Author: Sarvan Kumar

  • UP Teacher Appointment Suspended News: यूपी में 69000 शिक्षकों की नौकरी खतरे में! शिक्षा विभाग का आदेश

    UP Teacher Appointment Suspended News: यूपी में 69000 शिक्षकों की नौकरी खतरे में! शिक्षा विभाग का आदेश

    UP Teacher Appointment Suspended News: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने के लिए साल 2018 में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी। इन शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के तहत हुई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के तहत अब एक नई जानकारी सामने आई है – उन सभी शिक्षकों की नौकरी खत्म की जाएगी, जिनकी पढ़ाई (शैक्षणिक अर्हता) 22 दिसंबर 2018 तक पूरी नहीं हुई थी। क्या है पूरा मामला आइये जानतें हैं इस आर्टिकल में, अनुरोध है की अंत तक बने रहें।

    22 दिसंबर 2018 वो आखिरी तारीख थी, जब तक किसी भी अभ्यर्थी को अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी थी और उसके दस्तावेज़ (डिग्री, प्रमाणपत्र आदि) तैयार होने चाहिए थे।

    किन किन शिक्षकों की सेवा होगी समफ्त

    सभी टीचर को डरने की जरूरत नहीं है, अब जानतें हैं की कौन कौन से वो शिक्षक हैं जिनकी नौकरी समफ्त होने वाली है। प्राथमिक स्कूलों के ऐसे शिक्षक, जिनका BTC/DElEd कोर्स पूरा नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी उन्होंने आवेदन कर दिया था। कुछ अभ्यर्थियों के बैक पेपर (Back Paper) आए थे, यानी उनकी परीक्षा में कुछ विषय बाकी रह गए थे। इनको भी पद से निकाला जाएगा।

    इन अभ्यर्थियों के बैक पेपर का रिजल्ट बाद में आया, जब तक आवेदन की अंतिम तारीख निकल चुकी थी। इसका मतलब – उन्होंने उस समय पूरी योग्यता हासिल नहीं की थी, फिर भी नौकरी पा गए। अब विभाग इसे नियमों के खिलाफ मान रहा है।

    इसे भी पढ़ें:- UP Free Computer Course Registration 2025: फ्री CCC और ओ लेवल कोर्स करने का सुनहरा अवसर

    यूपी सरकार ने क्या आदेश जारी किया है

    बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी ज़िलों के बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों से जवाब (स्पष्टीकरण) लिया जाए कि क्यों उन्होंने अधूरी योग्यता के साथ आवेदन किया। फिर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएं, यानी नौकरी से हटा दिया जाए। इसके साथ-साथ, जो अधिकारी, कर्मचारी या चयन समिति के सदस्य ऐसे अभ्यर्थियों को पास करवाने में शामिल थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होने वाली है।

    शिक्षक की ये भर्ती कब और कैसे हुई थी

    आपको बता दे की शिक्षक की यह भर्ती तीन चरणों में हुई थी पहला अक्टूबर 2020 में 31277 पदों की काउंसलिंग हुई थी। दूसरा दिसंबर 2020 में 36590 पदों की काउंसलिंग की गई थी। इसके बाद भी कुछ पद बचे, तो फिर से काउंसलिंग हुई थी। लेकिन उसी दौरान पूरी प्रक्रिया में कुछ ऐसे शिक्षक भी चुने गए जिनकी पढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख तक पूरी नहीं थी।

    अब शिक्षकों के लिए क्या संकट खड़ा हुआ है। कई शिक्षक, जो पिछले 4-5 सालों से पढ़ा रहे हैं, अब अपनी नौकरी खो सकते हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि वो कोर्ट के आदेश और भर्ती नियमों का पालन कर रहा है। यह खबर उन हजारों शिक्षकों के लिए बहुत बड़ा झटका है, जो इतने सालों से सेवा दे रहे थे।

    इसे भी पढ़ें:- CTET July Notification 2025 Update: सीटेट जुलाई परीक्षा और नोटिफिकेशन का लेटेस्ट अपडेट यहाँ देखें

    निष्कर्ष

    बुरी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए जिनकी 22 दिसंबर 2018 तक शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं हुई थी लेकिन फिर भी वह टीचर के पद के लिए चयन कर लिए गए थें, अब उनकी नौकरी खतरे में है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। दोषी अधिकारियों और चयनकर्ताओं पर भी होगी कार्रवाई।

  • UP Student Scholarship Good News: छात्रों को अब साल में दो बार मिलेगा स्कालरशिप पूरा अपडेट यहाँ देखें

    UP Student Scholarship Good News: छात्रों को अब साल में दो बार मिलेगा स्कालरशिप पूरा अपडेट यहाँ देखें

    UP Student Scholarship Good News: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की सुविधा के लिए स्कॉलरशिप योजना में कुछ बड़े बड़े बदलाव किए हैं। अब ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को पहले से बेहतर और आसान तरीके से स्कॉलरशिप मिलेगी।

    आपको बता दें की पहले छात्रों को पूरे साल की स्कॉलरशिप और फीस प्रतिपूर्ति (Reimbursement) एक बार में मिलती थी। यानी पूरे साल का पैसा एक साथ। इस प्रक्रिया में छात्रों को कई परेशानियाँ होती थीं। पैसा देर से मिलने के कारण कॉलेज की फीस भरने में दिक्कत आती थी। लेकिन अब ऐसे नहीं है नियम में अहम बदलाव हुए हैं क्या है बदलाव, कैसे कैसे फायदा मिलेगा पूरी जानकारी निचे दी गई है। अंत तक बने रहें।

    नियम में ये बदलाव क्यों हुआ है

    अब स्कॉलरशिप और फीस प्रतिपूर्ति हर सेमेस्टर के आधार पर दी जाएगी। मतलब, एक साल में दो बार – एक बार हर सेमेस्टर के बाद छात्र को स्कॉलरशिप और फीस की रकम मिलेगी।

    इस नियम को लागूं करने के बाद छात्रों को कुछ इस प्रकार फायदा मिलेगा। नए नियम के बाद अब छात्रों को समय पर पैसे मिलेंगे। कॉलेज की फीस जमा करने में आसानी होगी। पढ़ाई के दौरान आर्थिक बोझ कम होगा। छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ने से बचेंगे।

    इसे भी पढ़ें:- CTET 2025 Update News: सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन दो बड़े बदलाव के साथ होगा जारी, परीक्षा तिथि और नोटिस

    बदलाव किसने किया और नया नियम काम कैसे करेगा

    यह बदलाव उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर किया है। इनका मकसद है कि स्कॉलरशिप देने की प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होना चाहिए, छात्रों को फायदा देने के वजय निकसान न देखना पड़े।

    अब जानतें हैं की ये नए नियम कैसे काम करेंगे? अब छात्रों को हर सेमेस्टर में स्कॉलरशिप दी जाएगी। छात्रों को साल में दो बार फीस की प्रतिपूर्ति भी मिलेगी। इससे छात्रों को पढ़ाई के बीच में फाइनेंशियल तनाव नहीं होगा। पहले पोर्टल सिर्फ कुछ महीने ही खुलता था, लेकिन नया नियम के बाद स्कॉलरशिप पोर्टल साल भर खुला रहेगा। ऑफिशल वेबसाइट सालों भर खुला रहने के कारण अगर कोई छात्र किसी कारणवश स्कॉलरशिप में आवेदन नहीं कर पाया तो वह बाद में भी आवेदन कर सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने या फैसला छात्र के हित के लिए किया है।

    हाजिरी (Attendance) का भी नया तरीका

    अब छात्र की उपस्थिति यानी हाजिरी की जांच फेस रिकग्निशन (चेहरे की पहचान) से होगी। इसका मतलब है कि छात्र को कॉलेज में हाजिरी के समय अपना चेहरा दिखाना होगा। उसी से यह तय होगा कि वह छात्र कॉलेज में आया है या नहीं।

    छात्र की जानकारी अब तकनीकी तरीके से जाँची जाएगी। इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा और सच्चे छात्रों को ही स्कॉलरशिप मिलेगी। छात्रों की मदद के लिए बनी कमेटी, सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई है। यह कमेटी छात्रों से जुड़ी समस्याओं को समझेगी और उनका समाधान बताएगी।

    नए कमेटी का काम होगा: छात्रों की समस्याएं सुनना, स्कॉलरशिप प्रक्रिया को आसान बनाना, समय पर पैसे दिलाना, मोबाइल ऐप से कर सकेंगे आवेदन, अब छात्र स्कॉलरशिप के लिए मोबाइल ऐप से भी आवेदन कर सकेंगे। इससे उन्हें साइबर कैफे या लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।

    इसे भी पढ़ें:- UP Outsourcing Good News: यूपी संविदा कर्मियों को बड़ी सौगात, अब 20 हजार सैलरी के साथ पेंशन भी

  • Bank Loan Fraud Case: यूको बैंक स्कैम में कुल 6200 करोड़ के घोटाले, Ex-CMD गिरफ्तार

    Bank Loan Fraud Case: यूको बैंक स्कैम में कुल 6200 करोड़ के घोटाले, Ex-CMD गिरफ्तार

    Bank Loan Fraud Case: नई दिल्ली, दिन प्रतिदिन बैंक में घोटाले के न्यूज़ बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा लग रहा है की पैसा अब बैंक में भी सुरक्षित नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 16 मई 2025 को यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) सुबोध कुमार गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला 6200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक लोन घोटाले से जुड़ा है। इस घोटाले का संबंध कोलकाता की एक कंपनी – कॉन्कास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (Concast Steel and Power Limited – CSPL) और उसके संबंधित लोगों से है।

    ED ने बताया कि गोयल को दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें 17 मई 2025 को कोलकाता की PMLA (मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून) कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

    यूको बैंक स्कैम का पूरा मामला क्या है

    यह मामला पहले CBI द्वारा दर्ज की गई FIR पर आधारित है। इस एफआईआर में कहा गया है कि यूको बैंक ने जब सुबोध गोयल CMD थे, तब कॉन्कास्ट स्टील को बड़ी रकम के लोन (कर्ज) दिए गए थे। इस लोन की रकम लगभग ₹6210.72 करोड़ (ब्याज को छोड़कर मूल राशि) थी। बाद में जांच में पाया गया कि यह पैसा कंपनी द्वारा अपने असली कामों के बजाय गलत कामों में लगाया गया, यानी पैसे को इधर-उधर घुमा कर निकाल लिया गया।

    ED द्वारा लगाए गए आरोप कुछ इस प्रकार

    ED का कहना है कि सुबोध गोयल के कार्यकाल के दौरान: यूको बैंक से CSPL को बड़े पैमाने पर लोन मंजूर किए गए। इन लोन को बाद में गलत तरीके से घुमा-फिराकर निकाल लिया गया। इसके बदले में सुबोध गोयल को कंपनी की तरफ से अवैध फायदा (घूस) दिया गया।

    कैसे छिपाए गए कुल 6200 करोड़

    ED के अनुसार, गोयल को मिली ये घूस सीधी नहीं दी गई, बल्कि: कई फर्जी कंपनियों, नकली लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के जरिए पैसे और संपत्ति दी गई। उन्हें नकद, कीमती संपत्तियाँ, महंगे सामान, होटल बुकिंग्स आदि के रूप में ये लाभ मिले। इन सभी चीजों को कानूनी रूप देने के लिए पेचीदा तरीके अपनाए गए ताकि ये न लगे कि यह पैसा घूस का है।

    जांच के दौरान यह सब कुछ सामने आया

    गोयल और उनके परिवार के नाम पर कई संपत्तियाँ खरीदी गईं, जो कि फर्जी कंपनियों के ज़रिए ली गईं। ये कंपनियाँ सिर्फ दिखावे के लिए थीं और असल में इन्हें गोयल और उनके परिवार वाले ही नियंत्रित करते थे। इन कंपनियों के पैसे का स्रोत भी वही CSPL है, जिसे लोन दिया गया था।

    इस बन सकाम मामले में और कौन फंसा है

    CSPL के प्रमोटर संजय सुरेका को ED ने पहले ही दिसंबर 2024 में गिरफ्तार कर लिया था। फरवरी 2025 में इस केस में चार्जशीट (आरोप पत्र) भी कोलकाता की कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। सुरेका और उनकी कंपनी की ₹510 करोड़ की संपत्तियाँ पहले ही ED द्वारा जब्त की जा चुकी हैं।

  • CTET 2025 Update News: सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन दो बड़े बदलाव के साथ होगा जारी, परीक्षा तिथि और नोटिस

    CTET 2025 Update News: सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन दो बड़े बदलाव के साथ होगा जारी, परीक्षा तिथि और नोटिस

    CTET 2025 Update News: सीटेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्रों के लिए आवश्यक अपडेट है नोटिफिकेशन को लेकर इसलिए जरूर पढ़ें। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को जुलाई में होने वाली परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। हर बार की तरह इस बार भी छात्र उम्मीद कर रहे थे कि अप्रैल या मई में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। पिछली बार अप्रैल में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन इस बार देरी हो चुकी है। सीटीईटी परीक्षा की तैयार कर रहे छात्र काफी मायूस हैं नोटिस को लेकर।

    आप लोगों के मन में सवाल होगा की आखिर ये नोटिफिकेशन इतना लेट करने का कारण क्या है तो आपको बता दें की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और मेदे रिपोर्ट्स के मुताबिक़, CTET 2025 जुलाई के नोटिफिकेशन में देरी के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। माना जा रहा है कि इस बार CTET में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, जिसके कारण बोर्ड ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। हालांकि, इस बारे में CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    परीक्षा कब तक आयोजित होगा

    परीक्षा के बारे में भी अभी कोई अपडेट नहीं मिला है, एग्जाम डेट नोटिफिकेशन जारी के बाद ही पता चलेगा। सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि CTET परीक्षा अब जुलाई की जगह दिसंबर 2025 में हो सकता है। इसके अलावा एक और न्यूज़ काफी तेजी से फैल रहा है की, इस बार CTET तीन लेवल पर कराई जा सकती है पहला प्राइमरी (कक्षा 1 से 5), दूसरा जूनियर (कक्षा 6 से 8), और तीसरा सेकेंडरी लेवल (कक्षा 9 से 12)।

    लेकिन आपको बता दें कि अभी तक ऐसी कोई भी खबर या आधिकारिक अपडेट सीबीएसई के तरफ से नहीं आई है। सीबीएसई ने साफ-साफ कहा है कि किसी भी अफवाह खबर पर भरोसा ना करें जो भी अपडेट होगा आपको सूचित किया जाएगा।

    CTET जुलाई नोटिफिकेशन 2025 कब तक आएगा

    तैयारी कर रहे छात्रों के मन में अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि CTET जुलाई 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन आखिर आएगा तो कब तक आएगा? आपको बता दें की CBSE की तरफ से नोटिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई भी सुचना सामने नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ मीडिया रिपोर्ट और वेबसाइट से हमने पता चला है की नोटिफिकेशन मई के आखिरी सप्ताह या जून की शुरुआत में जारी हो सकता है।

    CTET परीक्षा 2025 कब तक होगी

    देखिये परीक्षा कब होगा ये निर्भर करता है की नोटिफिकेशन कब तक जारी हुआ। CTET का नोटिफिकेशन अगर मई 2025 में जारी होता है की आवेदन जून से शुरू हो जायेगा तो यह संभावना बनती है कि परीक्षा जुलाई 2025 की जगह अगस्त में कराई जाए, क्योंकि छात्रों को आवेदन भरने और आवेदन में सुधार करने के लिए लगभग 1 महीना का समय दिया जाता है। लेकिन अगर नोटिफिकेशन जून के अंतिम तक आती है तो परीक्षा और आगे जा सकती है।

    CTET नोटिफिकेशन आते ही क्या करना होगा

    जैसे ही CTET का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होता है। अभ्यर्थी को CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और योग्यता की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, परीक्षा की तारीख, सेंटर और एडमिट कार्ड की जानकारी भी समय पर मिलेगी।

  • Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out: बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out: बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out: जितने भी तमाम उम्मीदवार जो बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 (Bihar B.ED Entrance Exam 2025) के लिए आवेदन किये थें उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा आयोजित होने वाली इस बी.एड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुडी आवश्यक जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

    Bihar B.ED Entrance Exam Admit Card 2025 Out

    परीक्षा का नामबिहार बी.एड. सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीईडी)-2025
    नोडल विश्वविद्यालय का नामललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
    आवेदन की तिथि04 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025
    एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21 मई 2025
    एडमिट कार्ड जारी होने का माध्यमऑनलाइन
    परीक्षा की तिथि28 मई 2025
    रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द पता चलेगा
    आधिकारिक वेबसाइटhttps://biharcetbed-lnmu.in/

    इसे भी पढ़ें:- UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    बी.एड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करना एक आसान प्रक्रिया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

    • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.biharcetbed-lnmu.in
    • होम पेज पर आपको Download Admit Card” या “B.Ed CET 2025 Admit Card” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
    • अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
    • अगर आपने मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्ट्रेशन किया था तो वही जानकारी डालें।
    • लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखेगा।
    • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

    एडमिट कार्ड पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

    एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियां दी जाती हैं:

    • उम्मीदवार का नाम
    • रोल नंबर
    • फोटो और सिग्नेचर
    • परीक्षा की तारीख और समय
    • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
    • जरूरी निर्देश (Instructions)

    ध्यान दें: यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती हो (जैसे नाम, जन्मतिथि आदि), तो तुरंत यूनिवर्सिटी से संपर्क करें।

    इसे भी पढ़ें:- UP Outsourcing: सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम में अस्सिटेंट अकाउंटेंट का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें अप्लाई

    बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा पैटर्न

    बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार होता है:

    विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
    सामान्य अंग्रेज़ी / हिंदी1515
    तार्किक योग्यता (Logical Reasoning)2525
    सामान्य ज्ञान (General Knowledge)4040
    शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)2020
    विषय योग्यता (Subject Concerned)2525

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जातें हैं। जीका टोटल मार्क्स भी 125 होता है यानी की प्रत्येक सवाल एक एक नंबर का होता है। आपको बता दें की इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन यानी की (Negative Marking)नहीं होता है, इसलिए कोई भी सवाल को छोड़ कर मात आना।

  • UP Outsourcing Good News: यूपी संविदा कर्मियों को बड़ी सौगात, अब 20 हजार सैलरी के साथ पेंशन भी

    UP Outsourcing Good News: यूपी संविदा कर्मियों को बड़ी सौगात, अब 20 हजार सैलरी के साथ पेंशन भी

    UP Outsourcing Good News: यूपी आउटसोर्सिंग को लेकर बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में काम कर रहे लाखों आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। यूपी सरकार अब इन कर्मचारियों की भलाई और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है। इस योजना का नाम है – उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम।

    यह निगम खास तौर पर उन कर्मचारियों के लिए बनाया जा रहा है जो संविदा या ठेके पर एजेंसियों के ज़रिए विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इन कर्मचारियों को भी वे सभी सुविधाएं मिलें जो किसी स्थायी सरकारी कर्मचारी को मिलती हैं, जैसे – पेंशन, मेडिकल सुविधा, बीमा, और निश्चित वेतन। क्या है पूरा मामला आइये जानतें हैं आर्टिकल की मदद से, बस आपको इसके साथ अंत तक बने रहना है।

    उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम क्या है

    यह एक सरकारी निकाय (संस्था) होगा जो राज्य में आउटसोर्सिंग के ज़रिए काम करने वाले कर्मचारियों का प्रबंधन करेगा। इस निगम के गठन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसे लागू करने के अंतिम चरण में भेजा जा रहा है।

    उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है। उत्तर प्रदेश के तमाम आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाना। सभी कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा, बीमा, अवकाश, और पेंशन देना। सभी कर्मचारियों का शोषण रोकना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा देना। सरकार का यह फैसला संविदा कर्मचारियों के हित के लिए है।

    इसे भी पढ़ें:- UP Outsourcing: सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम में अस्सिटेंट अकाउंटेंट का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें अप्लाई

    संविदा कर्मचारियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

    सरकार ने निगम के ज़रिए कर्मचारियों को निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं देने की योजना बनाई है:

    1. न्यूनतम वेतन ₹20,000 या उससे अधिक: अब आउटसोर्सिंग के ज़रिए नियुक्त कर्मचारियों को कम से कम ₹20,000 प्रति माह वेतन मिलेगा। अगर किसी पद पर स्थायी कर्मचारी को ज़्यादा वेतन मिलता है, तो आउटसोर्स कर्मी को भी उस पद के मुताबिक वेतन दिया जाएगा।

    2. पेंशन योजना: नौकरी के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना है। कर्मचारी को 60 साल की उम्र तक नौकरी करने की अनुमति होगी। रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹1000 से लेकर ₹7000 तक पेंशन दी जाएगी।

    3. बीमा और चिकित्सा सुविधा: दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा। यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को ₹30 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए कर्मचारी को अलग से कोई बीमा प्रीमियम नहीं देना होगा।

    4. अवकाश की सुविधा: हर साल 12 आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) और 10 चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) मिलेंगे।

    5. EPF और ESI का लाभ: कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए EPF (Provident Fund) और ESI (Employee State Insurance) का प्रावधान किया गया है।

    इसे भी पढ़ें:- Special Teacher Appointment News: प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर की बहाली जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा गाइडलाइन

    कर्मचारियों को वेतन किसके माध्यम से मिलेगा

    शुरुआती प्रस्ताव में यह बात रखी गई थी कि वेतन निगम द्वारा सीधे कर्मचारियों को दिया जाएगा। लेकिन अब वित्त, कार्मिक और न्याय विभाग ने सुझाव दिया है कि मौजूदा व्यवस्था को बनाए रखा जाए। यानी वेतन एजेंसियों के माध्यम से ही मिलेगा, लेकिन निगम उस पर पूरी निगरानी रखेगा ताकि वेतन में किसी तरह की देरी या गड़बड़ी न हो। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिया जाएगा।

  • Special Teacher Appointment News: प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर की बहाली जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा गाइडलाइन

    Special Teacher Appointment News: प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर की बहाली जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा गाइडलाइन

    Special Teacher Appointment News: जिनका भी सपना शिक्षक बनने का था अब पूरा हो सकता है, बिहार सरकार आपको मौका देनी जा रही है। बिहार सरकार जल्द ही 7279 विशेष (स्पेशल) शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। यह शिक्षक राज्य के सरकारी प्राथमिक (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के) स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सारी जरूरी जानकारी और नियम बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिए हैं। साथ ही विभाग ने BPSC से कहा है कि जल्द ही इसका विज्ञापन (Notification) जारी किया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जून का जुलाई 2025 में जारी किया जाएगा।

    कितने पदों और किस वर्ग के लिए हैं

    न्यूज़ रिपोर्ट्स के हमे पता चला है की सरकारी प्राथमिक स्कूल कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पद नयुक्त किये जाएंगे और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 पद नयुक्त किए जाएंगे। इसी प्रकार सरकारी प्राथमिक स्कूल में स्पेशल शिक्षकों के लिए कुल पदों 7279 पदों पर नए टीचर का चयन किया जाएगा।

    न्यूज़ रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है की ये सभी शिक्षक विशेष विद्यालयों (Special Schools) के लिए रखे जाएंगे, जहां खास जरूरतों वाले बच्चों (जैसे मूक-बधिर, मानसिक रूप से कमजोर, आदि) को पढ़ाया जाएगा।

    सरकार ने उम्र में छूट देने का भी निर्णय किया है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि इस भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। यानी जिन अभ्यर्थियों की उम्र ज़्यादा हो चुकी है, उन्हें भी इस भर्ती में मौका मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें:- UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    इस स्पेशल शिक्षक के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है

    इस स्पेशल शिक्षक पद के लिए वही आवेदन कर सकतें हैं जो अभ्यर्थी बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (BSV-TET) को पास कर चुके हैं। आवेदन करते समय उनके पास CRR नंबर होना चाहिए, जो कि भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित प्रमाणपत्र भी देना जरूरी होगा। एक से ज्यादा दिव्यांगता श्रेणियों में आवेदन की छूट

    जो भी अभ्यर्थी दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हैं और उनकी डिग्री या ट्रेनिंग पूरी है, वे 9 प्रकार की दिव्यांगता श्रेणियों में से एक या अधिक श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें:- UP Lekhpal Notification 2025: यूपी में कब जारी होगा 9000 पदों का लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन? पढ़ें डिटेल्स

    स्पेशल शिक्षक की चयन कैसे होगी

    BPSC ही इस भर्ती को आयोजित करेगा, जैसा कि हाल ही में सामान्य विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की थी। उसी प्रक्रिया को अपनाते हुए 1 से 5 और 6 से 8 वर्गों के लिए भर्ती की जाएगी।

  • UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय ₹31,763 हुआ! पूरी न्यूज़ यहाँ पढ़ें

    UP Samvida Shikshak Salary Hike: यूपी के तमाम संविदा शिक्षक और कर्मचारियों के सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, एक बार जरूर पढ़ें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान के बाद शिक्षक और कर्मचारी काफी खुश नजर आए, खुसी की बात यह है कि सरकार ने इन लोगों की सैलरी में 5% की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि वह बात अलग है कि यह 5% की बढ़ोतरी भी कुछ शिक्षक और कर्मचारियों को कम लग रही है इसकेखिलाफ काफी रोष का माहौल भी बना हुआ है, चलिए डिटेल में जानतें हैं की पूरी खबर क्या है।

    किनका किनका सैलरी में बढ़ोतरी हुआ है

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारीयों के सैलरी में 5% की बढ़ोतरी की है। अब इस बार से वेतन वृद्धि के बाद फुल टाइम टीचर का मानदेय 24,200 रुपए से बढ़कर 25,410 रुपए कर दिया जाएगा। वही पार्ट टाइम टीचर का सैलरी 12,181 रुपए से बढ़कर 12,790 रुपए कर दिया जायेगा।

    यह वेतन वृद्धि विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत इन कर्मचारियों के लिए लागू की गई है: वार्डन (Warden), फुल टाइम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, उर्दू टीचर, लेखाकार (Accountant), मुख्य रसोइया (Head Cook), सहायक रसोइया (Helper Cook), चौकीदार और चपरासी।

    मानदेय में कितना हुआ बढ़ोतरी टेबल के माध्यम से समझें

    पदनामपहले का वेतन (₹)अब का वेतन (₹)बढ़ोतरी (₹)
    वार्डन (FT)₹30,250₹31,763₹1,513
    फुल टाइम टीचर₹24,200₹25,410₹1,210
    पार्ट टाइम टीचर₹12,181₹12,790₹609
    उर्दू टीचर (PT)₹16,408₹17,196₹788
    लेखाकार₹13,673₹14,375₹702
    मुख्य रसोइया₹8,577₹9,006₹429
    सहायक रसोइया₹6,433 ₹6,755₹322
    चौकीदार/चपरासी₹7,147₹7,505₹358

    मानदेय बढ़ोतरी को किसने दी मंजूरी

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षक और कर्मचारियों के इस सैलरी वृद्धि को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) से मंजूरी मिली है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा 2025-26 की जो सालाना योजना और बजट प्रस्तावित किया गया था, उसे बोर्ड ने पास कर दिया है।

    उत्तर प्रदेश के 740 विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें करीब 12,000 संविदा शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस सैलरी हाइक का सीधा फायदा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:- Anganwadi Supervisor Latest News: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बनने का सुनहरा अवसर, नोटिस जारी पूरी जानकारी यहाँ देखें

    शिक्षको और कर्मचारियों की स्थाई करने की मांग

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यूनियन (ऑल इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा विद्यालयों के संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाए। उन्हें नियमित शिक्षकों के समान वेतन और सुविधाएं दी जाएं और वर्षों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को उचित सम्मान और वेतन मिलना चाहिए।

    कुछ लोगों को इस बढ़ोतरी से नारजगी भी है। सरकार ने 5% की वेतन वृद्धि की है, लेकिन कई शिक्षकों का कहना है कि यह वृद्धि बहुत कम है। उदाहरण के तौर पर वर्ष 2009 में पार्ट टाइम टीचर की सैलरी ₹7,200 थी। अब 2025 में ये सैलरी ₹12,790 हुई है। यानी 15 साल में सिर्फ ₹5,590 की बढ़ोतरी हुई। जबकि अन्य राज्यों में कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मचारी स्थायी किए जा चुके हैं और उन्हें मिनिमम वेतनमान भी मिल रहा है।

  • PhonePe Se Paise Kaise Kamaye: फ़ोन पे का इस्तमाल कर के रोज़ के कमाए ₹500 से ₹800

    PhonePe Se Paise Kaise Kamaye: फ़ोन पे का इस्तमाल कर के रोज़ के कमाए ₹500 से ₹800

    PhonePe Se Paise Kaise Kamaye: जैसे जैसे हम दुनिया में आगे बढ़ते जा रहें हैं वैसे वैसे पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहें हैं। आज के डिजिटल युग में आपमें से ज़्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करते हैं, यानि की ऑनलाइन तरीके से पैसे को भेजना या लाना। ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि आप PhonePe ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। PhonePe सिर्फ पेमेंट करने का एक जरिया नहीं, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप रोज़ ₹500 से ₹800 तक कमा सकते हैं। आइए इस लेख में हम जानेंगे की आप कैसे फ़ोन पे का इस्तमाल कर के रोजाना के पैसे बना सकतें हैं। बस आपसे अनुरोध है की पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें।

    PhonePe से पैसे कैसे कमाए

    नीचे हम आपको PhonePe से पैसे कमाने के 7 आसान और भरोसेमंद तरीके बता रहे हैं:

    1. PhonePe Refer and Earn Program

    PhonePe का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है “Refer and Earn”. अब आपको बताते हैं की यह काम कैसे करता है। मान लीजिये की आपको अपने दोस्तों, परिवार या जान-पहचान वाले लोग को PhonePe ऐप इंस्टॉल करवाना होता है। जब वह आपकी भेजी गई लिंक से ऐप डाउनलोड कर अपना पहला UPI पेमेंट करते हैं, तो आपको मिलते हैं ₹100 तक का रिवॉर्ड।

    इस प्रक्रिया से आप रोज़ाना ₹500-₹800 कैसे कमाएं? अगर आप दिन में 5 लोगों को रजिस्टर करवा लें और हर रजिस्ट्रेशन पर ₹100 मिल जाए, तो आप ₹500 से ज़्यादा रोज़ कमा सकते हैं। आप यह लिंक WhatsApp, Facebook, Instagram या Telegram पर शेयर कर सकते हैं।

    2. Cashback Offers से कमाई

    अब बारी है दूसरे ऑप्शन की, PhonePe अपने यूज़र्स को समय-समय पर कई तरह के कैशबैक ऑफर देता रहता है। उदाहरण जैसे की ₹400 का मोबाइल रिचार्ज करने पर ₹50 का कैशबैक, ₹600 या उससे ज्यादा की बिजली बिल पेमेंट पर ₹90 का कैशबैक।

    अब आप इससे कैसे रोज़ के 500 कमाएंगे, चलिए जानतें हैं। अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि PhonePe से कर दें, तो आप हर ट्रांज़ैक्शन से कैशबैक कमा सकते हैं। ये कैशबैक सीधे आपके PhonePe वॉलेट में आता हैं, जिन्हें आप अगली बार पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:- [[

    3. Online Shopping करके भी कमाएं

    फ़ोन से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर के भी पैसा कमा सकतें हैं। PhonePe के ज़रिए अगर आप Myntra, Flipkart, BigBasket जैसे ऐप्स पर खरीदारी करतें हैं तो इसमें भी आपको कॅशबैक ऑफर मिलता है।

    4. QR Code से पेमेंट लेकर कमाएं (दुकानदारों के लिए)

    अगर आप किसी दुकान, ठेले, या छोटे व्यापार से जुड़े हैं, तो आप PhonePe QR Code से पेमेंट लेकर भी हर ट्रांज़ैक्शन पर बोनस पा सकते हैं। महीने के टारगेट पूरे करने पर एक्स्ट्रा इनकम भी कमा सकते हैं।

    सेट करने का प्रक्रिया यहाँ लिखा गया है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe Merchant ऐप डाउनलोड करना है। अब आपको अपना मोबाइल नंबर और दुकान की जानकारी देनी है। अब आपको QR कोड मिल जाएगा, जिसे ग्राहक स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।

    5. PhonePe Scratch Cards और रिवॉर्ड्स

    PhonePe पर हर पेमेंट के बाद आपको मिलता है एक Scratch Card, जिसमें होता है ₹5 से ₹1000 तक का रिवॉर्ड। अगर आप कभी किसी को पेमेंट करतें होंगे तो कभी कभी आपको Scratch Cards और रिवॉर्ड्स मिलता है, काफी लोग इसको इग्नोर कर देतें हैं।

    कई बार Free Movie Ticket या Cashback Vouchers. इन Scratch Cards को ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    6. PhonePe के प्रमोशनल ऑफर्स का फायदा उठाएं

    PhonePe समय-समय पर प्रमोशनल ऑफर्स लाता है जैसे: “5 ट्रांज़ैक्शन करो, ₹150 कमाओ” “अपने बिजली बिल 3 बार भरो और ₹100 पाओ” इन ऑफर्स को आप “Offers” सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। नियम और शर्तें पढ़कर आप उन्हें पूरा करें और रिवॉर्ड्स अर्जित करें।

    7. PhonePe बिजनेस पार्टनर बनकर कमाई

    अगर आप एक बड़े बिजनेस से जुड़े हैं या सर्विस प्रोवाइडर हैं (जैसे ट्यूटर, एजेंट, इंश्योरेंस एडवाइज़र), तो आप PhonePe के साथ पार्टनर बन सकते हैं और अपनी सर्विस के बदले डिजिटल पेमेंट स्वीकार करके ट्रांज़ैक्शन इंसेंटिव कमा सकते हैं।

  • CBSE Marks Increase Good News: 10वी 12वी के छात्रों के लिए रिवैल्युएशन और री वेरिफिकेशन की डेट जारी, नंबर बढ़ने का सुनहरा मौका

    CBSE Marks Increase Good News: 10वी 12वी के छात्रों के लिए रिवैल्युएशन और री वेरिफिकेशन की डेट जारी, नंबर बढ़ने का सुनहरा मौका

    CBSE Marks Increase Good News: सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है, जरूर पढ़ें। अगर आपने हाल ही में CBSE की 10वीं या 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है और रिज़ल्ट आने के बाद अपने अंकों (मार्क्स) से खुश नहीं हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। CBSE (सीबीएसई) ने एक नई और बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड ने छात्रों को अपने नंबर चेक करवाने और दुबारा कॉपी जांचने का मौका दिया है। क्या है पूरा अपडेट और कैसे काम करना है डिटेल जानकारी इस लेख में दी गई है, आपसे अनुरोध है की अंत तक बने रहें। इससे उन छात्रों को फायदा मिलेगा, जिन्हें लगता है कि उन्हें उनके सही नंबर नहीं मिले हैं।

    CBSE ने जारी किया नया शेड्यूल

    CBSE ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग तारीखें (शेड्यूल) जारी कर की हैं, जिनमें छात्र अपने अंकों को दोबारा जांचने के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानकारी निचे दी गई है।

    CBSE 12वीं के छात्रों के लिए जानकारी

    अगर आप 12वीं के छात्र हैं और अपने रिज़ल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप नीचे दिए गए अनुसार तीन चरणों में आवेदन कर सकते हैं:

    अगर आपको अपना स्कैन की गई कॉपी (उत्तर पुस्तिका) को देखना है तो उसके लिए आपको तारीख 21 मई से 27 मई 2025 तक दिया गया है। जिसके लिए आपसे ₹700 प्रति विषय फीस लिया जायेगा।

    अगर आपको अपना मार्क्स वेरिफिकेशन (अंक जांच) करवाना है तो उसके लिए तारीख 28 मई से 30 जून 2025 तक नयुक्त की गई है। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आपको ₹500 प्रति उत्तर पुस्तिका देना होगा।

    अगर जो उम्मीदवार रिवैल्यूएशन (उत्तर दुबारा जांचना) के लिए आवेदन करना चाहतें हैं उनके लिए तारीख 28 मई से 30 जून 2025 तक नयुक्त किया गया है। जिसके लिए उनको ₹100 प्रति प्रश्न फीस देनी होगी।

    CBSE 10वीं के छात्रों के लिए जानकारी

    जितने भी सीबीएसई 10वीं के छात्र हैं उनको भी यही सुविधा दी जा रही है, लेकिन तारीखें थोड़ी अलग हैं:

    स्कैन की गई कॉपी के लिए आवेदन की तारीख 27 मई से 2 जून 2025 तक राखी गई है। जिसके लिए स्टूडेंट्स को ₹500 प्रति विषय फीस देनी होगा।

    मार्क्स वेरिफिकेशन और रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन की तारीख 3 जून से 7 जून 2025 तक राखी गई है। जिसके लिए स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन: ₹500 प्रति कॉपी और रिवैल्यूएशन: ₹100 प्रति प्रश्न देना होगा।

    इसके लिए सीबीएसई पर आवेदन कैसे करें

    जितने भी छात्र आवेदन करना चाहतें हैं उनको बता दें की आपका बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है:

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है cbse.gov.in

    स्टेप 2: होम पेज पर आपको ऑप्शन मिलेगा “Re-evaluation / Verification” लिंक का उसपर पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: क्लिक करतें ही फॉर्म ओपन होगा, अब आपको रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) पूरा करना होगा।

    स्टेप 4: उसके बाद अब आपको अपने ID और पासवर्ड से लॉगिन करना है।

    स्टेप 5: अब आवेदन फॉर्म भरें – विषय चुनें, जानकारी डालें और महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।

    स्टेप 6: सब करने के बाद आपको अपनी अपनी आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा।

    स्टेप 7: आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    सीबीएसई क्यों देता है ये मौका

    कई बार परीक्षा में अच्छे प्रयास के बाद भी नंबर कम आते हैं। इसकी वजह हो सकती है: उत्तर सही होते हुए भी मार्किंग में गलती। कुछ सवालों का जांचना छूट जाना, या फिर नंबर जोड़ने में कमी होना। इन सभी कारणों की दोबारा जांच करने के लिए CBSE यह सुविधा देता है ताकि छात्रों को पूरा न्याय मिल सके।