UP TET Eligibility Criteria: यूपी TET परीक्षा के लिए कौन कौन पात्र है डिटेल जानकारी यहाँ देखें

UP TET Eligibility Criteria

UP TET Eligibility Criteria: आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी TET परीक्षा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते बताएँगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET उन उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी परीक्षा है जो सरकारी प्राइमरी या अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं। यदि आप भी उत्तर प्रदेश में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का है। इस लेख में हमने आपको इस यूपी TET परीक्षा के बारे विस्तार से बताया है, कि इस UPTET परीक्षा देने के लिए कौन पात्र होता है, इसमें शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए, और परीक्षा पैटर्न कैसा होता है। आपसे अनुरोध है की इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

UPTET का पूरा नाम है Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test। इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) करता है। यह परीक्षा राज्य में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। यानी की आप बस यु समझ लीजिये की अगर आपको टीचर बनना है तो आपको यह परीक्षा पूरा करना होगा।

UPTET परीक्षा उत्तर प्रदेश में हर साल आयोजित होती है, और इसे पास करना प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है।

UPTET पात्रता (Eligibility Criteria)

UPTET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित होती है: पेपर 1 (Paper-I) – कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए। पेपर 2 (Paper-II) – कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए। नीचे दोनों पेपर के लिए पात्रता की जानकारी दी गई है:

UPTET पेपर 1 के लिए पात्रता (कक्षा 1 से 5)

देखिये अगर आप यूपी में कक्षा 1 से लेकर 5 कक्षा के टीचर बनना चाहतें हैं तो आपको पेपर 1 परीक्षा को पास करना होगा और पेपर 1 परीक्षा देने के लिए आपको इन सारे योग्यता पर खरा उतना होगा।

  • उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट (12वीं) पास की हो और
  • D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) में 2 साल का कोर्स किया हो, या
  • BTC (Basic Training Certificate) किया हो, या
  • B.El.Ed (बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन) का 4 साल का कोर्स किया हो, या
  • विशेष शिक्षा में डिप्लोमा किया हो और NCTE/RCI से मान्यता प्राप्त हो

UPTET पेपर 2 के लिए पात्रता (कक्षा 6 से 8)

वही पर अगर आप कक्षा 6 से लेकर 8 के शिक्षक बनना चाहतें हैं तो आपको ये पेपर 2 परीक्षा को पास करना होगा और पेपर 2 परीक्षा देने के लिए आपको इन सारे योग्यता के ऊपर खरा उतना होगा।

  • उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या विश्वविद्यालय से (Graduation) की डिग्री
  • इसके साथ साथ 2 साल का BTC / D.El.Ed कोर्स किया हो, या
  • B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) किया हो, या
  • 4 वर्षीय B.A.Ed / B.Sc.Ed / B.El.Ed कोर्स किया हो

नोट: B.Ed वाले उम्मीदवार भी UPTET Paper-II के लिए पात्र होते हैं।

UPTET परीक्षा पैटर्न

पेपर 1: जो कक्षा 1 से लेकर 5 तक के शिक्षक बनना चाहतें हैं उनके लिए है।

SubjectsTotal QuestionTotal Marks
Child Development & Pedagogy3030
Hindi (Language 1)3030
English (Language 2)3030
Mathematics3030
Environmental Science3030
Total150150

पेपर 2: जो उम्मीदवार कक्षा 6 से लेकर 8 के शिक्षक बनना चाहतें हैं उनको ये परीक्षा अनिवार्य है।

SubjectsTotal QuestionTotal Marks
Child Development & Pedagogy3030
Hindi (Language 1)3030
English (Language 2)3030
Maths & Science (Science Stream)
Social Science (Arts Stream)6060
Total150150

UPTET परीक्षा की आधिकारिक नोटिफिकेशन यूपी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाती है, जिनको भी इस अपडेट चाहिए वह यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad