UP Outsourcing Good News : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अब अशासकीय नॉन गवर्नमेंट एडेड स्कूलों की तरह राजकीय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में भी आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश में राजकीय इंटर कॉलेज हाई स्कूल विद्यालयों में साफ सफाई सुरक्षा और बाकी सभी कार्यों को करने के लिए आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। जल्द ही उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पोस्ट पर भर्ती होगी। उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए जल्द ही शानदार मौका आने वाला है। सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही बढ़ेंगे स्कूल की व्यवस्था भी बेहतर होगी।
आउटसोर्सिंग के जरिए होगी तैनाती
उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूल विद्यालयों में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किया जाएगा। इसके लिए डिवीजनल कमेटी के द्वारा सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी का चयन होगा , एजेंसी का चयन सरकार ई मार्केटप्लेस Gem Portal से किया जाएगा। आईए जानते हैं कौन-कौन लोग कर सकते हैं इसके लिए आवेदन और कब तक शुरू होगा प्रक्रिया।
कौन-कौन से स्कूल में कितने पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश में नॉन गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल की तरह अब राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्स कर्मचारी की नियुक्ति होगी जिसमें हाई स्कूल विद्यालय में कुल दो आउटसोर्स कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। जिसमें सफाई कर्मचारी और चौकीदार के पोस्ट शामिल हैं। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज में पांच आउटसोर्स कर्मचारी को तैनात किया जाएगा।
10वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका
अप राजकीय इंटर कॉलेज में आने वाले चतुर श्रेणी कर्मचारियों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर होगा। यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में चपरासी चौकीदार सफाई कर्मचारी बनने की योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। महिला पुरुष दोनों इसके लिए आवेदन करने की योग्य होगे।
18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
यूपी में आने वाली राजकीय इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु अधिक हो चुकी है उन सभी को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट भी प्रदान की जाएगी।
कब होगी राजकीय इंटर कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों फोर्थ क्लास की भर्ती ?
शासन ने राजकीय इंटर कॉलेज एवं हाई स्कूल में जल्द ही इस नई योजना से आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए सबसे पहले भर्ती एजेंसी ( कंपनी ) का चयन किया जाएगा और इसके टेंडर जारी होगा। फिर एजेंसी के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म सेवा आयोजन पोर्टल से लिया जा सकता है , अधिक अपडेट के लिए सेवायोजन पोर्टल पर अपडेट लेते रहे। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर ही जारी होता है।
Leave a Reply to Ankit kumar Cancel reply