलोड करने के बाद अपने-अपने वर्ग / कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें,
- और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें भविष्य में काम आएगा।
Computer Assistant आवेदन करने का लिंक
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो अगर आप जनरल / ओबीसी या ईडब्लूएस केटेगरी के अभ्यर्थी है तो आपका 105 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। जितने भी एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी है उनका 65 रुपए लगेगा और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का मंत्र ₹25 आवेदन शुल्क लगेगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन / नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से होगा।