UP B.ed College : इस विश्वविद्यालय से संबंध 70 B.Ed कॉलेज की मान्यता हुई रद्द , यहां पर नहीं होगी काउंसलिंग

UP B.ed College : यूपी में B.Ed के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट जारी की गई है , डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले 70 B.Ed कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है , यहां पर प्रवेश पर नेशनल काउंसिल ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने रोक लगा दी है । B.Ed कॉलेज पर रोक लगाने के साथ-साथ बीपीएड और कॉलेज में भी कार्रवाई की गई है। इसको लेकर महाविद्यालय को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है अब इन विद्यालयों में वर्ष 202526 के लिए होने वाले बीएड काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं होगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से महाविद्यालय है शामिल ?

NCTE की कार्रवाई , 2 हजार से अधिक कॉलेजों की मान्यता रद्द

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCET) ने देश भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की गुणवत्ता जांचने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया में पाया गया कि लगभग तीन हजार कॉलेजों के मानक अधूरे थे । एनसीटीई ने इन कॉलेजों से परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी, लेकिन कई कॉलेजों ने इसका जवाब नहीं दिया।

नहीं मिला कारण बताओं नोटिस का जवाब

रिपोर्ट न दिए जाने पर लगभग 2200 से अधिक संस्थाओं की मान्यता रद्द कर दी गई इसी कड़ी में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय संबद्ध 70 कॉलेज की मान्यता रद्द की गई है , इसके पीछे का मुख्य कारण की इन कॉलेज के द्वारा परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं की गई जिसके बाद कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं आने की वजह से मान्यता रद्द कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: Retirement Age Hike News

देखें रद्द हुई कॉलेज की लिस्ट , 2050-26 में यहां नहीं होगी काउंसलिंग

शहरकॉलेज का नाम
आगरासी इंपेक्ट इंस्टीट्यूट, आगरा
एचएल वर्मा महाविद्यालय, आगरा
एक्मे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, आगरा
एमडी काॅलेज, आगरा
श्रीमती लक्ष्मीदेवी महिला एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा
श्री रघुवीर सरन डिग्री काॅलेज, आगरा
श्री पूरन प्रसाद गुप्ता मेमोरियल डिग्री काॅलेज, आगरा
कृष्णा एकेडमी, आगरा
श्रीराम महाविद्यालय, आगरा
मां दुर्गा काॅलेज, आगरा
विजय स्वरूप महिला काॅलेज ऑफ एजुकेशन, आगरा
एसडी भदावर डिग्री काॅलेज, आगरा
रघुराम महाविद्यालय, आगरा
पंडित मनीष शर्मा डिग्री काॅलेज, आगरा
मदन मोहन स्मारक काॅलेज, आगरा
पीतांबर डिग्री कॉलेज, आगरा
राजा एसपी सिंह डिग्री काॅलेज, आगरा
गायत्री महाविद्यालय, आगरा
श्यामा श्याम टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, आगरा
श्रीराम चरन सिंह महाविद्यालय, आगरा
श्री सौदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, आगरा
बीडीएम कन्या महाविद्यालय, आगरा
बीआर काॅलेज, आगरा
श्रीराम एजुकेशन कन्या डिग्री काॅलेज, आगरा
एमडीपी काॅलेज, एजुकेशन, आगरा
खजान सिंह गर्ल्स डिग्री काॅलेज, आगरा
कला डिग्री काॅलेज, आगरा
श्रीमती हरि प्यारी देवी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा
मथुरासर्वोदय महाविद्यालय, मथुरा
फैज आम मार्डन काॅलेज, मथुरा
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा
एसडीएस डिग्री काॅलेज, मथुरा
आरएसएस डिग्री काॅलेज, मथुरा
श्रीमती प्रेमलता मायादेवी अग्रवाल गर्ल्स महाविद्यालय मथुरा
श्री गिरराज महाराज कॉलेज, मथुरा
श्रीरति राम महाविद्यालय, मथुरा
आरबीएस काॅलेज, मथुरा
एसजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मथुरा
एनएसएस काॅलेज आफ एजुकेशन, मथुरा
धनवंतिर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मथुरा
एसएमएस महाविद्यालय, मथुरा
शांति देवी श्रीनाथ भार्गव बीएड काॅलेज, मथुरा
श्री श्याम सुंदर भगवान दास गर्ग महाविद्यालय, मथुरा
आगरा एजुकेशन काॅलेज, मथुरा
राजवीर सिंह सिकरवार काॅलेज, मथुरा
पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी, मथुरा
कृष्णा काॅलेज, मथुरा
किशन प्यारी शुक्ला काॅलेज, मथुरा
डीपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मथुरा
फिरोजाबादएसआरके काॅलेज, फिरोजाबाद
श्री साहब सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
मां अंजनि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
चौधरी मुल्तान सिंह काॅलेज ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
एसआरडी काॅलेज, फिरोजाबाद
यदुनाथ पाल सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
माइंड पावर एजुकेशन काॅलेज, शिकोहाबाद
आरएन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय, फिरोजाबाद
एसआरडी काॅलेज, फिरोजाबाद
मैनपुरीबाबूराम यादव डिग्री काॅलेज, मैनपुरी
किशनी महाविद्यालय, मैनपुरी
केबीए महिला महाविद्यालय, मैनपुरी
शांतिदेवी महाविद्यालय, मैनपुरी
एसके साइंटिफिक महाविद्यालय, मैनपुरी
श्री भूप सिंह स्मृति महिला विद्यालय, मैनपुरी
मोनी बाबा धर्मानंद सरस्वती महाराज महाविद्यालय, मैनपुरी
चौधरी हरिद्वारी लाल महाविद्यालय, मैनपुरी
विक्रम शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, मैनपुरी

विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय मिश्रा ने दी जानकारी

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल काउंसिल ऑफ़ टीचर एजुकेशन (NCET) ने 70 कॉलेज की b.Ed की मान्यता रद्द की है। यह कॉलेज विश्वविद्यालय से संबंधित है यहां पर काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं होगी , इसमें आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के कॉलेज शामिल हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!