Sahara India Refund Status: जितने भी लोग जिन्होंने सहारा इंडिया में निवेश किया था वह सहारा इंडिया के जुडी कोई न कोई अपडेट का इन्तिज़ार करतें रहतें हैं। सहारा इंडिया के समूह और फंसे हुए पैसे का मामला पर एक और अपडेट सामने आया है क्या है मामला जानने के लिए इस लेख के साथ अंतिम तक बने रहें।
सहारा इंडिया के लाखों निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये अब तक फंसे हुए हैं। इनमें से कई निवेशकों का कोई दावा भी सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहारा इंडिया समूह ने अभी तक कुल ₹25,163 करोड़ रुपये बाजार नियामक SEBI (सेबी) के पास जमा कराए थे। रिपोर्ट्स का यह भी कहना है की इस 25 हज़ार करोड़ में से लगभग ₹5,000 करोड़ रुपये को एक अलग अकाउंट में डाला गया ताकि निवेशकों को रिफंड किया जा सके और बाकी के जो बचे हुए ₹20,000 करोड़ रुपये हैं अभी भी सेबी के पास रहने वाले हैं।
इन पैसे के बारे में पता कैसे चला
ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ सुब्रत रॉय की मौत के बाद जानकारी सामने आई: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की मृत्यु के बाद इन पैसों की स्थिति का खुलासा हुआ। तब पता चला कि सेबी के पास इतनी बड़ी रकम वर्षों से पड़ी है।
आप में से काफो लोगों का यह सवाल होगा की अब तक कितना पैसा रिफंड हुआ, रिफंड की स्थिति की बात करें तो आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेबी ने 2012 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ₹5,000 करोड़ अलग से निवेशकों को रिफंड करने के लिए जमा किए थे। लेकिन अभी तक केवल ₹163 करोड़ रुपये ही रिफंड किए जा सके हैं। काफी लोगो का सवाल होगा की क्यों नहीं हुआ ज्यादा रिफंड? तो आपको बता दें की सहर इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक़ बड़ी संख्या में सही दस्तावेज और दावेदारों की कमी के कारण अधिक रिफंड नहीं हो सका।
किन किन लोगों के मिलेगा रिफंड
अब ये सबसे बड़ा सवाल है की आखिर किन किन निवेशकों को मिलेगा सहर इंडिया का रिफंड तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक: दो कंपनियों के निवेशकों को यह पैसा लौटाया जाना है पहला है Sahara India Real Estate Corporation Ltd. दूसरा है Sahara Housing Investment Corporation Ltd. पात्रता की बात की जाए तो वो लोग जिन्होंने इन दो कंपनियों में निवेश किया था और पास में दस्तावेज हैं, वे रिफंड के पात्र हैं।
एक और ख़राब काफी तेजी से फ़ैल रहा था की क्या इस पैसे पर ब्याज भी मिल रहा है? आपको बता दें की सेबी इन पैसों को लिक्विड फंड अकाउंट में रखती है, जिस पर बचत खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है। यही कारण है कि ₹25,000 करोड़ की रकम बढ़कर ₹25,163 करोड़ रुपये हो गई। जब तक पैसा वापस नहीं होता, उस पर ब्याज मिलता रहेगा।
इसे भी पढ़ें:- 8th Pay Commission Employees Salary Hike
सहारा इंडिया से जुडी कलूच महत्वपूर्ण बातें
यह रकम अभी भी सेबी के पास सुरक्षित लिक्विड फंड में रखी गई है।
सही जमाकर्ताओं की पहचान और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही यह पैसा उन्हें दिया जाएगा।
अब तक लगभग 20,000 लोगों ने रिफंड के लिए आवेदन किया।
इनमें से लगभग 15,000 लोगों को पैसा वापस किया जा चुका है।
Leave a Reply