UP PGT Exam Postponed : फिर बदल गई यूपी पीजीटी परीक्षा की डेट, जल्द जारी होगी नई डेट

UP PGT Exam Postponed : उत्तर प्रदेश में अशासकीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में प्रवक्ता अन्य पीजीटी की परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है , उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा विद्यालय एवं प्रवक्ता भर्ती 2025 की परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया है। पीजीटी परीक्षा का आयोजन इस महीने 18 और 19 जून को होनी थी , हालांकि मंगलवार की हुई बैठक में परीक्षा के टलने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही टीजीटी परीक्षा की नई डेट सामने आएगी। आयोग ने कहा अब यह परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी और इसकी नई परीक्षा तिथि जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी होगी।

आयोग ने नोटिस जारी कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नोटिस जारी कर कहा ” एतद्द्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-02/2022 प्रवक्ता (पी०जी०टी०) की दिनांक 18 व 19 जून 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा आयोग के निर्णय के क्रम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अब यह परीक्षा अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षा की नई तिथि की सूचना समाचारपत्रों एवं आयोग की वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से अतिशीघ्र दी जायेगी। “

यहां पर जारी होगा यूपी टीजीटी परीक्षा का नई डेट

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा 18 और 19 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर नई डेट जारी करने का फैसला लिया है नई डेट उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को नई डेट का इंतजार करना पड़ सकता है।

नहीं जारी हुआ है सिटी इंटीमेशन स्लिप ! अभ्यर्थियों का इंतजार

अभ्यर्थियों का इंतजार था की परीक्षा से 10 दिन पहले उनका एग्जाम इंटीमेशन स्लिप जारी किया जाएगा हालांकि शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा को स्थगित करने के फैसले के बाद एग्जाम इंटीमेशन स्लिप नहीं जारी की गई। उत्तर प्रदेश टीजीटी की परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई और 22 जुलाई को प्रस्तावित किया गया है।

वर्ष 2022 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के 3539 और प्रवक्ता (PGT) के 624 पदों पर भर्ती के लिए 9 जून 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था , इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन आमंत्रित किया गया आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 जुलाई 2022 , इसके बाद परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट 16 जुलाई 2022 तक बढ़ाई गई। पीजीटी के लिए 4.50 लाख और टीजीटी के लिए 8.69 लाख आवेदन आए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!