CBSE Compartment Good News: सीबीएसई के तमाम छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है चाहे आप परीक्षा दे दिए हो या देने वाले हो सबको एक बार पढ़ना जरुरी है। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम जानकारी जारी की है। बोर्ड ने रिजल्ट के बाद होने वाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है, जिसे हर छात्र और अभिभावक को जानना जरूरी है।
पहले यह नियम था कि मान लीजिए अगर किसी भी छात्र या छात्रा का नंबर कम आया है और वह चाहते हैं कि मेरा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का कॉपी (रिचेकिंग या रिवैल्यूएशन) के लिए जाए तो वह पहले सीधे नंबर की जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन करते थे और उसके बाद में कॉपी की फोटो कॉपी मिलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है नियम में कुछ बदलाव किए गए क्या है वह बदलाव जानने के लिए अंत तक बन रहे।
CBSE ने किया नियम में बदलाव
सीबीएसई ने नोटिस जारी करते हुए यह बताया है की यदि आप में से कोई छात्र या छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है, तो उनको आवेदन करने से पहले अपने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कॉपी का एक फोटो कॉपी लेना होगा उसके बाद ही वह रिचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह नियम इस बार से लागू किया गया है।
CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने इस नई प्रक्रिया के बारे में सभी स्कूलों और छात्रों को एक आधिकारिक नोटिस के ज़रिए जानकारी दी है। यह नियम 2025 से ही लागू कर दिया गया है।
इससे छात्रों को ज्यादा पारदर्शिता (transparency) मिलेगी और उन्हें अपनी कॉपी खुद देखने का मौका मिलेगा। इससे वे समझ पाएंगे कि कहां गलती हुई है या नंबर क्यों कटे हैं। सीबीएसई ने यह नया नियम स्टूडेंट्स के हिट के लिए लाया है।
इस नए नियम की क्या जरुरत थी
चलिए अब हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं की सीबीएसई ने यह नया नियम क्यों लाया है। इस नए नियम के तहत जितने भी स्टूडेंट को लगता है कि उनका नंबर कम आया है वह पहले सीबीएसई से अपने आंसर शीट का फोटो कॉपी मंगवा सकते हैं। मंगवाने के बाद उसको देख सकते हैं कि नंबर कहां काटे हैं, क्यों काटे हैं, और अगर उनका आंसर शीट देखने के बावजूद भी लगता है कि नंबर कम आए हैं तो वह जाकर अपने कॉपी को फिर से मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा कब से
CBSE ने 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए भी जानकारी दी है जो एक या दो विषय में फेल हो गए हैं। ऐसे छात्र जुलाई के मध्य में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, जिन छात्रों को अपने नंबर कम लगते हैं और वे उन्हें बढ़वाना चाहते हैं, वे भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद फिर से नया रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कंपार्टमेंट परीक्षा की आवेदन कब से शुरू होगी
बोर्ड ने बताया है कि कॉपी देखने, अंक सत्यापन (मार्क वेरिफिकेशन), और रीचेकिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं या फेल हो गए हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
Leave a Reply