Author: Sarvan Kumar

  • Top Diploma Courses in Hindi: 12वी के बाद सीधे जॉब चाहिए तो करें ये डिप्लोमा कोर्स, डिमांडिंग और हाई सैलरी

    Top Diploma Courses in Hindi: 12वी के बाद सीधे जॉब चाहिए तो करें ये डिप्लोमा कोर्स, डिमांडिंग और हाई सैलरी

    Top Diploma Courses in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए ख़ास होने वाला है जो अभी 12वी कक्षा में हैं या हाल ही में अभी 12वी कक्षा पास किये हैं। देखिये आज के समय में हर कोई चाहता है जल्दी पैसा कमाना जिसके लिए उन्हें नौकरी जल्दी चाहिए। अब इतने कम उम्र में नौकरी मिलना तो दूर की बात है क्योंकि डिग्री पूरा करने में काफी समय लगता है। अब इसी में बात आता है डिप्लोमा कोर्स का, यह उन लोगों के लिए होता है जो ज्यादा पढ़ाई नहीं करना चाहते तुरंत नौकरी लेकर पैसा कमाना चाहते हैं। आज के इस इस लेख में हम आपको बताएंगे अभी चल रहे कुछ सबसे बेस्ट डिप्लोमा कोर्स, जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और जल्दी ही एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। आपसे अनुरोध है की लेख के साथ अंत तक बने रहें।

    डिप्लोमा कोर्स क्या होता है?

    अब आप में से काफी छात्रों को नहीं पता होगा की ये डिप्लोमा कोर्स क्या है तो आपको बता दें की डिप्लोमा कोर्स एक शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्स होता है जो किसी खास फील्ड की स्किल सिखाता है। आपको बता दें की ये डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से 2 साल तक के होते हैं और इनमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए फायदेमंद होते हैं जो तुरंत नौकरी करना चाहते हैं।

    डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)

    इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए छात्रों को केवल 6 महीने से 1 साल का समय लगता है। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे की MS Office, इंटरनेट, डेटा एंट्री आदि सिखाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कोर्स की सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में काफी डिमांड है। इस कोर्स को करने से छात्रों को ₹10,000 से लेकर ₹25,000 प्रतिमाह तक की नौकरी आसानी से मिल जाएगा।

    डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / सिविल इंजीनियरिंग

    ये डिप्लोमा कोर्स भी काफी अच्छा है। इसको पूरा करने के लिए छात्रों को कम से कम 3 साल लगता है। आपको बता दें की ये एक टेक्निकल कोर्स होते हैं जिनकी इंडस्ट्री में बहुत डिमांड है। यह कोर्स किये हुए छात्रों को आसानी से ₹15,000 से लेकर ₹35,000 प्रतिमाह सैलरी वाला नौकरी मिल जाता है।

    डिप्लोमा इन नर्सिंग / हेल्थकेयर

    मेडिकल वालों के लिए भी एक डिप्लोमा कोर्स है नाम है डिप्लोमा इन नर्सिंग और हेल्थकेयर, इसको पूरा करने के लिए आपको 2 से 3 साल का समय देना होगा। इस कोर्स से मेडिकल फील्ड में हमेशा नौकरियों की भरमार रहती है। नर्सिंग / हेल्थकेयर का ये डिप्लोमा कोर्स लड़कियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको पूरा करने के बाद आपको किसी भी हॉस्पिटल में ₹20,000 से लेकर ₹40,000 प्रतिमाह तक का नौकरी मिल जायेगा।

    डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

    ये कोर्स पर्सनल मुझे काफी अच्छा लगा है। डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा करने के लिए ज्यादा नहीं बस 3 से 6 महीने का समय लगता है। इस कोर्स में आपको वेबसाइट, SEO, Social Media, Google Ads के बारे में बताया जाता है। आज के इस डिजिटल युग में हर बिज़नेस ऑनलाइन हो रहा है। अभी भी और आने वाले समय में इसकी काफी डिमांड रहने वाली है। डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स करने के बाद आप ₹15,000 – ₹50,000 प्रतिमाह तक आराम से कमा सकतें हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।

    डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

    यह डिप्लोमा कोर्स भी अभी काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 1 से 2 साल तक का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद आप होटल, रेस्टोरेंट, एयरलाइंस और टूरिज्म इंडस्ट्री में आसानी से जॉब पा सकतें हैं जिसमे आपको आराम से ₹12,000 – ₹30,000 प्रतिमाह तक का सैलरी मिलता है, इसे एक और ख़ास बात है इसमें आपको विदेश में भी जाने का मौका मिलता है।

    डिप्लोमा कोर्स बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है

    देखिए डिप्लोमा कोर्स उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है जो 12वीं के बाद सीधे नौकरी करने के बारे में सोचते हैं। डिप्लोमा ज्यादा से ज्यादा 2 साल का कोर्स होता है इसको करने के बाद आप तुरंत नौकरी पा सकतें हैं।

  • SSC CHSL 2025 शार्ट नोटिस जारी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, LDC समेत कई अन्य पदों की लिस्ट और तिथि यहाँ देखें

    SSC CHSL 2025 शार्ट नोटिस जारी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, LDC समेत कई अन्य पदों की लिस्ट और तिथि यहाँ देखें

    SSC CHSL 2025: अगर आप एसएससी के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर कक्षा 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने CHSL 2025 नियुक्ति के लिए शार्ट टिफिकेशन को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार आज इसका डिटेल नोटिफिकेशन इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ किया जाएगा। बेसब्री से इन्तिज़ार कर रहे उम्मीदवार SSC के ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in से नोटिफिकेशन प्राफ्त कर सकतें हैं।

    शार्ट नोटिस के अनुसार SSC CHSL 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जून 2025 से लेकर 18 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। एसएससी सीएचएसएल के जरिए आप LDC, JSA, DEO जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप सी पदों के लिए चयन किए जाएंगे। इस नियुक्ति से जोड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे इस लेख में बताई गई है, आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    नियुक्ति से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ

    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरुआत करने की तिथि: 23 जून 2025
    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025 (रात की 11:00 बजे तक)
    • परीक्षा की तिथि: टियर 1 – 8 से 18 सितंबर 2025 (जो की सीबीटी मोड में आयोजित होगा)
    • पदों के नाम: लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर
    • आधिकारिक वेबसाइट: ssc.nic.in
    SSC CHSL 2025
    SSC CHSL 2025

    इसके लिए कौन कौन पात्र हैं

    अब कुछ पात्रता मानदंडों के बारे में जानकारी लेते हैं SSC CHSL के इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से कम से कम 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

    इसके अलावा आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखा गया है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    चयन प्रक्रिया क्या है और वेतन कितना मिलेगा

    चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा लिया जाएगा जो की टियर 1 और टियर 2 में आयोजित किया जाता है। इसके बाद सभी अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा फिर फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप इन पदों के लिए चयन किया जाएंगे।

    वेतन सीमा की बात की जाए तो हर पद के लिए अलग-अलग सैलरी नियुक्त किया गया है। अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए चयनित कर लिया जाते हैं तो आपका सैलरी 19,900 रुपए प्रति महीना से लेकर 81,100 प्रति महीना के बीच निर्धारित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं।

    SSC CHSL 2025- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपको “Register” पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपको SSC CHSL पद पर आवेदन करने का फॉर्म मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र भरें। भरने के बाद कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको अपलोड करें अपलोड करने के बाद अपने वर्ग के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके उसके कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालना ना भूले भविष्य में काम आएगा।

  • NEET 2025 CutOff College List: नीट में 300 400 500 अंक वालों को भी मिलेगा एडमिशन, यहाँ देखें टॉप मीडियल कॉलेज का लिस्ट

    NEET 2025 CutOff College List: नीट में 300 400 500 अंक वालों को भी मिलेगा एडमिशन, यहाँ देखें टॉप मीडियल कॉलेज का लिस्ट

    NEET 2025 CutOff College List: जैसा की आपको पता ही होगा की NTA ने NEET परीक्षा 2025 का परिणाम को जारी कर दिया है। सभी छात्रों ने अपना अपना स्कोरकार्ड भी देख लिया होगा। बहुत जल्द नीट काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा, काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट के मन में सबसे बड़ा सवाल और चिंतित सवाल यही होगा कि क्या उनको कॉलेज मिलेगा और मिलेगा भी तो कौन सा मिलेगा। अगर आपने नीट परीक्षा में 300, 400 या 500 स्कोर किया है और आप चिंतित है कि कौन सा कॉलेज मिलेगा तो ये लेख केवल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हमने स्कोर के मुताबिक़ कॉलेज का नाम लिखा है एक बार जरूर पढ़ें।

    नीट 300 स्कोर वालों के लिए बेस्ट कॉलेज

    नीट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है उम्मीद है आपने अपना स्कोर कार्ड चेक किया होगा। अगर आपका स्कोर 300 मार्क्स के आसपास है तो आपको बता दे की सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन आपके पास कुछ और भी टॉप कॉलेज हैं जिस पर एडमिशन ले सकते हैं। उन टॉप / बेस्ट कॉलेज का नाम हमने नीचे लिख दिया है आप इनमें से किसी भी कॉलेज के लिए जा सकते हैं: BAMS (आयुर्वेदिक) आपको इस सरकारी और प्राइवेट आयुष कॉलेजों में सीट मिल सकता है। BHMS / BUMS– होम्योपैथिक और यूनानी कोर्सेज में प्रवेश लें सकतें हैं। BDS ये प्राइवेट डेंटल कॉलेज हैं इसके लिए भी आप जा सकतें हैं। Paramedical Courses– BSc Nursing, BMLT, BPT (कुछ में NEET जरूरी नहीं) ये भी बेस्ट ऑप्शन है। Govt. Ayurvedic College, Patna, Buddha Institute of Dental Sciences, Patna, Private BHMS Colleges in Bihar/UP/MP आदि आप इनमे से किसी भी कॉलेज में एडमिशन लें सकतें हैं।

    नीट 400 स्कोर वालों के लिए बेस्ट कॉलेज

    अब बात करते हैं उन अभ्यार्थियों के बारे में जिन्होंने 400 के आस पास स्कोर किया है। इनको 300 मार्क्स वालों से बेहतर कॉलेज का ऑप्शन मिल सकता है। वह कौन-कौन सा बेस्ट कॉलेज है उनके नाम नीचे दिए गए है: अगर आप नीट में 400 के आसपास मार्क्स है तो आपके पास सरकारी BDS कॉलेजों में प्रवेश का मौका है। इसके अलावा आपको Top प्राइवेट MBBS कॉलेज (Low Fees वाला) में सीट मिल सकता है। Mithila Minority Dental College, BAMS Colleges under AYUSH Counseling, MBBS Colleges through Deemed University Quota आदि. इन सारे कोलॉजों में से आप कसी भी कॉलेज में एडमिशन लें सकतें हैं।

    नीट 500 स्कोर वालों के लिए बेस्ट कॉलेज

    अब बात करते हैं उन उम्मीदवारों के बारे में जिन्होंने नीट परीक्षा 2025 में 500 या इससे अधिक मार्क्स स्कोर किया है। आपको यह सुनकर खुशी होगा कि आपको सरकारी एमबीबीएस कॉलेज में सीट मिलने की पूरी संभावना है। वह कौन-कौन सा एमबीबीएस कॉलेज है जिसमें आप एडमिशन ले सकते हैं नीचे हमने विस्तार पूर्वक समझाया है: आप भारत के टॉप सरकारी मीडियल Colleges में MBBS सीट संभव है। All India Quota (AIQ) के तहत MBBS / BDS सीटें Govt. Medical College, Kota, Nalanda Medical College, Patna, BJMC Pune (Category Based) आदि में आपको एडमिशन मिल सकता है।

  • CTET Previous Year Question Paper: Download PDF Paper 1 & Paper 2

    CTET Previous Year Question Paper: Download PDF Paper 1 & Paper 2

    CTET Previous Year Question Paper: सीटेट की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। जितने भी छात्र जो सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, उनको बता दें की परीक्षा के प्रति उनका तैयारी और मजबूत हो जायेगा जब वह पिछले साल का क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करेंगे। कोई भी परीक्षा का क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से तैयारी और मजबूत होती है। इस लेख में हमने CTET परीक्षा के पिछले साल के सारे सेट के पीडीऍफ़ लिंक को दे दिया है आप डाउनलोड कर के उसे सॉल्व कर सकतें हैं।

    CTET Exam Pattern 2025

    सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किये जातें हैं। दोनों पेपर के पैटर्न के बारे में निचे विस्तारपूवर्क समझाया गया है जरूर पढ़ें।

    Paper 1:- पेपर 1 में Child Development and Pedagogy, Language I (compulsory), Language II (compulsory), Mathematics और Environmental Studies जैसे विषय ने सवाल पूछे जातें हैं। इन प्रत्येक विषय से 30 सवाल पूछे जातें हैं इसका मतलब हुआ की CTET पेपर 1 में टोटल 150 सवाल होते हैं और सभी सवाल एक एक नंबर का होता है यानि की टोटल मार्क्स भी 150 है। इस परीक्षा के लिए आपको 2.5 घंटा का समय दिया जाता है।

    Paper 2:- CTET परीक्षा के पेपर II का पैटर्न निम्नलिखित है: इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं, जो 150 अंकों के होते हैं। परीक्षा की कुल अवधि 2.5 घंटे (ढाई घंटे) होती है। विषयों में ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से 30 प्रश्न होते हैं जो 30 अंक के होते हैं। इसके अलावा, भाषा I और भाषा II (दोनों अनिवार्य) से भी 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कि क्रमशः 30-30 अंक के होते हैं। इसके बाद उम्मीदवार को दो विकल्पों में से एक चुनना होता है: गणित और विज्ञान (30 + 30 प्रश्न = 60 अंक) या सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान (60 प्रश्न = 60 अंक)। इस प्रकार कुल मिलाकर पेपर में 150 प्रश्न होते हैं और पूरा पेपर 150 अंकों का होता है।

    Year & Set NumberDownload Link
    CTET Question Paper 1_Set ADownload PDF
    CTET Question Paper 1_Set BDownload PDF
    CTET Question Paper 1_Set CDownload PDF
    CTET Question Paper 1_Set DDownload PDF
    CTET Question Paper 2_Set IDownload PDF
    CTET Question Paper 2_Set JDownload PDF
    CTET Question Paper 2_Set KDownload PDF
    CTET Question Paper 2_Set LDownload PDF

    पिछले साल का क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड करें

    अगर ऊपर वाला लिंक काम नहीं कर रहा है तो आप CTET के आधिकारिक वेबसाइट से भी सीटेट पिछले साल का क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकतें हैं, निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:

    • सबसे पहले CTET के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। ctet.nic.in
    • होम पेज पर आपको आपको “Important Links” के निचे आपको “Question Paper” का विकल्प दिखेगा।
    • उसपर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहाँ पर पिछले 5 सालों का क्वेश्चन पेपर होगा।
    • आपको 2024 वाले पेपर पर क्लिक करना है।
    • क्लिक करते ही आपके सामने पिछले साल परीक्षा का सारा सेट ओपन हो जायेगा।
    • सेट के मुताबिक़ लिंक पर क्लिक कर के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • Weather Today: आज का मौसम 23 जून कैसा रहेगा, बारिश आंधी या धूप? देखें अपने शहर का अपडेट

    Weather Today: आज का मौसम 23 जून कैसा रहेगा, बारिश आंधी या धूप? देखें अपने शहर का अपडेट

    Weather Today: जैसा की आपने अभी तक महसूस कर ही लिया होगा की देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दिया है और अब हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपमें से काफी लोग आज 23 जून 2025 को कैसा रहेगा मौसम जानना चाहतें हैं? मानसून में कोई भी काम करने से पहले पता होना जरुरी है की आज कहां होगी बारिश, कहां चलेगी तेज़ आंधी और कहां पड़ेगी चिलचिलाती धूप? इस लेख में हमने आपके शहर का मौसम का अपडेट दिया है की आज का मौसम कैसा रहेगा।

    उत्तर भारत (दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब)

    अधिकतम तापमान:- 32°

    न्यूनतम तापमान:- 27°

    इन राज्यों में आज हलकी हलकी बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में बारी बारिश की भी संका है, दोपहर बाद तेज़ हवाएं और बूंदाबांदी की संभावना है।

    बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल

    अधिकतम तापमान:- 33°

    न्यूनतम तापमान:- 27°

    बिहार के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। झारखंड के रांची समेत आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने और तेज़ बारिश का अलर्ट है। वही पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना आई है।

    मध्य भारत (एमपी, छत्तीसगढ़)

    अधिकतम तापमान:- 31°

    न्यूनतम तापमान:- 24°

    बात करें मध्य प्रदेश राज्य के मौसम का तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे शहरों में आज हल्की बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और अलग बगल के हिस्सों में तेज़ बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

    पूर्वोत्तर भारत (असम, मेघालय, मणिपुर)

    अधिकतम तापमान:- 28°

    न्यूनतम तापमान:- 23°

    वेदर रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, मणिपुर राज्यों में आज भारी बारिश के साथ साथ काफी तेज हवा चलने की पूरी संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमाम नदी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

    पश्चिम भारत (राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र)

    अधिकतम तापमान:- 29°

    न्यूनतम तापमान:- 23°

    रिपोर्ट के मुताबिक़ राजस्थान राज्य के जयपुर और आसपास के इलाकों में आज गर्मी और तेज़ धूप रहने की संका है। गुजरात के अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं रिमझिम बारिश भी हो सकती है। महाराष्ट्र के मुंबई और कोकण क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है, हाई टाइड और जलजमाव का खतरा बना रहेगा।

  • Fire Department में ड्राइवर, स्टेशन अफसर समेत कई पदों के लिए नोटिस जारी, 12वी पास के लिए सुनहरा मौका

    Fire Department में ड्राइवर, स्टेशन अफसर समेत कई पदों के लिए नोटिस जारी, 12वी पास के लिए सुनहरा मौका

    Fire Department Driver Notification: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट साबित हो सकता है। छत्तीसगढ़ के फायर डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर बंपर नियुक्ति चल रही है तमाम इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसमें शामिल हो सकते हैं। फॉर्म भरने का प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू कर दी जाएगी। वहीं पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। इस नियुक्ति से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे इस लेख में विस्तार पूर्वक समझाई गई है आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।

    Fire Department- पदों के मुताबिक़ संख्या

    पद का नाम नियुक्त पद
    स्टेशन ऑफिसर 21
    ड्राइवर 14
    ड्राइवर कम ऑपरेटर 86
    फायरमैन 117
    स्टोर कीपर 32
    मैकेनिक 02
    वाचमैन ऑपरेटर 19
    वायरलेस ऑपरेटर 04
    कुल 295

    इस पद के लिए कौन कौन पात्र हैं

    चलिए अब जानतें हैं की कौन कौन इन पदों के लिए पात्र है। सबसे पहले शिक्षण योग्यता की बात करें तो अगर आप छत्तीसगढ़ के इस स्टेशन ऑफिसर के पद के लिए फॉर्म
    भरना चाहतें हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त विश्वविद्यालय से अग्निशमन में बी.एससी/बी.ई की उपाधि या उसके समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है। वही पर जितने भी उम्मीदवार वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायरमेन, स्टोर कीपर, वाचरूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपेटर पद के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो आपके पास मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से केवल 12वी पास करने का प्रमाण पत्र है तो भी आवेदन कर सकतें हैं। जो लोग ड्राइवर के लिए आवेदन कर रहें हैं उनके पास वाहन चालन का लाइसेंस होना जरुरी है।

    इन पदों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष के बिच में होना चाहिए। उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर मापी जाएगी और सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    आधिकारिक नोटिफिकेशन

    उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा और पैसा कितना लगेगा

    अगर आप फायर विभाग के इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आपको बता दें की अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक माप, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

    वहीं पर बात करें कि फॉर्म भरने में कितना पैसा लगेगा तो जारी किया गया आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार अगर आप आरक्षित वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार है तो आपका ₹300 आवेदन शुल्क लगेगा। वहीं पर अगर आप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपका मात्र ₹200 एप्लीकेशन भरने का पैसा लगेगा।

    इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाइट https:/lcghgcd.gov.in पर जाना होगा।

  • Ration Card eKYC ज़रूरी! 30 जून तक नहीं किया अपडेट तो बंद होगा राशन, पूरी न्यूज़ यहाँ देखें

    Ration Card eKYC ज़रूरी! 30 जून तक नहीं किया अपडेट तो बंद होगा राशन, पूरी न्यूज़ यहाँ देखें

    Ration Card eKYC News: राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आया है जरूर पढ़ें वरना बंद हो सकता है आपको राशन मिलना। भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी निर्देश जारी किया है। सभी को 30 जून 2025 तक ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य है। अगर समय पर सत्यापन नहीं कराया गया, तो राशन मिलना रोक दिया जाएगा। निचे हमने विस्तारपूवर्क बताया है की क्यों जरुरी है और आप कैसे ekyc अपडेट कर सकतें हैं।

    e-KYC क्या है और अपडेट करना क्यों जरूरी है?

    e-KYC यानी इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी, जिसमें आपका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से पहचान सत्यापित की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य है अपात्र, मृतक या फर्जी राशन कार्ड धारकों को हटाना और सही लोगों तक राशन पहुंचाना। इससे पात्र लोगों को समय पर और पारदर्शिता से लाभ मिल सकेगा।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राशन कार्ड को e-KYC कराने का अंतिम तारीख 30 जून 2025 तक राखी गई है। अगर कोई राशन कार्ड धारक इस तारीख तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो सरकार के निर्देश के मुताबिक़ उसका राशन मिलना बंद हो सकता है और आपका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है।

    कितने लोगों ने अब तक करवा e-KYC?

    मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार नगरीय क्षेत्र में कुल 13,482 राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद हैं जिसमे से तक़रीबन केवल 11,812 ने ही अभी तक अपना राशन कार्ड का e-KYC को पूरा किया है। अभी भी लभगभ 1,670 लोग बाकी रह गए हैं। वही पर ग्रामीण क्षेत्र के बात करें तो कुल 3.33 लाख राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद हैं जिनमे से 2.76 लाख लोगों ने अपना e-KYC प्रक्रिया पूरा किया है और अभी भी 56,153 लोग बाकी हैं। अगर ये जितने भी बाकी लोग हैं 30 जून 2025 तक अपना e-KYC प्रक्रिया पूरा नहीं किये तो इनका राशन कार्ड में से नाम हटाया जा सकता है।

    लोगों का राशन कार्ड e-KYC अपडेट कराने का जिम्मेदारी संबंधित कोटेदार (राशन डीलर) को दी गई है। लाभार्थी को अपने नजदीकी कोटेदार के पास जाकर: आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, लेकर जाना होगा।

    अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 3 किलो चीनी ₹18/किलो की दर से मिलेगी। ब्लॉकवार संख्या:

    • महोली ब्लॉक: 6,605 कार्ड धारक
    • पिसावां ब्लॉक: 4,905 कार्ड धारक
    • एलिया ब्लॉक: 2,152 कार्ड धारक

    SDM साहब का निर्देश जारी

    उप-जिलाधिकारी (SDM) ने आदेश दिया है कि: सभी कोटेदार समय से लाभार्थियों की e-KYC कराएं। पूर्ति निरीक्षक कविता वर्मा को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। राशन पोर्टल पर सभी जानकारी कोटेदार द्वारा अपडेट की जानी चाहिए।

  • Rojgar Mela Alert: कुल 850+ पद, सैलरी ₹35000 महीना, 8वीं-12वीं पास आवेदन करें, डेट और जगह यहाँ देखें

    Rojgar Mela Alert: कुल 850+ पद, सैलरी ₹35000 महीना, 8वीं-12वीं पास आवेदन करें, डेट और जगह यहाँ देखें

    Rojgar Mela Alert: तमाम बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है, रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है जसिके तहत नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग, जिला नियोजनालय सह-मॉडल करियर सेंटर गुमला (जो की झारखंड राज्य में है) में बंपर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मेला 24 जून 2025 मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित किया जायेगा।

    अगर आप रोजगार मेला के तहत नौकरी पाना चाहतें हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला है की इस रोजगार मेला में 15 अलग अलग बड़ी कम्पनियां भी शामिल होने वाली है। आपको बता दें की कुल 857 पदों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। इस रोजगार मेला की डिटेल जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

    इस रोजगार मेला में कौन कौन आवेदन कर सकता है

    शिक्षण योग्यता की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस रोजगार मेला में हर कोई आवेदन कर सकता है जैसे की 8वी पास, 10वी पास, 12वी पास, आईटीआई पास, यहाँ तक की ग्रेजुएशन किया हुआ उम्मीदवार भी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकता है।

    इस रोजगार मेला में आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय किया गया है। आवेदन कर रहा उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तक होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तक होना चाहिए। तभी आप इस रोजगार मेला में शामिल हो सकतें हैं।

    सैलरी कितना तक मिलेगा

    काफी लोग आप में से यह सोच रहे होंगे की सैलरी कितना मिलेगा। सैलरी आपके शिक्षण योग्यता, किस कंपनी में चयन हुआ है और क्या पद है इन सब चीज़ों पर निर्भर करता है। वैसे आपको बता दें कि अगर आप इनमें से कंपनी में चयन कर लिए जाते हैं तो आपको ₹5000 से लेकर 35,000 रुपए प्रति महीना के बिच में सैलरी दिया जा जाएगा।

    रोजगार मेला महत्वपूर्ण दस्तावेज

    रोजगार मेला में शामिल होने उमडीवारों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरुरी है। रवि कुमार गहलोत के द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक़ जितने भी इक्छुक और योग उम्मीदवार हैं वह अपने नजदीकी नियोजनालय में जाकर रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकतें है। महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है: आवेदन का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, अभी प्रकार के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट डिटेल की फोटो कॉपी के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो ये सब कुछ जरूर लेकर आएं।

  • SBI (सरकारी बैंक) में काम करने का सुनहरा मौका, 2600+ पद खाली, सैलरी 48480 महीना, ऐसे आवेदन करें

    SBI (सरकारी बैंक) में काम करने का सुनहरा मौका, 2600+ पद खाली, सैलरी 48480 महीना, ऐसे आवेदन करें

    SBI New Appointment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (सरकारी बैंक) में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पद के लिए नियुक्ति शुरू कर दी है। जितने भी अभ्यर्थी जो इस पद के लिए इक्छुक और योग्य है वह तुरंत आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक निर्धारित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 26 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिसमें से 1066 पद आरक्षित है। 387 पद एससी, 390 पद एस्टी, 697 पद ओबीसी और 260 पद ईडब्लूएस के लिए आरक्षित है। डिटेल जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और अगर इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन चाहिए तो, एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

    SBI New Appointment- योग्यता

    चलिए अब जानते हैं कि एसबीआई (सरकारी बैंक) के इस पद के लिए कौन-कौन अभ्यर्थी पात्र है यानी कि कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन वही कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने का प्रमाण पत्र है। इसके लिए उम्मीदवारों का आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है, आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होना चाहिए। सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

    जगह के मुताबिक़ खाली पद

    चलिए अब जानतें हैं की किस शहर में कितने पद खाली है। भोपाल सर्किल – एमपी, छत्तीसगढ़ में लघभग 200 पद खाली है। चंडीगढ़ृ सर्किल – जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में लघभग 80 पद खाली है। लखनऊ सर्किल यूपी में 280 पद खाली है। वही पर नई दिल्ली – दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी में 30 पद खाली है।

    चयन कैसे होगा और तनख्वाह कितना मिलेगा

    सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया के इस पद पर काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा पास करना होगा। उसके बाद आपका स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आपको इसके लिए चयन किया जाएंगे।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस पद के लिए चयन कर लिए जाते हैं तो आपका वेतन सीमा 48480 रुपए प्रति माह रखा जाएगा। तनख्वाह की डिटेल जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके ऑफिशल विज्ञापन को पढ़ सकते हैं।

  • Anganwadi Appointment News: सहायिका और सुपरवाइजर के लिए 19503 पद खाली, ऐसे आवेदन करें

    Anganwadi Appointment News: सहायिका और सुपरवाइजर के लिए 19503 पद खाली, ऐसे आवेदन करें

    Anganwadi Appointment News: आंगनवाड़ी में सहायिका और सुपरवाइजर पद के लिए नई नियुक्ति चल रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सुपरवाइजर पद के लिए नई नियुक्ति करने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी किया गया विज्ञापन के अनुसार इस बार कार्यकर्ता सहायिका और सुपरवाइजर के लिए कुल 19503 पदों पर नए अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा।

    इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू हो चुका है और रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 तक निर्धारित किया गया है। जितने भी तमाम इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वह इसके आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस नियुक्ति की डिटेल जानकारी आपको आगे लेख में विस्तार पूर्वक समझाया गया है ध्यानपूर्वक अंत तक बने रहे।

    सहायिका और सुपरवाइजर के लिए पात्रता मानदंड

    अगर आप इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका या सुपरवाइजर किसी भी पद के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से कम से कम दसवीं या 12वीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा भी तय किया है, आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में दिया गया है एक बार जरूर पढ़ें।

    जिले के मुताबिक़ पदों की संख्या

    संभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (स्वीकृत) आंगनवाड़ी सहायिका (स्वीकृत)
    इंदौर 341 3326
    उज्जैन 203 1780
    ग्वालियर 283 1874
    चंबल 134 1477
    जबलपुर 365 2647
    नर्मदापुरम 95 563
    भोपाल 171 2040
    रीवा 126 1440
    शहडोल 122 581
    सागर 187 1748
    कुल संख्या 2027 17476

    अगर कोई भी उम्मीदवार इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका या सुपरवाइजर पद के लिए चयन कर लिए जाते हैं तो उनका सैलरी 24320 रुपए प्रति महीना तक रखा जायेगा।

    आधिकारिक नोटिफिकेशन 1 / आधिकारिक नोटिफिकेशन 2

    महत्वपूर्ण दस्तावेज

    अगर आप इस आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना जरुरी है, अगर इसके से कोई नहीं है तो जल्द से जल्द बनवा लें। आवेदक का आधार कार्ड, आपका सिग्नेचर, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, वोटर आईडी, स्नातक की डिग्री, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

    आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया- आवेदन कैसे करें

    आवेदन करने का प्रक्रिया भी बहुत साधारण है। आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाना है होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट वाले विकल्प में जाकर आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना है, भरने के बाद कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जायेंगे उनको भी स्कैन कर के अपलोड करें। अपलोड करने के बाद आपको अपने अपने वर्ग के मुताबिक़ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उसके बाद लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर के उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें आगे काम आएगा।