UP Rojgar Mela : जुलाई में यूपी के 11 जिलों में लगेगा रोजगार मेला , देखें आपके जिले में कब और कहां लगेगा मेला

UP Rojgar Mela in July 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के बेरोजगारी युवाओं को अलग-अलग कंपनियों और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने और सेटलमेंट करने के लिए मिशन रोजगार योजना के तहत अलग-अलग स्थान पर रोजगार मिला का आयोजन किया जा रहा है , यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई संस्थान के माध्यम से आयोजित किया जाता है। यूपी में कब और कहां रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा , इसकी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर अपडेट की जाती है। रोजगार संगम पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई में 11 जिलों में रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेला में अलग-अलग निजी और मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। आईए जानते हैं आपके जिले में कब और कहां लगेगा रोजगार मेला ?

जुलाई में यूपी में लगेंगे 14 रोजगार मेले

जुलाई में कुल 14 रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है इसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज , रामपुर , बांदा , मिर्जापुर , बदायूं , बलरामपुर , हमीरपुर कानपुर देहात बलिया आदि जिला शामिल हैं।

रोजगार मेले तारीखजिलाजगह, जहां रोजगार मेला लगेगा।
23 जून-4 जुलाई 2025सहारनपुरक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ निकट विकास भवन‚दिल्ली रोड‚ सहारनपुर
3 जुलाई-10 जुलाई 2025बदायूंब्लाक उसावा जगत, वजीरगंज ; बिसौली में आनलाइन आफलाइन रोजगार मेला
4 जुलाई 2025मिर्जापुरराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मिर्जापुर
4 जुलाई 2025बांदाक्षेत्रीय सेवायोजन कार्या० चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा कार्यालय परिसर‚प्रधान डाकघर के सामने बंगालीपुरा, प्रातः10 बजे
5 जुलाई 2025बलरामपुरबलरामपुर, ब्लॉक ऑफिस रेहना बाजार
8 जुलाई 2025रामपुरप्रातः 10 बजे से श्री हीरालाल स्मारक महाविद्यालय मेंहदीपुर, मिलक
8 जुलाई 2025कानपुर देहातकनकरानी दर्शन सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्‍यालय गौरी झीझंक‚कानपुर देहात
9 जुलाई 2025बलियागवर्नमेंट आईटीआई बलिया
10 जुलाई 2025हमीरपुरहीरानंद महाविद्यालय बिवांर हमीरपुर
16 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया
16 जुलाई 2025भदौहीभदौही, जिला रोजगार कार्यालय, ज्ञानपुर हरिहर नाथ मंदिर के सामने गांधी आश्रम गली
16 जुलाई 2025प्रयागराजवृहद रोजगार मेला, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्‍यालय), हनुमानगंज परिसर, प्रयागराज(उ०प्र०)
23 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया
30 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय, बलिया

कौन-कौन रोजगार मेला में ले सकते हैं भाग

वैसे तो अलग-अलग जगह पर आयोजित अलग-अलग रोजगार मेला में अलग-अलग कंपनियों अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा , जिसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया हो सकती हैं , हालांकि अगर आपने 10वीं , 12वीं , आईटीआई , डिप्लोमा , पॉलिटेक्निक या उच्च स्तर का कोर्स यानी ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हैं तो आप रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- UP Home Guard Big News

रोजगार मेला में अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अवश्य ले जाएं

रोजगार मेला में पहुंचने से पहले अभ्यर्थी अपने पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को इकट्ठा रखें। जिसमें अभ्यर्थी का आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट या सर्टिफिकेट पैन कार्ड आदि।

अभ्यार्थी रोजगार संगम पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप यूपी में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसे आप ऑनलाइन घर बैठे या सीएससी सेंटर पर जाकर कर सकते हैं इसके अलावा रोजगार मेला में शामिल होकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। खुद से रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं , आवश्यक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें , अपना प्रोफाइल तैयार करें और एक्टिव रोजगार मेला में जाकर अप्लाई करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
skip Ad / ऐड हटाएं!