Author: Sarvan Kumar

  • SBI Personal Loan: एसबीआई से लोन लेना हुआ और आसान, तुरंत पाएं 2.5 लाख का इंस्टेंट लोन

    SBI Personal Loan: एसबीआई से लोन लेना हुआ और आसान, तुरंत पाएं 2.5 लाख का इंस्टेंट लोन

    SBI Personal Loan: आज के इस युग में पैसे की तत्काल जरूरत कभी की किसी को भी हो सकती है। इसलिए आपको पता होना चाहिए की कभी आपको इंस्टेंट लोन की आवश्यकता पड़ी तो आप कहां से कैसे और कितना लोन ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी कि एसबीआई से इंस्टेंट लोन कैसे ले सकते हैं ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

    SBI (State Bank of India) को देश का सबसे भरोसेमंद और सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अगर आपको शादी, शिक्षा, मेडिकल खर्च, घर की मरम्मत, यात्रा या किसी अन्य जरूरी काम के लिए तत्काल पैसे की जरूरत है, तो SBI का पर्सनल लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको बता दें की इस SBI लोन की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको कोई कोलैटरल (जमानत) देने की जरूरत नहीं होती।

    कितने तक का लोन मिल सकता है

    देखें अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन चाहिए तो आप ₹2.5 लाख से लेकर ₹35 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकतें हैं। अगर आपको ₹35 लाख से ज्यादा की धन राशि चाहिए, तो SBI के पास कुछ स्पेशल लोन ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। जो की आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बरंच में ही जाकर पता चलेगा।

    SBI के इस पर्सनल लोन में आपको फ्लेक्सिबल रीपेमेंट का भी विकल्प मिलता हैं, यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुकाने की अवधि चुन सकते हैं। ये इस लोन की सबसे ख़ास बात है।

    इसे भी पढ़ें:- Uidai Internship 2025 : आधार विभाग में काम करने का मौका , हर महीने मिलेगा 20 से 50 हजार रुपये

    SBI Personal लोन लेने के तरीके

    YONO ऐप से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

    SBI का YONO ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

    • सबसे पहले YONO ऐप में लॉग इन करें।
    • होम पेज पर आपको ‘Loans’ सेक्शन में जाकर ‘Personal Loan’ को क्लिक करें।
    • अब आपको अपनी एलिजिबिलिटी (पात्रता) को जाँचना है।
    • पर्सनल लोन की राशि और समय अवधि (Tenure) ध्यानपूर्वक चुनें।
    • उसके बाद OTP वेरिफिकेशन करें और आवेदन पूरा करें।
    • अगर लोन अप्रूव हो जाता है, तो रकम तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाती है।

    लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

    अगर आप डिजिटल प्रक्रिया में सहज नहीं हैं, तो आप सीधे नजदीकी SBI ब्रांच जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले SBI बैंक में जाकर किसी अधिकारी से मिलें। अपनी आवश्यकता बताएं और एलिजिबिलिटी की जानकारी लें। लोन आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी दस्तावेज जमा करें। वेरिफिकेशन के बाद लोन अप्रूव हो सकता है।

    कौन कौन ले सकता है ये SBI पर्सनल लोन

    चलिए अब जानतें हैं की कौन कौन SBI से पर्सनल लोन ले सकता है। सबसे पहले तो आपकी न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए, इससे कम वालों को नहीं मिलेगा। आपने कम से कम 1 साल तक किसी नौकरी या सेवा में लगातार काम किया हो तभी आपका लोन अप्प्रोवे होगा। अगर आपका SBI में सैलरी अकाउंट है, तो आपको लोन लेने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है क्योंकि डॉक्युमेंटेशन कम होता है। अलग-अलग व्यक्ति की स्थिति के अनुसार पात्रता के नियम बदल सकते हैं। इसके लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच से पता कर सकतें हैं।

    इसे भी पढ़ें:- Govt Free Laptop Registration 2025: ये सरकार 12वीं पास सेवाओं को दे रही फ्री लैपटॉप, जानें कैसे भरें फॉर्म

    महत्वपूर्ण दस्तावेज के नाम

    • 1. पहचान पत्र (Identity Proof): आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
    • 2. पता प्रमाण पत्र (Address Proof): बिजली का बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट
    • 3. आय प्रमाण पत्र (Income Proof): नवीनतम सैलरी स्लिप
    • फॉर्म 16
    • बैंक स्टेटमेंट

    निष्कर्ष

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हर भारतियों के लिए एक भरोसेमंद और सुविधाजनक विकल्प है। बात जब लोन लेने की आती है तो पेर्सनली मुझे SBI से बेहतर कोई बैंक नहीं लगता है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की अगर आपको कभी भी आपातकालीन स्थिति में पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ी तो आपको बेझिझक स्टेट बैंक आफ इंडिया से 2.5 लाख से लेकर 35 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकतें हैं। पर्सनल लोन या बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक आफ इंडिया का केंद्र में जाएं ऑनलाइन किसी भी आर्टिकल या चीज पर भरोसा ना करें।

  • RRB NTPC Important Questions 2025: एनटीपीसी GK के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, यहाँ देखें

    RRB NTPC Important Questions 2025: एनटीपीसी GK के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, यहाँ देखें

    RRB NTPC Important Questions 2025: एनटीपीसी 2025 का परीक्षा बहुत ही जल्द आयोजित होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 6 जून 2025 से एनटीपीसी का परीक्षा शुरू कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था समेत कई विषय से सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हमने जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब इस आर्टिकल में लिखे हैं, जो आपको जानना आवश्यक है और यह सवाल आपके परीक्षा में दोबारा पूछा जा सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को एक बार अंत तक जरूर पढ़ें।

    RRB NTPC Important Questions 2025- GK

    प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संस्थापक थे?

    (a) विक्रम साराभाई (b) सतीश धवन (c) डॉ होमी जे भाभा (d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

    उत्तर: (A) विक्रम साराभाई

    प्रश्न 2. उमयालपुरम के शिवरामन एक प्रख्यात संगीतकार हैं जो निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्ययंत्र से जुड़े हैं?

    (a) सितार (b) गिटार (c) ढोल (d) मृदंगम

    उत्तर: (D) मृदंगम

    प्रश्न 3. माइकल फैराडे ने विद्युत ट्रांसफार्मर और जनरेटर के पीछे के सिद्धांत विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज कब की?

    (a) 1853 (b) 1820 (c) 1875 (d) 1831

    उत्तर: (D) 1831

    प्रश्न 4. मुंबई बंदरगाह पर दबाव को कम करने के लिए निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को सैटेलाइट बंदरगाह के रूप में विकसित किया गया था?

    (a) न्यू मैंगलोर पोर्ट (b) मरमगाओ पोर्ट (c) दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

    उत्तर: (D) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

    प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राज्य नीति 2024 के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए रणनीतिक ढांचे का स्तंभ नहीं है?

    (a) तकनीकी हस्तक्षेप (b) निजी क्षेत्र की भागीदारी पर प्रतिबंध (c) मजबूत पेशेवर खेल प्रशासन, कार्यान्वयन और निगरानी (d) राष्ट्रीय ढांचा और नियामक निकाय

    उत्तर: (B) निजी क्षेत्र की भागीदारी पर प्रतिबंध

    प्रश्न 6. एक कार 5 सेकंड में अपनी गति 40 मीटर/सेकेंड से घटाकर 20 मीटर/सेकेंड कर लेती है। कार का त्वरण ज्ञात कीजिए।

    (a) 4 मीटर/सेकेंड² (b) -4 मीटर/सेकेंड² (c) 12 मीटर/सेकेंड² (d) 2 मीटर/सेकेंड²

    उत्तर: (B) -4 मीटर/सेकेंड²

    प्रश्न 7. त्सांग पो और जमुना किस नदी के अन्य नाम हैं?

    (a) सिंधु (b) गंगा (c) नर्मदा (d) ब्रह्मपुत्र

    उत्तर: (D) ब्रह्मपुत्र

    प्रश्न 8. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के अनुसार निम्नलिखित में से किसे प्रमुख उद्योग नहीं माना जाता है?

    (a) बिजली (b) जूट (c) उर्वरक (d) कच्चा तेल

    उत्तर: (B) जूट

    प्रश्न 9. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद संघ लोक सेवा आयोग से संबंधित हैं?

    (a) अनुच्छेद 300 से 320 (b) अनुच्छेद 330 से 338 (c) अनुच्छेद 210 से 219 (d) अनुच्छेद 315 से 323

    उत्तर: (D) अनुच्छेद 315 से 323

    प्रश्न 10. फरवरी 1947 में लॉर्ड वेवेल के स्थान पर भारत का वायसराय किसे नियुक्त किया गया था?

    (ए) लॉर्ड विलिंगडन (बी) लॉर्ड लिनलिथगो (सी) लॉर्ड इरविन (डी) लॉर्ड माउंटबेटन

    उत्तर: (डी) लॉर्ड माउंटबेटन

    प्रश्न11. रोटेला पांडुगा या रोटी महोत्सव किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है?

    (ए) कर्नाटक (बी) महाराष्ट्र (सी) आंध्र प्रदेश (डी) तमिलनाडु

    उत्तर: (सी) आंध्र प्रदेश

    प्रश्न 12. निम्नलिखित में से किस समिति ने भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की?

    (ए) बलवंत राय मेहता समिति (बी) सरकारिया समिति (सी) स्वर्ण सिंह समिति (डी) राजा मन्नार समिति

    उत्तर: (सी) स्वर्ण सिंह समिति

    प्रश्न 13. बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम कहाँ स्थित है?

    (ए)भुवनेश्वर (बी)जमशेदपुर (सी) रांची (डी) राउरकेला

    उत्तर: (डी) राउरकेला

    प्रश्न 14. भारत में हरित क्रांति से सबसे अधिक परिवर्तन किस राज्य में हुआ?

    (a) केरल (b) महाराष्ट्र (c) पश्चिम बंगाल (d) पंजाब

    उत्तर: (D) पंजाब

    प्रश्न 15. ओडिशा राज्य ने 10 जुलाई 2023 को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए किस दक्षिण-पूर्वी द्रविड़ भाषा को मंजूरी दी है?

    (a) तुलु (b) कोडागु (c) कुई (d) माल्टो

    उत्तर: (C) कुई

    प्रश्न 16. उस व्यक्ति का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की गणना करें जिसका वजन 50 किलोग्राम और ऊंचाई 1.5 मीटर है।

    (a) 25.0 kg/m² (b) 22.2 kg/m² (c) 16.6 kg/m² (d) 18.0 kg/m²

    उत्तर: (B) 22.2 kg/m²

    प्रश्न 17. ब्रह्मो समाज को पहले इस नाम से जाना जाता था:

    (a) वेद समाज (b) प्रार्थना समाज (c) आर्य समाज (d) ब्रम्ह सभा

    उत्तर: (D) ब्रम्ह सभा

    प्रश्न 18. महावीर जयंती भगवान महावीर के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है जो जैन धर्म के _ तीर्थंकर हैं।

    (a) 25वां (b) 26वां (c) 23वां (d) 24वां

    उत्तर: (D) 24वां

    प्रश्न 19. सौरमंडल का गणितीय रूप से पूर्वानुमानित सूर्यकेंद्रित मॉडल विकसित करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

    (a) पियरे-साइमन लाप्लास (b) इमैनुअल कांट (c) गैलीलियो गैलीली (d) निकोलस कोपरनिकस

    उत्तर: (D) निकोलस कोपरनिकस

    प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किसने इंदौर घराना की स्थापना की?

    (a) भीमसेन जोशी (b) उस्ताद अमीर खान (c) तानसेन (d) उस्ताद घाघे खुदा बख्श

    उत्तर: (B) उस्ताद अमीर खान

    प्रश्न 21. अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह को अलग करने वाला जल निकाय कौन सा है?

    (a) आठ डिग्री चैनल (b) नौ डिग्री चैनल (c) दस डिग्री चैनल (d) ग्यारह डिग्री चैनल

    उत्तर: (C) दस डिग्री चैनल

    प्रश्न 22. स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में हरे पौधों द्वारा सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत ग्रहण किया जाता है?

    (a) 10 प्रतिशत (b) 5 प्रतिशत (c) 100 प्रतिशत (d) 1 प्रतिशत

    उत्तर: (D) 1 प्रतिशत

    प्रश्न 23. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक संख्या में बड़े बांध हैं?

    (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) ओडिशा (d) राजस्थान

    उत्तर: (A) महाराष्ट्र

    प्रश्न 24. निम्नलिखित प्रत्येक कथन में दो शब्द शामिल हैं। तीन मामलों में, दोनों शब्दों का अर्थ एक दूसरे के समान है। निम्नलिखित में से किस मामले में दोनों शब्दों का अर्थ एक दूसरे के समान नहीं है?

    (a) नाममात्र जीडीपी और वर्तमान कीमतों पर जीडीपी
    (b) आधार अवधि और संदर्भ अवधि
    (c) वास्तविक जीडीपी और जीडीपी डिफ्लेटर में परिवर्तन
    (d) वास्तविक जीडीपी और स्थिर कीमतों पर जीडीपी
    उत्तर: (C) वास्तविक जीडीपी और जीडीपी डिफ्लेटर में परिवर्तन

    प्रश्न 25. चंदेरी के मेदिनी राय, मेवात के हसन खान और महमूद लोदी ने निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी सेना के साथ राणा सांगा से हाथ मिलाया?

    (a) बाबर (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) हुमायूँ
    उत्तर: (A) बाबर

    प्रश्न 26. कौन सा अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद के शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और उनका प्रशासन करने का अधिकार है?

    (a) अनुच्छेद 26 (b) अनुच्छेद 24 (c) अनुच्छेद 32 (d) अनुच्छेद 30

    उत्तर: (D) अनुच्छेद 30

    प्रश्न 27. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 __ को सभी प्रकार के पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्राधिकरण स्थापित करने का अधिकार देता है।

    (a) राज्य सरकारें (b) केंद्र सरकारें (c) सर्वोच्च न्यायालय (d) स्थानीय नगर पालिकाएँ

    उत्तर: (B) केंद्र सरकार

    प्रश्न 28. ग्लूकोज की छह-सदस्यीय चक्रीय संरचना को पाइरानोज़ संरचना क्यों कहा जाता है?

    (a) पाइरान एक गैर-चक्रीय कार्बनिक यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन परमाणु और पांच कार्बन परमाणु रिंग में होते हैं
    (b) पाइरान एक चक्रीय कार्बनिक यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन परमाणु और पांच कार्बन परमाणु रिंग में होते हैं
    (c) फ्यूरान एक पांच-सदस्यीय गैर-चक्रीय यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन और चार कार्बन परमाणु होते हैं
    (d) फ्यूरान एक पांच-सदस्यीय चक्रीय यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन और चार कार्बन परमाणु होते हैं।

    उत्तर: (B) पाइरान एक चक्रीय कार्बनिक यौगिक है, जिसमें एक ऑक्सीजन परमाणु और पांच कार्बन परमाणु रिंग में होते हैं

    प्रश्न 29. भारतीय कांग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ?

    (a) 1901 (b) 1905 (c) 1903 (d) 1907

    उत्तर: (d) 1907

    प्रश्न 30. बदरुद्दीन तैयबजी ने किस वर्ष भारतीय राष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया?

    (a) 1887 (b) 1888 (c) 1885 (d) 1886

    उत्तर: (a) 1877

    प्रश्न 31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष दिसंबर में हुई थी?

    (a) 1890 (b) 1858 (c) 1885 (d) 1872

    उत्तर: (c) 1885

    प्रश्न 32. 1915 के सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

    (a) सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा (b) अंबिका चरण मजूमदार (c) भूपेंद्र नाथ बोस (d) मदन मोहन मालवीय

    उत्तर: (a) सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा

    प्रश्न 33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1925 का सत्र किस शहर में आयोजित किया गया था?

    (a) कानपुर (b) अहमदाबाद (c) दिल्ल (d) नागपुर

    उत्तर: (a) कानपुर

    प्रश्न 34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे सत्र में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

    (a) 434 (b) 628 (c) 212 (d) 190

    उत्तर: (a) 434

    प्रश्न 35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1929 में निम्नलिखित की अध्यक्षता में पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की:

    (a) दादाभाई नौरोजी (b) जवाहरलाल नेहरू (c) महात्मा गांधी (d) चित्तरंजन दास

    उत्तर: (b) जवाहरलाल नेहरू

    प्रश्न 36. जॉर्ज यूल 1888 में किस सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने?

    (a) कलकत्ता (b) इलाहाबाद (c) मद्रास (d) बॉम्बे

    उत्तर: (b) इलाहाबाद

    प्रश्न 37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन में भारत के भावी संविधान के बारे में प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया गया था?

    (a) 1921 (b) 1931 (c) 1930 (d) 1940

    उत्तर: (b) 1931

    प्रश्न 38. 1938 और 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया था?

    (a) सुभाष चंद्र बोस (b) राजेंद्र प्रसाद (c) सी. राजगोपालाचारी (d) सरदार वल्लभभाई पटेल

    उत्तर: (a) सुभाष चंद्र बोस

    प्रश्न 39. सितंबर 1923 में कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की, जो 35 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने?

    (a) महादेव गोविंद रानाडे (b) राम मनोहर लोहिया (c) बाल गंगाधर तिलक (d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

    उत्तर: (d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

    प्रश्न 40. 1947 में जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

    (a) अबुल कलाम आज़ाद (b) वल्लभभाई पटेल (c) जवाहरलाल नेहरू (d) जे. बी. कृपलानी

    उत्तर: (d) जे. बी. कृपलानी

    प्रश्न 41. राष्ट्रगान “जन गण मन” पहली बार किस कांग्रेस अधिवेशन में गाया गया था?

    (a) कलकत्ता (b) लाहौर (c) बेलगाम (d) त्रिपुरी

    उत्तर: (a) कलकत्ता

    प्रश्न 42. 1921 का मोपला विद्रोह वर्तमान भारतीय राज्य में किसमें हुआ था?

    (a) तमिलनाडु (b) बंगाल (c) केरल (d) उत्तर प्रदेश

    उत्तर: (c) केरल

  • LPG Cylinder Price 2025: जून से नया रेट लागू, यहाँ देखें आपके शहर में कितना दाम है, कीमत में घटौती

    LPG Cylinder Price 2025: जून से नया रेट लागू, यहाँ देखें आपके शहर में कितना दाम है, कीमत में घटौती

    LPG Cylinder Price 2025: एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव हुआ है। देशभर में 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को कम किया गया है। आपको बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर का यह रेट में कटौती केवल 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर यानी की कमर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। घर में इस्तेमाल करने वाला 14 किलोग्राम वाला सिलेंडर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है, जितना दम उसका पहले था उतना ही अभी है।

    कमर्शियल सिलेंडर जो की 19 किलोग्राम का होता है, इसको ₹24 पहले से सस्ता किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह नया रेट 1 जून 2025 से लागू हो चूका है। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं अलग-अलग शहरों में कितना रेट है इस 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का तो अंत तक बने रहें।

    LPG Cylinder Price 2025

    बैंगलोर: बैंगलोर में इस कमर्शियल सिलेंडर का कीमत पहले 1820.50 रुपए था, जबकि अब 1796.50 रुपए हो चुका है।

    भुवनेश्वर: भुवनेश्वर की बात करें तो पहले इसका कीमत 1892 रुपए था लेकिन अब घटाकर 1868 कर दिया गया है।

    चंडीगढ़: चंडीगढ़ में भी कीमत कम हुई है पहले 1767 रुपए था अब 1743 हो चुका है।

    जयपुर: जयपुर पहले कीमत 1776 था लेकिन अब घटकर 1752 रुपए हो चुका है।

    कोलकाता: कोलकाता में पहले कीमत 1851.50 था लेकिन अब 1827.50 कर दिया गया है।

    मुंबई: मुंबई में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है पहले कीमत 1699 रुपए था लेकिन अब 1675 हो चूका है।

    नोएडा: नोएडा पहले सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपए थे लेकिन अब 1723.50 हो चुका है।

  • यूपी के संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, नौकरी होगी परमानेंट- UP Contract Employess Regularization

    यूपी के संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, नौकरी होगी परमानेंट- UP Contract Employess Regularization

    UP Contract Employees Regularization: उत्तर प्रदेश के तमाम कॉन्ट्रैक्ट संविदा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण जलकल विभाग में काम कर रहे लगभग 93 आउटसोर्स संविदा कर्मचारी अब चैन की नींद सो सकते हैं। इतने दिनों से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे मामला में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दे दिया है। केस क्या था? क्या है पूरा मामला? कर्मचारियों के लिए क्यों खुशखबरी है? विस्तार पूर्वक हमने आपको इस आर्टिकल में समझाया है अंत तक जरूर पढ़ें।

    कर्मचारियों की इलाहाबाद हाई कोर्ट से क्या मांगे थी

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2010 से से जलकल विभाग और अधिकारी मिलकर संविका कर्मचारियों के वेतन, ईपीएफ और ईएसआई में गड़बड़ी कर रहे थे। यह घपलेबाजी वाला रिपोर्ट कर्मचारियों को पता चलते ही इस हरकत से नाराज़ होकर लगभग 93 संविदा कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। ओउटसोर्से संविदा कर्मचारियों ने कहा कि हमे भी भारत सरकार के GEM पोर्टल के अनुसार ही समान वेतन और सुविधाएं मिलनी चाहिए। वे स्थायी नौकरी और लाभ की भी मांग कर रहे थे। ये ता पूरा मामला।

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इसपर किया आदेश दिया

    मामला कोर्ट में आते ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया मुख्य आदेश और आदेश कुछ इस प्रकार है की जितने भी 93 आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों ने याचिका दाखिल किया था उन्हें जल्द से जल्द 4 महीने के भीतर नियमित (परमानेंट) किया जाए। 23 कर्मचारियों की नौकरी जो पहले समाप्त कर दी गई थी, उन्हें 3 महीने के अंदर बहाल (वापस) किया जाए।

    हाई कोर्ट ने किसी आदेश दिया

    उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव को आदेश दिया गया है: कोर्ट का आदेश मिलते ही 4 महीने में सभी 93 कर्मचारियों को नियमित करें। हाईकोर्ट ने 14 मई 2025 को कहा: जिन 23 कर्मचारियों की नौकरी बिना कारण समाप्त की गई थी, उन्हें 3 महीने में फिर से बहाल किया जाए।

    निष्कर्ष

    आपको बता दें की इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के हक में है। अब जलकल विभाग के 93 कर्मचारी स्थायी नौकरी की ओर बढ़ेंगे। 23 कर्मचारियों को भी उनकी नौकरी वापस मिलने की उम्मीद है।

  • SSC Phase 13 Notification 2025 Out: एसएससी फेज 13 का नोटिस जारी, 10वी 12वी और ग्रेजुएट सब के लिए सुनहरा मौका

    SSC Phase 13 Notification 2025 Out: एसएससी फेज 13 का नोटिस जारी, 10वी 12वी और ग्रेजुएट सब के लिए सुनहरा मौका

    SSC Phase 13 Notification 2025 Out: जितने भी उम्मीदवार एसएससी के नए विज्ञापन का इंतजार कर रहे थे उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिलेक्शन पद पेज 13 भर्ती 2025 का आधिकारिक विज्ञापन को रिलीज कर दिया है। ऑफिसियल विज्ञापन 02 जून को एसएससी के वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया था। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार इस बार को 2402 पदों पर नए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

    इस चयन प्रक्रिया के लिए 10वीं 12वीं और ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती के तहत अलग-अलग प्रमुख पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा। प्रमुख पद जैसे की लैब असिस्टेंट, ड्यूटी रेंजर और अपर डिवीजन क्लर्क। डिटेल जानकारी आपको आगे आर्टिकल में विस्तार पूर्वक समझाया गया है अंत तक बने रहे।

    SSC Phase 13 Notification 2025: Overview

    Organization NameStaff Selection Commission
    Post NameVarious Posts
    Total Posts2404 Posts
    Notification Out Date02 June 2025
    Registration Start Date02 June 2025
    Registration End Date23 June 2025
    Exam Date24 July – 04 August 2025
    SSC Official Websitehttps://ssc.gov.in/

    SSC Phase 13 Notification- योग्यता

    इन पदों के योग्यता की बात करें तो इस एसएससी के पेज 13 में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था, बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं 12वीं या ग्रेजुएट पास करने का प्रमाण पत्र है। इसके लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तक होना चाहिए। सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके विज्ञापन को पढ़ सकते हैं जो कि आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा।

    SSC Phase 13 Notification- महत्वपूर्ण डिटेल्स

    इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2025 के बीच में आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के पांच अच्छे दिन पहले जारी किया जाएगा। सैलरी की बात करें तो अगर आप इस इनमें से किसी भी पद के लिए चयनित कर लिए जाते हैं तो आपका वेतन सीमा 18,000 रुपए प्रति महीना से लेकर 47,600 रुपए प्रति महीने के बीच में रखा जाएगा।

    SSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

    आवेदन करने का प्रक्रिया बहुत ही साधारण है नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

    • सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
    • होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही अब आपको पर्सनल डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
    • लॉगिन करते ही आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरें।
    • भरने के बाद कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनका स्कैन करके अपलोड करें।
    • अपलोड करने के बाद अब आपको अपने-अपने वर्ग के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है,
    • और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके उसका कंफर्मेशन पेज प्रिंट निकालना ना भूले भविष्य में काम आएगा।
  • DA Hike News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जुलाई से DA 58% होगा? पूरी जानकारी यहाँ देखें

    DA Hike News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जुलाई से DA 58% होगा? पूरी जानकारी यहाँ देखें

    DA Hike News: तमाम सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्र सरकार लभ्भाग 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ने की उम्मीद है। आइए, जानतें हैं पूरा मामला क्या हाउ और इससे क्या फायदा होगा। आपसे अनुरोध है की इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

    आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे की इससे किनको किनको मिलेगा फायदा आपको बता दें की करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। ये वही लोग हैं जिन्हें 7वां वेतन आयोग लागू होता है।

    DA क्या होता है?

    अगर आपको नहीं मालूम है कि DA का मतलब क्या होता है तो सबसे पहले आप इसके बारे में समझिए। DA जिसका फुल फॉर्म Dearness Allowance है। DA को महंगाई भत्ता पैसा भी कहा जाता है, यानी कि एक ऐसा पैसा होता है जो सरकार सरकारी कर्मचारियों को महंगाई की मार से बचने के लिए देती है। आपको बता दे की जितना ज्यादा महंगाई बढ़ेगा उतना ही ज्यादा DA बढ़ेगा। आज के समय में महंगाई इतनी ऊपर हो चुकी है कि DA को बढ़ाना अनिवार्य हो चुका है।

    DA कितना बढ़ेगा

    आप में से काफी लोग जानने के लिए इच्छुक होंगे कि DA कितना बढ़ाया जाएगा। फिलहाल अभी D 55% है जो की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में लागू किया गया था, और अब DA जुलाई 2025 में बढ़ाया जाएगा। बढ़ाने का परसेंटेज दो से तीन परसेंट रखा गया है। इसका मतलब की DA जो 55% था अब बढ़कर 57 से 58% तक किया जा सकता है।

    आपको बता दें कि साल भर में दो बार DA को बढ़ाया जाता है। जिसको केवल और केवल केंद्र सरकार बड़ा सकती हैं। पहली बार जनवरी में बढ़ाया जाता है और दूसरी बार जुलाई में बढ़ाया जाता है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि जुलाई में बढने वाला DA आमतौर पर दिवाली से पहले यानी कि अक्टूबर के आसपास घोषित किया जाता है। अब देखना यह है कि इस बार दिए कब घोषित होता है, कोई भी आधिकारिक अपडेट इस पर सामने नहीं आया है।

    DA कैसे तय किया जाता है

    चलिए अब जानतें हैं की सरकार DA को कैसे तय करती है। DA को तय करने के लिए CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) का इस्तेमाल होता है।
    फॉर्मूला:

    DA (%) = [(CPI-IW का औसत – 261.42) ÷ 261.42] × 100

    यह फॉर्मूला 7वें वेतन आयोग द्वारा तय किया गया है।

    मार्च 2025 के रिपोर्ट्स क्या कहतें हैं

    मार्च 2025 में CPI-IW इंडेक्स रहा 143.0, जनवरी 2025 में यह 143.2 था। यानी इंडेक्स में थोड़ी गिरावट के बाद अब स्थिरता दिख रही है। महंगाई दर मार्च में 2.95% रही, जो फरवरी से थोड़ी ज्यादा थी। खाने-पीने की चीजों की महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ी, जिससे ज्यादा असर नहीं पड़ा।

    8वं वेतन आयोग कब तक लागू किया जाएगा

    देखिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमें पता चला है कि सातवां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 तक खत्म होने वाला है। उम्मीद है कि अगले साल यानी की 1 जनवरी 2026 से 8th पे कमिशन लागू किया जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी अधिकारीक सूचना सामने नहीं आया है, इसलिए आठवां वेतन आयोग लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है। आठवां वेतन आयोग को लेकर काफी अफवाह सोशल मीडिया पर फैल रहा है, इसलिए किसी भी प्रकार के फर्जी या अफवाह पर यकीन ना करें।

  • Ram Mandir New 500 Note: क्या सच में आ रहा है राम मंदिर का नया नोट? पूरी सचाई यहाँ देखें

    Ram Mandir New 500 Note: क्या सच में आ रहा है राम मंदिर का नया नोट? पूरी सचाई यहाँ देखें

    Ram Mandir New 500 Note: जब से अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है तब से कोई ना कोई अफवाह वाला न्यूज़ फैलते ही जा रहा है। अभी हाल फिलहाल में सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक न्यूज़ काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया बहुत ही जल्द भगवान श्री राम और अयोध्या के मंदिर की तस्वीर वाला एक 500 का नोट लांच करने वाला है। उस वायरल न्यूज़ का यह अभी दवा है कि आरबीआई जल्द से जल्द इस 500 के नोट को लाने वाला है। क्या है इसके पीछे की सच्चाई? हकीकत क्या है? रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्या कहा? नोट कब तक आएगा? इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार पूर्वक समझाया है अंत तक बने रहे।

    क्या सच में आएगा राम मंदिर का नोट

    इसके पीछे की सच्चाई बिल्कुल गलत है। आरबीआई ने इस प्रकार का कोई भी नोट के बारे में अपडेट नहीं दिया है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने खुद इसकी पुष्टि की है, और कहा है की हमने ऐसा कोई भी नोट नहीं बनाया जिस पर भगवान राम या राम मंदिर अयोध्या की तस्वीर हो। यह न्यूज़ 100% गलत है आप इस पर यकीन ना करें। इस प्रकार का कोई भी नोट मार्केट में नहीं आने वाला है।

    Ram Mandir New 500 Note
    Ram Mandir New 500 Note

    FACT CHECK का इसपर क्या कहना है

    अब जानते हैं फैक्ट चेक का इस पर क्या कहना है? फेक्ट चेक एक संस्था है जिसको सरकार ने गठित किया है अफवाह और झूठ फैलने वाली खबरों पर एक्शन लेने के लिए। इस न्यूज़ पर फैक्ट चेक की टीम का कहना है की भगवान राम और अयोध्या मंदिर की छवि का गलत इस्तेमाल करके इस 500 के नोट की तस्वीर को बनाया गया है। ऐसा कोई भी न्यूज़ सही नहीं है, फैक्ट चेक की टीम ने इस तस्वीर को गलत बताया है और कहा है की आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई भी नोट मार्केट में आने वाला नहीं है। जो भी यह न्यूज़ फैला रहा है उस पर सरकार कड़ी से कड़ी एक्शन लेने वाली है।

    अफवाह खबर से कैसे बचे

    देखिए आज का हो गया है इंटरनेट वाला दुनिया और इंटरनेट पर कुछ भी चीज वायरल हो जा रहा है। भले वह सच हो या झूठ हो लोग किसी भी चीज का वीडियो या फोटो बनाकर वायरल कर दे रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा कोई भी वीडियो या फोटो आता है पहले उसकी जांच करें और वेरीफाई करें उसके बाद न्यूज़ या वीडियो पर यकीन करें। अगर आपको ऐसा कोई भी जानकारी मिलता है जो कि समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है उसको आप तुरंत रिपोर्ट करें। सरकार इस पर कड़ी से कड़ी निगरानी भी कर रहे थे।

  • नवोदय विद्यालय (NVS) में एडमिशन शुरू, सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन – JNV Admission 2026

    नवोदय विद्यालय (NVS) में एडमिशन शुरू, सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन – JNV Admission 2026

    JNV Admission 2026: जितने भी स्टूडेंट या उनके पेरेंट्स जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के नए सेशन का इंतजार कर रहे थे उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। NVS में नए सेशन 2025 – 26 का नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जितने भी इक्छुक और योग्य छात्र नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं वह 1 जून 2025 से लेकर 29 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन करने के लिए आपको नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। परीक्षा की तिथि, परीक्षा पैटर्न और योग्यता पूरी डिटेल जानकारी आगे पोस्ट में बताई गई है अंत तक बने रहे।

    नवोदय विद्यालय परीक्षा कब होगा

    जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के परीक्षा तिथि की बात करें तो इस विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा दो स्टेज यानी की चरणों में कराया जाता है। पहले चरण का परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण का परीक्षा 11 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय में 6th क्लास के लिए लगभग 80 सीटें निर्धारित की जाती है। अगर आपको नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाहिए तो आपको या दोनों परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

    एडमिशन के लिए आयु सीमा कितना होना चाहिए

    चलिए अब सबसे महत्वपूर्ण बात की एडमिशन के लिए योग्यता क्या-क्या होना चाहिए। सबसे पहले आपको बता दें कि स्टूडेंट इसी जिला का निवासी होना चाहिए जो जहां से आवेदन कर रहा है। आवेदन कर रहे छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से पांचवी कक्षा पास करने का प्रमाण होना चाहिए या फिर वह किसी भी मान्यता प्राप्त कक्षा 5 में पढ़ रहा है तो भी आवेदन कर सकता है। आयु सीमा सबसे महत्वपूर्ण है आवेदन कर रहा छात्र का जन्म 1 मई 2014 से लेकर 31 मई 2016 के बीच में होना चाहिए तभी जाकर उनका एडमिशन मिल पाएगा।

    महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

    एडमिशन लेते समय छात्र का कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है अगर इनमें से कोई दस्तावेज नहीं है तो जल्द से जल्द बनवाए: छात्र का पासपोर्ट साइज रीसेंट फोटोग्राफ, छात्र का सिग्नेचर, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सभी प्रकार के शिक्षा प्रमाण पत्र।

    नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न

    नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की डिटेल आपको बताएं तो, यह परीक्षा 100 अंक का होता है। जिसमें तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं पहला है अर्थमैटिक यानी कि अंकगणित। दूसरा विषय / लैंग्वेज और तीसरा विषय है मेन्टल एबिलिटी यानि की मानसिक योग्यता। परीक्षा के लिए आपको टोटल 2 घंटे का समय दिया जाता है, वहीं पर जितने भी दिव्यांग स्टूडेंट होंगे उनको 40 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाता है। इस परीक्षा की खास बात है की इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है यानि की गलत जवाब देखें पर आपका मार्क्स नहीं कटेगा।

    नवोदय विद्यालय (NVS) आवेदन प्रक्रिया

    नीचे हमने आपको ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझ कर बताया है ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

    • सबसे पहले आपको इसके अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
    • होम पेज पर आपको “Class 6th Asmission 2026” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरें।
    • भरने के बाद कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएंगे, स्कैन करके अपलोड करें।
    • अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और उसका कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालना ना भूलें।
  • B.Ed College Latest News: NCTE की बड़ी कार्रवाई, कई बीएड कॉलेजों पर संकट, 380 की मान्यता रद्द, लिस्ट यहाँ देखें

    B.Ed College Latest News: NCTE की बड़ी कार्रवाई, कई बीएड कॉलेजों पर संकट, 380 की मान्यता रद्द, लिस्ट यहाँ देखें

    B.Ed College Latest News: B.Ed कॉलेज पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जो भी छात्र B.Ed कॉलेज में पढ़ते हैं या भविष्य में पढ़ने वाले हैं उनके लिए यह अपडेट महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी कि NCTE के पश्चिमी क्षेत्रीय समिति ने सेशन 2025 और 26 में कुछ बहुत बड़े-बड़े कदम उठाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिषद ने मध्य प्रदेश और चार अलग-अलग राज्यों के कुल लगभग 380 B.Ed कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दी है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना मान्यता रद्द हो गई।

    आपको बता दें कि यह कार्रवाई उन बीएड कॉलेज पर की गई है जो PAR यानी की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं किये। B.Ed कॉलेज को हर साल परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट एनसीटीई यानी कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को जमा करना होता है लेकिन इन कॉलेज ने यह अप्रेजल जमा नहीं किया इसके वजह से उनकी मान्यता को रद्द किया गया है। क्या है पूरा मामला कौन-कौन से कॉलेज प्रभावित हुए हैं आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

    कौन कौन से कॉलेज प्रभावित हुए हैं

    मीडिया रिपोर्ट द्वारा सूची से है हमें पता चला है कि मध्य प्रदेश के लगभग 11 कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे की राजधानी भोपाल के तीन कॉलेज शामिल हैं जिनके मान्यता अब पूरी तरह खत्म कर दी गई है। उन कॉलेजों में से कुछ नाम इस प्रकार है श्री साईनाथ महाविद्यालय, मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय और भी कई कॉलेज शामिल है जिनके नाम अभी बाहर नहीं आए हैं।

    रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय का भी डिस्टेंस B.Ed कोर्स अब बंद होगा। यह विश्वविद्यालय हर साल तकरीबन 1000 से अधिक छात्रों को B.Ed डिस्टेंस कोर्स में एंट्री देता था, लेकिन एनसीटीई के द्वारा अब इसमें भी यह कार्यक्रम सेशन 2025-26 से बंद हो जाएगा, क्योंकि NCTE ने इसकी मान्यता को रद्द कर दिया।

    ग्वालियर, सतना, रीवा और सागर के कॉलेज भी लिस्ट में

    मध्य प्रदेश के भोपाल ही नहीं बल्कि और भी अन्य जिलों के बीएड कॉलेज भी लिस्ट में है जिसका मान्यता को रद्द कर दिया गया है इसके निम्नलिखित सूची नीचे दी गई है:

    • ग्वालियर: ऋषिकुलग्रुप का B.Ed कॉलेज इसकी मान्यता रद्द हो गई।
    • रीवा: फरीदा एजुकेशन सोसाइटी का कॉलेज इसकी मान्यता भी रद्द।
    • सतना: निरांचलम शिक्षा महाविद्यालय और स्वामीनारायण दास शिक्षा कॉलेज इनकी भी मानता रद्द।
    • सागर: पंडित बीड़ी मेमोरियल B.Ed कॉलेज, द्रोणाचार्य अकैडमी और पंडित मेमोरियल B.Ed कॉलेज इनको मान्यता भी खत्म।

    आगे कार्रवाई और भी हो सकती है

    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद कि यह सख्त कार्रवाई संदेश देती है कि शिक्षक शिक्षा संस्थानों को गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखनी होगी। जो भी संस्थान नियमों का पालन नहीं करेगा उनकी उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान्यता रद्द करने वाली प्रक्रिया अभी बंद नहीं हुई है आगे भी इसकी कार्रवाई हो सकती है।

  • NEET UG Result 2025: नीट यूजी का रिजल्ट इस दिन आने की संभावना, 22 लाख से अधिक छात्रों को इन्तिज़ार

    NEET UG Result 2025: नीट यूजी का रिजल्ट इस दिन आने की संभावना, 22 लाख से अधिक छात्रों को इन्तिज़ार

    NEET UG Result 2025: जितने भी उम्मीदवार नीट परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे उनके लिए रिजल्ट को लेकर आवश्यक अपडेट सामने आया है। नीट यूजी परीक्षा देने के बाद आप मेडिकल कॉलेजमें एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस जैसे विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन लेते हैं। इस बार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में लगभग 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से तकरीबन 22 लाख 50 हज़ार उम्मीदवार परीक्षा में शामिल शामिल हुए थें।

    परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की गई थी, परीक्षा से अब तक लगभग 1 महीने से ऊपर होने को है। नीट यूजी के तमाम छात्र परिणाम का इंतजार में लग चुके हैं कि रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा। बता दे की रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज किया जाएगा। किसी भी अफवाह न्यूज़ या वेबसाइट पर यकीन ना करें कोई भी अपडेट आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही दी जाएगी।

    NEET UG Result 2025 कब तक जारी होगा

    देखिए नीट यूजी का आंसर की ऐसे तो रिजल्ट से कुछ घंटे पहले यानी की 5 या 6 घंटे पहले जारी किया जाता है या फिर कभी-कभी रिजल्ट के साथ ही रिलीज किया जाता है। अब देखना यह है कि इस बार आंसर की कब आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी 2025 का प्रोविजनल आंसर की बहुत जल्द आने वाला है। उम्मीद है की इस महीने के अंतिम सफ्ता तक जारी हो जाएगा। आप आंसर की में अपने उत्तर को मिला सकते हैं और सही गलत का डिसीजन ले सकते हैं। आंसर की नीट यूजी के आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज़ किया जायेगा आप वहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    NEET UG Answer Key 2025 कब आएगा

    22 लाख से अधिक स्टूडेंट नीट यूजी रिजल्ट 2025 का बेसब्री इंतजार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 को रिलीज होने की संभावना है। हालांकि कुछ कोर्ट केस (जैसे कि मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के केंद्र में री-टेस्ट होने की मांग की गई है) इस वजह से परिणाम आने में थोड़ा लेट हो सकता है।

    लेकिन अभी तक आधिकारिक नोटिस का आदेश जारी नहीं किया गया है की रिजल्ट कब तक रिलीज होगा। नीट यूजी का रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट, स्कोरकार्ड और कट ऑफ तीनों भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की इसका परिणाम NTA के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।

    NEET UG 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें

    नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं:

    • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
    • होम पेज पर आपको “NEET UG 2025 Result” या “Scorecard” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको डिटेल्स जैसे की एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या सिक्योरिटी पिन दर्ज करना है।
    • दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने आपका स्कोर कार्ड ओपन हो जाएगा।
    • जिसमें आपका टोटल मार्क्स, रैंक और कट ऑफ सब डिटेल दिया जाएगा।
    • अनुरोध है की मार्कशीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें आगे काम आएगा।

    NEET UG परीक्षा में पास के लिए कितना नंबर चाहिए

    काफी सारे लोगों के मन में सवाल होता होगा कि नीट यूजी परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम कितना नंबर चाहिए तो आपको बता दें कि इसका पासिंग मार्क्स कट ऑफ पर निर्भर करता है जो की परसेंटाइल के आधार पर बनाया जाता है। नीत यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों का होता है। पिछले साल के कुछ ट्रेंड्स और इस साल परीक्षा मुश्किल होने के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार का कट ऑफ कुछ काम रहेगा।

    कट ऑफ अभ्यर्थियों के केटेगरी यानी कि वर्ग पर भी निर्भर करता है। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 50वीं परसेंटाइल यानी करीबन 162 से लेकर 170 मार्क्स चाहिए पास होने के लिए। वहीं पर बात करें एससी, एसटी और ओबीसी के तो 40वी परसेंटाइल तकरीबन 127 से 135 मार्क्स चाहिए पास होने के लिए। जनरल PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45वी परसेंटाइल यानी की 145 से 150 मार्क्स चाहिए पास के लिए।

    NEET UG 2025 का काउंसलिंग कब शुरू होगा

    नीट यूजी 2025 का काउंसलिंग रिजल्ट के बाद यानी की जुलाई 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 15% ऑल इंडिया कोटा के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी और 85% स्टेट कोटा यानी कि राज्य सरकार काउंसलिंग करेगी। आपके स्कोर के आधार पर आपको कॉलेज निर्धारित किया जाएगा। वहीं पर जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि उनका रैंक कम है तो वह स्टेट कोटा या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन के लिए तैयारी कर सकते हैं।