UP Contract Teacher News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिल सकता है। राज्य के माध्यमिक स्कूलों (कक्षा 9 से 12 तक) में अब संविदा (Contract) पर कंप्यूटर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए 5000 से ज्यादा पदों पर शिक्षक रखे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसे प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार (शासन) को भेज दिया है। जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी, भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
आखिर क्यों हो रही है ये संविदा तैनाती जिसको भर्ती भी बोला जाता है? यूपी के कई स्कूल ऐसे हैं जिसमे पिछले कई सालों से कंप्यूटर शिक्षक नहीं रखे गए हैं। कंप्यूटर का विषय तो हर स्कूल / पाठ्यक्रम में है लेकिन उसे पढ़ने वाले शिक्षक नहीं है। यूपी के कुछ कई स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की भारी कमी देखने को मिली है। छात्रों की पढ़ाई को ज्यादा प्रभावित न हो इसलिए शिक्षा विभाग ने इस संविदा पर शिक्षक रखने का फैसला कर लिया है, यानी कि कांट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षक रखने का फैसला किया है।
कितने टीचर की तैनाती होने वाली है
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में संविदा कंप्यूटर टीचर की तैनाती की जाएगी। जिसके अंतर्गत लगभग 5000 से अधिक कांट्रैक्ट बेस्ड कंप्यूटर टीचर को लाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कक्षा 9 से 12 के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस विषय को सुचारू रूप से संचालित करने का उद्देश्य में लगभग 5000 कांट्रैक्ट बेस्ड शिक्षकों को तैनात किया जाएगा।
स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की भारी कमी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में भारी कंप्यूटर शिक्षकों की कमी चल रही है। लगभग पिछले 20 वर्ष से कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है स्टूडेंट के सिलेबस में लेकिन उसे पढ़ने के लिए रेगुलर बेसिस पर कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है। इससे पहले 2018 में कंप्यूटर के लगभग 1673 सहायक शिक्षकों की तैनाती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन इसमें से मात्र 36 शिक्षकों का ही चयन हुआ था लंबे समय से इस कंप्यूटर टीचर की कमी को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों को रखने का फैसला लिया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई नुकसान ना हो सके। संविदा पर टीचर रखना यानी कि कांट्रैक्ट बेसिस पर टीचर को रखना।
Leave a Reply