UP July Rojgar Mela: यूपी में रोजगार मेला का धमाका! हज़ारों युवाओं को मिलेगा नौकरी, सैलरी भी ₹35000 महीना तक

UP July Rojgar Mela

UP July Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश का तमाम बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बंपर रोजगार मेला का ऐलान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई महीने के हर मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत के रहने वाले जितने भी बेरोजगार युवा हैं जो नौकरी की तलाश में थें वह इस रोजगार मेला में शामिल हो सकतें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा जारी किये गए नोटिस के मुताबिक़ जुलाई के हर सप्ताह मंगलवार के दिन रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

हर मंगलवार को मिलेगा रोजगार मेला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार मेरठ मंडल से संबंधित सभी जिलों के सेवायोजन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रत्येक मंगलवार को रोजगार मेला लगाने का ऐलान किया है। महत्वपूर्ण तिथि की बात करें तो यह रोजगार मेला 8 जुलाई, 15 जुलाई, 22 जुलाई, 29 जुलाई की तिथि को निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश के इन जिलों के जितने भी तमाम बेरोजगार युवा हैं वह इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं और अगर सब सही रहा तो आपको इस रोजगार मेला के तहत नौकरी भी मिल जाएगा।

उम्मीदवारों को वेतन कितना मिलेगा

चलिए अब जानते हैं इस रोजगार मेला में कौन-कौन शामिल हो सकता है और सैलरी कितना मिलेगा। तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहायक निर्देश के अनुसार रोजगार मेला में जितने भी अभ्यर्थी जिनके पास हाई स्कूल से लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक, टेक्निकल डिग्री, नॉन टेक्निकल डिग्री, ग्रेजुएशन का डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन का डिग्री जो भी है यह सारे उम्मीदवार इस रोजगार मेला के लिए पात्र हैं। अपने-अपने योग्यता के मुताबिक उनको मेला में नौकरी दे दिया जाएगा। बात करें सैलरी की तो सैलरी पद और कंपनी पर निर्भर करता है। उम्मीदवारों को ₹12,000 प्रति महीना से लेकर 35,000 रुपए प्रति महीना के बीच सैलरी दिया जाएगा।

पंजीकरण प्रक्रिया और महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस रोजगार मेला से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है। रोजगार मेला में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर लेना होगा। अगर जिनका रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी दिक्कत हो रही है उनको बता दें कि वह रोजगार मेला कैंप यानी कि ऑन द स्पॉट जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं। अलग-अलग देश-विदेश की कंपनियां इस रोजगार मेला में शामिल होने वाली है।

बहुत ही सुनहरा अवसर है, बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर जाना जरूरी है जैसे की चार पासपोर्ट साइज फोटो, अपना रिज्यूम, सभी प्रकार के शिक्षा प्रमाण पत्र, अगर काम करने का अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र, अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के तहत चयन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट से हमें यह भी पता चला है कि छात्रों को ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर का सुविधा दिया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!