Tag: Uttar Pradesh Rojgar Mela

  • Rojgar Mela : 28 जून को बरेली और 30 जून को वाराणसी में लगेगा रोजगार मेला हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

    Rojgar Mela : 28 जून को बरेली और 30 जून को वाराणसी में लगेगा रोजगार मेला हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

    UP Rojgar Mela : उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिशन रोजगार योजना शुरुआत की गई है इस योजना के तहत समस्त जनपदों में जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई संस्थान के संयुक्त तत्वाधान से अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के दो मंडलों में रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है , इसमें 28 जून को बरेली में रोजगार मेला लगेगा तो वहीं 30 जून को वाराणसी मंडल में रोजगार मेला का आयोजन होगा।

    28 जून को यहां पर लगेगा रोजगार मेला

    बरेली मंडल में यह रोजगार मेला आईटीआई उचसिया फतेहगंज (पूर्वी) 28 जून 2025 को बरेली में रोजगार मेला लगेगा , इस रोजगार मेला में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा संचालित किया जा रहा है रोजगार मेला में दो प्रमुख कंपनियों के द्वारा 590 पोस्ट पर अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा जिसमें FIRSTMERIDIAN GLOBAL SERVICES PRIVATE LIMITED की तरफ से मशीन ऑपरेटर के 500 पोस्ट पर अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए और सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 11000 रुपए से लेकर 13000 रुपए तक दी जाएगी।

    इसके अलावा जय भारत मैनपॉवर इंटरप्राइजेज के द्वारा अभ्यर्थियों को लाइन ऑपरेटर की पोस्ट पर सिलेक्ट किया जाएगा , इसके लिए ₹15000 आसपास सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी रोजगार संगम पोर्टल से प्राप्त करें।

    30 जून को वाराणसी में लगेगा रोजगार मेला

    30 जून 2025 को हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदागिन , वाराणसी में दोपहर 12:00 बजे से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा , इस रोजगार मेला में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं , 12वीं , आईटीआई , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रैजुएट , डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक जैसा कोर्स किए हैं वह रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इन इन कंपनियों के द्वारा लगाया जाएगा रोजगार मेला।

    Job TitleCompany/AggregatorSalary (INR/Month)Total Vacancy
    Security Guard and SupervisorCORPORATE SECURITY & INTELLIGENCE SERVICES₹ 15,00050
    FIELD EXECUTIVEPUKHRAJ HEALTH CARE PVT LTD₹ 8,50050
    Marketing and SalesKHETIHAR ORGANIC SOLUTIONS₹ 10,000100
    Operation AssistantAIM MULTISKILLS JOBS PVT. LTD.₹ 18,00030
    Helper supervisor telicaller abmG S ENTERPRISES₹ 12,50085
    Meeter Rider supervisor Healthcare managementDIFFERENCE MANAGEMENT DEVELOPMENT INDIA PVT. LTD.₹ 42,000153
    MARKETING OFFICER AREA MANAGER and DPMBRIGHT FUTURE ORGANIC HERBALS AND AYURVEDIC₹ 21,000145
    Front AssociateTATA STRIVE SKILL DEVELOPMENT CENTRE ALIGARH₹ 12,00025
    SupervisorDIXON TECHNOLOGIES INDIA LIMITED₹ 13,60075
    BPO TELLYCALLER OFFICE MANAGMENTHEADLINE DIGITAL FUTURE CONTROL INDIA PRIVATE LIMITED₹ 35,000250
    Job TitleCompany/AggregatorSalary (INR/Month)Total Vacancy
    Packing helpers sales executive telecallerJAI BHARAT MANPOWER ENTERPRISES₹ 15,50090
    Assembly operatorDUSKY STALLION EDUCATION AND TRAINING SERVICES (DSETS) PVT.LTD₹ 20,00050
    Quality chekars Store keeperGEEGA CORPSOL₹ 15,300100
    Site supervisorYES CONSTRUCTION COMPANY₹ 17,200140
    Supervisor Store keeper salesmanJP VMG MKT PVT LTD₹ 14,60045

    कैसे करें आवेदन ?

    अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं इसके अलावा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए समस्त अभ्यर्थियों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर करना होगा। रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है इसके लिए किसी प्रकार के आवेदन फीस को जमा करने की जरूरत नहीं है निशुल्क के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो शैक्षणिक डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट और सर्टिफिकेट पैन कार्ड को लेकर जाएं। उपर्युक्त दी गई जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर लिखी जानकारी के मुताबिक दी गई है।

  • UP Rojgar Mela : यूपी के 7 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , 10वीं 12वीं ITI डिप्लोमा ग्रेजुएशन पास के लिए नौकरी का शानदार अवसर

    UP Rojgar Mela : यूपी के 7 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , 10वीं 12वीं ITI डिप्लोमा ग्रेजुएशन पास के लिए नौकरी का शानदार अवसर

    UP Rojgar Mela in June 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में मिशन रोजगार योजना का शुरु की गई है , इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई संस्थान के माध्यम से अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जून के इस महीने में अगले कुछ दिनों में 7 रोजगार मेला आयोजित होने वाला है यह रोजगार मिला राजधानी लखनऊ , जौनपुर , भदोही , आगरा , शामली और जालौन जनपद में आयोजित किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं , 12वीं , आईटीआई , डिप्लोमा व ग्रेजुएशन किया हुआ है रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

    उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government) के द्वारा अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए और रोजगार सेटलमेंट के लिए रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला आयोजित किया जाता है , कौन से रोजगार मेला ? कितने पदों पर ? कौन सी कंपनी के द्वारा ? और किस पोस्ट के लिए सलेक्शन किया जाएगा ? इसकी पूरी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर जारी की जाती है। आगे आर्टिकल में अलग-अलग जनपद में लगने वाले रोजगार मेला और कहां लगेगा इसकी डिटेल्स की गई है हालांकि कौन से पोस्ट के लिए किस कंपनी के द्वारा सिलेक्ट किया जाएगा। इसकी डिटेल्स को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर पढ़ सकते हैं।

    UP Rojgar Mela : कब ? किस जिले में ? और कहां लगेगा रोजगार मेला ? यहां देखें

    रोजगार मेला डेट , समय सुबह 10 बजे जनपद / जिलाजिले में कहां लगेगा रोजगार मेला ?
    17 जून 2025शामलीराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैराना
    17 जून 2025भदोहीआईटीआई ज्ञानपुर फट्टुपुरा भदोही, कैंपस
    18 जून 2025जालौनजिला सेवायोजन कार्यालय‚ उरई जालौन में 10-00 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेले लगेगा।
    21 जून 2025जौनपुरराजकीय औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस‚ जौनपुर
    24 जून 2025लखनऊसरोजिनी नगर ब्लॉक
    30 जून 2025जौनपुरजिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस‚ जौनपुर।
    2 जुलाई 2025आगराउत्तम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन किरावली रोड, रुनकता , आगरा, सुबह 10 बजे

    24 जून लखनऊ रोजगार मेला में इन पदों पर होगा सिलेक्शन

    रोजगार संगम पोर्टल पर दी गई डिटेल्स के अनुसार , 24 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में इन कंपनियों में अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा।

    Company/AggregatorJob TitleTotal VacancySalary (INR Per Month)
    WE WIN LIMITEDCM Helpline 1076 Cos99₹ 10,000
    AASIGN SERVICES PVT LTDURGENT HIERING FOR BACK OFFICE100₹ 18,000
    AASIGN SERVICES PVT LTDURGENT HIERING FOR BACK OFFICE100₹ 18,000
    AUDAZ VENTURES PVT LTDTrainee100₹ 15,000
    PAYTMField Service Executive100₹ 18,000
    SEDACExecutive to Manager140₹ 15,700
    JAI BHARAT MANPOWER ENTERPRISESApprenticeship90₹ 15,500
    TIMESPROBusiness Development Executive10₹ 18,600
    INSTA HUMANS MANAGEMENT PVT.LTDMaintenance Production Quality Engineer Helper500₹ 27,000
    YES CONSTRUCTION COMPANYSite supervisor140₹ 17,200

    यहां पर देखें दूसरे जिले रोजगार मेला की पूरी डिटेल्स

    इसके अलावा जौनपुर , भदोही , शामली , जालौन , जनपद में कौन-कौन से पदों पर रोजगार मेला का आयोजन किस कंपनी के द्वारा किया जाएगा इसकी पूरी डिटेल्स और अप्लाई करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो , मार्कशीट , आधार कार्ड, पैन कार्ड को लेकर जाए।

    कौन-कौन रोजगार मेला में हो सकते हैं शामिल ?

    ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए हैं रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा हो सकती है। कौन से पद के लिए क्या योग्यता है कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं इसकी डिटेल्स भी रोजगार संगम पोर्टल पर देख पाएंगे।

  • Rojgar Mela: यूपी के अयोध्या प्रयागराज गोरखपुर बाराबंकी समेत इन जिलों में 29 ,30 और 31 मई को लगेगा रोजगार मेला

    Rojgar Mela: यूपी के अयोध्या प्रयागराज गोरखपुर बाराबंकी समेत इन जिलों में 29 ,30 और 31 मई को लगेगा रोजगार मेला

    Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को अलग-अलग जगह पर उनकी योग्यता के आधार पर प्लेसमेंट करने के लिए यह रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। अगर अभी 10वीं 12वीं और आईटीआई या पॉलिटेक्निक कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार अवसर है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 29 मई से लेकर के 31 मई तक लगभग 9 जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कौन से जिले में कब और कहां रोजगार मेला लगेगा? इसकी पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है।

    उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय , के द्वारा संचालित किया जाता है कहां पर और कब और किस पद के लिए रोजगार मिला आयोजित किया जाएगा, इसकी पूरी डिटेल्स रोजगार संगम पोर्टल पर अलग-अलग जनपदों के द्वारा दी जाती है। रोजगार संगम पोर्टल पर Active Rojgar Mela सेक्शन में जाकर जानकारियां पढ़ सकते हैं।

    29 मई को प्रयागराज में रोजगार मेला

    रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निजी औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीरापुर, धनजैया, पूरेकान्ता, हण्डिया, प्रयागराज परिसर में 29 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेला में प्रयाण ग्लोबल सर्विस फ्रेशर लाइन ऑपरेटर के लिए 50 पोस्ट पर , शिव एचआर सॉल्यूशन के द्वारा 200 पोस्ट पर , MAHADEV HANUMAN VIJAY PLACAMANT SERVICAS , टीमलीज सर्विस के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। रोजगार मेला में अभ्यर्थी को 15000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक की जॉब मिल सकती है।

    29 मई को बाराबंकी में रोजगार मेला

    बाराबंकी जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 29 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, यह रोजगार मेला कल 1327 पदों पर अलग-अलग निजी कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। QUESS CORP LIMITED के द्वारा 1000 पोस्ट पर , NIMIYA HERBALS PRIVATE LIMITED के द्वारा 73 पोस्ट पर कंप्यूटर ऑपरेटर को सेलेक्ट किया जाएगा। इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को 10000 रुपये से लेकर के 20000 रुपये तक की जॉब मिल सकती है।

    गोरखपुर में 945 पदों के लिए रोजगार मेला

    29 मई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा इसमें कुल अलग-अलग प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के द्वारा कुल 945 पोस्ट के लिए यहां रोजगार मेला लगाया जा रहा है। FLUENTGRID LIMITED ,SHIVSHAKTI AGRITECH LIMITED , ORBEL ELECTRONICS INDIA PVT LTD कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से सिलेक्ट किया जाएगा।

    30 और 31 मई को इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला

    • शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अहमदपुर रेती शाहजहांपुर में 30 मई को रोजगार मेला लगेगा।
    • उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा हमीरपुर जनपद में 30 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
    • रामनगरी अयोध्या में 30 मई को GITI कैंपस बेनीगंज में रोजगार मेला आयोजित होगा।
    • ललितपुर जिला , जिला सेवायोजन कार्यालय कैंपस गोविंद नगर ललितपुर में 30 मई को रोजगार मेला आयोजित होगा।
    • 30 मई को बलरामपुर जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी रोजगार मेला लगेगा।
    • मई महीने के अंतिम दिन 31 मई को इटावा जनपद के अभय वीर स्मृति महाविद्यालय में रोजगार मेला लगेगा।

    उपर्युक्त समस्त रोजगार मेला में कौन से पदों पर कौन सी कंपनी के द्वारा और कितने अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा? इसकी पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर Active Rojgar Mela सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

    रोजगार मेला के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

    ऐसे छात्र-छात्र जो रोजगार की तलाश के लिए रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं वे अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो 10वीं 12वीं आईटीआई का सर्टिफिकेट के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक डॉक्यूमेंट को अवश्य ले जाएं।

    रोजगार मेला में कौन हो सकते हैं शामिल

    उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाली इस रोजगार मेला में 10वीं / 12वीं / आईटीआई / पॉलिटेक्निक / ग्रेजुएशन पोस्ट / ग्रेजुएशन और डिप्लोमा करने वाले छात्र-छात्र शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग जनपदों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अलग-अलग पदों पर आयोजित रोजगार मेला के लिए अलग-अलग पात्रता हो सकती है।

    रोजगार मेला के लिए कैसे करें आवेदन?

    उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में आयोजित होने वाले रोजगार मेला के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को रोजगार मेला में अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ शामिल होना होगा। रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाएं , वहां पर Sign Up पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें और अपना प्रोफाइल तैयार करें।