Sarkari Naukri In Transport Department : दसवीं पास सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है , बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक के पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो मोटर वाहन निरीक्षक की पात्रता रखते हैं हुए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं , आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह नोटिफिकेशन कुल 28 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है।
मोटर वाहन निरीक्षक के पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी , लेवल 6 सैलरी की सीमा 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक है।
कौन कर सकते हैं आवेदन ? जानिए पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए वही सर्टिफिकेट के साथ-साथ अभ्यर्थी के पास केंद्र सरकारी या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास हल्के मोटर व्हीकल को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 1 अगस्त 2025 को 18 साल से लेकर 40 साल के बीच हुए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।
बिहार मोटर वाहन निरीक्षक के पोस्ट पर कैसे होगा सिलेक्शन ?
चयन प्रक्रिया | कैसे होगा ? |
---|---|
लिखित परीक्षा | तीन पत्र होंगे: सामान्य अध्ययन (100 अंक, वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय) ऑटोमोबाइल अथवा यांत्रिक अभियंत्रण (100 अंक, वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय) मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम (100 अंक, वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय) प्रत्येक पत्र के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। |
साक्षात्कार / Interview | लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब इसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- बिहार परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) का नोटिफिकेशन देखें और आवेदन के लिए Apply पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही पूरा एप्लीकेशन फॉर्म आएगा एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- फीस जमा करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
Leave a Reply